गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

कॉलेज की प्रयोगात्मक परीक्षाओं में हंगामा हुआ

संदीप मिश्र 
बरेली। बरेली कॉलेज में गुरुवार को सुबह खेलकूद व शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा में हंगामा हो गया। एक गलत सूचना की वजह से सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंच गए। विद्यार्थियों ने परीक्षा को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। विद्यार्थियों की भीड़ से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर प्राचार्य डा. अनुराग मोहन, चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा व प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अन्य सदस्य पहुंच गए। हालात बिगड़ने पर चीफ प्रॉक्टर ने न मानने वाले विद्यार्थियों को खदेड़ना शुरू कर दिया और पुलिस की भी मदद ली।

आंदोलन छोड़, वार्ता का रास्ता अपनाएं: तोमर

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरुवार को कहा, कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को आंदोलन छोड़ वार्ता का रास्ता अख्तियार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के किसी भी मुद्दे पर यदि किसानों को आपत्ति है तो सरकार उस पर खुले मन से चर्चा को तैयार है। तोमर ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि वार्ता की प्रक्रिया के बीच में किसानों द्वारा अगले चरण के आंदोलन की घोषणा करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार वार्ता के लिए पूरी तरह तत्पर है।

शाहजहांपुर: 2 अफीम तस्कर गिरफ्तार किए

आदर्श श्रीवास्तव 
शाहजहांपुर। उत्तर-प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने कटरा इलाके से अन्तरर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो अफीम बरामद की, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटरा प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने सूचना पर कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो अफीम बरामद की। पकड़े गये तस्करों में पंजाब के तरन-तार निवासी गुरपाल सिंह और बरेली निवासी मुबारक शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

हापुड़ः न्याय के लिए भटक रहा है विकलांग

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 

हापुड़़। भगवानों के जमाने में भी विकलांगों की पीड़ा सुनी जाती थीं। जब सुदामा अपनी परेशानी को लेकर कृष्ण भगवान के दरबार पहुंचे थे। तब कृष्ण भगवान ने भी देखते ही सुदामा को गले लगा कर उनकी सारी समस्या का समाधान कर दिया था। जो आज भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है और लोग उससे आज भी मानते हैं। लेकिन हापुड़ न्याय के लिए आज भी दर-दर भटकना पड़ रहा है। एक विकलांग को धौलाना थाना क्षेत्र में गुरुवार को भी एक विकलांग थाने में मुकदमा लिखे जाने के बाद भी दर-दर भटक रहा है। थाने से लेकर सीओ साहब तक एसपी से लेकर आईजी तक सभी जगह अपनी गुहार लगा चुका है पीड़ित विकलांग। अब देखना यह है, विकलांग आईजी प्रवीण कुमार के दरबार पहुंचा है।

सालों में डेढ़ गुना बढ़ी अनाजों की एमएसपी

पिछले पांच सालों में डेढ़ गुना बढ़ी है अनाजों की एमएसपी

नई दिल्ली। पिछले पांच साल में अनाजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और सरकारी खरीद, दोनों में करीब डेढ़ गुना बढ़ोतरी हुई है। आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच नए कृषि कानूनों को लेकर चल रही वार्ता के परिणाम का तो फिलहाल अनुमान ही लगाया जा सकता है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का यह दावा पुख्ता है। कि उनके कार्यकाल के पिछले पांच साल में अनाजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और सरकारी खरीद, दोनों में करीब डेढ़ गुना बढ़ोतरी हुई है। पिछले सीजन में सरकार ने गेहूं और धान की रिकार्डतोड़ खरीदारी की थी। सरकार ने पंजाब के किसानों से 127 लाख टन तो मध्य प्रदेश के किसानों से 129.42 लाख टन गेहूं खरीदा था। हरियाणा से 74 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 35.77 लाख टन जबकि राजस्थान से 17 लाख टन के खरीद लक्ष्य के मुकाबले सरकार ने 22.25 लाख टन गेहूं की खरीदारी की थी। इसी तरह सरकार 7 दिसंबर तक 202.78 लाख टन धान भी पंजाब से खरीद चुकी है। हरियाणा से 56.1 और उत्तर प्रदेश से भी 27.2 लाख टन धान खरीदा जा चुका है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के आंकड़ों के मुताबिक, जून 2016 में उसका खाद्यान्न भंडार 496 लाख टन था, जो साल 2020 में बढ़कर 832.62 लाख टन हो गया। इसी तरह 2015-16 में चावल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1410 रुपये प्रति कुंतल था। जबकि पिछले साल चावल पर एमएसपी 1868 रुपये रहा था।
इसी तरह गेहूं का समर्थन मूल्य भी 1525 रुपये से बढ़ाकर 1975 रुपये प्रति कुंतल किया जा चुका है। ज्वार का एमएसपी 1590 से बढ़ाकर 2640 रुपये और बाजरा का 1330 से बढ़ाकर 2150 रुपये हो गया है। रागी के दाम तो पिछले 5 वर्षों में दोगुने हो चुके हैं। इसका दाम 2015-16 में 1650 रुपये प्रति कुंतल था। जबकि पिछले साल केंद्र सरकार ने 3295 रुपये एमएसपी घोषित किया था।

दौरे पर थलसेना के प्रमुख जनरल नरवणे

यूएई-सऊदी अरब के दौरे पर थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे संयुक्त अरब अमीरात (यूएएई) और सऊदी अरब की छह दिनों की यात्रा पर रवाना हुए हैं। किसी भारतीय थलसेना प्रमुख की खाड़ी क्षेत्र में रणनीतिक रूप से दो महत्वपूर्ण देशों की अब तक की यह पहली यात्रा है। जनरल नरवणे की इस यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत के बढ़ते रणनीतिक संबंध प्रदर्शित होते हैं। और इससे रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग के नए आयाम खुलने की उम्मीद है। कई अरब देशों के साथ इस्राइल के सामान्य हो रहे संबंधों और ईरान के शीर्ष परमाणु हथियार वैज्ञानिक मोहसिन फख्रीजादेह की हत्या से उपजी स्थिति सहित खाड़ी क्षेत्र में तेजी से घट रही घटनाओं के बीच जनरल नरवणे की यह यात्रा है।
जनरल नरवणे का पहला गंतव्य संयुक्त अरब अमीरात है। जहां वह वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग प्रगाढ़ करने पर चर्चा करेंगे। थल सेना ने एक बयान में कहा थल सेना प्रमुख जनरल नरवणे संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब की नौ से 14 दिसंबर तक की यात्रा पर रवाना हुए हैं। 
बयान में कहा गया है। अपनी यत्रा के दौरान, वह इन देशों के अपने समकक्षों और वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे। यह यात्रा इस मायने में ऐतिहासिक है। कि यह पहला मौका है। जब कोई भारतीय थल सेना प्रमुख यूएई और सऊदी अरब की यात्रा कर रहे हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक थलसेना प्रमुख 13 से 14 दिसंबर तक सऊदी अरब की यात्रा करेंगे।
वह सऊदी अरब और भारत के बीच उत्कृष्ट रक्षा सहयोग को सुरक्षा प्रतिष्ठानों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकों के माध्यम से आगे बढ़ाएंगे तथा रक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।  जनरल नरवणे रॉयल सऊदी लैंड बल के मुख्यालय और किंग अब्दुल अजीज मिलिट्री एकेडमी का भी दौरा करेंगे।
थल सेना प्रमुख के सऊदी अरब के राष्ट्रीय डिफेंस यूनिवर्सिटी का दौरा करने और संस्थान के छात्रों एवं संकाय सदस्यों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। विदेश मंत्री एस जयशंकर की बहरीन और यूएई की यात्रा के कुछ दिनों बाद जनरल नरवणे की खाड़ी क्षेत्र की यह यात्रा हो रही है।
चीन, अमेरिका और जापान के बाद सऊदी अरब , भारत का चौथा व्यापारिक साझेदार है और ऊर्जा (तेल) का एक बड़ा स्रोत है। भारत इस देश से अपने कच्चे तेल की जरूरत का करीब 18 प्रतिशत आयात करता है। सऊदी अरब भारत के लिए एलपीजी का भी एक बड़ा स्रोत है।
पिछले महीने, थलसेना प्रमुख ने नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा की थी।जिसके महत्वपूर्ण कूटनीतिक मायने हैं। अक्तूबर में जनरल नरवणे ने विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला के साथ म्यामांर की यात्रा की थी।..

एनसीबी ने बॉलीवुड के आर्टिस्ट को किया गिरफ्तार

मनोज सिंह ठाकुर 

मुंबई। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गुरुवार को बॉलीवुड के मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट सूरज गोदांबे को मुंबई में गिरफ्तार किया और उसके पास से कोकीन बरामद की। एक अधिकारी ने बताया कि बॉलीवुड के एक तबके में मादक पदार्थ के इस्तेमाल से जुड़े मामलों की जांच कर रही एनसीबी ने छापे के बाद गोदांबे को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि गोदांबे एक चर्चित मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट है और वह कुछ प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर चुका है। उन्होंने बताया कि गोदांबे को अदालत में पेश किया जाएगा।

बंगालः जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया

पश्चिम बंगाल: जे पी नड्डा के काफिले पर पथराव, विजयवर्गीय की गाड़ी में भी तोड़ फोड़

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता से दक्षिण 24 परगना जिले में जाने के दौरान डायमंड हार्बर इलाके में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर बृहस्पतिवार को पत्थर फेंके गए। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पथराव की घटना में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कार में तोड़-फोड़ की गयी। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक मीडियाकर्मियों के वाहनों को भी नहीं छोड़ा गया।
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने बताया, ”डायमंड हार्बर की हमारी यात्रा के समय तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने रास्ता अवरुद्ध कर दिया और नड्डा के वाहन तथा दूसरी गाड़ियों पर पत्थर फेंके। यह तृणमूल कांग्रेस का असली रंग दिखाता है।” बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप किया और सुनिश्चित किया कि काफिला वहां से गुजर सका।

मानवता के विरुद्ध सरकार ने अपराध किया

मानवता के विरुद्ध अपराध कर रही मोदी सरकार: राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला करते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व वाली सरकार किसी की नहीं सुन रही है और मनमानी कर मानवता के विरुद्ध अपराध कर रही है। राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार ग़रीबों के मौलिक अधिकार छीन रही है। ये मानवता के विरुद्ध अपराध है। देश के बेहतर भविष्य के लिए हमें हर वर्ग के अधिकारों का सम्मान करना ही होगा।” कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सरकार पर किसानों की बात नहीं सुनने का आरोप लगाया और कहा कि वह आंदोलन कर रहे किसानों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा “इतिहास में यह भी दर्ज होगा कि जब अन्नदाता सड़कों पर 16 दिन से हक़ों की लड़ाई लड़ रहे थे तब आप सेंट्रल विस्टा के नाम पर अपने लिए महल खड़ा कर रहे थे। लोकतंत्र में सत्ता, सनक पूरी करने का नहीं, जनसेवा और लोक कल्याण का माध्यम होती है।”

तानाशाह की बहन ने मंत्री पर साधा निशाना

दक्षिण कोरियाई मंत्री पर भड़की किम जोंग की बहन

प्योंगयांग/ सियोल। उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ने अपने देश के कोरोना वायरस मुक्त होने के दावे पर सवाल उठाने को लेकर दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री पर बुधवार को निशाना साधा। उन्होंने ऐसी टिप्पणियों पर दक्षिण कोरिया को नतीजे भुगतने की धमकी भी दे डाली कि पड़ोसी देश परिणामों की चिंता किए बिना लापहवाही भरे बयान दे रहा है। बता दें कि दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग-वहा ने हाल ही में कहा था। कि यह मानना मुश्किल है। कि उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं है।...
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया इस महामारी से निपटने के साझा प्रयास संबंधी हमारे प्रस्ताव के प्रति भी उदासीन रहा है।
इस पर किम जोंग की बहन ने कहा, पड़ोसी देश को इन अनर्गल टिप्पणियों के नतीजे पता होने चाहिए। दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री दोनों देशों के खराब रिश्तों को और भी बदतर करना चाहती हैं।
किम यो-जोंग ने कहा कि हम उनके शब्द कभी नहीं भूलेंगे और उन्हें भी इसके परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि उत्तर कोरिया शुरू से दावा करता रहा है। कि उसने कोरोना वायरस पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है। इसके तहत उसने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद कर दिया है। और संदिग्ध लक्षण वालों को अलग-थलग कर दिया है।

महाराष्ट्र: दुष्कर्म के अपराध पर मिलेगी सजा-ए-मौत

महाराष्ट्रः रेप पर मिलेगीं सजा-ए-मौत
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। महाराष्ट्र में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को एक विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी। जिसमें दोषियों के लिए मृत्युदंड, आजीवन कारावास और भारी जुर्माना सहित कड़ी सजा और मुकदमे की त्वरित सुनवाई के प्रावधान हैं।
प्रस्तावित कानून को राज्य में लागू करने के लिये विधेयक के मसौदे में भादंसं, सीआरपीसी और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में संशोधन करने का प्रस्ताव है।

रायपुरः किसान की मौत पर सीएम का बड़ा बयान

किसान की मौत के मामले में सीएम का बयान 

रायपुर। राजनांदगांव के घुमका धान खरीदी केंद्र में किसान की मौत के मामले में सीएम बघेल ने राजनीति नहीं करने की सलाह दी है। सीएम ने कहा है कि  स्वाभाविक मौत को रोकना किसी के वस में नहीं है। घटना दुः खद है, भाजपा इस पर राजनीति नहीं करे। सीएम ने आगे कहा है, कि किसान की तबीयत खराब होती तो धान लेकर आता नहीं। अगर कोई दोषी है, तो कार्रवाई जरुर होगी। वहीं ड्रग मामले में गिरफ्तारियों पर भी सीएम ने बयान दिया है।

आजमगढ़: अखिलेश की जनसभा में मची भगदड़

आजमगढ़: अखिलेश की जनसभा में मची भगदड़ संदीप मिश्र  आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में मंगलवार को लालगंज लोकसभा क्षेत्र के खरेवां में अखिलेश यादव की जनस...