रविवार, 16 अगस्त 2020

बारिश में गिरा कच्चा मकान, बच्ची को चोट

बारिश से कच्चा मकान गिरा,एक बच्ची को आई गंभीर चोट


कौशाम्बी। सिराथू तहसील के ग्राम सभा टाण्डा में एक किसान मजदूर का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया।जानकारी के अनुसार टाण्डा निवासी नरेश पुत्र सहदेव,पत्नी विमला देवी और उसके 4 छोटे छोटे बच्चे रहते हैं। घर मे भोजन बन रहा था अचानक बरसात से दीवाल सहित छत ढह गयी। जिसमे परिवार के सभी सदस्य दब गए पड़ोसियों और गांव के लोगों को जानकारी मिलने पर गांव के लोग इकट्ठा होकर जल्दी से निकाला गया। इस मलबे में नरेश का पुत्र और बड़ी पुत्री घायल हो गए नरेश की बड़ी पुत्री प्रीती उम्र 11 वर्ष देर तक दबी रहने से  अंदरूनी चोट लगी सभी लोगों को   एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया है।


सन्तलाल मौर्य


पूर्व 'पीएम' की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि


कौशाम्बी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था उन्हें 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया था।


आज सैंता मूरतगंज में बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेंद्र बहादुर व पतंजलि के योगाचार्य श्री बैजनाथ एवं बीजेपी के अल्पसंख्यक के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद अकरम की अगुवाई में सैंता गांव में पौधरोपण किया गया पौधरोपण के दौरान कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए। बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेंद्र बहादुर ने कहा कि पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का प्रयास ही हम लोगो के द्वारा अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


समीर अहमद


बेबसः प्रेमी-युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान

जालौन/घाटमपुर। घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र के अमौली और कोहरा के बीच प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दी। युवक ग्राम केशवाही थाना सिसोलर हमीरपुर और युवती जालौन निवासी बताई जा रही है। मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही। बताया जा रहा है कि मरने से पहले दोनों ने रेलवे ट्रैक के किनारे बैठकर कुरकुरे खाए थे। इसके बाद युवक ट्रेन की पटरी पर गर्दन रखकर लेट गया। पुलिस का मानना है कि युवती भी उसके बगल में लेट गई, लेकिन जैसे ही ट्रेन आई युवती ने ट्रैक से उठकर भागने की कोशिश की होगी और ट्रेन से टकराई होगी। जबकि, युवक की गर्दन कट गई और दोनों की मौत हो गई। एसओ ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के शव पड़े होने की सूचना आरपीएफ के चौकी इंचार्ज एसके सिंह ने फोन पर दी तब पुलिस मौके पर पहुंची।                 

शाहजहांपुरः 2 इनामी समेत 5 अरेस्ट, 3 फरार

आदर्श श्रीवास्तव


शाहजहांपुर। एसपी एस आनंद के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान में जुटी पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस टीम ने दो इनामी बदमाशों को और गोकशी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन लोग भाग गए। गोकशी करने वालों को पकड़ने गई पुलिस टीम मुठभेड़ के दौरान बाल-बाल बच गई। यहां पुलिस पर फायरिंग के साथ ईंट-पत्थर भी बरसाए गए। कानून व्यवस्था बिगड़ते देख तीन थानों का पुलिस फोर्स भी बुलाना पड़ गया। थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव बायकुआं में शनिवार रात जीशान के घर गो कटान की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर गो कटान करने वालों ने फायर झोंक दिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए गोकटान करने वालों ने ताबड़तोड़ फायरिंग के साथ ही पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर भी बरसाए लेकिन पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए जीशान, अली मोहम्मद उर्फ छोटे, शराफत उर्फ गुड्डू तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आशिक, आकिल चकमा देकर भाग गए। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस टीम ने दो क्विंटल गो मांस, छुरी, बांका, कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका, प्लास्टिक की पन्नी आदि सामान भी बरामद कर लिया।


इस दौरान गोकशी की सूचना पर हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। उनके आक्रोश को देखते हुए पुवायां, बंडा, खुटार थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा। गो कटान करने वालों पर कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें शांत किया गया। एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना पुलिस ने शनिवार रात इमली ईदगाह के पास गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बरेली के थाना फरीदपुर के गांव महतरपुर निवासी टाॅपटेन अपराधी इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर एसपी ने दस हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था।


एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि इस्लाम अपने गांव महतरपुर का मकान बेंचकर अपने परिवार को गांव से हटाकर बरेली व कटरा पुलिस को गुमराह कर गिरफ्तारी से बचने के लिए थाना तिलहर क्षेत्र के तिलहर वाली गली मोहल्ला इमली ईदगाह में अपने बहनोई के घर के पास मकान बनाकर छिपकर निवास कर रहा था। इस्लाम के खिलाफ बरेली के फरीदपुर थाने में चार और कटरा थाने में तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। इस्लाम के खिलाफ पहला मामला फरीदपुर थाने में वर्ष 2010 में दर्ज हुआ था। इसके बाद वर्ष 2016, 2017, 2018 अपराधिक मामले दर्ज हुए थे।एसटीएफ और कांट पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार रात दस बजे ददरौल मोड़ के पास मुठभेड़ में मदनापुर के गांव चाहरपुर निवासी 25 हजार रूपये के इनामी राजेश कुमार उर्फ झंडू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके गांव का उसका साथी टन्नू उर्फ सुनील बाल्मीकि फरार हो गया। झंडू के पास से पुलिस टीम ने 31 जुलाई को थाना जलालाबाद के मोहल्ला कानूनगोयान प्रेमनगर निवासी पंकज सिंह व उसकी पत्नी और बहन से लूटा गया पर्स और मंगलसूत्र, कमरबंद, सात सौ रूपये की नकदी, आधार कार्ड, एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।


थानाध्यक्ष कुंंवर बहादुर सिंह ने बताया कि राजेश लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी से भी वांछित अपराधी था। मोहम्मदी में उसके खिलाफ लूट और पुलिस से मुठभेड़ का मामला दर्ज है। इधर एसपी एस आनंद ने बताया कि राजेश बरेली से 50 हजार रूपये का भी इनामी रह चुका है। झंडू पर 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं।                                              


13 साल की बच्ची के साथ किया गेंगरेप

आदर्श श्रीवास्तव


लखनऊ/लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दिल दहला देने वाली और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 13 साल की दलित बच्ची के साथ ना केवल गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया, बल्कि उसकी आंखें फोड़ दी गई। उसकी जीभ काट डाली गई और उसके गले में फंदे डालकर उसे खेतों में घसीटा गया। ईसानगर थाने इलाके में रहने वाली यह नाबालिग घर से बाहर तो निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार वालों ने काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर बच्ची की तलाश शुरू की। बाद में पुलिस को भी बच्ची के गायब होने की खबर दी। आखिरकार गन्ने के एक खेत से बच्ची का शव बरामद हुआ। पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।


क्या है मामला?


लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की रहने वाली 13 साल की मासूम बच्ची अपने घर से शौच के लिए खेत गई थी। तभी गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया और उसकी हत्या कर दी।मौत से पहले बच्ची को असहनीय पीड़ा दी गई। उसकी आंख फोड़ी गई, उसकी जुबान काट दी गई और उसके गले में फंदा डालकर उसे घसीटा गया। बाद में आरोपी शव को गन्ने में फेंककर घटनास्थल से फरार हो गए।       


वित्तमंत्रीः स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा

बठिडा। देश का 74वां स्वतंत्रता दिवस समागम जिले में इस बार कोरोना महामारी के चलते सादे ढंग से मनाया गया। यह समागम हर साल मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाता था। इस बार भीड़ कम करने के मकसद से सरकारी राजिदरा कॉलेज के हॉकी स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने राष्ट्रीय झंडा लहराने की रस्म अदा की। इसके बाद पंजाब पुलिस की टुकड़ी से सलामी लेकर लोगों को आजादी दिवस की बधाई दी। इस दौरान डीसी बी श्रीनिवासन, इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस जसकरन सिंह व एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क भी मौजूद रहे। वहीं उनके द्वारा एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस को भी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


दूसरी तरफ स्वतंत्रता दिवस के समागम में स्वतंत्रता सेनानियों को न बुलाए जाने से वह नाराज हो गए तो एक दिव्यांग व्यक्ति को आवेदन लेने के बाद भी ट्राइसाइकिल नहीं दिया गया। इसके तहत नथाना से बठिडा पहुंचे काला सिंह ने बताया कि वह ट्राइसाइकिल लेने के लिए बठिडा आए थे। मगर उनको यहां पर समागम में ही नहीं जाने दिया गया। वहीं इस संबंध में रेडक्रॉस के सचिव दर्शन कुमार ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इतना जरूर कहा कि कोरोना के कारण समागम नहीं किया गया। 15 अगस्त के समागम में नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन केके अग्रवाल, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मोहन लाल झुंबा, अरुण वधावन, खुशबाज सिंह जटाना, पवन मानी, अनिल भोला, एडीसी राजदीप सिंह बराड़, सहायक कमिश्नर जनरल मनिदरजीत कौर, तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ आदि उपस्थित थे। स्वतंत्रता सेनानियों ने किया विरोध जिला प्रशासन की ओर से 15 अगस्त के समागम को सादे ढंग से तो मनाया गया। मगर उनके इस फैसले से स्वतंत्रता सैनानी काफी नाराज हैं। वह पंजाब की विभिन्न स्थानों से बठिडा में पहुंचे। यहां पर पहुंच कर उनको पता लगा कि यह समागम स्टेडियम में नहीं मनाया गया। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों ने आर्य समाज चौक में शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर फूल अर्पित किए। इस दौरान आरोप लगाया कि समागम के लिए न तो उनको आमंत्रण पत्र दिया गया, न ही कोई सम्मान दिया गया। जगदीप सिंह ने बताया कि वह अपने शहीद हुए बेटों का स्टेज से नाम सुनकर ही खुश हो जाते थे। मगर इस बार ऐसा कुछ नहीं किया गया। इसके अलावा पंजाब की कैप्टन सरकार ने भी उनकी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया। जबकि उनके साथ 300 यूनिट बिजली माफ करने व बस किराया माफ करने सहित कई मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया था।         


प्रदेश में 763.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 

महासमुंद। जिले में अब तक 868.5 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 16 अगस्त 2020 को 100.5 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 41.5 मि.मी, पिथौरा तहसील में 92.5 मिमी, बागबाहरा तहसील में 69.9 मिमी, सरायपाली तहसील में 96.5 मिमी एवं बसना तहसील में 202 मिमी बारिश दर्ज की गई है।              


प्रदेश में अब तक 763.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज         


रायपुर। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 763.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक बीजापुर जिले में 1491.4 मिमी. और सबसे न्यूनतम कबीरधाम में 484.2 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 553.1 मिमी, सूरजपुर में 1025.6 मिमी, बलरामपुर में 702.5 मिमी, जशपुर में 886.5 मिमी, कोरिया में 771.1 मिमी, रायपुर में 621.8 मिमी, बलौदाबाजार में 627.6 मिमी, गरियाबंद में 693.2 मिमी, महासमुन्द में 868.5 मिमी, धमतरी में 734.0 मिमी, बिलासपुर में 743.2 मिमी, मुंगेली में 513.5 मिमी।           


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...