मंगलवार, 12 जनवरी 2021

भारतः कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार धीमी पड़ने से नए मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है। वहीं इस बीमारी से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या दूसरे दिन भी 200 से नीचे रही तथा रिकवरी दर में बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों की दर भी घटकर दो फीसदी के करीब आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 12,584 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 79 हजार से अधिक हो गया है। हाल के महीनों में नए मामलों की यह न्यूनतम संख्या है। पिछले कई दिनों से संक्रमण के नए मामलों की संख्या 16 हजार के आसपास बनी हुई थी। पिछले 24 घंटों में 167 संक्रमितों की मौत हुई जिसे मिलाकर अब तक 1,51,327 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इससे पहले सोमवार को मौतों की संख्या 161 रही। इसी दौरान 18,385 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ एक लाख 11 हजार 294 हो गई। सक्रिय मामले 5968 घटकर 2.16 लाख रह गए हैं। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.49 प्रतिशत हो गई है और सक्रिय मामलों की दर 2.07 फीसदी रह गई है जबकि मृत्यु दर अभी 1.44 प्रतिशत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...