शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

मस्जिद में हुए मुबारक की कराई जियारत

कचहरी की मस्जिद में मुए मुबारक की कराई गई जियारत।


साल में एक मर्तबा कराई जाती है मुए मुबारक की जियारत, कोरोना के खात्मे के लिए भी मांगी दुआ।


नरेश राघानी


अजमेर। जिला कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित कचहरी की मस्जिद में जुमे के रोज हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के मुए मुबारक की जियारत कराई गई।  साल में एक दिन मुए मुबारक की जियारत कराई जाती है। खिदमतगार ख्वाजा सैयद गयासुद्दीन चिश्ती ने बताया कि हुजूर सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के अलावा अहले बेत के मुए मुबारक भी यहां रखे गए हैं। उनकी भी जियारत कराई गई है। यह मुए मुबारक मदीने शरीफ से हजरत बिलाल हब्शी राजिलेताला के खानदान से भेजे गए हैं। वही हुजूर सल्लल्लाहो अलेह वसल्लम के मुए मुबारक हैदराबाद के हजरत अब्दुल रशीद साहब द्वारा भेजे गए हैं। इस मौके पर जियारत के साथ-साथ कोरोना के खात्मे की विशेष दुआ की गई। कचहरी की मस्जिद में बड़ी तादाद में अकीदतमंदो जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद  मुए मुबारक की जियारत कर सवाब हासिल किया।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...