रविवार, 11 अक्तूबर 2020

हार के बाद भी क्या बोले कप्तान 'धोनी'

जानिए आरसीबी से भी हार के बाद क्या बोले कप्तान धोनी, टीम को लेकर कही है बड़ी बात।


नई दिल्ली। आईपीएल आईपीएल सीजन 13 में बीते शनिवार को एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी हार मिली। रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 37 रन से शिकस्त दी। इस मैच में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुरी तरह से फ्लॉप रही टीम की बल्लेबाजी में काफी कमियां नजर आईं साथ ही टीम के बल्लेबाज भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे, इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु की टीम ने 170 रन का टारगेट सेट किया था जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में महज 132 रन ही बना सकी इस मैच में ना तो वाटसन चले, ने डुप्लेसी चले और ना ही कप्तान एम एस धोनी का बल्ला बोला, आखिरी ओवर्स में जिस घातक बल्लेबाजी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक आईपीएल इतिहास में जानी जाती रही है वो तेवर भी इस आईपीएल में अबतक देखने को नहीं मिला है। हार के बाद कप्तान धोनी काफी निराश भी नजर आए साथ ही कई खिलाड़ियों पर जमकर बरसे भी, वहीं टीम की कई खामियों पर भी खुलकर बात की। हार के बाद कप्तान धोनी ने कहा मुझे लगता है कि गेंदबाजी करते हुए आखिरी के 4 ओवर्स में हमने अच्छा नहीं किया हमें अच्छे से खत्म करने की जरूरत थी बल्लेबाजी हमारी चिंता का विषय है, और इस मैच में भी यह साफ दिखी हमें इसे लेकर कुछ करना होगा कप्तान आगे कहते हैं मुझे लगता है कि हमें दूसरे तरीके से खेलना चाहिए था बड़े शॉट लगाने चाहिए थे, फिर चाहे हम आउट भी क्यों ना हो जाएं, ये ऐसी चीज है जिसे हम आने वाले मैच में कर सकते हैं मुझे लगता है कि यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने अभी तक टूर्नामेंट में किस तरह का प्रदर्शन किया है।  हमारी बल्लेबाजी में छठे ओवर के बाद से कमी रही है धोनी ने बताया कि उनकी टीम को एक खास रणनीति पर काम करना होगा उन्होंने कहा मुझे लगता है कि यहां हमने अच्छा नहीं किया है और हम किसी रणनीति के साथ नहीं उतरे हैं हमें 6 से 14 ओवर के बीच में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के सामने कैसे खेलना है, इसे लेकर कोई रणनीति नहीं थी।
धोनी ने टीम की कमियों के बारे में खुलकर बात की उन्होंने कहा या या तो हम शुरुआत में या फिर अंत में रन दे रहे हैं, टीम में काफी कमियां है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-13 में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें पांच मैच में टीम को हार मिली है तो वहीं दो मुकाबलों में जीत मिली है और इस आंकड़े के बाद और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरु के खिलाफ हार के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की प्लेऑफ की रेस मुश्किल नजर आने लगी है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...