रविवार, 16 अगस्त 2020

शाहजहांपुरः 2 इनामी समेत 5 अरेस्ट, 3 फरार

आदर्श श्रीवास्तव


शाहजहांपुर। एसपी एस आनंद के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ धड़पकड़ अभियान में जुटी पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस टीम ने दो इनामी बदमाशों को और गोकशी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन लोग भाग गए। गोकशी करने वालों को पकड़ने गई पुलिस टीम मुठभेड़ के दौरान बाल-बाल बच गई। यहां पुलिस पर फायरिंग के साथ ईंट-पत्थर भी बरसाए गए। कानून व्यवस्था बिगड़ते देख तीन थानों का पुलिस फोर्स भी बुलाना पड़ गया। थाना सिंधौली क्षेत्र के गांव बायकुआं में शनिवार रात जीशान के घर गो कटान की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर गो कटान करने वालों ने फायर झोंक दिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए गोकटान करने वालों ने ताबड़तोड़ फायरिंग के साथ ही पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर भी बरसाए लेकिन पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए जीशान, अली मोहम्मद उर्फ छोटे, शराफत उर्फ गुड्डू तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आशिक, आकिल चकमा देकर भाग गए। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस टीम ने दो क्विंटल गो मांस, छुरी, बांका, कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका, प्लास्टिक की पन्नी आदि सामान भी बरामद कर लिया।


इस दौरान गोकशी की सूचना पर हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी भारी संख्या में इकट्ठा हो गए। उनके आक्रोश को देखते हुए पुवायां, बंडा, खुटार थानों का पुलिस बल मौके पर बुलाना पड़ा। गो कटान करने वालों पर कार्रवाई का भरोसा देकर उन्हें शांत किया गया। एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना पुलिस ने शनिवार रात इमली ईदगाह के पास गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बरेली के थाना फरीदपुर के गांव महतरपुर निवासी टाॅपटेन अपराधी इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर एसपी ने दस हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था।


एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम ने बताया कि इस्लाम अपने गांव महतरपुर का मकान बेंचकर अपने परिवार को गांव से हटाकर बरेली व कटरा पुलिस को गुमराह कर गिरफ्तारी से बचने के लिए थाना तिलहर क्षेत्र के तिलहर वाली गली मोहल्ला इमली ईदगाह में अपने बहनोई के घर के पास मकान बनाकर छिपकर निवास कर रहा था। इस्लाम के खिलाफ बरेली के फरीदपुर थाने में चार और कटरा थाने में तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं। इस्लाम के खिलाफ पहला मामला फरीदपुर थाने में वर्ष 2010 में दर्ज हुआ था। इसके बाद वर्ष 2016, 2017, 2018 अपराधिक मामले दर्ज हुए थे।एसटीएफ और कांट पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार रात दस बजे ददरौल मोड़ के पास मुठभेड़ में मदनापुर के गांव चाहरपुर निवासी 25 हजार रूपये के इनामी राजेश कुमार उर्फ झंडू को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके गांव का उसका साथी टन्नू उर्फ सुनील बाल्मीकि फरार हो गया। झंडू के पास से पुलिस टीम ने 31 जुलाई को थाना जलालाबाद के मोहल्ला कानूनगोयान प्रेमनगर निवासी पंकज सिंह व उसकी पत्नी और बहन से लूटा गया पर्स और मंगलसूत्र, कमरबंद, सात सौ रूपये की नकदी, आधार कार्ड, एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।


थानाध्यक्ष कुंंवर बहादुर सिंह ने बताया कि राजेश लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी से भी वांछित अपराधी था। मोहम्मदी में उसके खिलाफ लूट और पुलिस से मुठभेड़ का मामला दर्ज है। इधर एसपी एस आनंद ने बताया कि राजेश बरेली से 50 हजार रूपये का भी इनामी रह चुका है। झंडू पर 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं।                                              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...