मंगलवार, 18 अगस्त 2020

विधायकों को भी छोड़ना पड़ेगा राज्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायकों और पुलिस अधिकारियों के बीच आए दिन टकराव की बात सामने आ रही है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार घटनाओं का संज्ञान लेने और कुछ मामलों में पूछताछ के आदेश देने के लिए मजबूर हो रही है। वहीं कई विधायक पुलिस की निष्क्रियता पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया तक का सहारा ले रहे हैं। एक विधायक ने तो फेसबुक पर कहा है कि अपराधियों की तरह, अब विधायकों को भी राज्य छोड़ना होगा।


सोमवार को गोरखपुर के बीजेपी विधायक आरएमडी अग्रवाल ने यूपी पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अग्रवाल ने 25 जून को केस दर्ज होने के बाद लखीमपुर में एक हत्या के मामले और पुलिस की निष्क्रियता का जिक्र किया। योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए अग्रवाल ने लिखा कि उन्होंने यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और यूपी डीजीपी एचसी से बात करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने उनकी कॉल का कोई जवाब नहीं दिया। अग्रवाल ने बताया कि अगर यह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मानसिकता है, तो निचले स्तर के पुलिस अधिकारियों के बारे में सोचें। मैंने सवाल नहीं उठाए हैं लेकिन सार्वजनिक मुद्दों को उठाना मेरा अधिकार। पुलिस अधिकारियों को हमारी कॉल उठानी होगी।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...