शनिवार, 26 सितंबर 2020

जमीन खाली कराएगा नगर-निगमः गाजियाबाद

नेहरू नगर में अपनी जमीन खाली कराएगा नगर निगम।


हटेंगी अवैध झुग्गियाँ।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। शनिवार को महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा राकेश मार्ग नाले एवं नेहरु नगर गुलमोहर सोसाइटी के बाहर बने कूड़ा घर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि राकेश मार्ग से नेहरु नगर शनि मंदिर तक एवं अन्य भाग नाले का लोगों द्वारा पाट लिया गया है। नाले की सफाई न होने से नेहरू नगर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस मामले में रेजीडेंट्स द्वारा कई बार शिकायत की गई थी।
मौके पर महापौर एवं नगर आयुक्त ने राकेश मार्ग नाले के ऊपर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और जोनल अधिकारी से जल्द राकेश मार्ग के दोनों तरफ से नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाने के निर्देश दिए। इससे नाले की सफाई होने के साथ जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी। नाले के निरीक्षण के बाद महापौर और नगर आयुक्त ने गुलमोहर सोसाइटी के बाहर कूड़ाघर का निरीक्षण किया। मौके पर पाया गया कि कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है।
कूड़ा घर के बराबर में नगर निगम की भूमि जिस पर झुग्गी झोंपड़ी बनाई हुई थीं। उसे देखकर महापौर एवं नगर आयुक्त ने संपत्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से इस स्थल का मुआइना करें और भूमि को खाली कराएं। मौके पर नगर निगम की खाली भूमि पर सौदर्यीकरण कराने का आदेश दिया गया। इस दौरान लेखा अधिकारी अरुण मिश्रा मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन खान एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि नगरायुक्त महेन्द्र सिंह तंवर ने जब से कार्यभार संभाला है। तभी से वे निगम की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य कर रहे हैं। निगम की जमीन को खाली करा रहे हैं।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...