शनिवार, 26 सितंबर 2020

खूबियों को किरदार में तलाशती है अदा शर्मा

इन खूबियों को अपने किरदार में तलाशती हैं अदा शर्मा।


मुंबई। अभिनेत्री अदा शर्मा चाहती हैं कि उनके किरदार को स्क्रिप्ट में अहमियत मिले, भले ही वह पेड़ों के आसपास दौड़ती, नाचती एक संकोची लड़की का किरदार निभाए।
अदा ने कहा, “मुझे पेड़ों के इर्द-गिर्द घूमना, नाचना पसंद है और मुझे संकोची लड़की का किरदार निभाना भी पसंद है, जिन्हें मैंने अपनी कुछ दक्षिण फिल्मों में निभाया भी है। मेरा अर्थ यह है कि अगर मैं एक संकोची लड़की की भी भूमिका निभा रही हूं या पेड़ों के चारों ओर दौड़ रही हूं, तो मैं चाहती हूं कि वह स्क्रिप्ट में महत्वपूर्ण हो।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं जो भी कर रही हूं, करना चाहती हूं कि वह स्क्रिप्ट के लिए महत्वपूर्ण हो। इसलिए, मेरे लिए एक भूमिका चुनना सिर्फ प्यारी लड़की या बुरी लड़की को लेकर नहीं है।”
उनसे पूछे जाने पर कि स्क्रिप्ट साइन समय वह क्या देखती है? इस पर उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि यह (चरित्र) कथानक के लिए महत्वपूर्ण हो। यदि आप कहानी से चरित्र को हटा देते हैं, तो क्या कहानी तब भी काम करेगी? कभी-कभी मैं ऐसी फिल्में करती हूं जहां, हां, यदि आप मेरे किरदार को हटा दें तो भी कहानी काम करेगी। लेकिन अपने चरित्र को यादगार बनाने के लिए प्रयास करती हूं।”                 


बदसलूकी पर सपा ने घेरा एसपी ऑफिस

शाहजहांपुर: पदाधिकारी से बदसलूकी पर सपा ने घेरा एसपी ऑफिस।


आदर्श श्रीवास्तव


शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करने पर शनिवार को सपाइयों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया। सपा के सौ-डेढ़ सौ कार्यकर्ता एसपी आफिस गेट पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। पुलिस मुर्दाबाद के नारों के साथ भाजपा सरकार को भी जमकर कोसा। एसओ और दरोगा पर कार्रवाई की मांग कर रहे सपाइयों ने आश्वासन मिलने के बाद धरना खत्म किया।
शुक्रवार को सपा के अल्पसंख्यक सभा के ददरौल विधानसभा के क्षेत्र अध्यक्ष तैय्यब खां अपने रिश्तेदार को लेने जा रहे थे। किसान आंदोलन के दौरान हरदोई बाईपास पर आरसी मिशन थानाध्यक्ष संजय कुमार और एसआई सुनील कुमार विश्नोई ने उनकी कार को रोक लिया। तैय्यब का आरोप है कि एसओ और दरोगा ने उनसे मारपीट और गालीगलौच की। कार भी सीज कर दी।
पदाधिकारी से दुर्व्यवहार से खफा सपाई शनिवार को जिलाध्यक्ष तनवीर खां की अगुवाई में सुबह लगभग साढ़े दस बजे खिरनी बाग मैदान पर एकत्र हो गए। यहां से सौ-डेढ़ सौ सपाई एसपी आफिस पहुंचे और धरने पर बैठ गए। एसओ और दरोगा पर कार्रवाई की मांग कर रहे सपाइयों ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की।
बाद में जिलाध्यक्ष ने एसपी सिटी आफिस में जाकर एसपी सिटी संजय कुमार को ज्ञापन दिया। एसपी सिटी ने जांचकर कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद सपाई लौट गए।             


पीएसी जवानों के डिमोशन पर योगी नाराज

पीएसी जवानों के डिमोशन पर योगी नाराज, प्रमोशन के दिए आदेश।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएसी के 900 जवानों को पदावनत (डिमोशन) किए जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुये उनके तत्काल प्रमोशन के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार के संज्ञान में लाए बगैर ऐसी कार्यवाही से पुलिस बल के मनोबल पर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया कि वे सभी जवानों की नियमानुसार पदोन्नति सुनिश्चित कराएं। साथ ही, सरकार के संज्ञान में प्रकरण को लाए बगैर ऐसा निर्णय जिन अधिकारियों द्वारा लिया गया है, उनका उत्तरदायित्व निर्धारित कर शासन को आख्या भी उपलब्ध कराएं।
गौरतलब है कि पीएसी से पुलिस में आए जवानों को प्रमोशन मांगने पर उन्हें मूल काडर पीएसी में भेजने का मामला सामने आया था। ऐसे 896 पुलिसकर्मियों को डिमोट करते हुए वापस किया गया जबकि 22 आरक्षियों को कॉन्‍स्‍टेबल के ही पद पर वापस भेजा गया।
इस बारे में विभाग का तर्क था कि आर्म्स पुलिस से सिविल पुलिस में पीएसी के 890 हेड कॉन्स्टेबल और छह एसआई का प्रमोशन नियम विरुद्ध किया गया था। इस संबंध में पीएसी के 1998 बैच के कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी।             


खासः श्रीकृष्ण विराजमान भी पहुंचा अदालत

कृष्ण जन्मभूमि पर शुरू हुई स्वामित्व
की मांग मथुरा की अदालत में मुकदमा दायर।


मथुरा। रामजन्म भूमि पर विजय मिलने के बाद अब मथुरा में श्रीकृष्ण विराजमान ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है। मथुरा की अदालत में एक सिविल मुकदमा दायर कर श्रीकृष्ण विराजमान ने अपनी जन्मभूमि मुक्त कराने की गुहार लगाई है। इस याचिका के जरिये 13.37 एकड़ की कृष्ण जन्मभूमि का स्वामित्व मांगा गया है। जिस पर मुगलकाल में कब्ज़ा कर शाही ईदगाह बना दी गई थी। याचिका में शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई है। ये मुकदमा भगवान श्रीकृष्ण विराजमान कटरा केशव देव खेवट मौजा मथुरा बाजार शहर की ओर से उनकी अंतरंग सखी के रूप में अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री और छह अन्य भक्तों ने दाखिल किया है। हालांकि प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 इस मामले के आड़े आ रहा है। इस एक्ट के जरिये विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुकदमेबाजी को लेकर मालकिना हक पर मुकदमे में छूट दी गई थी। लेकिन मथुरा।काशी समेत सभी धार्मिक या आस्था स्थलों के विवादों पर मुकदमेबाजी से रोक दिया गया था।
अखाड़ा परिषद ने उठाई थी। मांग
बता दें अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट से निर्णय आने के बाद से ही एक पक्ष अब काशी और मथुरा के मामले में भी लगातार लामबंदी कर रहा है। इसी क्रम अभी कुछ दिन पहले प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में साधु-संतों ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर चर्चा की थी। इसमें संतों ने काशी-मथुरा के लिए लामबंदी शुरू करने की कोशि‍श की।          


जमीन खाली कराएगा नगर-निगमः गाजियाबाद

नेहरू नगर में अपनी जमीन खाली कराएगा नगर निगम।


हटेंगी अवैध झुग्गियाँ।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। शनिवार को महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा राकेश मार्ग नाले एवं नेहरु नगर गुलमोहर सोसाइटी के बाहर बने कूड़ा घर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि राकेश मार्ग से नेहरु नगर शनि मंदिर तक एवं अन्य भाग नाले का लोगों द्वारा पाट लिया गया है। नाले की सफाई न होने से नेहरू नगर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस मामले में रेजीडेंट्स द्वारा कई बार शिकायत की गई थी।
मौके पर महापौर एवं नगर आयुक्त ने राकेश मार्ग नाले के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और जोनल अधिकारी से जल्द राकेश मार्ग के दोनों तरफ से नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाने के निर्देश दिए। इससे नाले की सफाई होने के साथ जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। नाले के निरीक्षण के बाद महापौर और नगर आयुक्त ने गुलमोहर सोसाइटी के बाहर कूड़ाघर का निरीक्षण किया। मौके पर पाया गया कि कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है।
कूड़ा घर के बराबर में नगर निगम की भूमि जिस पर झुग्गी झोंपड़ी बनाई हुई थीं। उसे देखकर महापौर एवं नगर आयुक्त ने संपत्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से इस स्थल का मुआइना करें और भूमि को खाली कराएं। मौके पर नगर निगम की खाली भूमि पर सौदर्यीकरण कराने का आदेश दिया गया। इस दौरान लेखा अधिकारी अरुण मिश्रा मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन खान एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि नगरायुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने जब से कार्यभार संभाला है। तभी से वे निगम की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य कर रहे हैं। निगम की जमीन को खाली करा रहे हैं।                 


झांसाः फर्जी दरोगा ने युवती से दुष्कर्म किया

अयोध्या फर्जी दरोगा ने नौकरी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म गिरफ्तार।


संतलाल मौर्य


अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक युवती ने जनपद के इनायतनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक फर्जी दरोगा पर पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है। कि फर्जी दरोगा ने उसे नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाया था। और इसी भरोसे का फायदा उठाकर फर्जी दरोगा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी और उसके दो सहयोग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र में ही ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक युवती की जान पहचान इनायतनगर के रहने वाले अरविंद गौतम से हो गई। अरविंद गौतम ने खुद को पुलिस विभाग का दरोगा बताया और बाकायदा वर्दी पहनकर युवती से मुलाकात की। यह देखकर युवती धोखा खा गई और अरविंद गौतम को पुलिस विभाग का दरोगा समझ बैठी।
जालसाज युवक ने भरोसे में लेने के लिए युवती का शहर के एक प्राइवेट लैब से मेडिकल टेस्ट भी कराया और रुदौली तहसील में एफिडेविट भी बनवाया था। जिससे युवती को इस बात का भरोसा हो जाए कि उसकी नौकरी को लेकर कार्यवाही चल रही है। युवती का आरोप है। कि इसी बीच जालसाज फर्जी दरोगा ने मवई में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
नौकरी का झांसा देकर फर्जी दरोगा पिछले एक हफ्ते से युवती को लेकर फरार था। जिसका युवती की मां ने युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद युवती की तहरीर पर फर्जी दरोगा अरविंद गौतम समेत तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।                


नियमः स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य होगा

नया नियम अब बिजली का स्मार्ट मीटर लगवाना होगा जरूरी।


नई दिल्ली। केंद्र सरकार अब पावर सेक्टर को लेकर बड़े कदम उठाने जा रही है। देश में पहली बार बिजली उपभोक्ताओं को नई पावर मिलने वाली है। इसको लेकर पावर मिनिस्ट्री ने को लेकर आम लोगों और राज्य सरकारों से सुझाव मांगे हैं। अब आपको बिजली कनेक्शन तभी मिलेगा जब आप स्मार्ट या प्रीपेड मीटर लगवाने को तैयार होंगे। हालांकि बिजली बिल पर अगर संदेह है। तो वितरण कंपनियां आपको रियल टाइम खपत डिटेल्स लेने का विकल्प देंगी। दरअसल ऊर्जा मंत्रालय नए कंज्युमर नियमों के जरिए इसे कानूनी रूप देने जा रहा है। कंज्यूमर ये स्मार्ट या प्रीपेड मीटर खुद से लगा सकेंगे या फिर डिस्कॉम से ले सकेंगे। कंज्यूमर पर डिस्कॉम से ही मीटर लेने का दबाव नहीं होगा। कंज्यूमर को खुद ही बिल डिटेल्स भेजने का विकल्प मिलेगा। इतना ही नहीं वितरण कंपनी आपको अनाप-शनाप प्रोविजनल बिल भी नहीं भेज सकेंगी। 
आपातकालीन हालात में एक वित्तवर्ष में सिर्फ 2 बार प्रोविजल बिल भेजे जा सकेंगे। अगर किसी ग्राहक को बिल 60 दिन की देरी से आता है। तो ग्राहक को बिल में 2-5% तक की छूट मिलेगी। बिजली बिल का भुगतान कैश चेक, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकेंगे लेकिन 1000 रुपये या इससे ऊपर का बिल भुगतान सिर्फ ऑनलाइन ही होगा। बिजली कनेक्शन काटने दोबारा लेने मीटर बदलने बिलिंग और पेमेंट को लेकर नियम आसान किए जाएंगे। उपभोक्ताओं के लिए 24×7 टोल फ्री सेंटर होगा। नया कनेक्शन लेने  कनेक्शन कटवाने कनेक्शन को शिफ्ट कराने के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा। सेवाओं में किसी भी तरह का बदलाव जैसे नाम बदलना हो लोड बदलना मीटर बदलना भी इसी ऐप के जरिए हो सकेगा।               


मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया

मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्‍ली। देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। अंतिम चरण के लिए मतदान 1 ज...