रविवार, 11 अक्तूबर 2020

मार्केट में लगी आग से 9 दुकानें जलकर राख

यूपी: कानपुर की बाकरगंज मार्केट में लगी आग से नौ दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान


बाबूपुरवा। बाकरगंज बाजार की दुकानों में शनिवार देर रात आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों ने सूचना कंट्रोल रूम को दी। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से नौ दुकानें जलकर खाक हुई हैं।
बाकरगंज बाजार में कच्ची टट्टरनुमा करीब ढाई सौ दुकाने हैं। शनिवार रात करीब दो बजे बगाही निवासी विजय साहू की परचून की दुकान में आग लग गई। जब तक लोग पहुंचे आग की लपटों ने आसपास की नौ दुकानों को चपेट में ले लिया और दुकानें धू-धूकर जलने लगीं। जिसे देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हल्ला गुहार मचाते हुए लोगों ने सूचना पुलिस और फायर कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर मीरपुर कैंट से चार दमकल की गाड़ी पहुंची। जिसमें तीन गाड़ियों की मदद से आग पर डेढ़ घंटे बाद काबू पाया गया। आग से विजय साहू की दुकान के साथ अजीत गंज निवासी सोहनलाल अग्रहरि, भरत अग्रहरि, मनोज कुशवाहा, रामकरन साहू, राजेंद्र साहू, सुनील साहू, राजू साहू और बउवा साहू की दुकानें जलकर खाक हो गईं। वहीं दो-तीन दुकानें के बाहर पड़ा सामान भी जला है। व्यापारियों ने अराजकतत्वों पर आग लगाने की आशंका जताई है।               


नगर निगम उपायुक्त सहित 2 निलंबित किए

नगर निगम उपायुक्त सहित 2 निलंबित, एक की सेवा समाप्त


इंदौर। बिंजलिया रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा के लिए नगर निगम के उद्यान विभाग द्वारा गमले भेजने के मामले में कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को शिकायत कर नगर निगम की आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल को हटाने की मांग की थी। इसके तहत कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने जांच के निर्देश दिए थे। निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने यह जांच निगम के अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को सौपी थी। जांच में पाया गया कि निगम अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में गमले भेजे थे। यही नहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान उद्यान विभाग के वाहन भी यहीं खड़े थे जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। मामले में आयुक्त ने दोषी नगर निगम के उपायुक्त उद्यान श्री प्रताप सिंह सोलंकी नेहरू पार्क नर्सरी प्रभारी सुभाष को निलंबित कर दिया है। वहीं झोन नंबर 19 के दरोगा उद्यान सौरभ शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी है।               


राजनीति में राहुल ने योगी पर कसा तंज

कुछ लोग दलित और मुस्लिमों को इंसान नहीं मानते – जातिगत राजनीति में जमीन तलाशते राहुल गांधी का योगी पर तंज़


लखनऊ। आगामी उपचुनावों के दृष्टिगत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल वायनाड से सांसद राहुल गांधी का दलित और मुस्लिम वोटों को संगठित करने का प्रयास लगातार जारी है। उत्तर प्रदेश में खत्म हो चुकी कांग्रेस पार्टी को लग रहा है कि चूंकि हाथरस कांड में पीड़ित महिला दलित समाज से संबंध रखती है इसलिए इसे सवर्णों के खिलाफ मुद्दा बना कर दलितों को अपनी ओर लाया जा सकता है।  इस प्रयास में युवा दलित नेता चंद्रशेखर आजाद कांग्रेस का गेम प्लान खराब कर रहे हैं। यही कारण है कि राहुल गांधी अपने राजनैतिक ट्यूटरों से शिक्षा लेकर कुछ ऐसे बयान दे रहे हैं जो समाज के लिए विघटनकारी साबित हो रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस केस में आज फिर एक ट्वीट करते हुए ​कहा, शर्मनाक सच्चाई ये है कि कई भारतीय दलित, मुसलमान और आदिवासियों को इंसान समझते ही नहीं है। मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस कहती है कि किसी का रेप नहीं हुआ था। क्योंकि उनके लिए और कई दूसरे भारतीयों के लिए वो पीड़िता कोई नहीं थी।
राहुल गांधी इससे पहले भी यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन पूरे देश को धकेला जा रहा है। काम है। देश की जनता का रक्षा करना। ऐसी सरकार के खिलाफ हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा, लाठी लगेगी खा लेंगे।                


भारत में 60 लाख से अधिक स्वस्थ हुए

भारत में 60 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 89,154 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिसके साथ ही देश में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 60 लाख के पार पहुंच गई है।                  


हार के बाद भी क्या बोले कप्तान 'धोनी'

जानिए आरसीबी से भी हार के बाद क्या बोले कप्तान धोनी, टीम को लेकर कही है बड़ी बात।


नई दिल्ली। आईपीएल आईपीएल सीजन 13 में बीते शनिवार को एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी हार मिली। रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 37 रन से शिकस्त दी। इस मैच में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुरी तरह से फ्लॉप रही टीम की बल्लेबाजी में काफी कमियां नजर आईं साथ ही टीम के बल्लेबाज भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 170 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में महज 132 रन ही बना सकी इस मैच में ना तो वाटसन चले, ने डुप्लेसी चले और ना ही कप्तान एम एस धोनी का बल्ला बोला, आखिरी ओवर्स में जिस घातक बल्लेबाजी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक आईपीएल इतिहास में जानी जाती रही है वो तेवर भी इस आईपीएल में अबतक देखने को नहीं मिला है। हार के बाद कप्तान धोनी काफी निराश भी नजर आए साथ ही कई खिलाड़ियों पर जमकर बरसे भी, वहीं टीम की कई खामियों पर भी खुलकर बात की। हार के बाद कप्तान धोनी ने कहा मुझे लगता है कि गेंदबाजी करते हुए आखिरी के 4 ओवर्स में हमने अच्छा नहीं किया हमें अच्छे से खत्म करने की जरूरत थी बल्लेबाजी हमारी चिंता का विषय है, और इस मैच में भी यह साफ दिखी हमें इसे लेकर कुछ करना होगा कप्तान आगे कहते हैं मुझे लगता है कि हमें दूसरे तरीके से खेलना चाहिए था बड़े शॉट लगाने चाहिए थे, फिर चाहे हम आउट भी क्यों ना हो जाएं, ये ऐसी चीज है जिसे हम आने वाले मैच में कर सकते हैं मुझे लगता है कि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने अभी तक टूर्नामेंट में किस तरह का प्रदर्शन किया है।  हमारी बल्लेबाजी में छठे ओवर के बाद से कमी रही है धोनी ने बताया कि उनकी टीम को एक खास रणनीति पर काम करना होगा उन्होंने कहा मुझे लगता है कि यहां हमने अच्छा नहीं किया है और हम किसी रणनीति के साथ नहीं उतरे हैं हमें 6 से 14 ओवर के बीच में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के सामने कैसे खेलना है, इसे लेकर कोई रणनीति नहीं थी।
धोनी ने टीम की कमियों के बारे में खुलकर बात की उन्होंने कहा या या तो हम शुरुआत में या फिर अंत में रन दे रहे हैं, टीम में काफी कमियां है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-13 में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें पांच मैच में टीम को हार मिली है तो वहीं दो मुकाबलों में जीत मिली है और इस आंकड़े के बाद और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के खिलाफ हार के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की प्लेऑफ की रेस मुश्किल नजर आने लगी है।               


आईपीएल में होगा दो मैचों का रोमांच

आईपीएल में आज दो मैच का रोमांच, दिल्ली कैपिटल्स के युवाओं को क्या हरा पाएगा मुंबई।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। आईपीएल में आज रविवार का दिन है और रविवार के दिन आज क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये सुपर संडे होने वाला है, अच्छी खबर ये है कि आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएं। आईपीएल में आज का पहला मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है जो जीत से कम तो बिल्कुल भी नहीं चाहेंगी।  मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच है, मैच दुबई में भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से शुरू होगा। तो वहीं आज का दूसरा मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है जो जबरदस्त खेल दिखा रही हैं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है,  और इस मुकाबले पर हर किसी की नजर रहेगी क्योंकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स काफी बैलेंसिंग टीम हैं, और मौजूदा सीजन में इनके कमाल का खेल जारी है, मुकाबला आबूधाबी में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इसलिए दिलचस्प होगा घमासान।
पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो आज का जो पहला मुकाबला है सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच तो यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद छह मैच में तीन जीत और तीन हार के साथ पांचवें नंबर पर है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम छह मैच में महज 2 मैच ही जीत सकी है जबकि चार मैच में हार मिली है और सातवें पोजीशन पर है इस स्थिति में दोनों ही टीम जीत हासिल करना चाहेंगी।
राजस्थान रॉयल्स की टीम से आज बेन स्टोक्स को प्लेइंग  इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
वहीं आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है और यह मैच काफी दिलचस्प हो सकता है क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स जहां पॉइंट टेबल की पहले नंबर की टीम है तो वहीं मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल में दूसरी पोजीशन पर है, दिल्ली कैपिटल्स टीम के छह मैच में पांच जीत और एक हार हैं, तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम के  चार जीत और दो हार हैं, दोनों ही टीम काफी बैलेंस है।
मुंबई और दिल्ली के मुकाबले में कैगिसो रबादा की गेंदबाजी और मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की टक्कर भी होगी, क्योंकि कैगिसो रबादा अबतक अपनी गेंदबाजी से कमाल का खेल दिखा रहे हैं, और दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़े ट्रंप कार्ड बने हुए हैं। हर किसी की नजर इस बात पर भी रहेगी कि दिल्ली  कैपिटल्स के युवाओं से भरी टीम के सामने मुंबई इंडियंस की मजबूत टीम कैसा खेल दिखाती है।             


अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास जाने

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: जाने क्या है इतिहास।


रायपुर। हर साल 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। बालिका दिवस को मनाने का उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूक करना है। आधुनिक युग में लड़कियों को उनके अधिकार देने और उनके प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कई तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। यहीं कारण है कि इस दिशा में सरकारें काम कर रही है और कई योजनाएं लागू कर रही है।
क्या है अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस वर्ष 2012 से मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और उन्हें उनके अधिकार प्रदान करने में मदद करना, ताकि दुनिया भर में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का वे सामना कर सकें और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। साथ ही दुनिया भर में लड़कियों के प्रति होने वाली लैंगिक असामानताओं को खत्म करने के बारे में जागरूकता फैलाना भी है।
ये है अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का इतिहास। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बालिका दिवस मनाने की पहल एक गैर-सरकारी संगठन ‘प्लान इंटरनेशनल’ प्रोजेक्ट के रूप में की गई। इस संगठन ने “क्योंकि में एक लड़की हूँ” नाम से एक अभियान भी शुरू किया। इसके बाद इस अभियान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने के लिए कनाडा सरकार से संपर्क किया। फिर कनाडा सरकार ने 55वें आम सभा में इस प्रस्ताव को रखा। अंतत: संयुक्त राष्ट्र ने 19 दिसंबर, 2011 को इस प्रस्ताव को पारित किया और इसके लिए 11 अक्टूबर का दिन चुना। इस प्रकार पहला अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर, 2012 को मनाया गया और उस समय इसका थीम था “बाल विवाह को समाप्त करना है।           


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...