रविवार, 30 अगस्त 2020

हापुड़ में 6 गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार

अतुल त्यागी


युवकों को नशें में धकेलने वाले 6 गांजा तस्कर गिरफ्तार


मार्केट में गांजें की कीमत 6.30 लाख
हापुड़। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है ,जो युवाओं को नशें का आदी बन रहे हैं। बहादुरगढ़ पुलिस ने 6.30 लाख की 42 किलों गांजा बरामद कर 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि बहादुरगढ़ पुलिस ने शनिवार रात चैकिंग के दौरान 6 गांजा तस्कर कपिल ,गुरुमीत,आशु ,सुमित,राजेश व बिट्टू को गिरफ्तार कर 6.30 लाख की 42 किलों गांजा बरामद किया। पकड़ें गए गांजा तस्करों ने बताया कि पैसे की कमी और परिजनों का पालन पोषण करनें के लिए वे पुड़िया बनाकर गांजा बेचते थे।           


ट्रेक्टर पलटने से 1 की मौत, 2 घायल

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर घायल, उपचार के लिए किया भर्ती।


बिलारी। कोतवाली क्षेत्र में धर्मपुर बगरोआ सड़क मार्ग पर लोहे के सामान से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रेक्टर सवार एक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक समेत दो गंभीर घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 क्षेत्र के धर्मपुर कला गांव निवासी इसराइल और उसके गांव का ही हाशिम थाना मैनाठेर डिंगरपुर गांव स्थित एक दुकान से लोहे की एंगल और चादरे लेने गए थे। ट्रैक्टर ट्रॉली मैं एंगल और चादरें भरकर लाने के दौरान कुंदरकी बाईपास पर उनके गांव का ही रईस थी खड़ा मिल गया। लॉक डाउन
की वजह से गांव को जाने के लिए कोई भी सवारी ना मिलने पर वह भी उनकी ट्रैक्टर पर बैठ गया। बगरोआ धर्मपुर कला गांव के बीच पेट्रोल आपके पास जब ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंची तभी ट्राली से भरा लोहे का एंगल ट्रैक्टर चला रहे, इसराइल के सिर में लग गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गया। ट्रैक्टर पलट ने के कारण तीनों उसके नीचे दब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रईस की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हाशिम और इसराइल गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क किनारे पलटा हुआ ट्रैक्टर
देखकर घटनास्थल पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर धर्मपुर कला गांव के अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों में ट्रैक्टर के तीनों को उसके नीचे से निकाला सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया जबकि दोनों घायलों का उपचार के लिए रामपुर जिले के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।             


कब्जा हटवाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटवाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा।


बिलारी।  क्षेत्र के गांव फतेहपुर नक्शा में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा राज्य प्रशासन के अधिकारियों ने हटवा दिया। साथ ही कई चर्चित खिलाड़ी मलबे को भी मौके से उठवा लिया गया। इसका कुछ महिलाओं और लोगों ने विरोध किया। इस दौरान हंगामा भी हुआ।
तहसील प्रशासन के मुताबिक एक ग्रामीण की ओर से जिलाधिकारी को फोन कर सूचना दी गई फतेहपुर नत्था गांव में ग्राम समाज भूमि पर कुछ मजदूर अवैध निर्माण कर रहे हैं। डीएम ने इस संबंध में एसडीएम को अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। एसडीएम प्रबुद्ध सिंह के आदेश पर तहसीलदार प्रभा सिंह,
नायब तहसीलदार डॉ अरुण अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक एफएम अहमद हल्का लेखपाल वाहिद हुसैन, सहसपुर पुलिस चौकी प्रभारी सचिन कुमार आदि प्रशासनिक अमला फतेहपुर नत्था गांव में ग्राम समाज भूमि पर अवैध कब्जे के इलाके में पहुंच गया।
यहां तहसीलदार ने राजस्व अभिलेख और वह चित्र के हिसाब पैमाइश कराई। जिसमें ग्राम समाज की नवीन पर थी बाली भूमि गाटा संख्या 103 पर सोमपाल के परिजनों और ग्राम समाज के खाद के गड्ढों की भूमि गाटा संख्या 100 पर सुनील के परिजनों द्वारा ईटों की नई दीवार बनाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। तहसीलदार ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पवन
कुमार को मौके पर जेसीबी मशीन समेत बुला लिया। जेसीबी से दोनों अवैध कब्जेदारो द्वारा मौके पर नई दीवार बनाकर किया जा रहा अवैध कब्जा हटवा दिया। इस दौरान भूमि पर नया निर्माण हटवाने के महिलाओं ने विरोध किया। जिससे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। अवैध कब्जा की जगह महिलाएं इकट्ठा हो गयी। कई महिलाएं जेसीबी मशीन के आगे जाकर मशीन रुकवाने लगी। जिन्हें होम गार्डों ने समझा कर हटाया।               


बदमाशों ने मजदूरों से ₹20 हजार लूटें

बदमाशों ने मजदूरों से बीस हजार रुपए लूट कि वारदात।


आदमपुर। थाना क्षेत्र के खरपड़ी भूबरा मार्ग पर दो बाइक सवार बदमाशों ने भट्ठा मजदूरों से बाइक बीस हजार रुपए लूट लिए संभल के हयातनगर क्षेत्र के शोधन मिलक गांव निवासी इंद्रपाल यशपाल लोकेश ईट भट्टे पर मजदूरी करते हैं।शनिवार को तीनों मजदूर बाइक से भट्टा ठेकेदार विजेंद्र निवासी खरपड़ी से बीस हजार रुपए पेशगी लेने गए थे शाम लगभग 8:00 बजे के करीब तीनों मजदूर रुपए लेकर लौट रहे थे इसी दौरान आदमपुर थाना क्षेत्र के खरपड़ी भूबरा मार्ग परनदी के निकट एक बाइक पर दो सस्ते बदमाश पीछे से आए और तमंचे के बल पर मजदूरों से बीस हजार रुपए लूटकर फरार हो गए इंस्पेक्टर पंकज वर्मा ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।               


7 महीने तक किशोरी से किया बलात्कार

किशोरी को बंधक बनाकर 7 महीने तक किया बलात्कार।


अमरोहा। हसनपुर तहसील के आदमपुर थाना कस्बे की एक मोहल्ले निवासी 17 वर्षीय किशोरी को उसी के गांव निवासी युवती खेत में निराई करने के बहाने 20 फरवरी को घर से बुलाकर खेत पर ले गए उसके बाद यूवती लापता हो गई थी जिसकी गुमशुदगी की तहरीर परिजनों ने थाने में देकर बरामदगी की मांग की थी लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्यवाही नहीं की 25 अगस्त को बदहवास अवस्था में घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई आरोपियों ने किशोरी के संग 7 महीने तक दुष्कर्म किया इससे परिजनों के होश उड़ गए और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है शनिवार को किशोरी को लेकर परिजन एसपी के पास पहुंचे जिसमें आरोप है कि किशोरी को उसी के गांव की युवती ले गई थी जिसके बाद उसको मारुति कार में डालकर आरोपियों ने मुरादाबाद ले जाकर मोहल्ला भदौरा लाइन पर मझोला मुरादाबाद ने बंधक बनाकर रखा था आरोप के मुताबिक किशोरी के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया जहां से किशोरी किसी तरह से बच बचाकर घर पहुंची जिसके बाढ़ पीड़ितों ने मामलेमैं न्याय की मांग की है आरोप है कि किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की जाती थी परिजनों ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि इस मामले को कप्तान साहब के यहां से जांच आई है जांच होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।           


गाइडलाइन जारी, मेट्रो व सिनेमाहॉल शुरू

 अनलॉक – 4; केंद्राकडून गाईडलाईन्स जारी, मेट्रो व सिनेमाहॉल शुरू


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्रालयाने देशभरात अनलॉक – 4 च्या गाईडलाईन्स जारी करण्यात आल्या आहेत। यानुसार 7 सप्टेंबरपासून मेट्रो सुरु करण्यास परवानगी देण्यात आली आहे।
तसेच कंटेन्मेंट झोनच्या बाहेर सिनेमा हॉल उघडण्यास परवानगी देण्यात आली आहे।मात्र देशभरातील कंटेन्मेंट झोनमध्ये 30 सप्टेंबरपर्यंत लॉकडाऊन कायम राहणार आहे।
केंद्राने जाहीर केलेल्या गाईडलाईन्सनुसार, येत्या 7 सप्टेंबरपासून अटी-शर्तींसह मेट्रो सुरु करण्यास परवानगी देण्यात आली आहे।
मात्र शाळा, कॉलेज, कोचिंग क्लासेस मात्र 30 सप्टेंबरपर्यंत बंद राहणार आहे. तर ओपन एअर थिएटर हे 21 सप्टेंबरपासून सुरु करण्यास परवानगी देण्यात आली आहे.
त्याशिवाय येत्या 21 सप्टेंबरपासून सामजिक, शैक्षणिक, राजकीय कार्यक्रमांना 100 लोकांसह परवानगी दिली आहे।             


मुंबई में अधेड़ संक्रमित, मचा हड़कंप

मुम्बई से वापस घर लौटे अधेड़ की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मचा हड़कम्प।


शिवगढ़ (रायबरेली)। शिवगढ़ कस्बे में एक अधेड़ की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे ट्रैक कर रियान हॉस्पिटल कोविड-19 भेज दिया। वहीं थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बैरिकेडिंग कर मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। पुलिस ने हॉटस्पॉट एरिया में आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। बताते अधेड़ अभी कुछ दिन पहले मुम्बई से घर आया था, जिसकी जाँच लखनऊ में हुई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.एलपी सोनकर ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया गया है।
और उसके परिजनों व मुहल्ले वालों की जाँच की जा रही है।               


आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ी 'भीड़'

डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ी भीड़।


महराजगंज (रायबरेली)। प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार ''दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी" का निर्देश अमूमन सभी को दे रही। यही नही बढ़ते कोरोना संक्रमण क़े फैलाव को रोकने को सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासो क़ी निगरानी इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा क़ी जा रहीं। बावजूद सरकार क़े नियमो का पालन डाकघर महराजगंज के पदेन अधिकारियों द्वारा बिल्कुल नही किया जा रहा। बताते चले क़ी शनिवार को लाँकड़ाउन होने क़े बावजूद डाकघर में आधार कार्ड बनवाने को करीब 250-300 क़ी भीड़ डाकघर क़े छोटे से परिसर मे एकत्र देखी गयी। जहां खुलेआम लोगो द्वारा सोशल डिस्टेंस क़ी धज्जियां उड़ाई गयी। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा एक साथ इतनी भीड़ क़ी मनाही होने क़े बावजूद पोस्ट मास्टर द्वारा प्रशासन का ना ही सहयोग लिया गया और ना ही इतनी भीड़ क़ी सूचना ही दी गयी। आए हुए लोगो में काफी संख्या में महिलाओ एवं बच्चों क़ी रही जिन पर कोरोना का खतरा सर्वाधिक है। यही नही बगल में स्थित कोतवाली को शुक्रवार को हॉटस्पॉट घोषित होने एवं 3 पुलिस कर्मियों क़े कोरोना संक्रमित होने क़े बावजूद पोस्ट मास्टर द्वारा सबक ना लिया जाना समझ क़े परे। फिलहाल आधार बनवाने आई भीड़ किसके बुलावे पर आई यह प्रशासन
द्वारा जांच का विषय है। किन्तु कही ना कही यह लापरवाही डाककर्मियों एवं आधार कार्ड बनवाने आई भीड़ पर भारी पड़ सकती है। प्रकरण मे उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया क़ी मौके पर पुलिस भेजकर भीड़ को हटाया गया है एवं पोस्ट मास्टर को टोकन बांट आधार कार्ड बनवाने क़े निर्देश दिए गए है।                       


पाक में संक्रमित संख्या-2,95,636

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रविवार को कोविड-19 के 264 नए मामले सामने आए जिससे देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,95,636 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 6,288 हो गई। मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक कुल 2,80,547 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 601 की हालत नाजुक है। पाकिस्तान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,801 है।


मंत्रालय ने कहा कि सिंध में 1,29,268 मामले, पंजाब में 96,741, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,017, इस्लामाबाद में 15,611, बलूचिस्तान में 12,842, गिलगिट-बाल्टिस्तान में 2,863 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 2,294 मामले सामने आए हैं।                                


बिलासपुर में कोरोना ने मचाया हाहाकार

बिलासपुर। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद बुधवारी बाजार को भी सील कर दिया गया। टिकरापारा जलाराम मंदिर के पीछे रहने वाले व्यवसायी की बुधवारी बाजार में कपड़े की दुकान है। कोरोना संक्रमित होने के बाद शनिवार सुबह को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में परिवार के मुखिया की मौत हो गई थी। अभी परिवार सदमे से बाहर आ भी नहीं पाया था कि शनिवार रात को ही संक्रमित मां और बेटे दोनों की मौत रायपुर के एम्स में हो गई, जिससे पूरे टिकरापारा और दयालबंद क्षेत्र में दहशत फैल गया। इसी परिवार का बिलासपुर बुधवारी बाजार में कपड़े का प्रतिष्ठित शोरूम भी है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की कोविड-19 वायरस से मौत के बाद एहतियात के तौर पर बुधवारी बाजार को आंशिक रूप से बन्द कर दिया गया। रविवार को बुधवारी बाजार के एक बड़े हिस्से में वीरानी छाई रही। यहां के व्यापारियों ने अपने साथी को श्रद्धांजलि देने के लिए स्वस्फूर्त ढंग से व्यवसाय बंद रखा। वैसे अधिकृत रूप से फिलहाल बुधवारी बाजार को बंद नहीं किया गया है।
वही उनसे संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। पूरे प्रदेश के साथ बिलासपुर में भी तेजी के साथ कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। इस बार ट्रैवल हिस्ट्री प्रभावी नहीं है, उसकी बजाय कम्युनिटी स्प्रेड से ही कोरोना फैलता दिख रहा है , जो कि सबसे खतरनाक पड़ाव बताया जाता है। वहीं जानकार बता रहे हैं कि जो लोग इलाज के बाद ठीक होकर लौट रहे हैं उन्हें भी कई शारीरिक बदलाव और दिक्कतें हैं । और इसके बाद भी लोग कोरोना को लेकर बेहद लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों का दावा है कि कोरोनावायरस सर्दी जुकाम की तरह का एक संक्रमण है और इससे कुछ नहीं होता। अगर ऐसा ही होता तो फिर इतनी मौतें क्यों हो रही है, इसका जवाब शायद ऐसे कुतर्क करने वालों के पास नहीं है। कई महीनों तक लॉक डाउन लगाने के बाद अब सरकार भी अनलॉक पर जोर दे रही है और गेंद आम आदमी के पाले डाल दिया गया है। इसलिए संकट बढ़ता ही जा रहा है। शुरुआती दौर में भी जानकारों ने भविष्यवाणी की थी कि कोविड-19 की वजह से सर्वाधिक मौतें सितंबर महीने में होने वाली है, यानी असली खतरा तो अभी बाकी है।               


बलौदाबाजार में 30 से ज्यादा गायों की मौत

बलौदाबाजार। पलारी विकासखंड के जारा ग्राम पंचायत के गौठान में 30 से ज्यादा गायों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं मस्तूरी के पचपेड़ी गौठान में भी 9 गायों की मौत हो गई है। इनके अलावा रायपुर जिले के तिल्दा और जांजगीर में गायों की मौत के मामले में सरपंच को नोटिस जारी किया गया है।


बलौदाबाजार के जारा गौठान में कई गायों की क्षत विक्षत लाश मिली है, ऐसा माना जा रहा है कि करीब 4 दिन पहले ही यहां पर गायों की मौत हो चुकी है। कई गायों की लाश बाढ़ में बह गई हैं, गौठान में किसी प्रकार कोई भी शेड नहीं लगा है, खुले आसमान और बारिश के चलते गायों की मौत हुई है। सरपंच ने गायों की मौत की पुष्टि की है।                


महाअभियान के अंर्तगत बाटें 5000 मास्क

रजनीकांत अवस्थी


मथुरा। मास्क लगाओ महाअभियान के अंतर्गत ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति महानगर महिला प्रकोष्ठ की टीम के द्वारा गोवर्धन चौराहा मथुरा पर मास्क लगाओ महाअभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ एसपी ट्रैफिक कमल किशोर के द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत पैदल चलने वाले लोगों के साथ ही साईकिल, टू व्हीलर, ई-रिक्शा, टेंपो तथा बस में चलने वाले लोगों को मास्क वितरित किया गया। आपको बता दें कि, उक्त कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक कमल किशोर के साथ समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित समिति की टीम के साथ लोगों को जागरूक करते हुए सबको निशुल्क मास्क दिए गए। इस महा अभियान के अंतर्गत लोगों को 5000 मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने कहा कि, समिति के द्वारा चलाई गई बहुत ही सराहनीय पहल है। इससे लोग जागरूक हो रहे हैं। जो लोग अब मास्क नहीं लगाएंगे उनका यातायात पुलिस कड़ाई से पालन करते हुए चालान करेगी। मास्क चालान पहली बार में 500 रुपए, दूसरी बार में 1000 रुपए और तीसरी बात  मासिक ना लगाने पर सख्त कार्रवाई होगी। इसलिए सभी लोग वृश्चिक महामारी कोविड-19 से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं।


प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा कि, उनकी टीम लगातार इस मुहिम को चला रही है। अब तक  उन्होंने 25 हजार लोगों को निशुल्क मास्क बांट चुके हैं, और आगे भी यह महा अभियान निरंतर चलता रहेगा। मथुरा महिला प्रकोष्ठ की महानगर अध्यक्ष सुनीता उपाध्याय ने कहा कि, उन्होंने अपनी टीम की महिलाओं के साथ मिलकर जनपद में बढ़ते हुए वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 बीमारी को देखते हुए महा अभियान चलाया। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो सके, और अपने परिवार तथा अपने समाज को इस बीमारी से बचा सके।             


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...