शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

बैंक ने भारत के बारे में कहीं महत्वपूर्ण बातें

विश्व बैंक ने भारत के बारे में कही अब ये बात
नई दिल्ली। विश्व बैंक ने बुधवार को संकेत दिया कि यह भारत के लिए आर्थिक विकास के पूर्वानुमान को कम कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविद -19 संकट से बाहर आने के लिए स्वास्थ्य, श्रम, भूमि, कौशल और वित्त जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुधारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
विश्व बैंक ने मई में भविष्यवाणी की थी कि वित्त वर्ष 2015-21 में भारत की अर्थव्यवस्था में 3.2 प्रतिशत की गिरावट आने की संभावना है और अगले वित्तीय वर्ष में यह धीरे-धीरे पटरी पर आ सकती है। बहुपक्षीय संस्था ने बुधवार को भारत की एक अद्यतन रिपोर्ट में कहा, “हाल के हफ्तों में चुनौतियां सामने आई हैं।
इससे निकट भविष्य में संभावनाओं पर असर पड़ सकता है। इन जोखिमों में वायरस का निरंतर प्रसार, वैश्विक परिदृश्य में गिरावट और वित्तीय क्षेत्र पर अतिरिक्त दबाव शामिल हैं। " उन्होंने कहा, "इन बातों को ध्यान में रखते हुए, संशोधित परिदृश्य में तीव्र गिरावट का अनुमान लगाया जा सकता है। संशोधित परिदृश्य अक्टूबर, 2020 में उपलब्ध होगा।
विश्व बैंक का अनुमान है कि भारत का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष में 6.6 प्रतिशत तक बढ़ सकता है और बाद के वर्ष में 5.5 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बना रह सकता है। उन्होंने कहा, "महामारी का अर्थव्यवस्था पर उस समय प्रभाव पड़ा है जब अर्थव्यवस्था पहले से ही गिरावट में थी।"               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...