गुरुवार, 20 अगस्त 2020

कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती कांग्रेसियों ने मनाई


हापुड़। गुरुवार को कांगेसियों ने स्वर्ग आश्रम रोड स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.राजीव गांधी जी की 76 वीं जयंती मनाई। कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए व उन्हें याद किया। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी आधुनिक भारत के निर्माता और संचार क्रांति के जनक के रूप में जाने जाते हैं।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी और शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि देश में कंप्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रांति का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी को जाता है। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम भी राजीव गांधी जी ने ही किया था। पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन,पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, रघुवीर सिंह एडवोकेट, मोहम्मद खालिद खान, अनूप कुमार कर्दम आदि ने भी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर अपने अपने विचार रखें।


इस अवसर पर पूर्व पीसीसी सत्य नारायण अग्रवाल, अमित सैनी, दिनेश सैनी एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशन बाटला, सभासद नरेश भाटी, विक्की शर्मा, मुकेश कौशिक, विनोद कुमार, विपिन कुमार जाटव, कुसुमलता, सविता गौतम, देवेन्द्र कुमार, नितिन सिंह जाटव, धर्मेन्द्र कश्यप, सुखपाल गौतम, जितेंद्र सिंह, यशपाल सिंह ढिलौर, कपिल डंग, भरतलाल शर्मा, अंकित शर्मा, गौरव गर्ग आदि लोग उपस्थित रहें।                     


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...