रविवार, 13 सितंबर 2020

'गंगा' नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


आत्महत्या का प्रयास, गंगा में कूदकर बचाई जान


हापुड़। गृहक्लेश के चलते एक युवक ने तीर्थ नगरी ब्रजघाट में पहुंचकर गंगा में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, परन्तु नाविकों ने उसे बचा लिया। जानकारी के अनुसार गुलावठी निवासी मनीष गृहक्लेश के चलते ब्रजघाट पहुंच गया और गंगा के पुल से गंगा में कूदकर आत्महत्या करनें का प्रयास किया ,तभी करने के लिये गंगा में युवक ने लगाई छलांग, युवक को कूदता देख नाविकों ने सकुशल गंगा से निकाल कर उसकी जान बचा ली।             


धान खरीद में 600 करोड़ का घोटाला हुआ

धान खरीद में हुआ करीब 600 करोड़ का घोटाला – डॉ. उपाध्याय।


किच्छा। उत्तराखंड में बीते वर्ष धान खरीद में बिचोलियों व अधिकारियों की सांठ-गांठ के चलते कृषि क्षेत्र में करीब 600 करोड़ का बड़ा घोटाला हुआ है। किसान नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डा. गणेश उपाध्याय ने पत्रकारों से वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा बार-बार अधिकारियों से किसानों के धान खरीद के लिए खतौनी को अनिवार्य करने की मांग की गई थी परंतु अधिकारियों ने निजी स्वार्थों के चलते उनकी मांग को अनदेखा किया।
डॉ. गणेश उपाध्याय ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अधिकारियों तथा बिचौलियों की मिलीभगत के चलते किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर खतौनी को अनिवार्य किया होता तो कोई भी बिचौलिया आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व राशन कार्ड की आड़ में दलाली नहीं कर पाता। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि सूचना अधिकार में धान खरीद की जानकारी मांगने पर अधिकारियों द्वारा बहानेबाजी व टालमटोली की जा रही है, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में आज भी खतौनी से ही किसानों का धान खरीदा जाता है।
उन्होंने कहा कि इस बार यदि धान खरीद से पहले किसानों की खतौनी को अनिवार्य नहीं किया गया तो वे जनहित याचिका दायर कर माननीय उच्च न्यायालय में किसानों के हितों की रक्षा के लिए गुहार लगाएंगे। डॉ. उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमांऊ में बीते वर्ष 2019 की धान खरीद में निर्धारित पांच महिने में 5.5 लाख मैट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया था, जबकि ग्राउण्ड स्तर पर धान की खरीद निर्धारित लक्ष्य के विपरीत न केवल मात्र डेढ़ महिने में पूरा कर दिया, बल्कि सारे मानकों को ताक पर रख पूर्व निर्धारित लक्ष्य से अधिक लगभग 9.5 लाख मीट्रिक टन की खरीद कर डाली।
मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो आनन-फानन में जांच के नाम पर बीच में ही धान की खरीद रूकवा दी गयी। वर्ष 2019 में प्रदेश सरकार ने शासन स्तर से कुमांऊ में कमीशन एजेंट को कुल धान खरीद का लक्ष्य माह अक्टूबर से फरवरी तक पांच महिने में 5.5 लाख मैट्रिक टन तथा गढ़वाल में 0.5 मैट्रिक टन खरीदने का रखा था, इसके साथ ही ई-पोर्टल पर धान की खरीद के लिए किसानों से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड तथा राशन कार्ड की व्यवस्था दी गयी थी।
लेकिन जब कुमांऊ में ग्राउण्ड लेवल पर धान खरीद शुरू हुई तो मात्र तिहाई समय अर्थात डेढ़ माह में ही निर्धारित लक्ष्य से अधिक करीब 9.5 लाख मीट्रिक टन धान खरीद लिया गया। मामले में कमिशन एजेंट व राइस मिलों की भूमिका शक के दायरे में आने पर संभागीय खाद्य निदेशक आरएफसी कुमांऊ ने धान खरीद बंद कर मामले की जांच बिठा दी। जांच में कमिशन एजेंट व राइस मिलों की संदिग्ध भूमिका पाये जाने पर माह नवम्बर 2019 में उप संभागीय विपणन अधिकारी हल्द्वानी के आदेश पर जसपुर व आस-पास की पांच राइस मिलों के खिलाफ कार्यवाही कर तत्काल उनके बिलों पर रोक लगायी थी।
जबकि इसके साथ ही खरीद प्रणाली को किसानों के अनुरूप सुविधाजनक एवं सशक्त बना कर नियम अनुसार केवल खतौनी, जोतबही अथवा किसान सहकारी समिति की स्थायी सदस्यता पर पहले खरीद का मौका बिचौलियों को न देकऱ केवल किसानों को देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वही खरीद व्यवस्थाओं की मार झेल रहे अधिकांश छोटे किसान बिचौलिए दलालों को घाटे में अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर हो जाते हैं, जबकि सरकारी रेटों का दोहरा लाभ पिछले दरवाजे से बिचौलिये उठाते रहे हैं।
उपाध्याय ने मांग करते हुए कहा कि सरकार को किसान हित में जल्द ठोस एवं फूलप्रूफ नीति बनाकर किसानों को मजबूत करना चाहिए। उत्तराखंड की मंडियों से प्रतिदिन जो धान की खरीद डेढ़ माह मे 95 लाख कुंटल की आवति की गई थी, उसकी रिपोर्ट सूचना के आधार पर डेढ़ माह में एक मंडी ने कितना धान तोला, अभी तक उसका उत्तर नहीं दिया गया है।
सूचना के अधिकार इसका स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। इस परिपेक्ष में डॉ. गणेश उपाध्याय ने खाद्य सचिव उत्तराखंड को पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है परंतु डेढ़ माह का समय बीतने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही किसानों की लड़ाई के लिए माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे।                


घर लौटे श्रमिकों को काम दे सरकारः माया

घर लौटे श्रमिकों को काम का मौका दे सरकार: मायावती।


पालूराम


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र और राज्य सरकारों से अपील की है कि वे घर लौटे उत्तर प्रदेश और बिहार के मनरेगा श्रमिकों को काम के अवसर प्रदान करें।
मायावती ने रविवार को ट्वीट किया “आँकड़े फिर गवाह हैं कि देश के करोड़ों श्रमिक संघर्षशील जीवन व मेहनत की रोटी खाने की परम्परा पर लगातार डटे हैं। खासकर यूपी व बिहार में घर लौटे प्रवासी श्रमिक मनरेगा के तहत श्रम करके परिवार का पेट जैसे-तैसे पाल रहे हैं। अतः केन्द्र व राज्य सरकारें उन्हें उचित अवसर जरूर प्रदान करें।
एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार अब सरकारी नौकरी में बड़े बदलाव की तैयारी में हैं जिसके तहत नई नौकरी पाने वालों की पांच वर्ष तक संविदा पर तैनाती होगी। इन पांच वर्ष के दौरान भी हर वर्ष में छह-छह महीने में उनका मूल्यांकन होगा। उसमें भी हर बार 60 प्रतिशत अंक लाना यानी फर्स्ट डिवीजन में पास होगा बेहद जरूरी होगा। प्रदेश सरकार की अब प्रस्तावित नई व्यवस्था के तहत पांच वर्ष बाद ही मौलिक नियुक्ति की जाएगी।               


निर्धारित पैकेज में करें संक्रमितो का इलाज

निजी अस्पताल निर्धारित पैकेज में करें कोरोना संक्रमितों का इलाज: योगी।


पालूराम


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्राइवेट अस्पतालों द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए निर्धारित पैकेज के अनुसार ही धनराशि ली जाए। अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में योगी ने रविवार को कहा कि लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर और मेरठ में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
लखनऊ में कोविड अस्पताल बनाये गये सभी प्राइवेट अस्पतालों द्वारा संक्रमित मरीजों के लिए मानक के अनुरूप स्तरीय सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों में पीपीई किट, मास्क, ग्लव्ज, सेनिटाइजर आदि की उपलब्धता निरन्तर बनी रहे। कोविड अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति निरन्तर बनाये रखने की प्रभावी व्यवस्था की जाए। आक्सीजन की उपलब्धता 48 घण्टे के बैकअप के साथ रहनी चाहिए। आक्सीजन की कालाबाजारी प्रत्येक दशा में रोकी जाए। ऐसी गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
योगी ने कहा कि सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराने के लिए कृतसंकल्प हैं। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव कदम उठाया जा रहा है हालांकि कोरोना से बचाव के लिए इसके प्रति पूरी सावधानी बरते जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रति जागरूकता के लिए पुलिस और प्रशासन मिलकर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अभियान चलाएं। मास्क न पहनने वालों के प्रति सद्भावनापूर्ण ढंग से प्रवर्तन कार्रवाई की जाए। इसका उद्देश्य लोगों को कोरोना काल में मास्क पहनने के महत्व से परिचित कराना होना चाहिए।
प्रदेश में कोविड-19 के टेस्ट की संख्या 75 लाख से अधिक होने पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि निरन्तर अधिक से अधिक टेस्ट किये जाएं। जितने अधिक टेस्ट किये जाएंगे, कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर उतना ही प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव व उपचार की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए प्रशिक्षित व कुशल मानव संसाधन को बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर चिकित्सकों, पैरामेडिक्स तथा अन्य चिकित्सा कर्मियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षित कराया जाए। सभी कोविड अस्पतालों में एचएफएनसी (हाई फ्लो नेज़ल कैन्युला), दवाई आदि सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।                       


नहर में बहता हुआ मिला महिला का शव

नहर में बहता हुआ मिला महिला का शव , पुलिस मामले की जांच में जुटी।
 रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के बाछूपुर गांव में देर शाम ग्रामीणों ने बछरावां रजबहा में एक युवती का शव बहता हुआ देखा। लोगों ने शव की फोटो और वीडियो बना ली, और उसे वायरल कर दिया। फोटो वीडियो वायरल होते ही बछरावां पुलिस हरकत में आई। 
देर रात लगभग 10 बजे शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस शिनाख्त के लिए प्रयास करती रही। रविवार की सुबह लगभग 10 बजे मीरख नगर थाना निगोहा जनपद लखनऊ के रहने वाले मोहम्मद असलम सिद्दीकी ने शव की शिनाख्त अपनी बेटी शाहिदा बानो उर्फ रूबी (21) वर्ष के रूप में की। 
शिनाख्त होते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मीरख नगर थाना निगोहा जनपद लखनऊ निवासी मोहम्मद असलम ने बताया कि बेटी शाहिदा बानो की शादी 2018 में उन्होंने मुसंडी कालूखेड़ा थाना मौरावा निवासी मोहम्मद अरशद से की थी, जिससे उसका 1 साल 8 माह का लड़का बिलाल है। दामाद अरशद मुंबई में टेलर का काम करता है। ईद के त्योहार पर रूबी मायके आई थी तब से यहीं पर थी। शनिवार की सुबह उसकी अपने पति से फोन पर बातचीत हुई और कुछ कहासुनी हुई। 
दोपहर लगभग एक बजे रूबी घर से दवा लेने की बात कहकर निकली और देर शाम तक वापस नहीं आई तो उसकी खोजबीन की जाती रही। आज पता चला कि बछरावां थाने में लाश मिली है। पहचान की तो यह लाश उनकी लड़की रूबी की ही है। 
पिता असलम सिद्दीकी का कहना है कि पति से नाराज होकर ही रूबी ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।                   


तकिया में भीषण हादसा मौके पर 1 की मौत

फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के अंतर्गत तकिया में भीषण हादसा मौके पर मौत।
रामशरण कटियार/मोहम्मद जफर


फतेहपुर। 84 थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह एक ट्रक नंबर पी बी 23/टी 3397 ने मोटरसाइकिल चालक सप्पू पुत्र मसुददीन निवासी मियागंज को पीछे से बाइक में टक्कर मार दी।


जिससे घटनास्थल पर मोटरसाइकिल चालक की दर्द नाक मौत हो गई। जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया। जिसको सूझबूझ से काम लेते हुए जनता को समझाने के लिए अहम भूमिका आसीवन थाना प्रभारी राजेश सिंह के साथ-साथ तहसील सफीपुर उप जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने आकर लोगों को समझाया और परिवार की आर्थिक सहायता के लिए दैवी आपदा कोष से ₹5 लाख की सहायता राशि प्रदान करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया गया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।                   


89705 लोगों का सैंपल कलेक्शनः हरदोई

 डीएम अविनाश कुमार के तेवर सख्त समय से कार्य न करने वालों की खैर नहीं।
 रामशरण कटियार 


कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर सफाई कमचारी, नायक व मेट के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। डीएम


समस्त सचिव एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित गांव में सुनिश्चित करायें। अविनाश कुमार


सत्यापन आख्या प्रतिदिन स्थानीय निकाय लिपिक को व्हाट्सअप नम्बर 8009604396 पर उपलब्ध करायें।


हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने समस्त नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में 12 व 13 सितम्बर 2020 को चलाये जाने वाले वृहद विशेष सफाई एवं स्वच्छता। (सेनेटाईजेशन) व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के निरीक्षण हेतु नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये। उक्त दोनो तिथियों में निर्धारित पाली प्रात। 06 से 10 बजे तक तथा अपरान्ह 02 बजे से सायं 06 बजे तक अपने संबंधित नगर पालिका/नगर पंचायत के वार्डो का भ्रमण कर निरीक्षण में देखें कि सभी वार्डो में नाली नालों। खाली प्लाटों एवं जल भराव वाले स्थलों की सफाई, कीटनाशक व एण्टी लार्वा दवाईयों का छिड़काव किया। गया है या नहीं साथ ही सफाई। नायकों, मेटों एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित कराते हुए सत्यापन आख्या प्रतिदिन तय प्रारूप पर स्थानीय निकाय लिपिक को व्हाट्सअप नम्बर 8009604396 पर उपलब्ध करायें।
उन्होने नगरीय निकाय के नामित नोडल अधिकारियों से कहा है कि क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या आती है। तो संबंधित अधिशासी अधिकारी से सम्पर्क करें साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी प्रत्येक ग्राम की सफाई से पहले एवं सफाई के बाद की फोटो एकत्रित कर सायं ब्लाकवार ग्राम की तथा अपर जिलाधिकारी नगर निकायों की वार्डवार सूचना प्रस्तुत करेगें। जिलाधिकारी ने कहा है कि उनके औचक निरीक्षक में किसी भी वार्ड में सफाई। सेनेटाईजेशन एवं पेयजल आपूर्ति आदि कार्य असंतोषजक पाये जाने व शिकायत मिलने पर संबंधित सफाई कमचारी, सफाई नायक तथा मेट के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 12 एवं सायं 04 से 08 बजे तक कंट्रोल रूम में बैठ कर समस्त सचिव एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित गांव में सुनिश्चित करायें और किसी खण्ड विकास अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र में सफाई से संबंधित कोई समस्या आती है तो जिला पंचायत राज अधिकारी से संपर्क करें तथा जिला पंचायत राज अधिकारी पूर्व की भांति संकलित सूचना प्रत्येक दिन शाम को 09 बजे तक उनके कार्यालय में उपलब्ध करायें।


रिकवरी रेट 78.80 प्रतिशत रहा तथा 89507 लोगों का सैम्पल कलेक्शन हुआ:- जिलाधिकारी


हरदोई। जिलाधिकारी अविनाशक कुमार के निर्देश पर विगत 11 सितम्बर को इण्टीग्रेटेड एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड कण्ट्रोल रूम में आहूत बैठक में नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव ने नोडल अधिकारियों से कहा कि कोरोना से संक्रमित मिलने वालो की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल उन्हें एल-1 अस्पताल में भर्ती कराये और संक्रमित व्यक्ति के परिवार सहित उसके संपर्क में आने वाले लोगों को चिहिंत कर कोरोना जांच कराये तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ मास्क लगाने का सख्ती से पालन करायें तथा एल-1 व एल-2 अस्पताल में पर्याप्त पीपी किट, मास्क, हेड कवर, चादर, सेनेटाइज आदि की उपलब्धता बनायें रखें।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 11 सितम्बर 2020 की सायं बजे तक की उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार जनपद में कुल पॉजिटिव केस 3393 है, जिसमें से वर्तमान में 765 एक्टिव केस है। पॉजिटिव रेट 3.7 प्रतिशत तथा रिकवरी रेट 78.80 प्रतिशत रहा तथा 89507 सैम्पल कलेक्शन हुआ और अब तक सभी कोविड-19 हास्पिटल से 1410 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया है तथा 1165 मरीजों का होम आईसोलेशन पूर्ण हो चुका है।
उन्होने बताया है कि 11 सितम्बर को 497 सर्विलांस टीमों द्वारा 15591 घरों में 79739 व्यक्तियों की जॉच की गयी तथा 95 एसएआरआई/वनएलआई लक्षण वाले व्यक्ति पाएं गए जिनकी सैम्पलिंग करवाने के निर्देश दिये गये और वर्तमान में 191 हॉटस्पाट बनाये गये है। होम आइसोलेटड 281 तथा कोविड हास्पिटल के 95 मरीजों से एकीकृत कोविड एण्ड कण्ट्रोलरूम में तैनात अर्श काउण्सलर्स द्वारा काउंसलिंग की गयी तथा मरीजों का उत्साहवर्धन करने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में उचित परामर्श एवं सलाह दी गयी।


मुख्य आरक्षी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कानपुर नगर घाटमपुर के मुख्य आरक्षी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत।


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अतरसुईया थाना क्षेत्र के कोफ्त गिरां टोला में शनिवार को एक मुख्य आरक्षी की संदिग्ध परिस्थित में तबियत बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हे अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


आपको बताते चलें कि कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के जाहगीराबाद गांव निवासी अरूण कुमार तिवारी उर्फ रवि तिवारी 57 पुत्र लक्ष्मीकान्त तिवारी प्रयागराज के कचहरी मालखाने में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात रहते हुए अतरसुईया थाना क्षेत्र के कोफ्ता गिरां टोला में पत्नी गीता तिवारी एक पुत्र और दो पुत्रियों के साथ रहते थे। बताया जाता है कि शनिवार के सुबह ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे कि अचानक उनकी तबियत बिगड़ी तो परिवार के लोग उन्हे लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी प्राप्त हो सकेगी।                


उन्नावः नए कप्तान ने संभाली बागडोर

उन्नाव में नए कप्तान ने संभाली बागडोर मौजूद रहे एएसपी धवल जयसवाल
 रामशरण कटियार


उन्नाव। नवांगतुक कप्तान वर्ष 2008 बैच के आईपीएस सुरेश आनंद कुलकर्णी ने कार्य भार आज ग्रहण कर लिया। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक धूल जायसवाल के साथ पुलिस लाइन सभागार पहुंच पत्रकारों से भेट कर वार्ता की और उन्होंने कहा कि कोरोना का समय चल रहा है फिर भी कानुन व्यवस्था का पालन कराया जाएंगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस धवन जायसवाल भी। पुलिस अधीक्षक के साथ मौजूद रहे ।                  


पॉलिथीन प्रयोग, एसडीएम ने जुर्माना लगाया

उप जिलाधिकारी भोगनीपुर द्वारा पुखरायां कस्बे में पॉलीथिन प्लास्टिक पाए जाने पर लगाया गया जुर्माना


 रचित तिवारी


कानपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद के निर्देशन में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर दीपावली भार्गव द्वारा पुखरायां कस्बे में प्लास्टिक व पॉलीथिन पर पुलिस फोर्स के साथ दुकानों में निरीक्षण किया गया तथा प्लास्टिक का पॉलिथीन पाए जाने पर जुर्माना व कब्जे में लिया गया कोरोना वायरस के चलते कस्बे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया व लोगों को मार्क्स लगाने के लिए प्रेरित किया गया। तथा जो लोग मार्क्स नहीं लगाया। पाए गए उन पर जुर्माना लगाया गया व उन्हें निशुल्क मार्क्स उपलब्ध कराए गए तथा तथा। अमरौधा में बियर ठेका मंदिर के पास होने की शिकायत पर मौके पर निरीक्षण किया गया जो मंदिर से 75 मीटर से भी कम थी। ठेका वहां से हटाने की कार्रवाई की गई तथा जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। वही चंदापुर में मेडिकल टीम द्वारा कोरोना सेम्पल में हो रही बाधाओं के चलते पुलिस बल की मदद से सैंपलिंग का कार्य कराया गया।                           


अलीगढ़ डीएम की शिकायत के मांगे सबूत

शासन ने डीएम अलीगढ अपशब्द मामले में साक्ष्य माँगा  
 अलीगढ़। डीएम अलीगढ चंद्रभूषण सिंह द्वारा अलीगढ के प्रभारी सीएमएस डॉ वीके गुप्ता के साथ हुई बातचीत अपशब्दों का प्रयोग करने पर उनके खिलाफ की गयी शिकायत पर शासन ने शिकायतकर्ता एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर से साक्ष्य मांगे हैं। बातचीत के वायरल हुए ऑडियो में डीएम अलीगढ चंद्रभूषण सिंह द्वारा प्रभारी सीएमएस डॉ गुप्ता को पचास जूते मारूँगा, बेवकूफ जैसे शब्दों के साथ ही गंदे शब्दों का प्रयोग भी किया गया है।
नूतन ने अपनी शिकायत में कहा था कि किसी भी आईएएस अफसर से ऐसी भाषा एवं शब्दों की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। यह अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली के खिलाफ है तथा स्पष्ट प्रशासनिक कदाचार है।
प्रवीण कुमार सिंह, अनुसचिव, नियुक्ति अनुभाग-5 ने नूतन को शपथपत्र के जरिये शिकायत की पुष्टि करने तथा शिकायतों को सिद्ध करने के लिए समुचित साक्ष्य देने को कहा है।


इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले चार नए जज

इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 4 नए जज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की नियुक्ति


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चार अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही इनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी।


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट से एक बड़ी खबर आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट को चार नए जज मिले हैं। संजय कुमार पचौरी, सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष चंद और सरोज यादव एडीशनल जज बने हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चार अपर न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। भारत सरकार के संयुक्त सचिव राजिंदर कश्यप ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है। नए नियुक्त होने वाले न्यायमूर्ति न्यायिक सेवा कैडर के हैं। दो सालों के लिए यह नियुक्ति की गई है। कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही इनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-211, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. रविवार, मई 19, 2024 3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी,...