सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

हुक्का बार संचालित करनें वाले 12 अरेस्ट

पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुक्का बार संचालित करने वाले 12 युवक गिरफ्तार।


अतुल त्यागी 


हापुड़। जनपद की पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एक ऐसी साझी का पर्दाफाश किया है, जो नशे का काला कारोबार कर रहे छात्रों को नशे की दलदल में धकेलने का काम करते थे, एसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में पिल्लुवा पुलिस का सनसनीखेज खुलासा किया। हापुड़ में नशे के सौदागरों पर पुलिस का छापा, पिलखुवा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हुक्का बार संचालित करने वाले व्यक्ति सहित 12 युवक गिरफ्तार किया हैं, मालिक मौके से फरार हो गए, हुक्का बार की आड़ में छात्रों को नशे की तरफ धकेलने की जा रही है। रही थी, बीफराम, एलएलबी, ग्रेजुएशन, कर पकड़े जाने वाले सभी छात्र, 11 मोबाइल 5 बाइक 3400, की ड्रिंक्स, 7 हुसे 16 चिलम व 15 कार्ट में फ्लेवर बरामद किए गए, पिलखुवा पुलिस पुलिस ने हुक्का बार चलाने वाले व्यक्तियों पर बड़ी कार्रवाई की। की।                   


हापुड़ः 3 शातिर वाहन चोर किए गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


17 मोटरसाइकिलों के साथ तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार


हापुड़। जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में थाना पुलिस और स्वाट टीम 2 की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया।पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 17 मोटरसाइकिलों की कीमत लगभग 5 लाख है। बताई जा रही है बरामद की है। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि यह गैंग पिछले काफी समय से मोटरसाइकिल चोरी कर रही थी और यह लोग भोले वाले लोगों को नंबर प्लेट व मोटरसाइकिल के हिस्से बदल कर बेकते थे और उन्हों से अच्छी मुनाफा कमा रहे हैं। यह लोग काफी लंबे समय से इस धंधे में लगे हुए थे मुखबीर की सूचना पर सलारपुर तिराहे पर पुलिस द्वारा रात्रि 10: 00 बजे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार, उप निरीक्षक राव रतन स्वाट टीम, उपनिरीक्षक अमित कुमार, उप निरीक्षक हसन सिंह आदि का विशेष सहयोग अपराधियों को पकड़ने में।


मामूली घटत के साथ सोने के दाम स्थिर

फिर सस्ता हुवा सोना, जानिए आज के सोने चांदी की क्या है कीमत, खरीदने का सही है मौका।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सोने और चांदी ने बीते हफ्ते दो महीनों की अपनी सबसे बड़ी गिरावट देखी थी। भारत में सोने की कीमतें आज 53,790 रुपये से गिरकर 53,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 61,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। आज सोमवार को नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 49,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी रही और चेन्नई में यह 48,510 रुपये तक चढ़ गई।
एक वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 49,410 रुपये थी।चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,910 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 49310 और 53,790 प्रति 10 ग्राम थी। यही दरें पटना में 49410 और 50410 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.13 प्रतिशत उछलकर 50,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी दिसंबर वायदा 61,145 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। शुक्रवार को सोने ने लगभग दो महीनों में सबसे अच्छा साप्ताहिक लाभ प्राप्त किया।
पिछले सत्र में सोना 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1892.06 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ था, जो पिछले सत्र में 1,911.66 डॉलर के उच्च स्तर पर था। अमेरिकी सोना वायदा 1 फीसदी गिरकर 1,898 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया. हालांकि इस सप्ताह बुलियन में 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, यह सप्ताह समाप्त होने के बाद इसका सबसे बड़ी साप्ताहिक प्रतिशत वृद्धि है।
सोने की औसत कीमत पिछले महीने की तुलना में पांच फीसदी कम थी। दिलचस्प बात यह है कि अगस्त 2020 का पहला महीना था जब सोने के निवेश से नकारात्मक रिटर्न मिला. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करता है. भारत सालाना 800-900 टन सोना आयात करता है।                 


6 महीने बाद शूटिंग पर लौटे 'सलमान'

6 महीने बाद ‘राधे’ फिल्म की शूटिंग पर लौटे सलमान खान।


मुंबई। बिग बॉस-14 का प्रीमियर एपिसोड शूट करने के बाद सलमान खान अब अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। दबंग खान ने फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के शूटिंग सेट पर 6 महीने बाद वापसी कर ली है। मीडिया के अनुसार, फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि फिल्म के एक गाने की शूटिंग बाकी है। फिल्म की शूटिंग मार्च तक पूरी होनी थी, लेकिन कोरोना लाॉकडाउन के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका। अब सलमान ने शूटिंग सेट पर वापसी की अपनी एक तस्वीर फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें की सलमान फोटो में ब्लैक कूल जैकेट में नजर आ रहे हैं। एक्टर के पीछे कैमरा तो सामने कार और बाइक है। इस फोटो के साथ सलमान ने कैप्शन ने लिखा- ‘6.5 महीने के बाद शूट पर लौटा। अच्छा लग रहा है। राधे।’ वहीं दिशा पाटनी ने फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग शुरू करने का ऐलान अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए किया। मीडिया के मुताबिक सलमान खान की फिल्म के सेट पर कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए खास व्यवस्था की गई है। मुंबई से बाहर शूट के दौरान रोज-रोज के ट्रैवल से बचने के लिए प्रोडक्शन टीम ने एनडी स्टूडियो के पास एक होटल किया है जहां पर सभी टेक्निशियंस रहेंगे। उन्हें शूट के दौरान बाहरी लोगों से मिलने की अनुमति नहीं रहेगी। वह सभी का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें सभी निगेटिव आए हैं। जल्द ही दूसरा टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें एक्टर्स और कोर टीम शामिल होगी। किसी को कोई कन्फ्यूजन हो इसके लिए क्रू को स्पेशल वीडियो के जरिए सेट पर फॉलो किए जाने वाले प्रोटोकॉल्स की जानकारी दी जा चुकी है। सेट पर हाइजीन और अनुशासन बरतने के लिए डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ सलमान खान की अपनी पर्सनल टीम भी मौजूद होगी।
आपको बता दें कि ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ फिल्म में सलमान खान के अपोजिट दिशा पाटनी हैं। दिशा और सलमान को ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए देखने के लिए फैन्स बेहद उत्साहित हैं।               


भाजपा शासन में बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं

भारतीय जनता पार्टी सरकार में बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं: मीना शर्मा।


पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने हाथरस उत्तर प्रदेश में मनीषा बाल्मीकि के साथ अमानवीय और क्रूर घटना की घोर शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार मैं बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि हाथरस में हुई यह जघन्य घटना इसका जीता जागता प्रमाण है। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए इससे पूर्व गांधी पार्क में जन्मी फाउंडेशन उत्तराखंड और उधम सिंह नगर कराटे डू एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा मनीषा बाल्मीकि के साथ हुए अत्याचार और अमानवीय दुर्व्यवहार की निंदा की गई और मोमबत्ती जलाकर गहरा शोक व्यक्त किया गया यहां से सभी लोग कैंडल मार्च निकालते हुए संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थल पहुंचे जहां उन्होंने 2 मिनट का मौन रखकर मनीषा बाल्मीकि को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा मोहम्मद हसन खान कुबेर भारती विशाल शर्मा लक्ष्य दिवाकर अभिषेक सिंह रविंद्र सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।           


पत्रकार एकजुट हो कराएं चौथे स्तंभ का एहसास

सभी पत्रकार एकजुट होकर करायें चौथे स्तंभ का आभास जेसीआई


संदीप मिश्र


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के प्रकरण में खासतौर पर महिला पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता का संज्ञान लेते हुए जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया ने चौथे स्तंभ के महत्व को लेकर चिंता जाहिर की। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कहा कि पत्रकार ने हमेशा समाज को सच का आइना दिखाने का काम किया है। सरकार और समाज के बीच की सबसे मजबूत कडी पत्रकार ही है। और निष्पक्ष पत्रकारिता से ही समाज और सरकार के सामने सच्चाई को उजागर करता है। देश का चौथा स्तम्भ।
मगर वर्तमान समय मे सबसे उपेक्षित आज देश का चौथा स्तम्भ ही है। सुविधाओं के नाम पर हमेशा सबसे पीछे दिखाई देता है। अध्यक्ष ने देश के सभी मीडिया संगठनों और पत्रकारों से एकजुट होकर देश के चौथे स्तंभ का आभास कराने का आवाह्न किया। उन्होने कहा कि आज पत्रकारों की दुर्दशा का जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि स्वयं पत्रकार ही है। और इसका एकमात्र कारण है। उनका एकजुट न होना। आज बडे बैनरों के पत्रकारों को छोड दें तो छोटे और मध्यम वर्गीय बैनरों के पत्रकारों को इतना वेतन भी नहीं मिलता कि वह अपने परिवार का भरण पोषण आसानी से कर सके। अगर ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारो की बात करें तो उन्हें तो पर्याप्त मानदेय भी नहीं मिलता । ऐसे में सच्चाई को उजागर करना कितनी बडी चुनौती होती है। पत्रकार के सामने इसका एहसास केवल पत्रकार ही कर सकता है। लेकिन फिर भी अपनी निजी समस्याओं को नजरअंदाज कर दिन रात सच्चाई को समाज के सामने लाने का प्रयास करता है। एक पत्रकार।क्योंकि समाज को आज भी देश के चौथे स्तंभ पर ही भरोसा है। कि वह ही सच का आइना दिखायेगा। आज समाज का चौथा स्तम्भ कितना कमजोर हो चुका है। इसका भी एहसास है। पत्रकार को लेकिन फिर भी अपनी कलम के माध्यम से सच को सामने लाने का प्रयास करता है। जब भी कभी बात होती है। तो सरकार हमेशा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के बारे में कुछ घोषणायें करके इतिश्री कर लेती है। और एक श्रमजीवी पत्रकार अपने आपको हमेशा ठगा महसूस करता है। आज डिजिटल मीडिया का दौर आ गया हर किसी को पल भर मे ही देश के किसी भी कोने में हुई घटना की जानकारी मिल जाती है। लेकिन डिजिटल मीडिया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता ही नहीं इसकी जानकारी किसी को नहीं l इस पर सरकार भी चुप्पी साधे बैठी है यही कारण है। कि कभी कभी फेक समाचार भी इतना वायरल हो जाता है कि अगले दिन घटना की सही जानकारी मिलती है। सरकार डिजिटल मीडिया को लेकर अभी तक कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है। और डिजिटल इंडिया का नारा देने बाली मोदी सरकार भी इसको लेकर कोई ठोस कदम नही उठा रही जिसके चलते चौथा स्तंभ लगातार कमजोर होता दिखाई दे रहा है। अब समय आ गया है। कि देश के सभी पत्रकार एकजुट होकर देश मे चौथे स्तंभ का एहसास करायें। अपनी मूलभूत मांगे जो अत्यंत आवश्यक हैं। उन्हे पूरी करायें। देश के सभी पत्रकारों को सूचीबद्ध किया जाये डिजिटल मीडिया को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत लाकर इसका भी एमआईवी और आरएनआई की तरह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो। पत्रकारों को सुविधाएं बिना किसी भेदभाव के एक समान मिलें और किसी भी पत्रकार पर मुकदमा दर्ज होने से पूर्व उसकी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जांच हो। जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया की बैठक मे सभी उपस्थित पत्रकारों ने इसका एकजुट होकर सर्मथन किया।                   


सघन सामुदायिक सर्वे अभियान किया शुरू

जिले में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान शुरू


कलेक्टर ने नागरिकों से सहयोग की अपील की


बिलासपुर। 5 अक्टूबर कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर के मागदर्शन में जिले मेें कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान आज से शुरू किया गया है। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि सर्वे टीम को सही जानकारी दें और आवश्यक सहयोग करें। यह हम सभी की सुरक्षा एवं बचाव के लिये बेहद जरूरी है।  
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे आज से शुरू किया गया है। यह अभियान 12 अक्टूबर 2020 तक चलाया जायेगा।
 कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता, जल्द से जल्द संक्रमित व्यक्ति की पहचान और उपचार और इस उद्देश्य को पूरा करने में जिला प्रशासन को आम जनता का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद जांच दल द्वारा लक्षण वाले मरीजों को कोरोना समुचित उपचार का प्रबंध किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने कहा कि कोरोना से संबंधित सुरक्षात्मक उपायों का स्वयं अनुशासित होकर पालन करें और तीन बातों का विशेष ध्यान दें- मास्क को सही तरीके से पहनंे यानी कि मास्क से मुंह और नाक पूरी तरह ढंके होने चाहिए। दो गज की दूरी सबसे जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हैंडवाश या सैनिटाइजेशन का उपयोग करें। बार-बार अपने हाथ साबुन से धोते रहें या सैनिटाईज करते रहें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सहभागिता और जागरूकता से हम कोरोना से चल रही इस जंग को जीतने में जरूर कामयाब होगें।                


पुलिस ने पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी


गाजीपुर। जमानिया कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात दुरहिया के पास से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक बछिया और दो बाछा बरामद किया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान रात करीब आठ बजे दुरहिया गांव के पास पशु तस्कर आफताब कुरैशी, फिरोज कुरैशी और सरफराज कुरैशी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक बछिया और दो बाछा बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल सकेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सरोज, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल फुजैल, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल रत्नेश कुमार और कांस्टेबल गोविंद निर्मल शामिल थे।               


1100 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। जमानिया पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। जमानिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम उपनिरीक्षक मंजर अब्बास ने गंगा पुल के पास से दिलबर कुरैशी को 1 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह गांजा को बिहार राज्य में बेचने के लिए ले जा रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल सौरव सिंह, कांस्टेबल शिवा कुमार, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल रत्नेश कुमार और कांस्टेबल गोविंद निर्मल शामिल रहे।               


नाबालिक लड़के के साथ कुकर्म, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार।


बृजेश केसरवानी


लखनऊ। थाना शिवाजी कालोनी के एरिया में नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म करने का मामलें सामने आया है। रोहतक पुलिस ने मामलें में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग अंकित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। प्रभारी थाना शिवाजी कालोनी निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि बिहार निवासी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर धारा 377/506 भा.द.स. व पोस्को एक्ट के तहत अभियोग अंकित किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला अपने परिवार सहित थाना शिवाजी कालोनी के एरिया में किराये पर रहती है। उसी मकान में राहुल निवासी गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) भी किराये पर रहता है। दिनांक 27.09.2020 को राहुल ने महिला के 5 वर्षीय लडके के साथ कुकर्म किया है। मामलें की जांच उप.नि. राजकरण द्वारा अमल में लाई गई। दौराने जांच दिनांक 03.10.2020 को आरोपी राहुल पुत्र सर्वजीत निवासी रुदरपुर भारतोला जिला देवरीया (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है।               


राहुल का हरियाणा भ्रमण मौलिक अधिकार

राहुल गांधी का हरियाणा भ्रमण मौलिक अधिकार: सुनीता दुग्गल।


राजेन्द्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा की सांसद व भाजपा नेता सुनीता दुग्गल ने कहा कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का हरियाणा में भ्रमण करना मौलिक अधिकार है, बशर्ते कि वह कानून हाथ में ना लें। सुनीता दुग्गल आज यहां राहुल गांधी के हरियाणा व पंजाब में भ्रमण को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी। साथ ही सुनीता दुग्गल ने हाथरस में हुए कांड पर कहा योगी सरकार ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर सही समय पर सही कदम उठाया है, उन्होंने कहा इस घटना के प्रति जिम्मेवार लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अटल टनल देश को समर्पित करने पर बधाई दी और कहां अब लेह और लद्दाख का रास्ता सुगम हुआ है। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा की कृषि संशोधन विधेयक लाने की आरंभ में बात कांग्रेस ने ही की थी जो कि आज सस्ती राजनीति बटोरने के लिए इसका विरोध कर रही है सांसद दुग्गल ने कल डबवाली वोडा हमें काले झंडे दिखाए जाने की बात पर कहा कि काले झंडे दिखाए जाने में किसान नहीं बल्कि कांग्रेसी थे ।उन्होंने तीनों कृषि विधेयकों की वकालत करते हुए कहा कि यह किसान और व्यापारी के हित में है इन बिलों के लागू होने से किसान की आर्थिक स्थिति में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि अब किसान अपनी फसल को किसी भी मंडी में बेचने के लिए आजाद हैं।उन्होंने कहा नई नीति के तहत बड़े उद्योग घरानों से एमओयू कर अपनी फसल का बढ़िया भाव किसान ले सकता है ।उन्होंने कहा कि किसानों को उग्र प्रदर्शन करनेबकि बजाय तीनों अध्यादेश को गौर से समझना चाहिए । इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ,पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला व पदम जैन भी मौजूद थे। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा भारतीय जनता पार्टी की पहली सरकार है जो किसान की फसल एमएसपी पर खरीद रही है अब से पहले की सरकारों ने किसान को एमएसपी के नाम पर गुमराह किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हरियाणा में किसान की फसल का दाना दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने बाजरा व अन्य फसलों की खरीद में बरती जा रही कोताही पर जिला प्रशासन के अधिकारियों को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना का जिक्र करते हुए का किसान को आज उसकी खराब हुई फसल का तुरंत मुआवजा मिलता है किसानों को हाल ही में खराब हुई फसल के बदले तीन किस्तो 2-2 हजार रुपए मिले हैं जबकि पूर्व के शासन के चलते दो-दो रुपए मिलते थे। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे फसल चक्र अपनाएं। उन्होंने कहां की आज देश में जमाना बदला है किसानों को चाहिए की फल व सब्जी की फसल बोयें ताकि उनकी आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ हो सके। डबवाली व  कलावाली में कल किसानों द्वारा दिखाए गए काले झंडे व सिरसा में कम समय रहने की खबर पर सुनीता दुग्गल मीडिया पर बरसी और कहां की तोड़ मरोड़ कर खबरें पेश करने वाले पत्रकारों के खिलाफ वह  मुकदमा दर्ज करवाएगी।                         


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...