शनिवार, 29 अगस्त 2020

जांच कराने पहुंचे शिक्षकों का हंगामा

चंदनकियारी। प्रखंड स्थित सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को विभागीय निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की जांच किया जाना था। इसको लेकर शुक्रवार के सुबह दस बजे ही सभी विद्यालयों के कुल 820 शिक्षक जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। शुरुआत में पहुंचे शिक्षक अपनी बारी को लेकर लाइन में लगे थे। इसी दौरान एक ही बार मे 820 शिक्षकों की भीड़ होने के कारण लाइन टूटकर अफरातफरी मच गई। सभी में जल्दी जांच कराने की होड़ मच गई। ऐसे में शारीरिक दूरी की तो धज्जियां उड़ाई ही गयी बल्कि चिकित्साकर्मियों को भी जांच में बिलंब हो गया। जहां शिक्षकों ने अपनी गलती को नजरअंदाज कर अस्पताल के चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों पर ही भड़कते हुए हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही शिक्षकों ने चिकित्सकों से माफी मांगने की मांग करने लगे। जिसपर हंगामे को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ. श्रीनाथ ने माफी मांगकर मामले को शांत कराया।                 


परीक्षा स्थगित कराने को पुतला फूंका

टनकपुर। केंद्र सरकार के सितंबर में जेईई मेंस समेत अन्य परीक्षाएं संचालित कराने का कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है। शुक्रवार को परीक्षाएं स्थगित करने की मांग करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका।


शुक्रवार को नगर काग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर पीलीभीत चुंगी पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। कहा कि सरकार कोरोना काल में परीक्षाएं संचालित कर बच्चों के भविष्य और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस मौके पर भीम सिंह, नीरज मिज्ञा, सतीश पाडेय, कादिर अलीए जावेद सिद्दीकी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।              


घर से किया लाहन बरामद, केस दर्ज



फरीदकोट। थाना सदर की पुलिस ने एक घर से भारी मात्रा में लाहन बरामद कर केस दर्ज किया है। सहायक थानेदार सुखविदर सिह ने बताया की पुलिस ने गांव देवीवाला सिरसडी व कोटसुखिया की तरफ जाते हुए सुचना मिली कि जसपाल वासी कोटसुखिया अपने घर नाजायज शराब निकालकर बेचता है। रेड कर उसके घर से 70 लीटर लाहन बरामद की गई पर आरोपी भाग गया जिस पर मामला दर्ज किया गया है।




           

'बारिश' थमने के बावजूद गिर रहे मकान

राजौरी। दो दिनों से जारी बारिश शुक्रवार को थम गई, लेकिन इसके बावजूद इमारतों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है।


शुक्रवार को पुंछ जिले की मेंढर तहसील में तीन स्कूलों की इमारतों के साथ-साथ 10 के करीब लोगों के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा राजौरी के मंजाकोट, थन्ना मंडी, दरहाल, कोटरंका, बुद्धल, खब्बास आदि क्षेत्रों से लगातार कच्चे मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल रही है। मकानों के गिरने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। जिन लोगों का बारिश से नुकसान हुआ है, वे लोग प्रशासन से जल्द मुआवजे की मांग कर रहे है, ताकि कुछ हद तक राहत मिल सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के रुकने से कुछ राहत तो जरूर मिली है, लेकिन लगातार कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। इससे लोगों का भारी नुकसान हो रहा है। बारिश रुकने के बाद भी कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली की सप्लाई ठप चल रही है। विभाग द्वारा बिजली की सप्लाई को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में अभी भी बिजली की सप्लाई ठप ही चल रही है।           


गुरुनानक कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षाएं

मुक्तसर साहिब


धालीवाल। गुरुनानक कॉलेज की तरफ से कोविड 19 महामारी के चलते सरकारी हिदायतों का पालन करते हुए 18 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।


आइसीटी सेल के कोआर्डिनेटर अमनप्रीत कौर ने बता या कि कॉलेज के सभी विभागों की तरफ से विद्यार्थियों को अलग-अलग ऑनलाइन निर्धारित प्लेटफार्मों द्वारा समय सारणी के अनुसार ऑनलाइन लाइव कक्षाओं की सहूलियत मुहैया करवाई गई है। इन कक्षाओं का उद्घाटन प्रिसिपल तेजिदर कौर धालीवाल, वाइस प्रिसिपल डॉ. राणा बलजिदर कौर, डॉ. जसजीत कौर तथा सभी विभागों के मुखियों की तरफ से किया गया।


एफएटीएफ की कार्रवाई से बेहद डरा पाक

इस्लामाबाद। आतंकवाद का 'आका' कहा जाने वाला पाकिस्तान फाइनेंशिएल एक्शन टास्क फोर्स एफएटीएफ की कार्रवाई को लेकर बेहद डरा हुआ है। प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि यदि पाकिस्तान को एफएटीएफ द्वारा ब्लैकलिस्ट लिया गया तो देश की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाएगी और पाकिस्तानी करेंसी को गिरावट का सामना करना होगा। एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए, खान ने कहा कि अगर पाकिस्तान को एफएटीएफ की ब्लैकलिस्ट पर डाल दिया जाता है, तो उसकी स्थिति ईरान की तरह हो जाएगी।कोई हमसे डील नहीं करेगा, कोई भी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान हमारा साथ नहीं देगा।           


हॉलीवुड स्टार चैकविड बॉसमैन का निधन

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। हॉलीवुड स्टार चैडविक बॉसमैन निधन हो गया। मार्वल स्टूडियो की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले चैडविक 43 साल के थे और पिछले 4 साल से कैंसर से पीड़ित थे। न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, चैडविक के प्रतिनिधि ने एक्टर के निधन की पुष्टि की। चैडविक का निधन लॉस एंजलिस में उनके घर पर हुआ।


4 साल से कोलोन कैंसर से पीड़ित थे। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, चैडविक के प्रतिनिधि ने बताया कि चैडविक की पत्नी और परिवार अंतिम समय में उनके साथ थे। वह कोलोन कैंसर (आंत का कैंसर) से पीड़ित थे। सुपरस्टार एक्टर की मौत पर उनके परिवार की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें उन्हें एक सच्चा योद्धा बताया। बयान में कहा, “एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया। परिवार ने बताया कि चैडविक ने बीते 4 सालों में कई फिल्मों की शूटिंग की और ये सब उनकी कई सर्जरी और कीमोथैरेपी के बीच होती रहीं। परिवार ने कहा कि ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी।


ब्लैक पैंथर ने बनाया सुपरस्टार


चैडविक ने अपने करियर में ‘42’ और ‘Get on Up’ जैसी फिल्मों से अपना नाम बनाया और फिर 2018 में आई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म में टि-चाला/ब्लैक पैंथर का किरदार निभाकर वह दर्शकों के बीच हिट हो गए थे। इसके बाद वह एवेंजर्स-इनफिनिटी वॉर और एवेंजर्स-एंड गेम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में फिर से ब्लैक पैंथर के किरदार में दिखे थे। उनकी आखिरी फिल्म ‘Da 5 Bloods’ इसी साल रिलीज हुई थी।           


मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पिछले 24 घंटों में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है सेना ने पुलवामा के जादुरा इलाके में देर रात करीब 1:00 बजे आतंकी छिपे होने की सूचना मिले ही सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके को चारों तरफ से घेरते ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें सुबह ऑपरेशन खत्म होने तक सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचा दिया। आतंकियों के पास से एक एके 47 दो पिस्टल बरामद हुई है। इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हुआ था जो इलाज के दौरान शहीद हो गया है। वही कल सुरक्षाबलों ने सोफिया में मुठभेड़ के दौरान शकूर पार्रे, सोहेल भट्ट समेत चार आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया । विगत 24 घंटों में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने पुलवामा में 3 व सोफिया में चार आतंकवादियों समेत 24 घंटे में 7 आतंकवादियों को जहन्नम पहुंचा दिया।           


फूलगोभी की खेती किसानों के लिए लाभप्रद

नई दिल्ली। फूलगोभी भारत की प्रमुख सब्जी है इसकी खेती पूरे भारतवर्ष में की जाती है। इससे किसान अत्याधिक लाभ उठा सकते है। इसको सब्जी, सूप और आचार के रूप में प्रयोग करते है। इसमे बिटवीन-बी की पर्याप्त मात्रा के साथ-साथ प्रोटीन भी पायी जाती है।


जलवायु:- फूलगोभी के लिए ठंडी और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है। यदि दिन  छोटे हों तो फूल की बढ़ोत्तरी अधिक होती है।  अगेती जातियों के लिए  तापमान  की थोड़ी अधिक हो  तथा दिन बड़े।इसकी  खेती जुलाई से शुरू होकर अप्रैल तक होती है।



भूमि का पी.एच. मान 5.5 -7 के मध्य  तथा जल निकास वाली बलुई दोमट मिट्टी तथा पिछेती के लिए दोमट या चिकनी मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है फूलगोभी की खेती विभिन्न प्रकार की भूमियों में की जा सकती है,जिसमे पर्याप्त मात्रा में जैविक खाद उपलब्ध हो।


खेत की तैयारी:- पहले खेत को पलेवा करें भूमि जुताई योग्य हो जाए तब उसकी जुताई 2 बार मिटटी पलटने वाले हल से करें। इसके बाद दो बार कल्टीवेटर चलाएँ और प्रत्येक जुताई के बाद पाटा अवश्य लगाएं।


उन्नतशील प्रजातियां :- पूसा दिपाली, अर्ली कुवारी, अर्ली पटना, पन्त गोभी- 2, पन्त गोभी- 3, पूसा कार्तिक, पूसा अर्ली सेन्थेटिक, पटना अगेती, सेलेक्सन 327 एवं सेलेक्सन 328 है। पन्त शुभ्रा, इम्प्रूव जापानी, हिसार 114, एस-1, नरेन्द्र गोभी 1, पंजाब जॉइंट ,अर्ली स्नोबाल, पूसा हाइब्रिड 2, पूसा अगहनी, एवं पटना मध्यम।           


संक्रमण को लेकर डब्लूएचओ की चेतावनी

कोरोना के सर्दियों में प्रभाव को लेकर डब्ल्यूएचओ की चेतावनी…
लंदन। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि आने वाली सर्दियों में यूरोप समेत दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना (कौवीड-19) का कहर बढ़ जाएगा। संगठन ने कहा कि इस दौरान अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी और मृत्यु दर में भी इजाफा होगा। यूरोप में डब्ल्यूएचओ के रीजनल डाइरेक्टर हेनरी क्लग ने कहा, ‘सर्दियों में युवा लोग बुजुर्ग आबादी के ज्यादा करीब होंगे हम गैरजरूरी भविष्यवाणी नहीं करना चाहते, लेकिन इसकी निश्चित रूप से आशंका है। इस दौरान ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती होंगे और मृत्युदर बढ़ जाएगी।’              


सर्व समिति के साथ 7 बिल किए पास

पंजाब के कामगारों के लिए अच्छी खबर।


चंडीगढ़। कोविड-19 में पंजाब विधानसभा में विशेष तौर पर बुलाए गए विधानसभा सत्र दौरान सर्व समिति के साथ 7 बिल पास किए गए, जिनमें कंट्रैक्टर लेबर (रेगुलेशन एंड एबोलिशन) पंजाब संशोधन बिल-2020 को परवानगी दी गई। यह बिल पेश करते सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि बिल में चैप्टर 5बी के अंतर्गत कामगारों की मौजूदा लागू सीमा को 100 से बढ़ाकर 300 करने की व्यवस्था की गई है। इसके इलावा अब आदारों के बंद होने या नौकरी से निकाले जाने की सूरत में कामगार 3 महीनों की अधिक तनख्वाह लेने के योग्य होंगे। यह कदम कारोबार करने को आसान बनाने की प्रक्रिया में और सुधार लाएगा। बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि अपेक्षित संशोधन में नियमों में वर्करों की संख्या बढ़ाने के लिए 20 से 50 तक कंट्रैक्ट लेबर (रेगुलेशन एंड एबोलिशन) एक्ट, 1970 की धारा-1 की उप-धारा (4) की उप-धारा (ए) और (बी) में अपेक्षित संशोधन को प्रस्तावना दी गई है।           


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...