शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

आमजनों को 55 स्मार्ट मोबाइल वितरित किए

सायबर सेल सतना द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत आवेदकों को लगभग 8 लाख के स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण कर 55 आमजनों के चेहरों पर लौटाई खुशी की लहर


सतना। विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए मोबाइलों को बरामद करने का टास्क पुलिस अधीक्षक सतना श्री धर्मवीर सिंह एवं अ​ति. पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र कुमार जैन के द्वारा सायबर सेल सतना को दिया गया था।किसी भी व्यक्ति का मोबाइल फोन अचानक से गुम हो जाने से उसकी बहुत सारी व्यक्तिगत जानकारी चली जाती है, जिससे उस व्यक्ति को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पडता है।


फोन में अधिकांशतः लोग अपनी फेसबुक आई.डी. जी-मेल इत्यादि लॉगिन कर के रखते है,अचानक से मोबाइल फोन गुम हो जाने से उन आई डी से भी छेडछाड का खतरा उत्पन्न हो जाता है।मोबाइल गुमनें संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन में सायबर सेल टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 55 नग मोबाईल बरामद किये गये जिनकी कीमत लगभग 8 लाख रूपये है।सभी मोबाइलों को संबंधित फरियादियों को बुलाकर,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मवीर सिंह द्वारा प्रदान किया गया। मोबाइल बरामद करने में सायबर सेल टीम से उप निरीक्षक अजीत सिंह सायबर सेल प्रभारी,प्रधान आरक्षक आर के पटेल,प्रधान आरक्षक दीपेश कुमार,आरक्षक वीपेंद्र मिश्रा आरक्षक असलेंद्र सिंह व आर संदीप सिंह की सराहनीय एवं अहम भूमिका रही।


अपील:—आमजनता से एक अपील है कि आप कभी भी लालच में आकर कम दामों के मोबाईल बिना बिल के न खरीदें।


सतना से सलिल कुमार नामदेव की रिपोर्ट                


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...