शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

पेट्रोल की बढ़ोतरी कम, कीमतों में आग

पेट्रोल की कीमतों में लगी आग


नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में आज 19 पैसे की बढ़ोतरी की है। कल पेट्रोल का रेट 10 पैसे महंगा हुआ था। दो दिन में पेट्रोल का रेट करीब 30 पैसे बढ़ा है। डीजल के दाम आज भी स्थिर रहे। दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 81.19 रुपये और डीजल का रेट 73.56 रुपये रहा। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 21 अगस्त 2020 को दिल्ली में पेट्रोल 81.19 रुपये व डीजल 73.56 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 87.87 व डीजल 80.11 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 82.72 व डीजल 77.06 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 84.26 व डीजल 78.86 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 81.68 व डीजल 73.87 रुपये लीटर रहा।               


करोड़ों के बजट और सड़कों की बदहाली

कम खराब सड़कों पर हो रहा है करोड़ों का सरकारी बजट खर्च


योगी के बजाय आज भी जनता कल्याण सिंह मुख्यमंत्री को कर रही है याद


म्योहर बड़ा तालाब से इछना होते हुए सराय अकिल जाने वाली सड़क का निर्माण का मामला


म्योहर कौशाम्बी। कल्याण सिंह मुख्यमंत्री के कार्यकाल में म्योहर बड़ा तालाब से इछना होते हुए सराय अकिल जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य तत्कालीन भाजपा विधायक शिवदानी के प्रयास पर किया गया था लेकिन कल्याण सिंह मुख्यमंत्री के कार्यकाल को लगभग 28 वर्ष से अधिक बीत चुका है 28 वर्षों के बीच में इस सड़क के निर्माण और मरम्मत के मामले को बसपा सपा सरकार तो भूल कर बैठी थी अब भाजपा की योगी सरकार भी इस सड़क के निर्माण और मरम्मत को भूल चुकी है


 विभाग बार-बार यह कह रहा है कि इस सड़क की मरम्मत की मंजूरी स्वीकृत हो चुकी है लेकिन मौके पर काम नहीं लग रहा है सड़क की दुर्दशा का आलम यह है कि वाहनों के चलने पर उसकी गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा भी नहीं बन पाती है बाइक और साइकिल पर चलने वाले लोग इस सड़क पर रो रहे हैं। सड़कों पर अधिक गड्ढा होने के चलते आए दिन इस सड़क पर बाइक और साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।  लेकिन बार-बार जनता की मांग के बाद भी  इस सड़क के निर्माण पर भाजपा के  सांसद विधायकों ने भी ध्यान नहीं दिया है। कहने को तो  जिले की जनता ने प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम भी दिया है  लेकिन जिले की मूल समस्याओं के प्रति  उनका भी आकर्षण अच्छा नहीं है। विभागीय अधिकारी भी उन सड़कों की मरम्मत पर सड़कों का बजट खर्च कर देना चाहते हैं  जो सड़कें कम खराब है  जिससे उन्हें कमीशन अधिक मिल सके लेकिन जो सड़कें  अधिक खराब हो चुके हैं जिनमें अधिक गड्ढे हैं उनकी मरम्मत में गिट्टी अधिक लगेगी जिससे ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों की कमाई कमीशन खोरी कम होगी। इसके चलते अधिक खराब सड़कों को बार-बार नजरअंदाज कर अधिकारी जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं।


अधिकारियों के इस कारनामे के चलते सूबे की सरकार की छवि पर बदनुमा दाग लग रहा है इस सड़क की मरम्मत में लापरवाही किए जाने के मामले में सूबे की योगी सरकार ने जांच कराई तो अधिकारियों की साजिश उजागर होगी। मंझनपुर सराय अकिल मार्ग के म्योहर बड़ा तालाब से इछना होते हुए सराय अकिल जाने वाली सड़क का निर्माण के मामले में माननीयों और अधिकारियों की बेरुखी जग जाहिर है बीते दो दशक से गड्ढे में तब्दील हो चुकी यह सड़क मौत को दावत दे रही है आये दिन सड़को में हादसे होते रहते है किन्तु इन हादसों से किसी भी जिम्मेदार को कोई भी फर्क नही पड़ता 


करारी थाना क्षेत्र के बड़े तालाब से मोड़ से हिछना होते हुए सराय अकिल नगर पंचायत को जाने वाली सड़क इस कदर गड्ढे में तब्दील है की आये दिन कोई न कोई हादसा होते रहता है । राहगीरो का कहना है कि इस सड़क को लगभग 28  साल बने हो गए है किन्तु आज तक किसी संसद विधायक ने इस सड़क को बनवाने की नही सोंची चाहे वह बसपा सरकार रही हो चाहे वह सपा सरकार रही हो और अब वही काम बीजेपी सरकार कर रही है ।


लोगों का कहना यह भी है की जब सरकार से कुछ नही किया जाता है तो झूंठे वादे सिर्फ चुनाव के दौरान ही बोट पाने के लिए ही क्यो किया जाता है । 
जनता का कहना है की अब तो सरकार से विस्वास उठ चुका है इस सरकार से जो सिर्फ वादे करना जानती है वादे पूरा करना नही जानती  वही ग्रामीणों का कहना है कि जिस जिले में भाजपा से एक डिप्टी सीएम एक सांसद तीन विधायक हो उस जिले की सड़कें भी गड्ढे में तब्दील हो यह तो बड़ी शर्म की बाते है । आखिर क्या इस सड़क मार्ग के लिए आज तक कोई भी धन नही आया चार साल सरकार बने भाजपा की हो गयी। किंतु अभी तक इस सड़क का पुनर्निर्माण या मरम्मती करण  नही हुआ है इससे यह साफ साहिर होता है की या तो सरकार ने इस सड़क के निर्माण के लिए धन नही भेजा है। अगर धन भेज दिया गया है तो क्या जिम्मेदारों ने धन का बन्दर बांट तो नही कर लिया है इस तरह के तमाम सवाल जनता उठा रही है। 


यकीन मानियेगा बड़े तालाब से सराय अकिल को जाने के लिए 10 मिनट में बाइक से लोग पहुँच जाते थे। किन्तु अब सड़के इतनी खराब है कि कम से कम आपको 30 मिनट लगेगा ऐसे में अगर किसी मरीज की तबियत ज्यादा खराब हो जाये तो वह मरीज रास्ते ही में दम तोड़ देगा ।
अब सवाल यह उठता है कि क्या इस सड़क का निर्माण हो पायेगा या फिर पहले की तरह लोगों को गड्ढे में तब्दील सड़को से फिर गुजर कर मौत को दावत देते हुए जाना पड़ेगा। यह बड़ा सवाल है।


सुशील दिवाकर


10 सबसे गंदे शहरों पर डालिए नजर

जरा इन पर भी नजर डाल लीजिए, ये हैं देश के 10 सबसे गंदे शहर
नई दिल्ली। सरकार ने लगातार चौथे साल इंदौर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया है। गुरुवार को घोषित स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार 2020 में दूसरा स्थान सूरत और तीसरा स्थान नवी मुंबई को मिला। इनके साथ ही देश के सबसे गंदे शहरों की भी लिस्ट जारी की गई।
स्वच्छता के पांचवें वार्षिक सर्वेक्षण में बिहार के खाते में कई शर्मनाक रिकार्ड दर्ज हुए हैं। इस राज्य ने गंदे शहरों की झड़ी लगा दी। बिहार के खाते में नाकामी ही दर्ज हुई हैं। राज्य के कई शहर सबसे गंदे शहरों की सूची में हैं। छोटे शहरों की श्रेणी में गया सबसे गंदा शहर है जबकि बड़े शहरों की श्रेणी में पटना सबसे गंदा शहर पाया गया है।
●दस लाख से ज्यादा आबादी वाले सबसे गंदे टाप टेन शहर…
(1)- पटना (बिहार)
(2)- पूर्वी दिल्ली (ईडीएमसी)
(3)- चेन्नै (तमिलनाडु)
(4)- कोटा (राजस्थान)
(5)- उत्तरी दिल्ली
(6)- मदुरै (तमिलनाडु)
(7)- मेरठ (उत्तर प्रदेश)
(8)- कोयंबटूर (तमिलनाडु)
(9)- अमृतसर (पंजाब)
(10)- फरीदाबाद (हरियाणा)
●10 लाख से कम आबादी वाले सबसे गंदे टाप टेन शहर
(1)- गया (बिहार)
(2)- बक्सर (बिहार)
(3)- अबोहर (पंजाब)
(4)- भागलपुर (बिहार)
(5)- परसा बाजार (बिहार)
(6)- शिलॉन्ग (मेघालय)
(7)- ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश)
(8)- दीमापुर एमसी (नगालैंड)
(9)- बिहारशरीफ (बिहार)
(10)- सहरसा (बिहार)
गौरतलब है कि देश के 4,242 शहरों के 1.9 करोड़ लोगों के बीच सर्वे और साफ सफाई के स्तर के बाद ये रैंकिंग बनाई गई है। वहीं छत्तीसगढ़ को ‘सर्वाधिक स्वच्छ राज्य’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके बाद महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को स्थान मिला है।                 


आरजेडी छोड़ने के बाद लगाया आरोप

आर जे डी छोड़ने के बाद एम एल ए जयवर्धन यादव का बड़ा आरोप


पटना। जदयू में शामिल होने वाले आरजेडी विधायक जयवर्धन यादव ने मीसा भारती पर परेशान करने का आरोप लगाया। जयवर्धन यादव ने कहा कि लंबे समय से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
जयवर्धन यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास कार्य में शुरू से विश्वास रहा है, जब विपक्ष में हम लोग चले गए तब भी कभी ऐसा नहीं लगा कि क्षेत्र में विकास कार्य रुक गया हो। जयवर्धन यादव ने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं।
राजद में लालू परिवार के खिलाफ सुनवाई नहीं!
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनेताओं का दल बदल जोर पकड़ रहा है। आरजेडी से जदयू में आने वाले जयवर्धन यादव लालू परिवार से नाराज हैं। जयवर्धन यादव का कहना है कि लालू परिवार की ओर से बदनाम करने की कोशिश होती रही लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।
मीसा भारती की ओर इशारा करते हुई जयवर्धन यादव ने कहा कि पाटलिपुत्र की प्रत्याशी किसी ना किसी कारण से परेशान करती रही। लेकिन इसकी सुनवाई पार्टी में कहीं नहीं हुई। जयवर्धन यादव ने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं और अब उनमें पूरी आस्था है।
विधायकों के निशाने पर लालू परिवार।
जेडीयू से जदयू में आने वाले विधायक लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं। चंद्रिका राय ने तेज प्रताप पर निशाना साधा तो जयवर्धन यादव ने मीसा भारती पर। ऐसे में लालू परिवार की मुश्किलें इन विधायकों ने फिलहाल बढ़ा दी है।               


भागलपुर में खुलेगा मॉन और कोकून बैंक

भागलपुर में खुलेगा बुनकर मॉल और कोकून बैंक
भागलपुर। लॉकडाउन के बीच आर्थिक तंगी से जूझ रहे बुनकरों के उत्थान के लिए शहर में कोकून बैंक और बुनकर मॉल खोले जाएंगे। जिससे बुनकर धागे की खरीदारी व अपने उत्पादों को मॉल में बेच सकेंगे। इसके लिए जीरो माइल स्थित स्पन सिल्क मिल व रेशम भवन में खोलने पर मंथन जारी है। रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्योग केंद्र ने डीएम को प्रस्ताव भेजा है। डीएम ने उद्योग विभाग को पत्र भेजा दिया है।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रामशरण राम ने बताया कि कोकून बैंक होने से भागलपुर के बुनकरों को रेशम धागे की कमी नहीं होगी। अभी झारखंड के धागे पर निर्भर रहना पड़ रहा है। बुनकरों को धागा तैयार के लिए रिलिंग मशीन उपलब्ध कराने की भी योजना है। बुनकरों को तीन से चार फीसद ब्याज दर पर पूंजी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। आसानी से उपलब्ध होगा बाजार।
बुनकरों को बाजार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए बुनकर मॉल का प्रस्ताव तैयार किया गया है। भागलपुर में पटना के खादी मॉल के तर्ज पर खोला जाएगा।
बुनकर कल्याण समिति के सदस्य अलीम अंसारी ने कहा कि कोकून बैंक व मॉल खुलने से बुनकरों को लाभ होगा। पिछले दस सालों से बुनकरों के द्वारा कोकून बैंक की स्थापना की माग की जा रही है।                   


संक्रमण खतरे को खत्म करेगा 'सैनिटाइजर'

कानपुर। दो रुपए का हर्बल सेनेटाइजर नोटों व सिक्कों से कोरोना संक्रमण के खतरे को खत्म कर देगा। इसके उपयोग से न तो हाथों को कोई नुकसान होगा और न ही नोट को। यह हर्बल सेनेटाइजर तैयार किया है छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के बीएसबीटी विभाग के निदेशक डॉ. शाश्वत कटियार और बरेली कॉलेज के डॉ. सौरभ मिश्रा ने। इसे घर में भी बना सकते हैं। एक हाथ से दूसरे हाथ जाने वाले नोटों व सिक्कों से संक्रमण की आशंका रहती है। एटीएम से पैसा निकालना भी खतरे से कम नहीं है। डॉ. सौरभ ने बताया कि इस समस्या को देखते हुए ही लैब में एक हर्बल सेनेटाइजर तैयार किया गया है। इसमें नीम, नींबू के अलावा आइसोप्रोपेनोल है। इसे स्प्रे बॉटल में भरकर या स्पंज के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं। डॉ. शाश्वत कटियार ने बताया कि इस सेनेटाइजर के इस्तेमाल से नोट काफी दिन तक सुरक्षित रहेंगे। इसमें कोरोना जैसे किसी भी वायरस या बैक्टीरिया का संक्रमण नहीं होगा। इसमें सैपोनिन, ट्राइटरपीनोइड्स, अल्कलॉइड्स, टैनिन, ग्लाइकोसाइड और स्टेरॉयड होने से बैक्टीरिया व वायरस अटैक नहीं कर पाते हैं। डॉ. सौरभ मिश्रा ने बताया कि इसे घर में तैयार करने की लागत दो रुपए के करीब आएगी। नीम की पत्तियों को पीस कर उबाल लें। फिर उसे ठंडा करें और छानकर पानी अलग कर लें। इस नीम के पानी में नींबू का रस और 70 फीसदी इसोप्रोपेनोल मिला लें। तैयार मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर लें और नोट व सिक्कों पर उपयोग करें। दो रुपए से तैयार मिश्रण को दो दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं।                  


यूपी में शनिवार-रविवार को खुलेगी दुकानें

लॉकडाउन में कुछ और राहत, जानें शनिवार और रविवार को कौन सी खुलेंगी दुकाने


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को  लॉकडाउन में भी राज्य में खाद, बीज व कीटनाशक आदि की थोक व फुटकर दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए हैं। इस बाबत अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने एक शासनादेश जारी किया। सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को जारी इस आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लागू किए जाने वाले लॉकडाउन में भी खाद, बीज व कीटनाशक आदि की दुकानें खुली रहेंगी। आदेश में कहा गया है कि इस समय प्रदेश में अच्छी बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलों की बोवाई-रोपाई ज्यादा होने की वजह से किसानों के बीच खाद, बीज, कीटनाशक की मांग बढ़ गई है। प्रदेश में खाद, बीज व कीटनाशकों की पर्याप्त उपलब्धता है। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 4991 नये मरीज मिलें। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 लाख 2334 हो गई है। इन चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमित 95 मरीजों की मौत भी हुई जबकि 5863 मरीज कोरोना से जंग जीते। इन मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।                             


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 अगस्त 22, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-08 (साल-02)
2. शनिवार, अगस्त 22, 2020
3. शक-1943, भाद्रपद, शुुुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:27, सूर्यास्त 07:12


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-37+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                                   







राहत मिली, 3 महीने तक आधा वेतन

कोरोना संकट में बेरोजगार हुए कामगारों को मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, 3 महीने तक देगी आधा वेतन,
नई दिल्ली। कोरोना संकट में बेरोजगार हुए औद्योगिक कामगारों के लिए सरकार ने एक अच्छी खबर दी है। ऐसे कर्मचारियों को उनके पिछले 3 महीने के वेतन के औसत के करीब 50 फीसदी तक की रकम अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट के रूप में दी जाएगी।
इस निर्णय से करीब 40 लाख कामगारों को फायदा हो सकता है।
सरकार ने नियमों को लचीला बनाते हुए यह तय किया है कि कोरोना संकट में नौकरी गंवा चुके औद्योगिक कामगारों को उनके तीन महीने के वेतन का आधा यानी 50 फीसदी तक अनएम्प्लॉयमेंट बेनिफिट के रूप में दिया जाए। यह फायदा उन कामगारों को मिलेगा जिनकी इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर तक नौकरी चली गई हो।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रस्ताव गुरुवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की बैठक में रखा गया था / ईएसआईसी श्रम मंत्रालय के तहत आने वाला एक संगठन है जो 21,000 रुपए तक के कर्मचारियों को ईएसआई स्कीम के तहत बीमा मुहैया करती है।
ईएसआईसी के बोर्ड की सदस्य अमरजीत कौर ने बताया कि इस कदम से ईएसआईसी के तहत बीमित योग्य व्यक्तियों को 3 महीने तक उनके वेतन के 50 फीसदी तक रकम नकद सहायता के रूप में दी जाएगी। ईएसआईसी अपने डेटा के मुताबिक बेरोजगार कामगारों को यह फायदा देगा।
इसके लिए कर्मचारी किसी ईएसआईसी शाखा में जाकर सीधे भी आवेदन कर सकते हैं और उचित वेरिफिकेशन के बाद उनके बैंक खाते में सीधे रकम पहुँच जाएगी। इसके लिए आधार नंबर की भी सहायता ली जाएगी।
गौरतलब है कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार कोरोना संकट की वजह से करीब 1.9 करोड़ लोग नौकरियां गंवा चुके हैं। सिर्फ जुलाई महीने में ही 50 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं, हालांकि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अनुसार, जून महीने में 4.98 लाख लोग औपचारिक कार्यबल से जुड़े हैं।                                                


अवैध कारोबार पर पुलिस का चाबुक चला

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
आबकारी विभाग का काम कर रही बहादुरगढ़ पुलिस


अवैध शराब कारोबार पर बहादुरगढ पुलिस का फिर चला चाबुक 


हापुड़। बहादुरगढ थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में बहादुरगढ चौकी इंचार्ज अमित कुमार, क्राइम डिटैक्सन टीम से अंकित चौधरी,, सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार , चमन आदि ने  मुखबिर की सूचना पर शंकराटीला में शराब की चल रही भट्टी पर मारा छापा।


पुलिस टीम की भनक लगते ही शराब कारोबारियों में मची भगदड़, जहां शंकराटीला निवासी पप्पन को भट्टी चलाने के दौरान रंगे हाथों दबोच लिया। मौके से पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब, एक भट्टी, शराब तैयार करने में उपयोग सभी उपकरण बरामद करते हुये करीब 300 लीटर लाहन नष्ट किया। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया अवैध कारोबार क्षेत्र मे पनपने नहीं दिया जायेगा।                   


गुरुवार, 20 अगस्त 2020

अमेरिका ने चीन को फिर दिया झटका

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। कोरोना वायरस को लेकर जारी तकरार के बीच अमेरिका ने चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। हॉन्गकॉन्ग में लगातार मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए चीन को एक और झटका देते हुए अमेरिका ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ तीन द्विपक्षीय समझौतों को निलंबित कर दिया है। दरअसल, चीन के हॉन्गकॉन्ग में नया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने के बाद से ही अमेरिका खफा है। अमेरिका का मानना है कि इस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की वजह से चीन हॉन्गकॉन्ग के नागरिकों की स्वतंत्रता को कुचल रहा है।


अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वायत्तता को खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाए हैं, जिसका बीजिंग ने संयुक्त राष्ट्र में पंजीकृत चीन-ब्रिटिश संयुक्त घोषणा पत्र के तहत युनाइटेड किंगडम और हॉन्गकॉन्ग के लोगों से 50 साल के लिए वादा किया था।               


 


अमेरिका-ब्राजील में तेजी से फैलता संक्रमण

वॉशिंगटन/ ब्रासीलिया। दुनिया के दो देश अमेरिका और ब्राजील में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका और ब्राजील में ही हैं और सबसे ज्यादा लोगों की जान भी यहीं गई है। पिछले 24 घंटे में यहां क्रमश: 43,237 और 48,541 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 1,216 और 1,170 मौतें हुई हैं। बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में बढ़े, लेकिन सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका-ब्राजील में हुई।


कुल संक्रमण और मृत्युदर
कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 अगस्त सुबह तक बढ़कर 56 लाख 99 हजार पहुंच गई, 1 लाख 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 34 लाख 60 हजार हो गई, यहां एक लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 3.09% और 3.21% हो गई है।


चीन को हराने के लिए भारत लाया 'राफेल'

पेरिस। फ्रांस से भारत आए राफेल फाइटर जेट पहुंचने का असर चीन की सीमा पर साफ नजर आने लगा है। राफेल को देख चीन ने लद्दाख से 200 मील दूर स्थित अपने होटन एयरबेस पर अपने सबसे आधुनिक चेंगटू जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट तैनात किए हैं। सैटेलाइट से मिली तस्वीरों में इन जेट्स की तैनाती को आसानी से देखा जा सकता है।


चीनी मीडिया में जे-20 जेट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लद्दाखा के पास जे-20 की तैनाती के बाद से भारत और चीन के बीच तनाव और बढ़ सकता है। ओपन सोर्स इंटेलीजेंस एनालिस्ट डेट्रेस्फा के मतुाबिक इन जे-20 लड़ाकू विमान को हाल में ही लद्दाख में तैनात किया गया है।              


बढ़ा जलस्तर,एनडीआरएफ का मुआयना

बढ़ने लगा गंगा और यमुना का जलस्तर एनडीआरएफ की टीम ने किया निरीक्षण


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। मानसूनी बरसात और हरिद्वार, नरोरा, कानपुर के बैराजों से छोड़े गए पानी के बाद गंगा जी का जल स्तर बढ़ने लग रहा है। साथ ही यमुनाजी के जल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। यद्यपि दोनों नदियां खतरे के निशान (84.73 मीटर) से अभी नीचे है। स्थिति का जायजा लेने के लिए एनडीआरएफ की टीम संगम क्षेत्र में पहुंची और अपनी मोटर बोट के माध्यम से इलाकों का निरीक्षण की। जिसमें त्रिवेणी संगम, रामघाट, दशाश्वमेध घाट और दारागंज के इलाकों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में एनडीआरफ टीम कमांडर जगदीश राणा, निरीक्षक और उनकी टीम पिछले एक महीने से ज़िले में बाढ़ संबंधी आपदा एवं राहत बचाव कार्य के लिए तैनात हैं। जो ज़िले के सभी तहसीलों में बाढ़ संभावित इलाकों का दौरा कर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा ले रही है। सदर तहसील का सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले कछारी इलाकों में राजापुर, गंगानगर ,संगम क्षेत्र, नाग वासुकी, दारागंज, बघाड़ा, चांदपुर सलोरी, सदियाबाद, रसूलाबाद इत्यादि क्षेत्र है। संभावित बाढ़ के खतरों को देखते हुए प्रशासन बचाव एजेंसियों में समन्वय स्थापित किए हुए है। जिसके अंतर्गत जिले में एनडीआरएफ की एक टीम,जल पुलिस,एसडीआरएफ अपने बचाव उपकरणों के साथ तैयारी है।


फर्जीवाड़ाः शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन

रज्जू भय्या राज्य विश्वविधालय में हुई फर्ज़ी नियुक्तियों को लेकर डॉ मान सिंह ने शिक्षा निदेशक को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। रज्जू भय्या विश्वविद्यालय मे असिस्टेन्ट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर के पदों पर की गई  नियुक्तियों में धांधली को लेकर सपा स्नातक एम एल सी प्रत्याशी डॉ०मान सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के गेट पर प्रदर्शन करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ श्रीमती वंदना शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन महामहीम राज्यपाल,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री,मानव संसाधन विकिस मंत्रालय भारत सरकार,पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली,अध्यक्ष अनूसूचित जाति आयोग नई दिल्ली को सम्बोधित करते हुए प्रेक्षित किया गया।डॉ मान सिंह ने आरोप लगाया की प्रो०राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जू भय्या राज्य विश्वविधालय,प्रयागराज में हिन्दी एवं संस्कृत विषय में प्रोफेसर पद को जो चयन हुआ उसमे घोर अनियमित्ता की गई।जिसमेंAPI 88 पाने वाले उम्मीदार को साक्षात्कार में नहीं बुलाया गया। जब्कि API 83 तक के अपने खास लोगों को बुलाया गया। ओबीसी में साक्षात्कार देने वाले डॉ सियाराम ,डॉ राम प्रताप सिंह,डॉ विमलेश यादव आदि उम्मीदवारों की प्रोफेसर पद पर प्रयाप्त योग्यता व अनूभव होने के बावजूद का बहाना बना कर सीटों को रिक्त कर दिया गया। एससी और ओबीसी अभ्यार्थियों के साथ सौतेला व्यवहार होने पर डॉ मान सिंह ने मजबूर होकर अनशन के लिए बाध्य होने के चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ मान सिंह,दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी,एसपी मौर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।                 


सड़कों के बैठ जाने से मकानों के गिरने की चिंता

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


अधिक वर्षा होने से बैठी सड़क लोगों को अपने घरों की चिंता सताने लगी


हापुड़। जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 कासमपुरा में सड़क बैठने से बढ़ा खतरा। जनपद में लगातार बरसात हो रही है। निरंतर बरसात होने से शहर की हर गली कॉलोनी में पानी भर रहा है। जिसके चलते लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। मीनाक्षी रोड स्थित कासमपुरा में भारी बरसाते के चलते सड़कों व गलियों में पानी भर गया है। बरसात इतनी अधिक है कि बरसात का पानी अब लोगों के मकानों की नीव में भी घुस गया है। सड़क बैठ जाने के कारण बरसात का पानी  शरद बैठने से हुए गड्ढे में भर रहा है जिससे लोगों को अब यह डर भी सताने लगा है कि कहीं यह पानी उन्हों के मकानों की नींव में ना बैठ जाए यदि ऐसा हुआ तो उन्हों के मकान  गिरने का खतरा अत्याधिक बढ़ जाएगा। करीब 20-25 मकान इस क्षेत्र में भारी बरसात के चलते नींव में पानी घुसने की समस्या से जूझ रहे हैं। वहां रहने वाले लोगों को भी अपनी जान माल का खतरा सता रहा है। वहां रहने वाले लोगों ने चिंता जताई है कि कभी भी मोहल्ले के मकान बैठ सकते हैं। सभासद नरेश कुमार भाटी ने इस समस्या के लिए नगर पालिका परिषद के जेई को फोन कर अवगत कराया हैं कि जल्द से जल्द इस विषय में आवश्यक कार्यवाही की जाएं ताकि भविष्य में वहां पर रहने वाले किसी व्यक्ति की जान माल को कोई नुकसान न पहुंचे। नगरपालिका परिषद के जेई ने आश्वासन दिलाया है कि जल्द से जल्द इस विषय में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। नगर में लगातार बारिश हो रही है। लेकिन हल्की बारिश होते ही नगर में विभिन्न इलाकों में पानी भर जाता है। आज भी सुबह और शाम के समय जब भी बारिश हुई तो नगर की सड़कों पर पानी देखने को मिला जिसका मुख्य कारण है कि शहर से पानी की निकासी के लिए बनाए गए ना लो की पूर्ण रूप से सफाई नहीं की जाती तथा नगरपालिका अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान भी नहीं देते वह तो सिर्फ बरसात के दिनों में चाय पकौड़े में मस्त रहते हैं जनता का इसमें कितना भी नुकसान हो वह इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते शासन प्रशासन को इस तरह ध्यान देने की आवश्यकता है।                 


कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती कांग्रेसियों ने मनाई


हापुड़। गुरुवार को कांगेसियों ने स्वर्ग आश्रम रोड स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.राजीव गांधी जी की 76 वीं जयंती मनाई। कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए व उन्हें याद किया। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के निर्माता और संचार क्रांति के जनक के रूप में जाने जाते हैं।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी और शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि देश में कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी को जाता है। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम भी राजीव गांधी जी ने ही किया था। पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन,पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, रघुवीर सिंह एडवोकेट, मोहम्मद खालिद खान, अनूप कुमार कर्दम आदि ने भी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर अपने अपने विचार रखें।


इस अवसर पर पूर्व पीसीसी सत्य नारायण अग्रवाल, अमित सैनी, दिनेश सैनी एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशन बाटला, सभासद नरेश भाटी, विक्की शर्मा, मुकेश कौशिक, विनोद कुमार, विपिन कुमार जाटव, कुसुमलता, सविता गौतम, देवेन्द्र कुमार, नितिन सिंह जाटव, धर्मेन्द्र कश्यप, सुखपाल गौतम, जितेंद्र सिंह, यशपाल सिंह ढिलौर, कपिल डंग, भरतलाल शर्मा, अंकित शर्मा, गौरव गर्ग आदि लोग उपस्थित रहें।                     


पुलिस ने दो शातिरों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
दो शातिर चोरों को बाबूगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार


घरों में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम ,घरेलू सामान बरामद


हापुड़। जनपद की थाना बाबूगढ़ पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर घरों से घरेलू सामान चोरी करने वालों दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पूर्व क्षेत्र में हुई चोरी का माल भी बरामद किया है, जिसमें एक गैस सिलेंडर, मिक्सी मसीन,इन्वेंटर आदि सामान को आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल चौधरी व उप निरीक्षक अनेक सिंह व अन्य टीम के साथ मिली सूचना पर शातिर अपराधी को थाना बाबूगढ़ पुलिस ने कनिया मोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में पूर्व से एक मुकदमे में अरुण पुत्र शीशपाल निवासी हाबीजपुर बिगास का रहने वाला नटवरलाल चोर चल रहा था जो काफी समय से फरार चल रहा था, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने रात के सन्नाटे में घटना को अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।                  


भरभरा-कर गिरा मकान, गरीब का नुकसान

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


रो रोकर हुआ बेहाल बरसात से गिरा गरीब का मकान


हापुड़। बरसात के कारण देर शाम एक गरीब का मकान गिर गया, जिससे परिवार बाल बाल बच गया। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई।
हाफिजपुर के गांव सादिकपुर निवासी नानक गांव में पिक्चर की दुकान करता है। दो दिन से हो रही बारिश से बुद्धवार शाम गरीब का मकान भरभराकर गिर गया। जिससे गरीब का परिवार बाल बाल बच गया। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
एसडीएम सत्यप्रकाश ने बताया कि मामलें में टीम भेज जांच करवाकर हर सम्भव मदद करवाई जायेगी।                   


बत्रा ने पहली बार टेबल टेनिस में खेल रत्न




मनिका बत्रा ने पहली बार टेबल टेनिस में खेल रत्न, रचा इतिहास

नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन मनिका बत्रा टेबल टेनिस की पहली खिलाड़ी हैं जिनके नाम की सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए की गई है। साल 1992 में प्रारम्भ हुए खेल रत्न के लिए पहली बार पांच नामों की सिफारिश की गई है।

सेवानिवृत्त जज मुकंदकम शर्मा की प्रतिनिधित्व वाली 12 सदस्यीय कमेटी ने मनिका के अतिरिक्त क्रिकेटर रोहित शर्मा, एशियाई खेलों की चैंपियन विनेश, रियो पैरालंपिक स्वर्ण विजेता मरियप्पन थंगावेलु के नाम की सिफारिश खेल रत्न के लिए की है। पांचवां नाम हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल का है, लेकिन कमेटी ने रानी पर अंतिम निर्णय खेल मंत्री पर छोड़ दिया है।

पंघाल पर फिर डोपिंग की गाज मुक्केबाज अमित पंघाल पर फिर छह वर्ष पहले डोपिंग में फंसने की गाज गिरी है। उनके अंक 65 के करीब थे, पर कमेटी ने नामित नहीं किया। वहीं रोहित के महज 6.94 अंक थे. गैर ओलंपिक क्रिकेट में टीम के विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश पर रोहित को टीम के कांस्य के बराबर अंक मिले। रोहित सर्वोच्च खेल पुरस्कार पाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं. इससे पहले सचिन (1998), धोनी (2007) और विराट (2018) को यह सम्मान मिल चुका है।

मनु, सौरभ को पहली बार में सफलता।

निशानेबाज मनु भाकर व सौरभ चौधरी का नाम पिछले साल राष्ट्रीय राइफल संघ ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए नहीं भेजा था, पहली बार भेजे गए आवेदन में मनु व सौरभ के नाम पर कमेटी ने मुहर लगा दी। क्रिकेटर इशांत के तीन से अधिक अंक बनते थे, लेकिन उनकी सिफारिश की गई।                




गोदावरी नदी में पानी का स्तर हुआ कम

अमरावती। गोदावरी नदी मे पानी का स्तर:- आंध्र प्रदेश के डोलेश्वरम बैराज में गोदावरी नदी का जल स्तर धीरे-धीरे हो रहा है कम, मंगलवार को 19.78 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

दक्षिण भारत में तेज बारिश के कहर बरपा रखा है। तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण पानी गांव के अंदर तक घुस गया है।वहीं, कई जगहों पर नदियों का पानी खतरे के निशान पार पहुंच गया है। कुछ ऐसा ही नजारा आंध्र प्रदेश में भी देखा जा रहा है। जहां गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं। इसी बीच पूर्वी गोदावरी जिले के डोलेश्वरम बैराज में गोदावरी नदी का जल स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। दरअसल पानी कम करने के लिए बुधवार को समुद्र में 19.78 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं इस दौरान का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि गोदवारी नदी का पानी किस हद तक उपर चढ़ा हुआ है।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार के दिन भी गोदावरी नदी का जलस्तर 22.90 लाख क्यूसेक तक पहुंचने के बाद उसमें थोड़ी कमी आई। जबकि दोपहर में यह 22.40 लाख क्यूसेक तक आ गया है, लेकिन आंध्रप्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों के कई गांव अब भी जलमग्न हैं। भद्राचलम में जल स्तर मंगलवार को छह फुट से अधिक घटने के बाद गोदावरी के जलस्तर में और कमी आने की उम्मीद है। सोमवार को भद्राचलम का जलस्तर 61 फुट तक पहुंच गया था।

पूर्वी गोदावरी जिले में 95 राहत शिविर खोले गए हैं जहां बाढ़ प्रभावित गांवों के 14,477 लोगों को रखा गया है। जिलाधिकारी मुरलीधर रेड्डी के मुताबिक, 23 राजस्व मंडलों के तहत 147 गांव बाढ़ के कारण जलमग्न हैं। पड़ोसी जिले पश्चिमी गोदावरी में तीन मंडलों के 55 गांव अब भी बाढ़ से प्रभावित हैं। जिले में नौ राहत केंद्र चल रहे हैं, जहां करीब दो हजार लोगों ने आश्रय ले रखा है।             


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...