रविवार, 13 सितंबर 2020

गौ संरक्षण आरक्षण केंद्र का शिलान्यास

भानु प्रताप उपाध्याय


उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर नेता वे कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने किया वृहद गो सरंक्षण केंद्र का शिलान्यास


शामली। कैबिनेट मंत्री ने एक करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले वृहद गो संरक्षण केंद्र का शिलान्यास करते हुए कहा कि गौ संरक्षण को लेकर योगी सरकार ने बड़े स्तर पर काम किया है। उन्होंने इस दौरान लोगों को कोरोना से बचने की अपील करते हुए। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की शपथ भी दिलाई। उत्तर प्रदेश के गन्ना कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग के समीप 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली वृहद गौ संरक्षण केंद्र का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का लगातार काम कर रहे हैं और उनके ही प्रयास से थानाभवन क्षेत्र में वृहद गौ संरक्षण केंद्र बनाया जा रहा है। जिसमें लगभग 200 गोवंश का रखरखाव व पालन किया जा सकेगा। जिससे किसानों को आवारा घूम रहे पशुओं से निजात तो मिलेगी ही साथ ही गोवंश का भी संरक्षण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जब क्षेत्र में सरकार द्वारा विकास कार्य कराए जा रहे हो ऐसे विकास कार्यों में हम सब भी भागीदारी करें। उन्होंने गौ संरक्षण केंद्र को बनाने वाली कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को भी इस पुण्य के काम में गुणवत्ता व मानक के अनुरूप ही काम करने की सलाह दी। उन्होंने कार्यक्रम में ही बोलते हुए सभी लोगों को देश में कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि इस बीमारी को हम सभी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हम सब लोगों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। ताकि बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके। कार्यक्रम में पहुंची जिलाधिकारी ने भी लोगों को आश्वस्त किया की वृहद गौ संरक्षण केंद्र को गुणवत्ता के अनुरूप बनाया जाएगा।           


चोरी के वाहन के साथ एक शातिर गिरफ्तार

भानु प्रताप उपाध्याय 


थाना कांधला पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार


शामली। पुलिस अध्यक्ष शामली के आदेश अनुसार चलाई जा रही चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति की गिरफ्तारी के अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अध्यक्ष शामली के निर्देशन क्षेत्र अधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व मे थाना कांधला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सब्जी मंडी कांधला से एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल वह एक अदद चाकू सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कांधला स्थित सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल प्लैटिना नंबर HR 06S6860 एक अवैध चाकू बरामद किया गया पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम विकास पुत्र महिपाल निवासी ग्राम इस्लामपुर घसौली थाना कांधला जनपद शामली बताया।              


चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा किया

भानु प्रताप उपाध्याय


थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा नामदेव क्लीनिक में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर क्या सफल अनावरण


शामली। विनीत जायसवाल के आदेश अनुसार चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु किए जा रहे प्रयासों कार्यक्रम में अप्पर पुलिस अध्यक्ष शामली के निर्देशन क्षेत्र अधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए नामदेव क्लीनिक में हुई। चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नामदेव क्लीनिक से चोरी किए माल की बरामद की करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।आपको बता दें कि12/09/2020 को डॉक्टर राजेश कुमार पुत्र किशन निवासी बुढाना रोड थाना कोतवाली शामली जनपद शामली द्वारा थाना कोतवाली शामली में लिखित तहरीर सूचना दी कि उनका बुढाना रोड स्थित नामदेव क्लीनिक है। जिसमें रात के समय अज्ञात चोरों द्वारा सीसीटीवी कैमरा आदि सामान चोरी कर लिया गया दाखिल तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना को गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अध्यक्ष शामली द्वारा घटना शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्र अधिकारी नगर तथा थाना कोतवाली शामली पुलिस को निर्देशित किया गया चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नामदेव क्लीनिक से चोरी के माल की बरामदगी करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।पकड़े गए। दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम अक्षय पुत्र प्रमोद कश्यप निवासी मोहल्ला दयानंद नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया और दूसरे ने अपना नाम शिवम पुत्र सुशील निवासी मोहल्ला दयानंद नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली बताया।


विभिन्न योजनाओं का जनता को लाभ दिया

डूडा के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे लोग


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। पीओ डूडा श्रीमती वर्तिका सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का उद्देश्य शहरी गरीबी से संबन्धित प्राथमिक मुद्दो जैसे कौशल उन्नयन, उद्यमिता विकास, वैतनिक रोजगार के माध्यम से रोजगार सृजन और शहरी क्षेत्रों में उभरते बाजारों द्वारा सृजित स्व-रोजगार के अवसरों पर विशेष ध्यान देना है। इस योजना के तहत चलाये जा रहे स्व-रोजगार कार्यक्रम केे अन्तर्गत 2 लाख का ऋण बैंको द्वारा प्रदान किया जाता है, जिसमें 7 प्रतिशत ब्याज लाभार्थी द्वारा देय है शेष ब्याज डूडा द्वारा प्रदान किया जाता है। अब तक स्व-रोजगार हेतु 400 ऋण विभिन्न बैंको द्वारा स्वीकृत कराया जा चुका है। इसी प्रकार राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संचालित स्वयं सहायता समूहों योजना के अन्तर्गत नगर निगम सीमा में निवास करने वाले शहरी गरीब महिलाओं का स्वयं सहायता समूह का गठन करके उनका बैंक में खाता खुलवाया जाना तथा बैंक में खाता खोले जाने के 03 माह के उपरान्त उनके खाते में रूपये 10,000.00 रिवाल्विंग फण्ड प्रदान किया जाता है तथा समूहों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाता है, जिससे कि समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके। पीओ डूडा ने यह भी बतया है कि अब तक 180 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। आश्रय योजना के अन्तर्गत शहरी बेघरों को बुनियादी सुविधायुक्त आश्रय प्रदान किया जाता है। पीओ डूडा ने बताया है कि शहरी पथ विकेताओं के सहायतार्थ योजना के अन्तर्गत अब तक 14550 शहरी पथ विक्रेताओं को चिन्हित करते हुये पीएम स्वानिधि योजना के अन्तर्गत रु0 10,000.00 का ऋण प्रदान किया जा रहा है। कौशल विकास प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत शहरी गरीबों को जिनकी उम्र 18 से अधिक हो, को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार स्थापित कराया जाना है। उन्होंने बताया कि अब तक 900 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। शहरी आजीविका योजना के अन्तर्गत शहरी गरीबों को रोजगार और अन्य सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। अब तक 2800 बेरोजगारों को योजना/केन्द्र के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जा चुका है।               


व्यापार मंडल का गठन, व्यापारियों में खुशी

चौक व्यापार मंडल का गठन होते ही व्यापारियों में खुशी की लहर 


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के तत्वाधान में चौक व्यापार मंडल का गठन हुआ। जिसमें मुसाब खान अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा महामंत्री मयंक मालवीय कोषाध्यक्ष उज्जवल टंडन संगठन मंत्री विशाल गुलाटी मीडिया प्रभारी बने। मुसाब खान इकबाल खान के बेटे हैं, रेडीमेड और होजरी का बिजनेस है। मुसाब खान अच्छे नेचर और हंसमुख चेहरे के युवा हैं। सभी से मिलना खैर खैरियत पूछना टाइम निकालकर सभी से मिलना दुख दर्द में शामिल होना रोज एक जरूरी काम के तरह ही करते हैं। कोविड-19 वायरस महामारी में समाजसेवी के रूप में उभर कर सामने आए और चौक एरिया में सबके चहेते बन गए। इसी को देखते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चौक के अध्यक्ष बनने का न्योता दिया जो उन्होंने स्वीकार कर लिया अब उनके ऊपर व्यापार मंडल का विस्तार करने की जिम्मेदारी आ गई। जो उन्होंने बखूबी निभाया संजीव मल्होत्रा अच्छे बिजनेसमैन व अनुभवी भी हैं।उन्हें महामंत्री मयंक मालवीय को कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री उज्जवल टंडन को और विशाल गुलाटी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई यह नौजवान वेल एजुकेटेड और अच्छे बिजनेसमैन जैसे अपने बिजनेस को बुलंदी तक पहुंचाया है।उसी तरह उद्योग व्यापार मंडल को भी ऊंचाइयां प्रदान करेंगे व्यापारियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे फैसल सिद्दीकी दुनियावी शिक्षा के साथ दीनी तालीम के अच्छे जानकार हैं। इनके जुड़ने से संगठन को मजबूती मिलेगी और सही राह पर चलने की दिशा मिलेगी चौक के व्यापारियों ने इन नौजवानों को बधाई दी है और आशा की है कि यह नौजवान व्यापारी हित के लिए संघर्ष करते रहेंगे l             


दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ट्रक चोरी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार कब्जे से ट्रक बरामद


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। कीटगंज पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी मुखबिर के सुचना पर कीटगंज पुलिस मय हमराहियों के साथ परेड में दबिश मारी। मौके से 5 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीछक के अनुसार पकडे गए अभियुक्त ट्रक चोरी करने के बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया करते थे। पकडे गए अभियुक्तों का नाम अब्दुल वाहिद शाहगंज, सहवान सोरांव, समशेर सोरांव नदीम नवाबगंज, संतोष द्विवेदी धूमनगंज के रहने वाले है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में भी कई मुक़दमे दर्ज है।
               


पीड़ितों के प्रति पूर्व विधायक की संवेदना

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
बड़ौदा सिहानी हादसे पर पूर्व विधायक गजराज सिंह ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए की मुआवजे की मांग


बड़ौदा सिहानी हादसे के पीड़ितों को बेहतर इलाज और मुआवजा से प्रशासन- गजराज सिंह


हापुड़। बड़ौदा सिहानी में बॉयलर फटने से हुए दर्दनाक हादसे के बाद पीड़ितों से मिलने के लिए पूर्व विधायक गजराज सिंह देवनंदनी अस्पताल और मधु नर्सिंग होम पहुंचे। देवनंदनी अस्पताल में 6 घायल लाएं गए थे। जिनमें से 11 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 5 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है। मधु अस्पताल में 13 घायलों का इलाज चल रहा है, इनमें से एक 6 साल की बच्ची की हालात गंभीर बनी हुई है। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया और प्रशाशन से पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग की और साथ ही जांच करने की अपील की। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने मृतक के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों के लिए 5 लाख और घायलों के लिए 2 लाख के मुआवजे की मांग की है। हादसे में आसपास के लोगों के पशुओं को भी गंभीर चोटें लगी हैं। उसके पश्चात गांव में जाकर उस जगह को भी देखा।             


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...