मंगलवार, 18 अगस्त 2020

यूपी 69 लोगों की मौत, 4,186 नए केस

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रचार से हालत चिंताजनक होती जा रही है। अब सार्वजनिक स्थानों पर लोग लगातार इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के दो कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सरकार भी पसोपेश में हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ अब इसको लेकर नए सिरे से मंथन कर रहे हैं। सोमवार को फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,186 नए केस मिले और 69 लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस वक्त 50,893 एक्टिव केस हैं। हालांकि सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले नए मरीजों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या अधिक रही। 24 घंटों में नए रोगियों के मुकाबले 4,376 मरीज स्वस्थ हुए। इसी के साथ अब कुल मरीजों का आंकड़ा 1,58,701 पहुंच गया, जबकि 66 फीसद यानी 1,04,808 रोगी ठीक हुए हैं।             


विधायकों को भी छोड़ना पड़ेगा राज्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायकों और पुलिस अधिकारियों के बीच आए दिन टकराव की बात सामने आ रही है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार घटनाओं का संज्ञान लेने और कुछ मामलों में पूछताछ के आदेश देने के लिए मजबूर हो रही है। वहीं कई विधायक पुलिस की निष्क्रियता पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया तक का सहारा ले रहे हैं। एक विधायक ने तो फेसबुक पर कहा है कि अपराधियों की तरह, अब विधायकों को भी राज्य छोड़ना होगा।


सोमवार को गोरखपुर के बीजेपी विधायक आरएमडी अग्रवाल ने यूपी पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अग्रवाल ने 25 जून को केस दर्ज होने के बाद लखीमपुर में एक हत्या के मामले और पुलिस की निष्क्रियता का जिक्र किया। योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए अग्रवाल ने लिखा कि उन्होंने यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और यूपी डीजीपी एचसी से बात करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने उनकी कॉल का कोई जवाब नहीं दिया। अग्रवाल ने बताया कि अगर यह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मानसिकता है, तो निचले स्तर के पुलिस अधिकारियों के बारे में सोचें। मैंने सवाल नहीं उठाए हैं लेकिन सार्वजनिक मुद्दों को उठाना मेरा अधिकार। पुलिस अधिकारियों को हमारी कॉल उठानी होगी।           


मायावती ने योगी पर फिर साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (मायावती) ने योगी आदित्यनाथ (योगी आदित्यनाथ) सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि उत्पीड़न, बलात्कार, हत्या आदि की घटनाओं को साबित करती हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति अति-दयनीय है।           


लखनऊः मानसून में आएगी फिर तेजी

लखनऊ। बीते दो दिनों से चटक धूप व उमस से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मध्यप्रदेश में बारिश का सबब बनी मानसून की ट्रफ लाइन के ऊपर आने से मानसूनी गतिविधियों में एक बार फिर तेजी आएगी। पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। राजधानी लखनऊ में भी मंगलवार को वह बौछारें पड़ेंगी।


बीते दो दिन से आसमान में बादल तो है लेकिन बरस नहीं रहे। इसके चलते तेज चटक धूप हो रही है और उमस से लोग बेहाल हैं। मंगलवार से मौसम बदलने की उम्मीद है अगले दो-तीन दिन प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का सिलसिला बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार इससे बढ़ते तापमान पर भी रोक लगेगी।


सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक 36 डिग्री के स्तर में जा पहुंचा। काफी समय बाद अधिकतम तापमान इतना रिकॉर्ड किया गया। वही न्यूनतम तापमान में भी 2 डिग्री के आसपास वृद्धि हुई तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वायुमंडल में आद्रता 92 प्रतिशत बनी हुई है। इसके चलते बहुत ज्यादा उमस महसूस की जा रही है। मंगलवार को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। आंशिक रूप से बादल रहेंगे और बौछारें भी पड़ सकती हैं।           


अरुणाचल में उप सीएम की रिपोर्ट निगेटिव

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री चौना मीन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। राज्य  मंगलवार को आयोजित कोविड-19 दूसरे रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। ट्वीटर पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों से घर पर ही वह होम आइसोलट थे, अब उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री राज्य के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह कोरोना वायरस आचार संहिता को पालन करे साथ ही अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजूबत करने के लिए कदम उठाए। 


उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पांच दिन होम आइसोलेशन में रहने के बाद उनका आज सुबह उन्होंने रैपिड एंटीगेन टेस्ट कराया, जिसमें उनका टेस्ट नेगेटिव आया है।  सीएम ने कहा,"आप सभी कृपया ध्यान रखें और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की पूरी कोशिश करें।           


गिरावट के बाद सोना-चांदी फिर चमके

नई दिल्ली। सोने चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते की भारी गिरावट के बाद सोना और चांदी एक बार फिर चमक रहे हैं। MCX पर सोना 53800 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर पहुंच चुका है। इसमें 550 रुपये से ज्यादा की तेजी है। जबकि चांदी भी MCX पर 71 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुकी है, चांदी में 2100 रुपये की तेजी है। इन दो दिनों में सोने का भाव 1700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 4000 रुपये प्रति किलो बढ़ा है। विदेशी बाजारों में भी सोना चढ़ा हुआ है। कॉमेक्स पर सोने का भाव एक बार फिर 2000 डॉलर प्रति औंस के ऊपर निकल गया है, जबकि कॉमेक्स पर चांदी 28 डॉलर के करीब कारोबार कर रही है।     


महाराजगंज में 43 लोग कोरोना पॉजिटिव

महाराजगंज। महराजगंज जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को 43 कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि किसी को स्वस्थ होने की पुष्टि नहीं की गई। अब तक जिले में कोरोना के कुल मामले में 1674 हो चुके हैं। जिसमें कोरोना के सक्रिय मामले 997 हैं।
विज्ञापन


संक्रमितों में एक पुलिस कर्मी भी शामिल है। अब कोरोना से जंग जीतने वालो की संख्या 659 हो चुकी है। वहीं कोरोना से मरने वालो की संख्या में बढोत्तरी दर्ज हुई है। अब तक कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृतक के गांव में कैंप लगाकर लोगों की स्क्रिनिंग एवं जांच की जा रही है।


उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आई.ए. अंसारी ने बताया कि सोमवार को 43 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। जिसमें महराजगंज के 13, लक्ष्मीपुर 8, मिठौरा 7, नौतनवां 1, निचलौल 1, परतावल 1, फरेंदा 1, सिसवा के 3 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 8 अन्य लोग संक्रमित मिले हैं। अब तक 25335 सैंपल की जांच हो चुकी है।


लोगों को कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जागरूक करने में जुटी है। मास्क का प्रयोग करने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अपील की जा रही है। जहां संक्रमण के केस सामने आ रहे, वहां अधिक से अधिक से लोगों की जांच तेजी से की जा रही है। वर्तमान में 445 लोग होमआईशोलेसन में हैं। निगरानी समितियों के सदस्य होम आईशोलेसन में रहने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं।                              


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...