शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

जालंधर में 69 नए पॉजिटिव मरीज

जालंधर में आज फिर मिले कोरोना के 69 नए पॉज़िटिव मरीज, 1 की हुई मौत,
जालंधर। जालंधर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और ऐसे में आज फिर यानि शुक्रबार को भी कोरोना के जिले में 69 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 1 व्यक्ति की मौत भी कोरोना संकरण की वजह से हुई है। मृतक की पहचान शिव नगर सोढल रोड के सोहन लाल (68) के रूप में हुई है।
इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 4963 तक पहुँच गई है व मरने वालों का आंकड़ा 121 तक पहुंच गया है। आपको यह भी बता दें कि बीते दिन यानी वीरवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई थी वहीं भाजपा के पूर्व जिला प्रधान रमन पब्बी, डॉक्टरों तथा पुलिस मुलाजिमों सहित 276 लोग संक्रमित पाए गए थे।               


युवती ने घर से भागकर किया निकाह

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक युवती घर से भागकर पहले अपना धर्म बदला और निकाह कर लिया। निकाह के बाद युवती ने खुद एक वीडियो जारी कर खुद को और पति  को घरवालों से असुक्षित बता सुरक्षा की मांग की है।
यह घटना कानपुर के बर्रा 6 इलाके की है जहां 22 वर्षीय शालिनी यादव 29 जून को पेपर देने के लिए लखनऊ के लिए निकली थी जो कि अचानक से लापता हो गई। परेशान परिजनों ने खोजने की खूब कोशिश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला 8 अगस्त को शालिनी ने फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके बताया कि उसने लाल कालोनी के रहने वाले मोहम्मद फैजल से शादी कर ली है औऱ धर्मांतरण करके अपना नाम शालिनी यादव से फिजा फातिमा कर लिया है।
जिसके बाद  लड़की के घरवालों ने इसे लव जिहाद  का मामला बताया है। उनका आरोप है कि मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर शालिनी को अपने साथ ले गया। इसके बाद धर्मांतरण कराकर उसके साथ निकाह कर लिया। लड़की के परिजनों की तहरीर पर कानपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 364, 360, 120-बी और 511 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।                                       


अयोध्याः राम मंदिर में लगेंगे तांबे के प्लेट

अयोध्या: राम मंदिर में पत्थरों को जोड़ने के लिये लगेंगे तांबे के प्लेट
अयोध्या। अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिये तांबे के प्लेट का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके लिये 18 ईंच लंबे, तीन मिलीमीटर गहरे और तीस मिलीमीटर चौड़े दस हजार प्लेट की आवश्यकता होगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम भक्तों का आहवान किया है कि वो प्लेट दान करें।               


रामदेव ने अपने भाई की कर दी ताजपेशी

पतंजलि योगपीठ समूह की कंपनी से आचार्य बालकृष्ण का इस्तीफा, बाबा रामदेव ने अपने भाई की कर दी ताजपोशी। जानिए असली वजह
पतंजलि योगपीठ समूह में बड़ा बदलाव हुआ है। योग पीठ के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने समूह की कंपनी रुचि सोया के प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। इधर, इस्तीफा देते ही बाबा रामदेव ने बालकृष्ण के इस्तीफे से खाली हुए पद पर अपने भाई राम भरत की ताजपोशी कर दी है। हालांकि आचार्य बालकृष्ण ने रुचि सोया बोर्ड के अध्यक्ष बने रहने की जानकारी दी है। उनके इस्तीफे से कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। इस पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कई जिम्मेदारियों को संभालना संभव नहीं हो पा रहा है। रुचि सोया की डिमांड को देखते हुए इसकी गुणवत्ता प्रभावित ना हो इसके लिए वह पूरा समय देना चाहते हैं। पूरा समय ना देने के चलते इस पर असर पड़ रहा था। लिहाजा बड़ा फैसला कंपनी के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है। बाबा रामदेव के भाई राम भरत की ताजपोशी कंपनी प्रबंधन ने सर्व सम्मति से की है।                 


हमारी फसलों को हाथियों से बचा लोः किसान

हमारी फसलों को हाथियों से बचा लो साहब,गौलापार के कई गाँवों के प्रतिनिधि मिले मंडलायुक्त से
हल्द्वानी। गौलापार के कई गांवों में हाथियों के आतंक को लेकर ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से भेंटकर वन विभाग को सुरक्षा दीवार बनाने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया है।
दिए गए ज्ञापन में कहा है कि गौलापार क्षेत्र के कालीपुर पोखरिया, मानपुर, प्रतापपुर, किशनपुर, बसंतपुर आदि गाँव जंगल से सटे हुए हैं। इन गाँवों में हाथियों की पिछले कई दिनों से आमद दर्ज ​की जा रही है। हाथी लगातार धान, मक्का व टमाटर की फसल बर्बाद किया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि किसान पहले से ही कर्ज और घाटे की मार झेल रहा है ऐसे में हाथी उसके जले में नमक छिड़क रहे हैं।
ज्ञापन के अनुसार जंगल से सटे गाँवों में सुरक्षा दीवार न बनाकर वन विभाग ने जंगली जानवरों को गांवों में आने के लिए खुला छोड़ रखा है। उन्होंने ज्ञापन में मंडलायुक्त से मांग की है कि वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर वे सुरक्षा दीवार बनाने और ग्रामीणों को तुरंत मुआवजा देने का निर्देश दें।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस के प्रदेश सचिव किरन डालाकोटी, भुवन पोखरियाल, नीरज रैक्वाल, दिनेश चौसाली, पंकज भटनागर, कैलाश पलडिया व सुंदरपुर रैक्वाल की प्रधान उमा रैक्वाल आदि शामिल थे।                 


पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने चार आरोपियों को गौकशी करते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
किच्छा। गौवंश संरक्षण स्क्वायड कुमाऊं परिक्षेत्र एसटीएफ की टीम ने सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गौकशी करते रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 2 गौवंशीय पशुओं का मांस बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एसटीएफ टीम प्रभारी अंबी राम आर्य को सूचना मिली कि पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम सिरौली कला, 4 बीघा क्षेत्र में स्थित एक मकान में गौकशी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम प्रभारी अंबी राम आर्य के नेतृत्व में एसआई विनोद यादव, जीवन जोशी, जगपाल सिंह, रविंद्र बिष्ट, गणेश सत्याल, राजकुमार, स्वरूप सिंह, चंद्रशेखर मल्होत्रा, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए एक मकान की घेराबंदी कर औचक छापा मार कार्यवाही की।
पुलिस की कार्यवाही के दौरान चार आरोपी गौकशी कर रहे थे तथा उनके द्वारा 2 गौवंशीय पशुओं को काटकर मांस के टुकड़े किए जा रहे थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को दबोच लिया और करीब 150 किलो प्रतिबंधित गौ मांस बरामद कर कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम ने मौके से मांस काटने के औजार एक कुल्हाड़ी, एक चापड, एक सुजा, चार छोटी बड़ी छूरियां, इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित गौवंशीय पशुओं की दो खाल मौके से बरामद कर ली।
पुलिस ने मौके से पकड़े गए चार बीघा, सिरौली, थाना पुलभट्टा, जिला उधम सिंह नगर निवासीगण लईक कुरेशी पुत्र अब्दुल करीम, मुन्ना कुरैशी पुत्र लईक कुरेशी, यासीन कुरेशी पुत्र मुन्ने कुरेशी, आसिफ कुरेशी पुत्र शकील कुरेशी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। एसटीएफ की टीम द्वारा की गई कार्यवाही से गौ तस्करी के धंधे में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।               


राहुल को पत्र लिखा, अतिपिछड़ों को टिकट दे

बिहार: कांग्रेस नेता ने राहुल को पत्र लिख कहा, अतिपिछड़ों को टिकट दें
पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में अब पिछड़े, अतिपिछड़ों को जनसंख्या के अनुसार टिकट देने की मांग उठी है। बिहार कांग्रेस समिति के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश पाल ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अलग-अलग पत्र लिखकर बिहार चुनाव में कांग्रेस को पिछड़े और अतिपिछड़ों को जनसंख्या के आधार पर भागीदारी की मांग की है।
शुक्रवार को भेजे गए पत्र में पाल ने लिखा है, “इस चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए हमें पिछड़े, अति पिछड़े समुदायों से अधिक समर्थन लेने के लिए इन समुदायों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देना चाहिए। हमें उम्मीदवार चयन में अधिक लोकतांत्रिक ढांचा लाना होगा, जिससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रेरित महसूस कर सके, जिससे मनोवैज्ञानिक वृद्धि हो सके।” पाल ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि आपके नेतृत्व में बिहार के युवाओं में काफी उल्लास है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में एकबार फिर से महागठबंधन की सरकार ही बनेगी। पत्र में पूर्व उपाध्यक्ष ने सुझाव देते हुए लिखा है, “हमें भाजपा से मुकाबला करने के बजाय, बिहार के भविष्य के विकास और पार्टी के नीतिगत ढांचे के बारे में विचार करना चाहिए।” उन्होंने कहा, “पिछड़े और अतिपिछड़ों को सम्मान देकर ही हम सत्ता में वापसी कर सकते हैं।” पाल इससे पहले भी कांग्रेस में पिछड़े और अतिपिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विचारधारा की लड़ाई लड़ती है और आगे भी लड़ेगी।                 


आतंकियों ने जारी किया हमले का वीडियो

आतंकवादियों ने जारी किया बारामूला हमले का वीडियो


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उत्तरी कश्मीर जिले बारामूला में सोमवार तड़के हुए हमले की आतंकवादियों ने शुक्रवार को वीडियो जारी की है। पुलिस ने हालांकि कहा कि यह घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया गया और सुरक्षा बलों ने वीडियो में शामिल एक कमाण्डर समेत चार कमांडरों को 72 घंटों के भीतर ढेर कर दिया था।
आतंकवादियों की तरफ से सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो में आतंकवादी, सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करते दिखाई दे रहे है और माना जा रहा है कि यह वीडियो हमले में शामिल एक आतंकवादी ने ही बनाया है।
वीडियो को लेकर कश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “इस वीडियो के जरिए आतंकवादी, आतंकवाद को बढ़ावा देना चाहते है लेकिन वे ऐसे करने में कभी सफल नहीं होंगे। हमने वीडियो में दिखाई दे रहे चार शीर्ष कमांडर सज्जाद, हैदर, तैमूर खान और अबू उस्मान को जवाबी कार्रवाई में 72 घंटों के भीतर मार गिराया।” उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार तड़के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नाका पर हमले में दो जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गये जबकि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में लश्कर ए तैयबा का शीर्ष कमांडर सज्जाद समेत दो आतंकवादी भी मारे गये थे।
इस हमले के बाद बारामूला जिले के क्रिरी पाटन में सुरक्षाबलों ने मंगलवार तड़के दोबारा घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया जिसके बाद मुठभेड़ फिर शुरू हो गयी जिसमें एक और आतंकवादी मारा गया। इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादी मारे गए और कुल पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।                    


गोली हाथ में लेकर पैदा हुआ बच्चा

बन्दुक की गोली हाथ में लेकर पैदा हुआ यह बच्चा, डॉक्टरों के भी उड़े होश, जानिए पूरा मामला
सुजल गुप्ता 


मुजफ्फरनगर। हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारें में जानकारी देने जा रहें है जो हाथ में बंदूक की गोली लेकर पैदा हुआ है। आपको यह सुनकर थोड़ा आश्चर्य होगा लेकिन यह सच है। हम आपको बतां दें यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई है। जानकारी के अनुसार हम आपको बतां दें कि कुछ दिनो पहले मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला बच्चा डिलीवरी करवाने के लिए आई। डिलीवरी नोरमल नहीं हो पा रही थी तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन से बच्चे को बाहर निकाला। डिलीवरी सही त​रह से करवाने के बाद जब डॉक्टरों की नजर बच्चे के हाथ पर गई तो डॉक्टर भी हैरानी में पड़ गये। डॉक्टरों ने देखा कि बच्चे की मुट्ठी में एक बंदूक की गोली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की मां से पुछताछ की तो महिला का कहना है कि उसका किसी भी क्रिमिनल बैकग्राउंड के व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है।ऐसे में यह गोली कहां से आई यह वाक्य ही हैरान कर देने वाला है। इस बच्चे की डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर को कहना है कि इस अस्पताल के ही नहीं बल्कि मेरी जिंदगी में मेरे साथिया पहला केस है।                 


प्रेमिका का गला काटकर की खुदकुशी

पहले प्रेमिका का काटा गला, फिर प्रेमी ने पहाड़ी से कूदकर की खुदखुशी, जानिए पूरा मामला
सुजल गुप्ता 
बलोतरा बाड़मेर। बालोतरा के निकटवर्ती किटनोद गांव में एक प्रेमी जोड़े के मौत की खबर से सनसनी फैल गई।देर रात प्रेमी जोडा घर से दूर पहाड़ी पर पहुंचा।पहले पहाड़ी पर मस्ती की फिर प्रेमिका का गला रेत कर मौत के घाट उतारने के बाद प्रेमी ने भी पहाड़ी से कूद कर आत्म हत्या कर दी।पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द।
गुरूवार सवेरे पहाडी में मृतकों के शव दिखने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर घटना स्थन पर पुलिस ने पहुंच कर जायजा लेते हुए शवों की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी और घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी और डीएसपी सुभाषा खोजा ने घटना स्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने परिजनों की मौजदूगी मे आस-पास तस्दीक करने के बाद शवों को बालोतरा नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में लाकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया।
क्या हैं पूरा घटनाक्रम।
पुलिस ने बताया कि देर रात लडक़ी और लडक़ा घर से निकले और नजदीकी पहाडी पर पहुंचे जहाँ पर पुलिस को पानी की बोतले, बिछाने की राली और ओढने का शॉल मिली, उस पर खून के धब्बे भी लगे मिले जिसके आधार पर पुलिस ने पता लगाया कि प्रेमी ने पहले प्रेमिका का गला काटा और फिर कुछ दूर जाकर स्वयं ने पहाड़ी से कूद कर खुदकुशी कर दी।                 


एसएसपी मैडम को नहीं भुला पाएंगेः शहरवासी

कोरोना काल में गरीब बेसहारा परिवारों की मसीहा एसएसपी का कार्यकाल पूरा, शहरवासियों ने सलाम कर दी विदाई कहा एसएसपी मैडम को नही भुला पाएंगे
चंडीगढ़। 21 अगस्त कोरोना काल में लॉकडाउन समय गरीब और बेसहारा परिवारों की मसीहा “एसएसपी निलंबरी जगदाले” का 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर रिलीव हो गई है। वहीं शहर के लोगों ने एसएसपी को सलाम करते हुए कहा कि ऐसी पहली महिला एसएसपी का कार्यकाल पूरा होने पर दिल से शुभकामनाएं और सलाम किया। ऐसी महिला एसएसपी खुद लोगों की दिक्कतों को हल किया, संपर्क में रही और लगातार शहर के अलग-अलग सेक्टरो, आसपास के गांवों  में जाकर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मीटिंगे की गई।
एसएसपी का कहना है कि शहर के लोग पढ़े लिखे हैं। सब कुछ जानते हैं। शहरवासियो ने पुलिस को पूरा सहयोग दिया। पंजाब केडर 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी नीलाबरी जगदले द्वारा कोरोना काल में लगातार प्रतिदिन बिना, डर, भय से गरीब बेसहारा बच्चों और उनके परिवार वालों के बीच में जाकर खाने पीने का सामान, राशन , मास्क, सैनिटाइजर ,मेडिसन इत्यादि वितरित की गई। और छोटे बच्चों के लिए पिज़्ज़ा किताबे पेंसिल, मास्क, सैनिटाइजर बांटे गए।
कोरोना काल मे  एसएसपी द्वारा की गई लोगों की सेवा के चलते शहर वासी  कभी भूल नहीं पाएगा। वही शहर में कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने खुद निगरानी की। कानून व्यवस्था का पूरी तरह से पालन किया गया। और उसे मेंटेन भी रखा। कई ब्लाइंड केसो खूंखार गैंगस्टर , शातिर अपराधियों अवैध रूप से शराब की तस्करी, ड्रग तस्करों और जुआ /सट्टा पर पूरी तरह से  लगाम कसी और मामलो को सुलझाया।
आज सुबह एसएसपी निलंबरी जगदाले द्वारा एक ट्वीट भी आया जिसमे एसएसपी साहिबा ने शहर और शहर वासियों के लिए लिखते हुए कहा की“खूबसूरत शहर के सुंदर लोग।
आज मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। मैं आप सभी का आभार और प्रशंसा व्यक्त किए बिना आगे नहीं बढ़ सकती। मैं भविष्य में दुबारा से आपकी सेवा करना चाहती हूँ।
मुझे बताया गया है कि आप सिटी ब्यूटीफुल छोड़ सकते हैं लेकिन यह हमेशा आपके दिल में रहत है।


 


 


बैंक ने भारत के बारे में कहीं महत्वपूर्ण बातें

विश्व बैंक ने भारत के बारे में कही अब ये बात
नई दिल्ली। विश्व बैंक ने बुधवार को संकेत दिया कि यह भारत के लिए आर्थिक विकास के पूर्वानुमान को कम कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविद -19 संकट से बाहर आने के लिए स्वास्थ्य, श्रम, भूमि, कौशल और वित्त जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुधारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
विश्व बैंक ने मई में भविष्यवाणी की थी कि वित्त वर्ष 2015-21 में भारत की अर्थव्यवस्था में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आने की संभावना है और अगले वित्तीय वर्ष में यह धीरे-धीरे पटरी पर आ सकती है। बहुपक्षीय संस्था ने बुधवार को भारत की एक अद्यतन रिपोर्ट में कहा, “हाल के हफ्तों में चुनौतियां सामने आई हैं।
इससे निकट भविष्य में संभावनाओं पर असर पड़ सकता है। इन जोखिमों में वायरस का निरंतर प्रसार, वैश्विक परिदृश्य में गिरावट और वित्तीय क्षेत्र पर अतिरिक्त दबाव शामिल हैं। " उन्होंने कहा, "इन बातों को ध्यान में रखते हुए, संशोधित परिदृश्य में तीव्र गिरावट का अनुमान लगाया जा सकता है। संशोधित परिदृश्य अक्टूबर, 2020 में उपलब्ध होगा।
विश्व बैंक का अनुमान है कि भारत का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष में 6.6 प्रतिशत तक बढ़ सकता है और बाद के वर्ष में 5.5 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बना रह सकता है। उन्होंने कहा, "महामारी का अर्थव्यवस्था पर उस समय प्रभाव पड़ा है जब अर्थव्यवस्था पहले से ही गिरावट में थी।"               


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...