शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

सहारनपुरः दिवाली पर 24 घंटे बिजली

सहारनपुर में दिवाली पर्व पर 24 घंटे होगी बिजली आपूर्ति


सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में दिवाली को लेकर काफी उत्साह बाजारों में नजर आ रहा है। दिवाली वैसे तो खुशियों और रोशनी का त्यौहार होता है। रोशनी यानी बिजली को लेकर दिवाली पर्व पर उप्र. पॉवर कारपोरेशन के एसडीओ अमित त्यागी ने  नगर व देहात क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने का विश्वास उपभोक्ताओं को दिलाया है। उन्होंने संबंधित बिजली घरों के सभी अवर अभियंताओं को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर ट्रांसफार्मर, बि जली के पोल खराब हैं। उन्हें तुरंत बदला जाए।
बिजली आपूर्ति में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्यागी ने बताया शासन के दिशा निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति कराने के लिए ऊर्जा निगम द्वारा विशेष दस्ते तैयार किए गए हैं। जो बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अवर अभियंता व निगम के कर्मचारी ने बिजली आपूर्ति में लापरवाही की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शासन के दिशा निर्देशों को सभी बिजली घरों के अवर अभियंताओं को अवगत करा दिया गया है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...