रविवार, 23 अगस्त 2020

कर्मियों को समय पर भुगतान नहीं किया

भागलपुर। नगर आयुक्त की कार्यशैली से नाराज़ पार्षदों की एक बैठक शनिवार को मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा की मौजूदगी में हुई। जिसमें पार्षदों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि नगर निगम के पास पर्याप्त राशि होने के बावजूद कोरोना काल में कर्तव्यनिष्ठ कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को समय पर भुगतान नहीं किया गया।

मास्क, सेनेटाइजर व साबुन के नाम पर खर्च हुए लगभग करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं दिया गया। विकास के कार्य तीव्र गति से हों इसके किए समय पर भुगतान किए जाने की ज़रूरत है, लेकिन बार-बार संवेदकों के भुगतान को लटकाया जा रहा है। योजना के सभी कार्यों को महीनों लंबित रखा गया है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताए गए समस्याओं को पूरी तरीके से नजरअंदाज किया जा रहा है।

 

वहीं पार्षदों ने आज एकमत होकर सोमवार को नगर आयुक्त के घेराव का निर्णय लिया। वहीं डिप्टी मेयर ने कहा कि घेराव के दौरान कार्य पारदर्शिता के साथ समय पर हो इसकी माँग रखी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अफ़सरशाही के इस चरम सीमा पर होने के कारण ही कोई भी योजना व कार्य धरातल पर नहीं उतर पाता है।

चाहे वह मुख्यमंत्री की 4 वर्ष पूर्व की महत्वाकांक्षी ‘हर घर जल नल’ योजना ही क्यों न हो।क्षवह भी भागलपुर में धरातल पर इसी वजह से अब तक नहीं उतर सकी है। यदि इस परिस्थिति को बदलना है तो मुख्यमंत्री को ऐसे अफ़सरो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जनहित के लिए पदाधिकारी क्षेत्रों में चेंबर से निकल कर जमीनी स्तर पर सक्रिय हों और समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करें।             

पुलिस चौकी के सामने किया गया रेप

लखनऊ- पुलिस चौकी के पास मिला 12 साल की लड़की का शव, रेप का आरोप, जानिए पूरा मामला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मे लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लखनऊ में पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक 12 साल की लड़की का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों ने रेप और हत्या का आरोप लगाया है।
लखनऊ में पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर संदिग्ध परिस्थियों में 12 वर्षीय लड़की का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चादर में लपेट कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों का आरोप है कि लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पारा थाना स्थित मोहान चौकी के पास 12 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शिनाख्त की तो पता चला कि एक दिन पहले ही किशोरी संदिग्ध परिस्थियों में गायब हो गई थी, जो कि सरोषा गाँव की रहने वाली है। आरोप है कि किशोरी के शव को पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर मौजूद नहर में बदमाशों ने जंगली बबूल के सहारे दबाया और फरार हो गए।
परिजनों का आरोप
वहीं परिजनों का आरोप है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया है और बाद में उसकी हत्या कर दी गई है। एक दिन पहले ही किशोरी गाँव से गायब हो गई थी और उसको खोजा जा रहा था। वहीं डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा के मुताबिक 12 साल की किशोरी गायब थी और नहर के किनारे उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।             


शहर में गंदगी का अंबार, खुल रही पोल

भागलपुर। अंग महाजनपद का हृदय स्थल भागलपुर कभी दानवीर कर्ण की धरती,कभी चांदो सौदागर व सती बिहुला की धरती,कभी सिल्क नगरी तो कभी आध्यात्मिक,साहित्यिक व सांस्कृतिक त्रिवेणी केआदि-आदि अविस्मरणीय नामों से ऐतिहासिक पहचान रखने वाले शहर भागलपुर को फिलहाल स्मार्ट सिटी के रूप मे जाना जा रहा है।

इसे दुर्रभाग्य कहिये या सौभाग्य कि जिस वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में लोगों के हालात व उनके जीने के अंदाज बदल गए,उस महामारी कोरोना काल में भी इस शहर के हालात का बाल-बांका तक नहीं हुआ और यह शहर न केवल अपने पुराने हालात व अंदाज पर ढीट बनकर खड़ा है बल्कि अपने हालात को बद से बदतर कर अपनी गोद में गंदगी का अंबार लेकर पसर गया है।

इसकी खूबसूरती की निखार तो जरा सी वारिश के बाद मन और तन में हिलोरें मार-मारकर सिटी बजाने पर बेवश कर देती है और आंखों के आगे स्मार्ट नगर आयुक्त,स्मार्ट महापौर,स्मार्ट उपमहापौर और स्मार्ट पार्षदों का चेहरा आंखों के आगे आकर मुहब्बत के तरानों में डूबो देता है। काश!कि इस तरह की स्मार्टनेश देश के कोनों-कोनों में हो तो सोने की चिड़िया कहलाने वाला देश हीरों का बादशाह कहलाने लगेगा।

 

स्मार्ट शहर भागलपुर में निगम प्रशासन का ध्यान शहर में व्याप्त कूड़े पर क्यों नहीं पड़ पा रहा है यह तो बताना मुश्किल है। शहर को विकसित करने की बात तो दूर नगर निगम साफ सफाई से भी कतरा रहा है । नगर निगम क्षेत्र में गंदगी के मामले अक्सर सुर्खियों में रहती है बावजूद इसके कई जगह कूड़े का ढेर देखने को मिल रहा है। एक तरफ वैश्विक महामारी करोना को लेकर लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम की लापरवाही व मनमानी सामने आ रही है। नगर निगम के द्वारा कूड़ा नहीं उठाने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

जब नगर प्रशासन से गंदगी जैसे मामलों पर पूछा जाता है तो नगर प्रशासन के द्वारा डंपिंग ग्राउंड बनाने के नाम पर या फिर कोई कारण बताकर इसे लीपापोती कर दिया जाता है।बहरहाल निगम के स्मार्ट अधिकारी या स्मार्ट जनप्रतिनिधि इस गंदगी के मामले को लेकर कुछ कहें या न कहें मगर नगर निगम की लापरवाही ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल दी है।               

कानपुरः पानी में डूबने से तीन की मौत

कानपुर। कानपुर में बिठूर और चौबेपुर के बॉर्डर पटकापुर गांव में पिकनिक मनाने गए पांच युवक नाव पलटने से गंगा में डूब गए। दो युवकों को गांव के लोगों ने किसी तरह बचा लिया, जबकि तीन की डूबने से मौत हो गई। जिसकी नाव थी और पार्टी देने वाला दोस्त मौके से भाग निकले। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।


कुकरादेव गांव मंधना के में रहने वाले विपुल पांडेय 26, गोविंद शुक्ला 20, किशोर कुमार शर्मा उर्फ शिवम 24 और सुमित बाजपेई व आदित्य मिश्रा शनिवार को पिकनिक मनाने चौबेपुर के पटकापुर गांव गये थे। पटकापुर निवासी संजय ने पांचों दोस्तों को चोखा-बाटी की पार्टी दी थी। शाम 6 बजे लौटने के दौरान गंगा किनारे पहुंचे और नाव से सैर के लिए वहां बंधी एक नाव को खुद ही लेकर चल दिए।


नाविक के नहीं होने से तेज बहाव में नाव अनियंत्रित हुई तो सभी दहशत में आ गए। कूदने के चक्कर में नाव पलट गई। वहां मौजूद गांव के लोगों ने सुमित और आदित्य को बचा लिया। जबकि अन्य तीनों दोस्त डूब गए। सूचना पर चौबेपुर इंस्पेक्टर और सीओ भी मौके पर पहुंचे। चीखपुकार सुन गांव के गोताखोर राम नरेश, बालक राम, राज बहादुर ने कड़ी मशक्कत से एक घंटे में तीनों को बाहर निकाला। हैलट में डॉक्टरों ने विपुल, गोविंद और शिवम को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही तीनों युवकों के परिवार और गांव में मातम छा गया।


पांचों युवक पार्टी करने के बाद गंगा किनारे बंधी नाव को खुद ही लेकर गंगा में उतर गए। इससे कुछ दूर आगे जाकर नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें तीन युवकों की मौत हो गई है। नाविक और पार्टी देने वाले दोस्त मौके से भाग निकले। दोनों की तलाश की जा रही है।                     


पीएम के दोस्त बने 'राष्ट्रीय पक्षी' मोर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई कविता पोस्ट की गई है। कविता के साथ-साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें पीएम मोदी मोर के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें मोदी सुबह की सैर के दौरान मोर को दाना खिलाते नजर आ रहे है।


तस्वीरों में दिखने वाले मोर उनकी सुबह की सैर के दौरान साथी होते हैं। पीएम मोदी नियमित टहलने के बाद मोरों को दाना खिलाते हैं। यह पीएम मोदी की दिनचर्या में शामिल है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।



अपीलः युवाओं को नौकरियों में करें भर्ती

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से एनआरए डाटा के इस्तेमाल की अपील की। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य अपने यहां सरकारी नौकरियों के लिए युवाओं को छांटने में नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) की तरफ से आयोजित कराए जा रही सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी) के परिणाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने इसके लिए राज्यों और केंद्र सरकार के बीच एमओयू भी करने का इशारा किया है।


केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एनआरए की तरफ से नौकरी चयन के लिए आयोजित किए जा रहे सीईटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टेस्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बुधवार को हरी झंडी दिखा चुकी है। उन्होंने कहा, इस प्रक्रिया से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों समेत सभी भर्ती संस्थाओं को पैसा और समय बचाने में मदद मिलेगी, जबकि दूसरी तरफ यह नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए भी कम खर्च और सुविधा जनक तरीका साबित होगा।


उन्होंने कहा, राज्यों की तरफ से सीईटी स्कोर का इस्तेमाल करने के लिए एक एमओयू भी किया जा सकता है। इसके लिए केंद्रीय कार्मिक विभाग (डीओपीटी) और मैं खुद कई राज्यों के साथ संपर्क में हूं। अधिकतर मुख्यमंत्री इस व्यवस्था को अपनाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, सीईटी स्कोर सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और बाद में निजी क्षेत्र के साथ भी शेयर किया जा सकता है।                   


चालक एयर फोर्स का पायलट हुआ घायल

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अनंतराम ओवर ब्रिज पर शनिवार को कार एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में कार चालक एयर फ़ोर्स का पायलट बुरी तरह से घायल हो गया। बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया। 
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अनंतराम ओवरब्रिज पर शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से घुस गई। जिससे कार चालक  बेहोश गया। बेहोशी की हालत में उसे हाईवे की एम्बुलेंस से उसे सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया। जेब में मिले आई कार्ड से उसकी पहचान सन्नी रूपानी निवासी ज्योति हाइट अपरमेंट बारा देवी कानपुर के रूप में  हुई। वहीं उसके पास से एयरफोर्स में बतौर पायलट का आई कार्ड मिला है। सीएचसी में डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसे सैफई रेफर कर दिया।               


30 लाख के साथ तीसरे नंबर पर भारत

तीस लाख से अधिक कोरोना मामलों वाला भारत तीसरा देश।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से संक्रमितों की संख्या तीस लाख से अधिक हो गई है।और ये आंकड़ा पार करने वाला भारत दुनिया में तीसरा देश बन गया है। इस महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में अब तक 56,67,112 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं,तथा 1,76,353 लोगों की मौत हो चुकी है।
दूसरे स्थान पर स्थित ब्राजील में अब तक 35,82,362 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,14,250 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अगस्त महीने में कोरोना संक्रमण के मामले 50 से करीब 70 हजार की दैनिक औसत से बढ़े हैं। पिछले 16 दिनों में देश में कोरोना मामले 20 लाख से बढ़कर 30 लाख से अधिक हो चुके हैं। देश में लगातार दूसरे दिन करीब 70 हजार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 30.44 लाख से अधिक हो गयी है।
राहत की बात यह भी रही कि इस माह में स्वस्थ होने वालों कह संख्या भी तेजी से बढ़ी है और मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगभग 75 फीसदी पहुंच गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 69,239 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 30,44,940 हो गया। इसी दौरान 57989 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 22,80,566 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 74.89 फीसदी पहुंच गयी है।


चिंता की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में 10 हजार से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी है। सक्रिय मामलों में रिकॉर्ड 10,338 की वृद्धि होने से कुल संक्रमितों की संख्या 7,07,668 हो गयी है। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 912 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 56706 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 23.43 प्रतिशत हैं जबकि मृतकों की दर 1.87 प्रतिशत है।                    


सौतेली मां ने 7 वर्षीय बच्ची की हत्या की

हत्यारिन सौतेली मां : सात साल की बच्ची की हत्या कर घर के आंगन में दफना दी लाश, पड़ोसियों से कहती रही रिश्तेदारी में भेज दी लड़की।


बरेली। अचानक लापता हुई एक 07 साल की बालिका की हत्या होने का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार बच्ची की सौतेली मां ने ही उसकी हत्या कर उसकी लाश घर के आंगन में ही दफन कर दी। इस मामले में पुलिस ने सौतेली मां के अलावा नगर निगम में कार्यरत बच्ची के पिता और भांजे को भी गिरफ्तार कर लिया है।ज्ञातव्य हो कि इज्जतनगर स्थित आलोक नगर कंजादासपुर नई बस्ती में नगर निगम कर्मचारी रवि बाबू का परिवार रहता है। रवि बाबू ने पहली पत्नी की मौत के बाद उसने रीतू नामक महिला से दूसरा विवाह कर लिया था। पहली पत्नी से उसे दो बेटियां थीं। पड़ोस के लोगों ने इज्जतनगर पुलिस को एक सूचना दी थी। जिसमें बताया गया था कि रवि बाबू की सात साल की एक लड़की काजल कहीं दिखाई नही दे रही है। पूछने पर उसकी सौतेली मां उसके रिश्तेदारी में कहीं गए होने की बात कह रही है, जबकि उन्हें शक है कि उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस को मामले में इसलिए भी शक हुआ क्योंकि इस आशय की कोई गुमशुदगी इस परिवार की ओर से दर्ज नही कराई गई थी। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्चों की सौतेली मां रीतू रवि बाबू की पहली पत्नी की बच्चियों के साथ अकसर मारपीट किया करती थी। तीन रोज पूर्व भी पड़ोसियों ने उनके घर से मारपीट और बच्ची के रोने—चिल्लाने की आवाज सुनी थी। इसके बाद से अचानक 7 साल की बच्ची काजल कहीं लापता हो गई। इज्जतनगर पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोहपर सौतेली मां ने काजल की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर अपने पति व भांजे की मदद से शव को घर के आंगन में ही दफना दिया। आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान घर का फर्श टूटा मिला है। वहीं लाश दफना दी गई है। पुलिस को शव को खुदवाकर बाहर निकालने की अनुमति मिल गई है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया जायेगा। फिलहाल यह मकान सील कर दिया गया है।   


फीस मांगने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

फीस मांगने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन।


सितारगंज। निजी स्कूलों के अभिभावकों पर फीस के दवाव को लेकर भड़के नागरिकों ने आज फिर बाजार में प्रदर्शन कर सरकार से नो स्टडी नो फीस का आदेश पारित करने की माँग की।इस दौरान प्रदर्शन कारियों का नेतृत्व कर रहे नगरपालिका अध्यक्ष एडवोकेट हरीश दुबे ने कहा है।कि इस समय कोविड 19 महामारी से पूरा देश हताहत है। निरंतर बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बार बार लॉकडाउन  हो रहा है। जिस कारण आमजन की आर्थिक स्थिति पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। महामारी के कारण प्रदेश के सभी शैक्षिक संस्थान 22 मार्च से बंद हैं।लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों को कॉल व मैसेज भेजकर फीस जमा करने का अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। जब बच्चे स्कूल ही नहीं जा रहे, तो अभिभावकों से फीस मंगा जाना बेईमानी है।अभिभावक स्वयं सरकार के कहने पर अपने काम धंधे व नौकरिया छोड़ कर घर पर बैठ गए, तो वह फीस कहां से जमा करवा सकते हैं। जबकि फीस जमा नहीं कराने की दशा में अभिभावकों को तरह तरह की धमकियां दी जा रही हैं।जिससे अभिभावक मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। जब तक सभी के काम धंधे पटरी पर नहीं आएंगे और विद्यालय बंद रहेंगे,तब तक अभिभावक किसी भी प्रकार की कोई फीस जमा नहीं करा पाएंगे और यदि स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों से बेवजह जोर जबर्दस्ती की गई तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। नागरिकों ने इस दौरान हाँथों में नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और शीघ्र इस दिशा में  ठोस कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी।इस मौके पर विजय कौशल हरिओम देवल,ललित देवल,मोनू देवल ,मूलचंद,लक्ष्मण राणा,हरीश जोशी,रवि देवल,राजू राठौर,मनीष अंसारी, आजम व मनोज जोशी आदि मौजूद थे।                      


नारा: भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार

विधानसभा चुनाव 2020 के लिए BJP ने दिया नया नारा: भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार
पटना। बिहार के पटना में भाजपा के दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति के अंतिम दिन वर्चुअल बैठक में भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नया नया नारा दिया। भाजपा है तैयार, आत्मनिर्भर बिहार…।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास ना कोई नीति है ना कोई संकल्प और ना ही सेवा करने का भाव है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनावी मैदान में जाएगा औऱ तीन चौथाई से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा। कहा कि जब जब भाजपा नीतीश कुमार के साथ चुनावी मैदान में गई है भारी जीत हासिल हुई है और इस बार भी होगी।
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसा। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना में भाजपा के लोग बिहार से भागकर दिल्ली नही जाते। सुना है कुछ लोग 5 स्टार होटल में थे।
इससे पहले दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव की कमान संभालने जा रहे देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इस बार होने वाला चुनाव बिहार का भाग्य है। यह चुनाव बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और नया इतिहास बनगा। पिछले 15 सालों में बिहार विकास की पटरी पर आया है। अगर इसे विकास की पटरी पर दौड़ानी है तो देश की तरह बिहार में भी एनडीए सरकार जरूरी है।
शनिवार को भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में बतौर मुख्य अतिथि देवेंद्र फडणवीस ने अपने आप को बिहार से जोड़ने की भरपूर कोशिश की। चाणक्य से लेकर लोकनायक तक को याद किया और कहा कि देश में जहां 50 फीसदी तो बिहार में 58 फीसदी युवा हैं। इन्हीं युवाओं की बदौलत हम बिहार को आगे ले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में बिहार विनाश के कगार पर औऱ गर्त में चला गया था। एनडीए ने 15 साल में दोगुनी क्षमता से काम करते हुए बिहार को यहां तक लाया है। बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनी तो देश के साथ-साथ बिहार भी तरक्की करेगा। यह ऐतिहासिक मौका है और इसे हमें चूकना नहीं है। एनडीए सरकार ने कमजोर तबक तक विकास को पहुंचाया है। बिहार का इतिहास गौरवशाली है। अगर हमें फिर से उसी गौरव को प्राप्त करना है तो एनडीए सरकार को बनाए रखना जरूरी है। इसलिए यह चुनाव केवल जीत के लिए नहीं है बल्कि बिहार को नए रास्ते पर ले जाएगा।
कोरोना औऱ बाढ़ की चर्चा करते हुए कहा भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए फडणवीस ने कहा कि कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकती। राष्ट्रकवि दिनकर की कविता से अपना भाषण समाप्त करने वाले देवेंद्र फडणवीस ने कहा की हमें रुकना नही है। 
वही अध्यक्षीय भाषण में बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि हमें तीन चौथाई सीटें जीतनी है और यह संभव है। एनडीए के तीनों घटक दल मिलकर बिहार में फिर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे। हमें बताना है कि पिछले 15 सालों में बिहार कहां था और इन 15 सालों में बिहार कहां गया है। केंद्र व राज्य सरकार गरीबों के प्रति प्रतिबद्ध है। यूपीए ने जो सोचा भी नहीं था एनडीए ने वह साकार किया है। आत्मनिर्भर भारत की तरह हमें आत्मनिर्भर बिहार भी बनाना है।                      


पेट्रोल के दाम बढ़े, डीजल के दाम स्थिर

लगातार चौथे दिन पेट्रोल के दाम बढ़े, डीजल के भाव स्थिर
नई दिल्‍ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ओएमसी ने रविवार को पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। डीजल की कीमत में पिछले 23 दिनों से स्थिर बना हुआ है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.49 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 73.56 रुपये प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 88.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.11 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 83.01 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, चेन्‍नई में पेट्रोल 84.52 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उल्‍लेखनीय है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में स्थिरता के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत में तेल कंपनियों ने इस हफ्ते करीब 92 पैसा प्रति लीटर का इजाफा किया है। हालांकि, राहत की बात ये है कि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।                 


फिल्मी जगत के लिए एसओपी की जारी

मीडिया में फिर से काम शुरू करने के लिए सरकार ने जारी की एसओपी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मीडिया और फ़िल्म जगत में फिर से काम शुरू करने के लिए एक विस्तृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया है। इसके तहत कार्य स्थानों पर उचित दूरी, स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित तमाम उपाय शामिल हैं। 
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने बताया कि मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में कार्य करते समय या फिर शूटिंग के समय कुछ बातों का एहतियात बरतना जरूरी है। कोरोना संक्रमण के चलते ये एसओपी जारी की गई है। एसओपी के अनुसार, शूट स्थानों और अन्य कार्य स्थानों पर पर्याप्त उचित दूरी को सुनिश्चित करना है। साथ ही इसमें उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित उपाय शामिल हैं।                


महंगाई बनी अभिशाप 'विवेचना'

महंगाई बनी अभिशाप   'विवेचना'
 विकासशील राष्ट्रों के सामने महंगाई और बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। कोरोना वायरस के कारण परिस्थितियों की जटिलता बढ़ती जा रही है। विकास की गति स्थिर हो गई है, जिसका निम्न आय वर्ग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह कोरोना वायरस के समान घातक और खतरनाक सिद्ध होगा।
 भारत की हालिया तस्वीर अनुमान के विपरीत है। देश में वायरस के साथ-साथ बेरोजगारी की मार झेल रही जनता के जीवन में महंगाई तांडव कर रही है। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन में खूब कालाबाजारी की गई है। जिसका सीधा संबंध गरीब जनता से ही रहा है। अब सभी वस्तुओं पर मूल्य वृद्धि से व्यवस्था चरमरा गई है। अति आवश्यक और खाद सामग्री जैसी वस्तुओं के मूल्य में 10 से 25 फ़ीसदी तक वृद्धि की गई है। जिसके कारण जनता को अनावश्यक भार झेलना पड़ेगा। निम्न आय और बेरोजगारी से ग्रस्त परिवारों के लिए यह किसी अभिशाप से कम नहीं है। आधुनिक भारत कुपोषण और भुखमरी की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके लिए सरकार की नीतियों में दोष खोजे जा सकते हैं। लेकिन यह अकारण परिश्रम करने के जैसा है। सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के परिणाम स्वरूप देश की जनता लंबे समय तक इस संकट को अपने साथ लेकर चलती रहेगी। इसका सरकार के पास ना कोई उपाय है और ना कोई उपचार। झूठे-सच्चे दावे और वायदों के साथ इस संकट को देश की गरीब जनता को झेलना होगा।
नेतृत्व की क्षमताओं का परीक्षण बुरा दौर होता है।
नेता तो नेता ही होता है, कोई एक-दो चोर होता है।
पालूराम


युवाओं को सरकारी नौकरी में भर्ती करें

केंद्र की राज्यों से एनआरए डाटा से युवाओं को करें नौकरियों में भर्ती।


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से एनआरए डाटा के इस्तेमाल की अपील की।केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य अपने यहां सरकारी नौकरियों के लिए युवाओं को छांटने में नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी एनआरए की तरफ से आयोजित कराए जा रही सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी) के परिणाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने इसके लिए राज्यों और केंद्र सरकार के बीच एमओयू भी करने का इशारा किया है।केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एनआरए की तरफ से नौकरी चयन के लिए आयोजित किए जा रहे सीईटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टेस्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बुधवार को हरी झंडी दिखा चुकी है।
उन्होंने कहा, इस प्रक्रिया से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों समेत सभी भर्ती संस्थाओं को पैसा और समय बचाने में मदद मिलेगी, जबकि दूसरी तरफ यह नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए भी कम खर्च और सुविधा जनक तरीका साबित होगा।
उन्होंने कहा, राज्यों की तरफ से सीईटी स्कोर का इस्तेमाल करने के लिए एक एमओयू भी किया जा सकता है। इसके लिए केंद्रीय कार्मिक विभाग (डीओपीटी) और मैं खुद कई राज्यों के साथ संपर्क में हूं। अधिकतर मुख्यमंत्री इस व्यवस्था को अपनाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, सीईटी स्कोर सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और बाद में निजी क्षेत्र के साथ भी शेयर किया जा सकता है।
आरक्षित वर्ग को नियमों के तहत मिलेगी छूट।केंद्रीय मंत्री ने सीईटी को लेकर जताई जा रही चिंताओं का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, टेस्ट में भाग लेने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नीति के तहत मिलने वाली सभी छूट का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, सीईटी का आयोजन केवल हिंदी या अंग्रेजी में नहीं बल्कि 12 भारतीय भाषाओं में किया जाएगा। साथ ही इसमें संविधान की 8वीं सूची में शामिल अन्य भाषाओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा।


प्रतिबंधों के साथ 'ताजिया' की अनुमति

 सरकार ने प्रतिबंधों के साथ मुहर्रम में ‘ताजिया’, ‘मजलिस’ रखने की दी अनुमति


बृजेश केसरवानी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुहर्रम को लेकर शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद की मांगों को स्वीकार करते हुए कुछ प्रतिबंधों के साथ लोगों को अपने घरों में ‘ताजिया’ रखने और मुहर्रम के दौरान ‘अजादारी’ का पालन करने की अनुमति दे दी है। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंधों के विरोध में जव्वाद ने शनिवार शाम को धरना दिया था। इसके बाद आधी रात को राज्य सरकार का यह फैसला लिया गया।
हालांकि सरकार ने हर जिले में शिया धर्मगुरुओं की उनके संपर्क नंबरों के साथ एक सूची मांगी है। ये मौलवी जिला नागरिक और पुलिस अधिकारियों से मिलकर मुहर्रम गतिविधियों का समन्वय करेंगे। मुहर्रम के दौरान मिलने वाली शिकायतों से निपटने के लिए एक सचिव रैंक के अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है।
मजलिस-ए-उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना कल्बे जव्वाद ने भाजपा सरकार पर मोहर्रम की ‘मजलिस’ को लेकर हुई बात से मुकरने का आरोप लगाया है। मौलवी ने संवाददाताओं को बताया कि शियाओं और ‘अजादारी’ करने वाले सभी लोगों में खासा गुस्सा है। ‘अजादारी’ में इमाम हुसैन और उनके सहयोगियों की कर्बला में हुई शहादत पर दुख मनाया जाता है। वहीं मजलिस में देश भर के इमामवाड़ों में इसे लेकर प्रवचन दिए जाते हैं।
राज्य सरकार के साथ उच्च-स्तरीय वार्ता के बाद राजधानी में केवल सात इमामबाड़ों को पांच लोगों की उपस्थिति में 60 मिनट की ऑनलाइन ‘मजलिस’ की अनुमति दी गई है। मौलवी ने कहा, “बातचीत के दौरान हमने ‘मजलिस’ में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 1,000 लोगों की उपस्थिति की अनुमति मांग की थी। लेकिन सरकार ने केवल 20 लोगों की उपस्थित की अनुमति दी। हम इसके लिए भी सहमत हो गए लेकिन गुरुवार देर रात भेजे गए आदेश में शहर के केवल सात इमामबाड़ों में पांच-पांच लोगों की अनुमति की बात कही गई।”               


पालघर मामले में सीबीआई जांच की मांग

संतों ने उठाई पालघर लिंचिंग मामले की सीबीआई जांच की मांग
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने के बाद अब संतों ने भी पालघर भीड़ हिंसा के मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग उठाई है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई को सौंपने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने मुंबई पुलिस को अक्षम साबित कर दिया है।
एबीएपी ने मांग की है कि 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं के साथ हुई भीड़ हिंसा की जांच भी सीबीआई से कराई जाए।परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कहा, “एबीएपी 26 अगस्त को हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने जा रहा है जिसमें अगले साल कुंभ की तैयारियों पर चर्चा करने के अलावा पालघर में हुई हत्याओं की सीबीआई जांच के लिए एक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो अखाड़ा परिषद द्वारा कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।”
16 अप्रैल की रात को देशव्यापी लॉकडाउन के बीच दो साधू एक कार में सवार होकर ड्राइवर संग मुंबई के कांदिवली से गुजरात के सूरत में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस बीच गडचिनचाइल गांव में एक भीड़ ने पुलिस टीम की मौजूदगी में उन पर हमला किया और बेहद ही बर्बरता के साथ उनकी हत्या कर दी गई।
कल्पवृक्ष गिरि महाराज और सुशील गिरि महाराज संग उनके ड्राइवर को नीलेश यालगडे को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और पुलिस कथित तौर पर मूक दर्शक बनी रही। नरेंद्र गिरि ने कहा, “प्रस्ताव पारित करने के बाद अखाड़ा परिषद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हत्याओं की सीबीआई जांच की मांग करेगा।”                 


पीसी शर्मा ने भाजपा पर हमला बोला

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ग्वालियर में हो रहे आयोजन में बीजेपी पर हमला बोला
नई दिल्ली। भाजपा के कार्यक्रमो के लिए कोई नियम कानून नहीं है, लेकिन हिन्दू धर्म मे  गणेश उत्सव नहीं मनाने दिया जा रहा ग्वालियर में कांग्रेस के एक भी व्यक्ति ने भाजपा की सदस्यता नहीं ली है कांग्रेस के नेताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज हो रहे हैं, इसलिए हमने समिति बनाई है, भाजपा कुछ भी करे जनता हमारे साथ है।
विधानसभा सभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव पर कहा
कांग्रेस उचित समय पर अपने पत्ते खोलेगी ,भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिए कैंडिडेट उतारा था, इसलिए हमने उपाध्यक्ष पद नहीं दिया।
जमातियों पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया, इन्हें माफी मांगनी चाहिए
'राम मंदिर का मुद्दा कांग्रेस के पक्ष में, राजीव गांधी ने खुलवाए थे दरवाजे राजधानी सहित आसपास हो रही बारिश पर  पूर्व मंत्री  ने कहा कलियासोत डेम के गेट खोले गए लेकिन इससे पहले पुख्ता इंतजाम नहीं किए निचली बस्तीयों में पानी भर गया।                


ऑनलाइन पढ़ाई का फायदा और नुकसान

छात्रों का भविष्य ऑनलाइन पढ़ाई कितना फायदा कितना नुकसान
ऑनलाइन पढ़ाई में कुछ विद्यार्थी अभिभावकों के साथ कर रहें विश्वासघात


नई दिल्ली। ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए छात्र अपने भविष्य के साथ कहीं खिलवाड़ तो नहीं कर रहे।
अभिभावक और बच्चों के बीच सवांद और विश्वास की कमी,अभिभावकों को देना होंगा ध्यान।
कोरोना महामारी से तो पूरा विश्व जूझ रहा है देश में भी लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद चल रहे हैं ऐसे में बच्चों का भविष्य क्या होगा जिसके चलते ऑनलाइन पढ़ाई का चलन बढ़ता जा रहा है। अभिभावकों को भी ऑनलाइन पढ़ाई बेहतर लगती है। बच्चे जब उनके नजर के पास रहते हैं।
शहर तो शहर अब गाँव में भी ऑनलाइन पढ़ाई का चलन तेज होता जा रहा है कितने ऐसे माता-पिता भी है जिन्होंने कभी भी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं किया लेकिन अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीद कर बच्चों को दिया।
क्या ऑनलाइन पढ़ाई से बदलेगा छात्रों का भविष्य?
देखने मे आ रहा हैं कि कम उम्र के बच्चों को उनके माता पिता ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए महंगे मोबाईल उपलब्ध करा रखें हैं। तथा वह माता पिता मोबाईल दिलवाने के बाद अपने बच्चो पर नजर नही रखते हैं। अधिकांश विद्यार्थी कक्षा ग्यारवी और बारहवीं के हैं और संपन्न परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। हैरानी की बात यह है कि जब लॉक डाउन की वजह से ट्यूशन और स्कूल बंद हैं तो किशोर छात्र इस तरह के कामों में अपना समय बिता रहे हैं और इनके माता-पिता को भनक तक नहीं लग रही है कि बच्चे कर क्या रहे हैं। कोरोना के चलते ऑनलाइन कक्षाओं का चलन बढ़ गया हैं और अभिभावक भी सोचते हैं। कि उनके बच्चे मोबाइल पर पढ़ रहे हैं, इसलिए वे उन पर शक नहीं करते। लेकिन कुछ छात्र अभिभावकों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं और कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए अपने भविष्य को खराब कर रहे हैं।आजकल अभिभावक और बच्चों के बीच सवांद और विश्वास की कमी साफ देखने को मिल रही हैं। इसी का नतीजा है कि बच्चे हमेशा मोबाइल, वीडियो गेम और अन्य गैजेटों में उलझे रहते हैं सभी अभिभावकों से अपील की अपनी जिम्मेदारी समझे और वे बच्चों पर नजर रखें, देखें कि उनका बच्चा घंटों उस आभासी दुनिया में क्या कर रहा है, किसके साथ संपर्क में है। एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया के ज्यादा प्रयोग से बच्चा इसका आदी हो जाता है और मन ही मन अकेला महसूस करने लगता है। यहीं से अवसाद की शुरूआत हो जाती है। इसलिए अभिभावकों एवं बच्चे के बीच हमेशा संवाद बना रहना चाहिए, ताकि वह बाहरी आभासी आकर्षण एवं गलत लोगों की संगत से बचा रहे। आजकल विविध ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से अश्लीलता एवं फूहड़ता से परिपूर्ण वेब सीरीज दिखाई जा रही हैं जिसका गलत असर किशोर के दिलो दिमाग पर पड़ रहा है और इसे देखने से शारीरिक आकर्षण के प्रति उनका मोह एवं रुझान और भी ज्यादा बढ़ने लगता हैं। जिस वजह से उनका मन पढ़ाई -लिखाई से भटक जाता हैं एवं वे बॉयज लॉकर रूम जैसे ग्रुप बनाने की ओर बढ़ने लगते हैं।सरकार की भी जिम्मेदारी है कि ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिनका बॉयज लॉकर रूम जैसे ग्रुप पर नियंत्रण नहीं है, उन पर कठोर कार्रवाई करे और यह सुनिश्चित करे कि नाबालिग इसका उपयोग न कर पाएं।               


1 परिवार के ही 5 लोगों ने लगाई फांसी

टीकमगढ़। एक ही परिवार के 5 लोगो ने फाँसी लगाई
टीकमगढ़। दीपक अग्रवाल। नगर के वार्ड नंबर 8 खरगापुर निवासी धर्म दास सोनी व उसके बाकी सदस्यों ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हत्या का कारण अज्ञात है। उक्त मामले में पुलिस जाँच कर रही है। मरने वालो में धर्मदास सोनी उम्र 62 वर्ष पुणे सोनी उम्र 55 वर्ष, मनोहर सोनी उम्र 27 वर्ष
सोनम सोनी 25 वर्ष , सानिध्य उम्र 4 वर्ष,वधर्मदास सोनी जो कि रिटायर्ड वेटनरी पशु अस्पताल में नौकरी करते थे।               


फ्लैट मिलने में देरी होने पर लिया जाएगा जुर्माना

नोएडा। अब किसी बिल्डर ने डेडलाइन तक प्रॉजेक्ट नहीं दिया, तो खरीददार तुरंत रिफंड मांग सकता है। इसके साथ ही फ्लैट मिलने में देरी होने पर एक से लेकर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगेगा। UP-RERA ने नोएडा और गाजियाबाद के 22 डिवेलपर्स के साथ हफ्ते भर चली बैठक के बाद यह निर्णय लिया है।


दिसंबर 2018 में गठन के बाद यह पहली बार है कि यूपी रेरा ने पेंडिंग पड़े फ्लैट्स के लिए बिल्डर्स के साथ बैठक की है। रेग्युलेटर ने जिला प्रशासन को 2 हजार रिकवरी नोट्स सौंपे। इसके साथ ही नीलामी के लिए डिफॉल्टर बिल्डर्स को 10 दिनों के अंदर भरपाई करने का समय दिया गया है। इससे खरीददारों को रिफंड किया जा सकेगा।                 


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...