शनिवार, 29 अगस्त 2020

जांच कराने पहुंचे शिक्षकों का हंगामा

चंदनकियारी। प्रखंड स्थित सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को विभागीय निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की जांच किया जाना था। इसको लेकर शुक्रवार के सुबह दस बजे ही सभी विद्यालयों के कुल 820 शिक्षक जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। शुरुआत में पहुंचे शिक्षक अपनी बारी को लेकर लाइन में लगे थे। इसी दौरान एक ही बार मे 820 शिक्षकों की भीड़ होने के कारण लाइन टूटकर अफरातफरी मच गई। सभी में जल्दी जांच कराने की होड़ मच गई। ऐसे में शारीरिक दूरी की तो धज्जियां उड़ाई ही गयी बल्कि चिकित्साकर्मियों को भी जांच में बिलंब हो गया। जहां शिक्षकों ने अपनी गलती को नजरअंदाज कर अस्पताल के चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों पर ही भड़कते हुए हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही शिक्षकों ने चिकित्सकों से माफी मांगने की मांग करने लगे। जिसपर हंगामे को देखते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ. श्रीनाथ ने माफी मांगकर मामले को शांत कराया।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...