रविवार, 30 अगस्त 2020

हापुड़ में 6 गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार

अतुल त्यागी


युवकों को नशें में धकेलने वाले 6 गांजा तस्कर गिरफ्तार


मार्केट में गांजें की कीमत 6.30 लाख
हापुड़। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है ,जो युवाओं को नशें का आदी बन रहे हैं। बहादुरगढ़ पुलिस ने 6.30 लाख की 42 किलों गांजा बरामद कर 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि बहादुरगढ़ पुलिस ने शनिवार रात चैकिंग के दौरान 6 गांजा तस्कर कपिल ,गुरुमीत,आशु ,सुमित,राजेश व बिट्टू को गिरफ्तार कर 6.30 लाख की 42 किलों गांजा बरामद किया। पकड़ें गए गांजा तस्करों ने बताया कि पैसे की कमी और परिजनों का पालन पोषण करनें के लिए वे पुड़िया बनाकर गांजा बेचते थे।           


ट्रेक्टर पलटने से 1 की मौत, 2 घायल

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर घायल, उपचार के लिए किया भर्ती।


बिलारी। कोतवाली क्षेत्र में धर्मपुर बगरोआ सड़क मार्ग पर लोहे के सामान से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रेक्टर सवार एक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक समेत दो गंभीर घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 क्षेत्र के धर्मपुर कला गांव निवासी इसराइल और उसके गांव का ही हाशिम थाना मैनाठेर डिंगरपुर गांव स्थित एक दुकान से लोहे की एंगल और चादरे लेने गए थे। ट्रैक्टर ट्रॉली मैं एंगल और चादरें भरकर लाने के दौरान कुंदरकी बाईपास पर उनके गांव का ही रईस थी खड़ा मिल गया। लॉक डाउन
की वजह से गांव को जाने के लिए कोई भी सवारी ना मिलने पर वह भी उनकी ट्रैक्टर पर बैठ गया। बगरोआ धर्मपुर कला गांव के बीच पेट्रोल आपके पास जब ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंची तभी ट्राली से भरा लोहे का एंगल ट्रैक्टर चला रहे, इसराइल के सिर में लग गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गया। ट्रैक्टर पलट ने के कारण तीनों उसके नीचे दब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रईस की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हाशिम और इसराइल गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क किनारे पलटा हुआ ट्रैक्टर
देखकर घटनास्थल पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर धर्मपुर कला गांव के अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों में ट्रैक्टर के तीनों को उसके नीचे से निकाला सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया जबकि दोनों घायलों का उपचार के लिए रामपुर जिले के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।             


कब्जा हटवाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटवाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा।


बिलारी।  क्षेत्र के गांव फतेहपुर नक्शा में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा राज्य प्रशासन के अधिकारियों ने हटवा दिया। साथ ही कई चर्चित खिलाड़ी मलबे को भी मौके से उठवा लिया गया। इसका कुछ महिलाओं और लोगों ने विरोध किया। इस दौरान हंगामा भी हुआ।
तहसील प्रशासन के मुताबिक एक ग्रामीण की ओर से जिलाधिकारी को फोन कर सूचना दी गई फतेहपुर नत्था गांव में ग्राम समाज भूमि पर कुछ मजदूर अवैध निर्माण कर रहे हैं। डीएम ने इस संबंध में एसडीएम को अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। एसडीएम प्रबुद्ध सिंह के आदेश पर तहसीलदार प्रभा सिंह,
नायब तहसीलदार डॉ अरुण अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक एफएम अहमद हल्का लेखपाल वाहिद हुसैन, सहसपुर पुलिस चौकी प्रभारी सचिन कुमार आदि प्रशासनिक अमला फतेहपुर नत्था गांव में ग्राम समाज भूमि पर अवैध कब्जे के इलाके में पहुंच गया।
यहां तहसीलदार ने राजस्व अभिलेख और वह चित्र के हिसाब पैमाइश कराई। जिसमें ग्राम समाज की नवीन पर थी बाली भूमि गाटा संख्या 103 पर सोमपाल के परिजनों और ग्राम समाज के खाद के गड्ढों की भूमि गाटा संख्या 100 पर सुनील के परिजनों द्वारा ईटों की नई दीवार बनाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। तहसीलदार ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पवन
कुमार को मौके पर जेसीबी मशीन समेत बुला लिया। जेसीबी से दोनों अवैध कब्जेदारो द्वारा मौके पर नई दीवार बनाकर किया जा रहा अवैध कब्जा हटवा दिया। इस दौरान भूमि पर नया निर्माण हटवाने के महिलाओं ने विरोध किया। जिससे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। अवैध कब्जा की जगह महिलाएं इकट्ठा हो गयी। कई महिलाएं जेसीबी मशीन के आगे जाकर मशीन रुकवाने लगी। जिन्हें होम गार्डों ने समझा कर हटाया।               


बदमाशों ने मजदूरों से ₹20 हजार लूटें

बदमाशों ने मजदूरों से बीस हजार रुपए लूट कि वारदात।


आदमपुर। थाना क्षेत्र के खरपड़ी भूबरा मार्ग पर दो बाइक सवार बदमाशों ने भट्ठा मजदूरों से बाइक बीस हजार रुपए लूट लिए संभल के हयातनगर क्षेत्र के शोधन मिलक गांव निवासी इंद्रपाल यशपाल लोकेश ईट भट्टे पर मजदूरी करते हैं।शनिवार को तीनों मजदूर बाइक से भट्टा ठेकेदार विजेंद्र निवासी खरपड़ी से बीस हजार रुपए पेशगी लेने गए थे शाम लगभग 8:00 बजे के करीब तीनों मजदूर रुपए लेकर लौट रहे थे इसी दौरान आदमपुर थाना क्षेत्र के खरपड़ी भूबरा मार्ग परनदी के निकट एक बाइक पर दो सस्ते बदमाश पीछे से आए और तमंचे के बल पर मजदूरों से बीस हजार रुपए लूटकर फरार हो गए इंस्पेक्टर पंकज वर्मा ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।               


7 महीने तक किशोरी से किया बलात्कार

किशोरी को बंधक बनाकर 7 महीने तक किया बलात्कार।


अमरोहा। हसनपुर तहसील के आदमपुर थाना कस्बे की एक मोहल्ले निवासी 17 वर्षीय किशोरी को उसी के गांव निवासी युवती खेत में निराई करने के बहाने 20 फरवरी को घर से बुलाकर खेत पर ले गए उसके बाद यूवती लापता हो गई थी जिसकी गुमशुदगी की तहरीर परिजनों ने थाने में देकर बरामदगी की मांग की थी लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की 25 अगस्त को बदहवास अवस्था में घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई आरोपियों ने किशोरी के संग 7 महीने तक दुष्कर्म किया इससे परिजनों के होश उड़ गए और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है शनिवार को किशोरी को लेकर परिजन एसपी के पास पहुंचे जिसमें आरोप है कि किशोरी को उसी के गांव की युवती ले गई थी जिसके बाद उसको मारुति कार में डालकर आरोपियों ने मुरादाबाद ले जाकर मोहल्ला भदौरा लाइन पर मझोला मुरादाबाद ने बंधक बनाकर रखा था आरोप के मुताबिक किशोरी के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया जहां से किशोरी किसी तरह से बच बचाकर घर पहुंची जिसके बाढ़ पीड़ितों ने मामलेमैं न्याय की मांग की है आरोप है कि किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की जाती थी परिजनों ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले को कप्तान साहब के यहां से जांच आई है जांच होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।           


गाइडलाइन जारी, मेट्रो व सिनेमाहॉल शुरू

 अनलॉक – 4; केंद्राकडून गाईडलाईन्स जारी, मेट्रो व सिनेमाहॉल शुरू


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्रालयाने देशभरात अनलॉक – 4 च्या गाईडलाईन्स जारी करण्यात आल्या आहेत। यानुसार 7 सप्टेंबरपासून मेट्रो सुरु करण्यास परवानगी देण्यात आली आहे।
तसेच कंटेन्मेंट झोनच्या बाहेर सिनेमा हॉल उघडण्यास परवानगी देण्यात आली आहे।मात्र देशभरातील कंटेन्मेंट झोनमध्ये 30 सप्टेंबरपर्यंत लॉकडाऊन कायम राहणार आहे।
केंद्राने जाहीर केलेल्या गाईडलाईन्सनुसार, येत्या 7 सप्टेंबरपासून अटी-शर्तींसह मेट्रो सुरु करण्यास परवानगी देण्यात आली आहे।
मात्र शाळा, कॉलेज, कोचिंग क्लासेस मात्र 30 सप्टेंबरपर्यंत बंद राहणार आहे. तर ओपन एअर थिएटर हे 21 सप्टेंबरपासून सुरु करण्यास परवानगी देण्यात आली आहे.
त्याशिवाय येत्या 21 सप्टेंबरपासून सामजिक, शैक्षणिक, राजकीय कार्यक्रमांना 100 लोकांसह परवानगी दिली आहे।             


मुंबई में अधेड़ संक्रमित, मचा हड़कंप

मुम्बई से वापस घर लौटे अधेड़ की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मचा हड़कम्प।


शिवगढ़ (रायबरेली)। शिवगढ़ कस्बे में एक अधेड़ की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे ट्रैक कर रियान हॉस्पिटल कोविड-19 भेज दिया। वहीं थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बैरिकेडिंग कर मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। पुलिस ने हॉटस्पॉट एरिया में आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। बताते अधेड़ अभी कुछ दिन पहले मुम्बई से घर आया था, जिसकी जाँच लखनऊ में हुई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.एलपी सोनकर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया गया है।
और उसके परिजनों व मुहल्ले वालों की जाँच की जा रही है।               


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...