शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

बरोदाः भाजपा को पहले से ज्यादा वोट मिलेंं

राणा ओबराय
बरोदा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिले पहले से ज्यादा वोटो के श्रेय के हकदार हैं हरियाणा कृषिमंत्री जेपी दलाल
चंडीगढ। भले ही बरोदा उपचुनाव की परिणाम कांग्रेस के हक में आ चुका हैं। परंतु एक बात साबित हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा के कृषि मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी दलाल को बरोदा उपचुनाव का प्रभारी बना कर कोई गलती नहीं की है।राजनीतिक जानकारों का कहना है बरोदा विधानसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य क्षेत्र है। इस क्षेत्र में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बहुत कम लोग ही टक्कर दे सकते हैं। परंतु हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने न सिर्फ कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कड़ी टक्कर दी बल्कि भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को पहले से ज्यादा वोट दिला कर अपनी योग्यता भी प्रमाणित की है। राजनीतिक पंडितों का कहना है भाजपा प्रत्याशी के हक में जाट बाहुल्य क्षेत्र में पहले से ज्यादा वोट आने का मतलब है कि भाजपा पार्टी ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को बरोदा उपचुनाव का प्रभारी बना कर कोई गलती नहीं की है। यह भी कहना है कि भविष्य में कृषि मंत्री जेपी दलाल का भाजपा पार्टी में राजनीतिक भविष्य उज्जवल होगा। दलाल की गिनती भाजपा की प्रथम श्रेणी के नेताओं में होगी।               


मस्जिद में हुए मुबारक की कराई जियारत

कचहरी की मस्जिद में मुए मुबारक की कराई गई जियारत।


साल में एक मर्तबा कराई जाती है मुए मुबारक की जियारत, कोरोना के खात्मे के लिए भी मांगी दुआ।


नरेश राघानी


अजमेर। जिला कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित कचहरी की मस्जिद में जुमे के रोज हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के मुए मुबारक की जियारत कराई गई।  साल में एक दिन मुए मुबारक की जियारत कराई जाती है। खिदमतगार ख्वाजा सैयद गयासुद्दीन चिश्ती ने बताया कि हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के अलावा अहले बेत के मुए मुबारक भी यहां रखे गए हैं। उनकी भी जियारत कराई गई है। यह मुए मुबारक मदीने शरीफ से हजरत बिलाल हब्शी राजिलेताला के खानदान से भेजे गए हैं। वही हुजूर सल्लल्लाहो अलेह वसल्लम के मुए मुबारक हैदराबाद के हजरत अब्दुल रशीद साहब द्वारा भेजे गए हैं। इस मौके पर जियारत के साथ-साथ कोरोना के खात्मे की विशेष दुआ की गई। कचहरी की मस्जिद में बड़ी तादाद में अकीदतमंदो जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद  मुए मुबारक की जियारत कर सवाब हासिल किया।               


बिहारः महागठबंधन के हारने के मुख्य कारण

बिहार में महागठबंधन के हारने के मुख्य कारण कांग्रेस और एआईएमआईएम


 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। आम आदमी पार्टी प्रयागराज के जिला अध्यक्ष डॉ अल्ताफ अहमद ने मिडिया को प्रेस वार्ता में बताया कि बिहार में महागठबंधन को कांग्रेस और AIMIM सामना करना पड़ा।
डॉ अल्ताफ अहमद ने कहा कांग्रेस 70 सीटें पर महागठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ी। जबकि कांग्रेस को पता था की उनके पास बिहार में संघठन नहीं है और उसका खामियाजा यह हुआ कि कांग्रेस को सिर्फ 19 सीट ही मिल पाई। कांग्रेस लगातार जानता को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है। एक तरफ तो जनता उसको पसंद नहीं कर रही है और अपना वोट नहीं देती है दूसरी तरफ जहां पर भी कांग्रेस के साथ मिलकर पार्टियां चुनाव लड़ती हैं। जीतने के बाद कांग्रेस के विधायक कांग्रेस का दामन छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लेते है और वहां पर सरकार गिर जाती है। फिर बीजेपी की सरकार बन जाती है गोवा में जानता ने वोट डाला कांग्रेस को और सरकार बनी बीजेपी की इसी तरह मध्य प्रदेश में जानता ने वोट डाला कांग्रेस को और सरकार बनी बीजेपी की कांग्रेस सिर्फ जानता को छलने का काम कर रही है।
जानता वोट करती है बदलाव के लिए ना की कांग्रेस के विधायकों के दल बदलने के लिए कांग्रेस को अब मान लेना चाहिए कि जानता ने अब उन्हें नकारना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ AIMIM ने अल्पसंख्यक वोटों का ध्रुवीकरण कर के महागठबधन को नुक्सान पहुचाने का काम किया। यह सिर्फ उसी जगह चुनाव लड़ते है जहाँ बीजेपी कमज़ोर स्तिथी में रहती है जिसका सीधा फायदा बीजेपी को होता है। इन्हीं सब कारणों से महागठबंधन को बहुत अल्पमतों से कई सीटो पर हार का सामना करना पड़ा ।                 


नई दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्वचालित सिग्नल

उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग पर पूर्ण रूप से स्वचालित सिग्नलिंग की स्थापना की ओर अग्रसर


 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर-मध्य रेलवे का प्रयागराज मण्डल नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य मार्ग 751 किलोमीटर हिस्से का संचालन और रखरखाव करता है। देश के उत्तरी से पूर्वी हिस्से तक ट्रेनों के समग्र संचालन के लिए इस मार्ग पर ट्रेनों की गतिशीलता अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस महत्वपूर्ण खंड में ट्रेन की हैंडलिंग की क्षमता बढ़ाने के लिए कानपुर से गाजियाबाद और बमरौली से पं दीन दयाल उपाध्याय जं खण्ड पर पहले से ही स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली स्थापित है तथा कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे ट्रिपलिंग, चौथी लाईन का कार्य , फ्लाई ओवर, यार्ड रीमॉडेलिंग, स्वचालित सिग्नलिंग आदि कार्य भी तेजी से किये जा रहे हैं। गाजियाबाद ज. से पं दीन दयाल उपाध्याय खंड को पूर्ण रुप से स्वचालित सिग्नलिंग से लैस करने के क्रम में कानपुर-फतेहपुर खंड में स्वचालित सिग्नलिंग के प्रावधान के लिए काम चल रहा है। इसी क्रम में, प्रेमपुर-करबिगावां खंड में 5.27 किलोमीटर और करबिगावां-औंग खंड में 6.61 किलोमीटर के स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली का काम क्रमशः 7 और 12 नवंबर 2020 को उत्तर मध्य रेलवे की परियोजना इकाई और प्रयागराज मण्डल के संयुक्त प्रयासों से सफलतापूर्वक पूरा किया गया । कानपुर- फतेहपुर खंड में यह तीसरा ब्लॉक खंड है जहां चालू वित्तीय वर्ष में स्वचालित सिग्नलिंग चालू की गई है। कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी (CRS) से अपेक्षित संरक्षा क्लीयरेंस प्राप्त करने के बाद, सम्बंधित विभागों द्वारा यह कार्य मात्र  08 दिनों के रिकॉर्ड समय में मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/ कंस्ट्रक्शन/ उत्तर मध्य रेलवे श्री भोलेंद्र सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/ टीआरडी/ प्रयागराज, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/II/प्रयागराज, वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रयागराज एवं कानपुर की निगरानी में किया गया।इसी क्रम में औंग-बिंदकी रोड और बिंदकी रोड-कंसपुर गुगौली खंडों में स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली को दिसंबर -2020 तक और कानपुर से फतेहपुर पूरे खंड को मार्च -2021 तक चालू करने के लिए लक्षित किया गया है । इससे खंड की ट्रेन हैंडलिंग क्षमता में काफी वृद्धि होगी।
महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी ने प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं टेलिकाम इंजीनियर/ उत्तर मध्य रेलवे श्री अरुण कुमार, मण्डल रेल प्रबंधक  प्रयागराज श्री मोहित चंद्रा और पूरी टीम को कोविड -19 संकट के बावजूद इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करने के लिये बधाई दी।               


पूर्व मंत्री को धमकी देने वाला आरोपी अरेस्ट

अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)
मुकेश सैनी (जिला प्रभारी)
सपा पूर्व विधायक/मंत्री को फोन पर घमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार
हाापुड़। जनपद के गढमुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री /विधायक श्री मदन चौहान को फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी देने के समबन्ध में थाना बहादुरगढ़ पर मुकदमा अपराध संख्या 337/20 धारा 504, 507 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। जिसमें थाना बहादुरगढ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ, अभियुक्त योगेश पुत्र नौराज सिंह चौहान निवासी ग्राम पसवाड़ा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष अग्रिम कार्रवाई हेतु भेजा है।               


दिशा-निर्देश के तहत मनाएंं त्यौहारः डीएम

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय ने दीपावली के अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली सभी के जीवन में स्वास्थ्य एवं खुशहाली लेकर आए,लेकिन जनपद के समस्त नागरिक घर से बाहर निकलने पर मॉस्क एवं गमछे का प्रयोग करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी बनाकर रखें।



जिलाधिकारी ने शुभकामना संदेश में सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि सभी नागरिक रोशनी के त्यौहार को बहुत ही हर्षोल्लास परंपरागत एवं उल्लास के साथ मनाएं। परंतु वर्तमान में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। अत: सभी जनपद के नागरिक घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं घरेलू गमछे का आवश्यक रूप से प्रयोग करें वहीं दूसरी ओर बाजारों में सामान की खरीदारी करते हुए एवं सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 2 गज की दूरी बनाए रखें, ताकि सभी नागरिक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बने रहें।               


जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन ने ली प्रतिज्ञा

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने की मांग को लेकर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने ली प्रतिज्ञा 


कानून की मांग को लेकर बड़ी संख्या में हस्ताक्षर भेजे गये प्रधानमंत्री को


 अंकित गोस्वामी


गाजियाबाद। शुक्रवार को लोनी की विकासकुंज कॉलोनी में दिनेश चौहान के निवास पर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम किया। तत्पश्चात तिरंगे के सामने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने और राष्ट्र रक्षा की प्रतिज्ञा ली। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर करके संगठन के जिलाध्यक्ष के माध्यम से प्रधानमंत्री, भारत सरकार के नाम भेजे।


कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र धामा ने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन आज 13 नवंबर, छोटी दीपावली के अवसर पर अपराह्न 12 बजे एक साथ देशभर के 3000 स्थानों प्रतिज्ञा दिवस का आयोजन कर रहा है, जिसमें 3 लाख कार्यकर्ता जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग हेतु प्रतिज्ञा लेकर अपने हस्ताक्षर करके प्रधानमंत्री, भारत सरकार के पास भेज रहे हैं। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन पिछले 7 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर देशभर में अनवरत अभियान चला रहा है। 


लोनी नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि इस अभियान को 125 सांसदों और अनेक केन्द्रीय मंत्रियों का समर्थन प्राप्त है। संगठन का प्रतिनिधिमंडल भारत के राष्ट्रपति जी को मिलकर उन्हें जनसंख्या नियंत्रण कानून विषयक अपनी मांग के संबंध में ज्ञापन सौंप चुका है। 


प्रतिज्ञा कार्यक्रम में शिवम ठाकुर, रोहित ठाकुर, अश्विनी शर्मा, योगेंद्र सिंह अरोड़ा, रामबाबू धामा, दिनेश चौहान, विजय बहादुर, धर्मेन्द्र शर्मा, अमरीश कुमार, मनबीर प्रधान, मनोज शर्मा, रामकिशोर शास्त्री, नरेंन्द्र श्रीवास्त आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


आमजनों को 55 स्मार्ट मोबाइल वितरित किए

सायबर सेल सतना द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत आवेदकों को लगभग 8 लाख के स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण कर 55 आमजनों के चेहरों पर लौटाई खुशी की लहर


सतना। विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइलों को बरामद करने का टास्क पुलिस अधीक्षक सतना श्री धर्मवीर सिंह एवं अ​ति. पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र कुमार जैन के द्वारा सायबर सेल सतना को दिया गया था।किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन अचानक से गुम हो जाने से उसकी बहुत सारी व्यक्तिगत जानकारी चली जाती है, जिससे उस व्यक्ति को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पडता है।


फोन में अधिकांशतः लोग अपनी फेसबुक आई.डी. जी-मेल इत्यादि लॉगिन कर के रखते है,अचानक से मोबाइल फोन गुम हो जाने से उन आई डी से भी छेडछाड का खतरा उत्पन्न हो जाता है।मोबाइल गुमनें संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन में सायबर सेल टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 55 नग मोबाईल बरामद किये गये जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रूपये है।सभी मोबाइलों को संबंधित फरियादियों को बुलाकर,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मवीर सिंह द्वारा प्रदान किया गया। मोबाइल बरामद करने में सायबर सेल टीम से उप निरीक्षक अजीत सिंह सायबर सेल प्रभारी,प्रधान आरक्षक आर के पटेल,प्रधान आरक्षक दीपेश कुमार,आरक्षक वीपेंद्र मिश्रा आरक्षक असलेंद्र सिंह व आर संदीप सिंह की सराहनीय एवं अहम भूमिका रही।


अपील:—आमजनता से एक अपील है कि आप कभी भी लालच में आकर कम दामों के मोबाईल बिना बिल के न खरीदें।


सतना से सलिल कुमार नामदेव की रिपोर्ट                


'होम मेकर' से 'किंग मेकर' बनी महिलाएं

सत्ता की चाभी 'होम मेकर' से किंग मेकर' बनी बिहार की महिलाएं


अविनाश श्रीवास्तव


पटना। होम मेकर से किंग मेकर बनी बिहार की महिलाओं ने 243 में से 166 विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों से अधिक मतदान कर करीब 60 प्रतिशत सीट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की झोली में डाल उसकी सरकार तो बना ही दी साथ ही सभी राजनीतिक दलों को अपनी अहमियत भी समझा दी कि उन्हें अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सत्ता की चाभी महिलाओं और युवाओं के हाथ में थी। इसे भांपते हुए सत्ता के दोनों दावेदारों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) और महागठबंधन ने इस सियासी महासंग्राम में उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। नतीजा यह हुआ कि इस बार बड़ी संख्या में युवाओं के महागठबंधन के पक्ष में झुकाव से कांटे का मुकाबला देखने को मिला लेकिन अंतत होम मेकर ही किंगमेकर बनकर उभरी
जिन 166 विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं ने मतदान में पुरुषों से ज्यादा हिस्सा लिया वहां करीब 60 प्रतिशत सीट नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राजग की झोली में गई वहीं तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को मात्र 36 प्रतिशत सीटें ही मिली। राजग के खाते में गई ऐसी 99 सीट में से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को सर्वाधिक 55 उसकी सहयोगी जनता दल यूनाइटेड(जदयू) को 37 विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को तीन सीटें मिली हैं। वहीं महागठबंधन को गई ऐसी 60 सीट में से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को 44, कांग्रेस को आठ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) को चार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को दो-दो सीटों पर जीत मिली है। शेष सात सीट अन्य के खाते में गई। बिहार में वर्ष 1952 से लेकर वर्ष 2005 तक हुए 14 विधानसभा चुनावों में महिलाओं की रूचि पुरुषों की तुलना में बेहद कम थी। लेकिन वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में पहली बार महिलाओं ने मतदान के मामले में पुरुषों को पछाड़ दिया। उस चुनाव में पुरुषों के 51.12 प्रतिशत के मुकाबले 3.37 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने यानी 54.49 प्रतिशत मतदान किया। यह सिलसिला वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में भी जारी रहा। उस वर्ष भी 53.32 प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले 7.17 प्रतिशत अधिक 60.48 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया था। इस बार के चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य में बेरोजगारी और पलायन को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया। तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव पर दस्तखत करने का वादा किया जिसके कारण उनकी सभाओं में युवाओं की भीड़ काफी दिखी जिससे यह लगने लगा कि उन्हें उनका अच्छा खासा समर्थन प्राप्त हो रहा है। इसके बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के एक बड़े घटक भाजपा ने भी 19 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा कर उन्हें लुभाने की कोशिश की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रचार अभियान पूरी तरह से महिलाओं पर केंद्रित था। प्रधानमंत्री ने भी अपनी सभाओं में केंद्र की योजनाओं विशेषकर उज्ज्वला योजना कोरोना काल में बांटे गए अनाज और महिलाओं के खाते में दी गई रकम की चर्चा की। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुनावी सभाओं में महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की ओर से किए गए प्रयासों और आगे की योजनाओं के आधार पर वोट मांगा था। उन्होंने अपनी हर सभा में कहा कि वर्ष 2005 में जब उन्हें काम करने का मौका मिला तब उनकी सरकार ने स्थानीय निकाय के चुनाव में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण, सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण और साइकिल-पोशाक योजना जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए। महिलाओं के कहने पर ही अप्रैल 2016 में शराबबंदी लागू की। राज्य की जनता फिर से मौका देती है। तो इस बार वह स्थानीय प्रशासन में उनकी भागीदारी बढ़ाएंगे। नीतीश कुमार इस बार चुनाव में अपने महत्वाकांक्षी सात निश्चय पार्ट-दो लेकर आए और उसके आधार पर ही जनता से वोट मांगा। सात निश्चय पार्ट-दो का पहला और दूसरा निश्चय युवाओं और महिलाओं के लिए है। दूसरा निश्चय सशक्त महिला सक्षम महिला' के तहत अब सभी वर्ग की महिला उद्यमियों को पांच लाख रुपये का कर्ज और पांच लाख रुपये तक के अनुदान का वादा किया गया है। उसमें किसी प्रकार का टैक्स भी नहीं लगेगा। इसी तरह इस बार इंटर पास छात्राओं को 25 हजार रुपये और स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50 हजार रुपये दिए जाने का भी वादा किया गया। चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव का पूरा ध्यान युवाओं पर ही केंद्रित था। लेकिन दूसरी ओर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आधी आबादी को अपने पक्ष में करने की भरपूर कोशिश करते रहे। प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह बताने की कोशिश करते रहे कि राष्ट्रीय जनता दल(राजद) महिलाओं के प्रति कोई सोच नहीं है। नीतीश कुमार ने तो 26 अक्टूबर को वैशाली के जंदाहा में जनसभा के दौरान लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा था। जब जेल जा रहे थे। तब पत्नी को तो कुर्सी पर बैठा दिया लेकिन महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। बेटे के चक्‍कर में कई बेटियों को जन्‍म दे दिया। वे कैसे बेटियों का सम्‍मान करेंगे। आखिर वह कैसा बिहार बनाना चाह रहे हैं। आठ-आठ और नौ-नौ बच्‍चे पैदा कर रहे हैं। क्‍या बेटियों पर भरोसा नहीं है। ये कैसा बिहार बनाना चाहते हैं । यही लोग आदर्श हैं। तो सोचिए बिहार का क्या हाल होगा कोई पूछने वाला नहीं होगा। इसके बाद नीतीश कुमार जब 31 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव के समधी और जदयू के प्रत्याशी चंद्रिका राय की चुनावी सभा में गए थे। तब वहां मंच पर उपस्थित तेजस्वी यादव की पुत्रवधू की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा था। देखिए एक पढ़ी-लिखी महिला के साथ उन लोगों ने क्या व्यवहार किया है। महिलाओं एवं लड़कियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार अनुचित है। उन्होंने इसी सभा में कहा था। कि अवैध शराब कारोबारियों की लॉबी चुनाव में जदयू को हराने के लिए काम कर रही है, उन्हें चुनाव में पराजित करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा की जनसभा में बिहार की एक बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का जिक्र किया। जिसमें महिला मोदी सरकार के कार्यों का बखान करती हुई नजर आ रही हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह महिला शायद जो अखबार या टीवी भी नहीं देखती होगी। उनसे जब किसी ने पूछा कि नरेंद्र मोदी को वोट क्यों दोगी, तो उस महिला ने बिना लाग-लपेट के उसके सवाल का एक सांस में भोजपुरी में जवाब दिया "मोदी हमको नल दिए लाइन दिए बिजली दिए, मोदी हमको कोटा दिए, राशन दिए, पेंशन दिए, गैस दिए, उनको वोट नहीं देंगे तो क्या तुमको देंगे। इन बातों का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला वोटरों को राजग के पक्ष में आकर्षित करने की उनकी रणनीति कामयाब रही।         


एनटीपीसी ने बंद किया प्रवेश द्वार, धरने पर लोग

एनटीपीसी ने बंद किया प्रवेश द्वार,लोग धरने पर


कोरबा। एनटीपीसी द्वारा गेट के बंद कर दिए जाने से मजदूर और सफाईकर्मी काम पर नहीं जा सके। एनटीपीसी की इस हरकत से परेशान मजदूरों ने कोरबा-कटघोरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मजदूरों ने कहा कि दिवाली त्योहार है। वेतन लेना है, लेकिन एनटीपीसी ने गेट ही बंद कर रखा है।
एनटीपीसी टाउनशिप में कार्यरत मजदूर सुबह काम पर पहुंचे तो टाउनशिप का गेट बंद मिला। इसके चलते काम करने पहुंचे मजदूर और सफाई कर्मी अपना काम नहीं कर पाए। एनटीपीसी टाउनशिप प्रबंधन द्वारा गेट बंद किए जाने से नाराज मजदूर और सफाईकर्मी गेट के सामने कोरबा-कटघोरा मार्ग पर चक्काजाम आंदोलन शुरू कर दिया।
वहीं मजदूरों का कहना है कि सामने दिवाली त्योहार है, हम मजदूरों को वेतन लेना था। लेकिन एनटीपीसी प्रबंधन ने गेट बंद कर दिया है। इसके चलते उन्हें वेतन भी नहीं मिल पाएगा। ऐसे में वे त्योहार कैस मना पाएंगे। एनटीपीसी प्रबंधन ने हमारे समक्ष विकट समस्या खड़ी कर दी है। इसके चलते ही हमें चक्काजाम करना पड़ रहा है।
एनटीपीसी के इस बेबुनियादी बातें लोगो के गले नही उतर रही है एनटीपीसी ने कोरोना के बढ़ते मामले को आधार बनाकर गेट बंद कर दिया है जबकि एनटीपीसी में ये मजदूर संक्रमितों की संख्या नगण्य रही है बल्कि एनटीपीसी के अधिकारी कर्मचारी ही ज्यादा संक्रमित पाए गए है इसका मतलब कर्मचारी की अपनी लापरवाही से संक्रमित हो रहे है।            


प्रियंका की फिल्म ‘एतराज’ के 16 साल पूरे

प्रियंका की फिल्म ‘एतराज’ के 16 साल पूरे, एक्ट्रेस ने शेयर किया अनुभव


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘एतराज’ के 16 साल पूरे हो गए हैं। सुभाष घई निर्मित और अब्बास-मुस्तान निर्दशित एतराज में अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म के प्रदर्शन के 16 साल पूरे हो गये हैं। प्रियंका ने इस मौके पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म में काम करने का अनुभव शेयर किया।
प्रियंका ने लिखा, “वर्ष 2004 में मुझे एक्टर बने एक साल ही हुआ था। अब्बास मस्तान की थ्रिलर फिल्म में मैंने सोनिया रॉय का किरदार निभाया। मेरे अब तक के किरदारों में ये सबसे बोल्ड था। एक तरह से यह बड़ा खतरा भी था क्योंकि मैं फिल्मों में नई आई थी। मुझे यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि मैं बहुत डरी थी लेकिन मेरे अंदर का कलाकार कह रहा था कि मुझे कुछ बढ़िया करना चाहिए। सोनिया का रोल बिलकुल वैसा ही था…ज्यादातर हिस्से में दुष्ट, हिंसक, जटिल, खुद से प्यार करने वाली लेकिन यह अतिसंवेदनशील और भावुक भी था।”


बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने की खुदकुशी


अमेजन प्राइम ने ‘मिर्जापुर 3’ को हरी झंडी दिखाई


अभिनेत्री ने लिखा, “बेहतरीन निर्देशकों की जोड़ी अब्बास-मस्तान की मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। उन्होंने न सिर्फ मेरे जैसे नए एक्टर पर भरोसा किया बल्कि मुझे इतना प्रेरित किया कि मैं एक ऐसा रोल निभा सकूं जिस पर गर्व हो। आज 16 साल बाद जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो एतराज मेरे लिए एक गेम चेंजर सी लगती है। इसने मुझे सिखाया कि किरदारों को बिना किसी पूर्वधारणा के पूर्ण विश्वास के साथ बस निभाना चाहिए।”                                                                                


ओवैसी की पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेगी

कोलकाता। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ओवैसी के इस ऐलान के साथ राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अब यह चर्चा का विषय हो गया है कि बिहार में 5 सीटें जीतने वाली एआईएमआईएम बंगाल में क्या करेगी। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि बिहार में ओवैसी ने जो रणनीति अपनाई और महागठबंधन का काम खराब किया, उसी तरह बंगाल में वे ममता बनर्जी की राह मुश्किल और बीजेपी की राह आसान कर सकते हैं एआइएमआइएम ने इसकी तैयारी काफी पहले शुरू भी कर दी है। बंगाल के एआइएमआइएम नेतृत्व के मुताबिक, 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद ही एआइएमआइएम को बंगाल में संभावनाएं दिखने लगी थीं। एनआरसी के खिलाफ कोलकाता में एक रैली आयोजित की गई थी जिसमें बड़ी तादाद में मुस्लिम युवकों ने हिस्सा लिया था।         


कोहली से अलग भारतीय टीम में कई सुपरस्टार

मेलबर्न। अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि विराट कोहली की आगामी टेस्ट शृंखला के आखिरी तीन मैचों में अनुपस्थिति निराशाजनक है। लेकिन इससे आस्ट्रेलिया बोर्डर-गावस्कर ट्राफी जीतने का दावेदार नहीं बन जाएगा क्योंकि भारतीय टीम में कई ‘सुपरस्टार’ हैं।


भारतीय कप्तान कोहली एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें पितृत्व अवकाश की अनुमति दे दी है। कोहली जनवरी के शुरू में अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहना चाहते हैं।               


नीतीश-तेजस्वी की हार-जीत को लेकर फायरिंग

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार विधानसभा के लिए हुए चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। इसके बाद जहां तेजस्वी यादव खुद को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पुराने सहयोगियों को वापस बुला रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पटना में चुनाव को लेकर हुई बहस में दो गुटों के बीच झड़प और फायरिंग हो गई। घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंदिर इलाके में घटित हुई। 
पीड़ित पक्ष की मानें तो घटना का कारण चुनाव को लेकर हुई बहस और आपसी रंजिश है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव की हार-जीत को लेकर दोनों गुटों के बीच बहस हुई। इसके बाद फायरिंग हो गई। घटना में घायल तीन युवकों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। लोगों का दावा है कि घटना में घायल होने वालों की संख्या तीन है जबकि पुलिस का कहना है कि गोली लगने से दो लोग घायल हुए हैं।               


दीपावली अपनी-अपनी 'समसामयिक'

मधुकर कहिन


दीवाली अपनी-अपनी 


हर व्यक्ति अपने-अपने अंदाज में दिवाली मना रहा है । लेकिन इस अंदाज में सबसे अच्छा अंदाज इस बार विधायक वासुदेव देवनानी का लगा। आइए आपको बताते हैं कैसे ? 


तो साहब। विधायक महोदय ने हर साल की भांति इस साल भी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए एक कार्ड बनाया है । इस कार्ड में दिवाली की शुभकामनाएं तो है ही लेकिन साथ साथ केंद्र सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में जानकारी भी है । और केंद्र सरकार द्वारा 2016 में अजमेर को मिली स्मार्ट सिटी योजना की सौगात का भी वर्णन है। मतलब वह मास्टर जी है तो मास्टर जी ने शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला है,और भाजपा से विधायक हैं तो केंद्र शासित भाजपा सरकार द्वारा किए गए अजमेर के भले का एक तरह से मानचित्र भी है। 


विधायक देवनानी इन दिनों खुद अपने मित्रों से मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं।  देवनानी का यह रिश्ते निभाने का तरीका बहुत लोकप्रिय भी हो रहा है। अब तक शायद अजमेर के स्थापित कांग्रेसी नेताओं में डॉ गोपाल बाहेती जैसे बहुत कम लोग ही यह व्यहवारिकता निभाते दिखाई देते हैं। शायद इसी वजह से कांग्रेस लगातार पिछले बीस साल से शहर की सीमाओं में घुस नहीं पाई है। अजमेर में कांग्रेस के मेयर,पार्षद या फिर विधायक शायद जनता से इसी संपर्क शून्यता की वजह से नहीं बन पाए हैं।


 हर बड़े कांग्रेसी नेता को यह लगता है कि 'मैं तो बहुत बड़ा नेता हूँ ... लोग मेरे दरवाज़े पर आएँ दीवाली मिलने। मैं किसी के पास क्यों जाऊं ? यही सोच कर अपने घर या कार्यालय पर *दरबार सजा कर बैठ जाते हैं । ताकि लोग आलम पनाह को हाज़री बजाने* दरबार में आते रहें। *अजमेर के कांग्रेस नेताओं के इस रवैया की वजह से शायद उन्हें मालूम नहीं है कि वह जनता से कितना दूर जाकर बैठ गए हैं। जहां से उनका अजमेर जिले में वापस राज में आना लगभग असंभव हो चुका है। जिसका लाभ अप्रत्यक्ष रूप से अजमेर की भाजपा को सरलता से मिल रहा है। कॉंग्रेस नेताओं को इस से बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है।


खैर, सीखना ही ज़िंदगी है। फिर जिसे यह लगता है कि उसे कुछ सीखने की ज़रूरत नहीं है।
 वह परम ज्ञानी है । ऐसे परम ज्ञानी जन को इस से ज्यादा ज्ञान पेलना शायद गलती होगा। सो इस दीवाली पर इतना ही बहुत ... बाकी किस्सा फिर कभी।


आप सभी को धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।


 नरेश राघानी


अदालत की अवमानना में फसें 6 बड़े दल

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस, एनसीपी, आईयूएमएल, जेडीएस, शिवसेना और आरएलडी ने चुनाव खर्च विवरण आज की तारीख (लगभग 300 दिनों बाद भी) तक दाखिल नहीं किया है। जबकि जेडीयू, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव खर्च का विवरण 41 दिन, 136 दिन व 254 दिन की देरी से प्रस्तुत किया। जो कि उच्चतम न्यायालय के 4 अप्रैल 1996 के फैसले का सीधा उल्लंघन है। गौरतलब है कि इस निर्देश में चुनाव आयोग को कहा गया था कि आयोग सभी मान्यता प्राप्त दलों के विवरण का प्रारूप तैयार करें।              


पति ने पत्नी पर लगाए सनसनीखेज आरोप

प्रेमनगर। दिल्ली के प्रेमनगर थाना इलाके से जबरन धर्म परिवर्तन का एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे पुलिस भी हैरान है। यह पहला ऐसा मामला है जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के साथ ही कई ऐसे सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, जो इस मुद्दे को बेहद गंभीर बनाते हैं। 
प्रेमनगर के रहने वाले युवक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में अपनी मुस्लिम पत्नी, अपने सास-ससुर और पत्नी के चचेरे भाई पर कई आरोप लगाए हैं। इनमें झूठा नाम और धर्म बताकर धोखाधड़ी की नीयत से प्यार के जाल में फंसाकर शादी करने, युवक और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने, झूठे केस में फंसाने, रुपया ऐंठने, युवक को जबरन हिंदू से मुस्लिम बनाने के लिए निजी अंग भंग करने, जबरन गाय का मांस खिलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है।           


दिवाली पर मुकेश अंबानी का नया धमाका

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। मुकेश अंबानी हमेशा ही कुछ अलग और बड़ा करने के लिए माने जाते रहे हैं। अब इनकी कंपनी रिलाय़ंस इंडस्ट्री एक ऐसा ही काम करने जा रही है। जिससे पूरी मानवता के साथ साथ देश के किसानों का भला होगा साथ ही इस कदम से मुकेश अंबानी जेफ बेजोस, माइकल ब्लूमबर्ग, जैक मा, मासायोशी सोन जैसे दिग्गज निवेशकों की कतार में आ गए हैं। दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज बिल गेट्स की क्लीन एनर्जी के उद्यम ब्रेकथ्रू एनर्जी वेंचर्स में 5 करोड़ डॉलर ( करीब 375 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। आइए जानते हैं रिलायंस के इस निवेश से कैसे किसानों का भला होगा।           


सीएम के लिए नीतीश पर ना-नुकुर नहीं

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद अब एनडीए सरकार के गठन को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है।बीजेपी एनडीए गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी देने के स्टैंड पर पूरी तरह से कायम है। लेकिन बिहार में जिस तरह का जनादेश इस बार आया है, ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। यही वजह है कि बीजेपी और जेडीयू दोनों की ही नजर स्पीकर की कुर्सी पर होगी।                       


गोण्डाः आबकारी टीम पर भीषण हमला

मदिरा बनाने वालों ने आबकारी टीम पर किया हमला


गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नगर कोतवाली क्षेत्र के गोडियनपुरवा गांव में अवैध शराब की धधक रही भठ्ठियो को नष्ट करने गयी आबकारी टीम पर शराब निर्माताओं ने उल्टे धारदार हथियार व लाठी डंडों से हमला कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने आज यहां कहा कि गुरुवार को बताया कि कल देर शाम अवैध शराब निर्माण की मिली सूचना पर आबकारी टीम गोडियनपुरवा गांव में छापा मारने गयी थी। टीम पर ग्रामीणों ने ही हमला कर पथराव कर दिया। उन्होनें कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बंदियों मे प्रधान भी शामिल हैं। उन्होनें बताया कि चोटहिल तीन जवानों का इलाज कराया जा रहा हैं । घटना के वायरल वीडियो के फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी हैं।           


सहारनपुरः दिवाली पर 24 घंटे बिजली

सहारनपुर में दिवाली पर्व पर 24 घंटे होगी बिजली आपूर्ति


सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में दिवाली को लेकर काफी उत्साह बाजारों में नजर आ रहा है। दिवाली वैसे तो खुशियों और रोशनी का त्यौहार होता है। रोशनी यानी बिजली को लेकर दिवाली पर्व पर उप्र. पॉवर कारपोरेशन के एसडीओ अमित त्यागी ने  नगर व देहात क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने का विश्वास उपभोक्ताओं को दिलाया है। उन्होंने संबंधित बिजली घरों के सभी अवर अभियंताओं को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर ट्रांसफार्मर, बि जली के पोल खराब हैं। उन्हें तुरंत बदला जाए।
बिजली आपूर्ति में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्यागी ने बताया शासन के दिशा निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति कराने के लिए ऊर्जा निगम द्वारा विशेष दस्ते तैयार किए गए हैं। जो बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अवर अभियंता व निगम के कर्मचारी ने बिजली आपूर्ति में लापरवाही की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शासन के दिशा निर्देशों को सभी बिजली घरों के अवर अभियंताओं को अवगत करा दिया गया है।             


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...