बुधवार, 5 अगस्त 2020

पंजाब सरकार के खिलाफ बसपा का धरना

लुधियाना। पंजाब सरकार को हर फ्रंट पर फेल बताते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी कर सीएम का पुतला फूंक गया। इससेपहले प्रदर्शनकारी एसडीएम कार्यालय में घुस गए, जहां सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में नहीं है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मिनी सचिवालय परिसर में नारेबाजी जारी रखी। बसपा नेताओं ने कहा, सरकार नशा खत्म करने के लिए सत्ता में आई थी, लेकिन हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि जहरीली शराब से सैकड़ों जानें चली गई। ऐसे में सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।पंजाब सचिव गुरमेल सिंह ने कहा कि कैप्टन की ओर से गुटका साहिब हाथ में लेकर चार सप्ताह में नशा खत्म करने की शपथ ली थी, लेकिन आज पंजाब किस दौर से गुजर रहा है सब जानते हैं। प्रगण बिलगा ने कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब का दंश झेल रहे लोगो से उनकी व्यथा सुनकर दिन कांप उठता है। मौके पर जिलाध्यक्ष जीतराम बसरा, बूटा सिंह, जसपाल सिंह, नरेश बसरा, निर्मल सिंह, मंजीत सिंह उपस्थित रहे। जहरीली शराब से मौतों की जिम्मेदार सरकार : इंकलाबी केंद्र


जगराऔः इंकलाबी केंद्र के प्रधान नारायण दत्त व महासचिव कंवलजीत खन्ना ने कहा कि तरनतारन की गोरपुरा बस्ती में रिक्शा चालक की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। सदमे में उसकी पत्नी ने हार्टअटैक से दम तोड़ दिया। इसके कारण पांच से 11 वर्ष के चार बच्चे अनाथ हो गए। नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री दो वर्ष पहले हाथों में गुटका साहिब पकड़ चार हफ्ते में नशा खत्म करने का दावा करते हैं, लेकिन राज्य में सरेआम नशा सप्लाई हो रहा। उन्होंने कहा, जहरीली शराब से मौतों की जिम्मेदार सिर्फ सरकार ही है। इसके चलते एक बार फिर जबरदस्त नशा विरोधी लहर की शुरुआत की जाएगी।           


13 हजार वाहन स्वामियों को भेजेंगे नोटिस

विजय भाटी


गौतम बुध नगर। परिवहन विभाग की ओर से जल्द ही शेष करीब 13 हजार पुराने पेट्रोल व डीजल वाहन के स्वामियों को नोटिस भेजा जाएगा। इन वाहन स्वामियों को पुराने वाहनों के कागज कार्यालय में जमा कराने होंगे। इसके बाद वह अन्य जिलों में संचालन के लिए एनओसी प्राप्त कर सकते हैं। नोटिस का जवाब न देने पर इनके वाहनों के पंजीयन चिह्न निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों विभाग की ओर से 21,572 वाहनों के पंजीयन निरस्त किए गए थे।


पिछले वर्ष पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली-एनसीआर में 10 वर्ष पुराने डीजल व 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। एनजीटी के आदेश के बाद परिवहन विभाग लगातार ऐसे वाहनों को सूचीबद्ध करने का काम कर रहा था। गौतमबुद्ध नगर में करीब 50 हजार ऐसे वाहन हैं। इसमें से करीब 10,300 वाहनों के पंजीयन पिछले वर्ष निरस्त कर दिए गए थे। पिछले हफ्ते 21, 572 वाहनों पर कार्रवाई हुई है। अब बाकी वाहनों के स्वामियों को नोटिस भेजने की तैयारी पूरी हो गई है।             


ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बड़ा संक्रमण

सहरसा। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नवहट्टा में हुई जांच में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। ग्रामीण इलाके में एक दिन की जांच में यह सर्वाधिक संख्या मिली है। केयर इंडिया के समीर चंचल ने बताया कि 125 लोगों की जांच की गई। जिसमें 22 लोग पॉजिटिव पाए गए है। सभी लोग प्रखंड मुख्यालय बाजार के ही हैं। बीडीओ विवेक रंजन ने कोरोना से बचने के लिए एक गज की दूरी और मास्क पहनने की अपील की है। सीओ अबु अफसर ने मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जाएगा।         


   


ई मंच से पर्यावरण संरक्षण संदेश दिया

फतेहाबाद। सेठ बद्री प्रसाद डीएवी स्कूल फतेहाबाद के बच्चों ने ई मंच से वनमहोत्सव सप्ताह मनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय की प्राचार्या सुनीता मदान ने बताया कि डीएवी स्कूल में प्रतिवर्ष जुलाई माह के अंतिम सप्ताह को हरित सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। अब जबकि महामारी के चलते स्कूल बंद हैं तो बच्चों ने ई मंच के माध्यम से ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश सब तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के दौरान बच्चों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विषय था “तरवे नम:'' जिसके तहत कविता पठन, भाषण प्रतियोगिता, परिवार नाटिका, मोनोएक्टिग, कहानी कहो, पावर प्वाइंट प्रस्तुति का आयोजन किया गया। बच्चों ने इन विषयों पर अपनी अपनी प्रस्तुति वीडियो के माध्यम से भेजी। उन्होंने अपनी प्रस्तुति में विशेष संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण संतुलित है तो हम सुरक्षित हैं। हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर व अन्य तरीकों से धरती को प्रदूषण मुक्त रखने की कोशिश करनी चाहिए।


रवि चौहान


थैलेसीमिया पीड़ितो के लिए रक्तदान शिविर

करनाल। जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में पहुंचे जजपा प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह कांबोज ने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति महान होता है। रक्तदान करके हम कई महत्वपूर्ण जिदगियां बचा सकते हैं और इससे बड़ा पुण्य कार्य और कोई नहीं हो सकता। इनसो ने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए रक्तदान शिविर लगाकर सराहनीय काम किया है। निशान सिंह कांबोज ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। शिविर इनसो जिला प्रधान राहुल तोमर की अध्यक्षता में लगाया गया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में जजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नए संगठन का गठन जल्द किया जाएगा। रक्तदान शिविर में लगभग 150 यूनिट रक्तदान हुआ। इससे पहले सेवा समिति आश्रम के प्रांगण में पौधे रोपित किए गए। इनसो की ओर से जिला प्रधान राहुल तोमर व महासचिव गौरव खैंची ने अतिथिगणों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बृज शमर, जिला प्रधान प्रेम शाहपुर, जिला प्रवक्ता यशकरण राणा, नफेसिंह मान, पूर्व विधायक रमेश खटक, विनोद रायपुर, इनसो प्रभारी जयदेव, अमनदीप चावला हलका प्रधान करनाल, गुरदेव रंबा हलका प्रधान इंद्री, राजपाल कैमला हलका प्रधान घरौंडा, धर्मवीर पाढा हलका प्रधान असंध, इंद्रजीत गोराया मौजूद रहे।           


निजीकरण के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया

भिवानी। ट्रांसपोर्ट फेडरेशनों के राष्ट्रीय मंच के आह्वान पर डिपो तालमेल कमेटी ने निजीकरण के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता डिपो प्रधान सज्जन शर्मा राजेश शर्मा व पवन फोगाट ने की। राज्य कमेटी के नेता नरेंद्र दिनोद ओम प्रकाश ग्रेवाल ने कहा कि सरकार सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र को निजी हाथों में सौंपना चाहती है इसके अलावा कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, निजीकरण एवं मोटर व्हीकल एक्ट व श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में व सभी सहमत मांगों को लागू करवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। 11 अगस्त को निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों की मांगों के लिए सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक 1 दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। सरकार कर्मचारियों की नहीं सुनती है तो आगे और भी बड़ा आंदोलन करने पर कर्मचारी मजबूर होंगे। इस मौके पर ईश्वर तालु, पवन शर्मा, इंदर सिंह , संजय सांगवान, जसवंत सिंह , राजेश गोयत, अनिल नागर, राजेंद्र बडेसरा, जय सिंह तालू , प्रदीप दुग्गल आदि शामिल रहे।


धर्मेंद्र त्यागी              



अनदेखी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी रहा

अल्मोड़ा। शिक्षा विभाग में प्रधान सहायक के पदों पर पदोन्नति सूची जारी करने समेत अन्य लंबित प्रकरणों के जल्द समाधान को लेकर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। स्पष्ट किया कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अवकाश लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया। भर्ती वर्ष व्यतीत होने के बाद भी पदोन्नति सूची जारी नहीं होने को कर्मचारियों के हितों की अनदेखी बताया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी के पदोन्नति संशोधन के प्रकरणों का भी अविलंब निस्तारण की मांग उठाई गई। धरने पर मंडलीय सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक, जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा जगदीश सिंह सोनाल , अर्जुन सिंह नेगी,योगेंद्र सिंह बिष्ट, दीप पांडे, हयात सिंह, योगेश तिवारी, नरेंद्र नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी आदि बैठे।     


त्रिवेंद्र तिवारी     


मेट्रो संचालन को लेकर सरगर्मी तेज

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू करने को लेकर एक बार फिर सरगर्मी तेज हो गई है। खास बात यह है कि इस बार केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने भी जल्द परिचालन शुरू करने के संकेत दिए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 15 अगस्त के बाद कभी भी दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू हो सकता है। लेकिन, शुरुआत में मेट्रो में हर किसी को सफर करने की इजाजत नहीं होगी। सिर्फ सरकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी व कुछ जरूरी सेवाओं से संबंधित पेशेवर लोग ही मेट्रो में सफर कर पाएंगे।


कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 22 मार्च से मेट्रो का परिचालन ठप पड़ा है। इस वजह से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को हर माह करीब 300 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। इस तरह साढ़े चार माह में करीब 1350 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हो चुका है। दिल्ली सरकार भी जल्द मेट्रो का परिचालन शुरू करने के पक्ष में रही है। पहले के मुकाबले दिल्ली में कोरोना के मामलों में काफी कमी आ चुकी है। इसलिए मेट्रो का परिचालन शुरू करने की जरूरत महसूस की जा रही है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक बयान में कहा है कि एक-दो सप्ताह में मेट्रो परिचालन का दिशा-निर्देश तैयार हो जाएगा। डीएमआरसी के अधिकारी कहते हैं कि दुनिया के कई शहरों में मेट्रो का परिचालन हो रहा है, जिसमें कम क्षमता में यात्रियों को सफर करने की अनुमति है। इसलिए यहां भी 50 फीसद या उससे भी कम क्षमता के साथ परिचालन शुरू होगा। परिचालन शुरू होने पर मेट्रो में यात्रियों को शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा, इसलिए एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा स्मार्ट कार्ड से ही यात्री सफर कर पाएंगे।         


पूजा में शामिल महिला ने फैलाया संक्रमण

पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में मंगलवार को 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच पर जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर एक गांव में कुछ रोज पूर्व एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। यह महिला निकटवर्ती एक गांव में आयोजित पूजा में शामिल हुई थी। इस महिला के संपर्क में आए लोगों का पता लगाए जाने के बाद 50 के सैंपल भेजे गए थे। इनमें से आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। नगर से 10 किमी. दूर एक गांव में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भारत नेपाल सीमा पर स्थित कस्बे में बंगलुरु से लौटे एक युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह युवक जिले में वापस लौटने के बाद से क्वारंटाइन था। वहीं जिला अस्पतला में आइसोलेट किए गए पांच लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिसका पता लगाया जा रहा है। जिले में अब कोरोना संक्रमण के 186 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में वर्तमान में संक्रमण के 87 एक्टिव केस है। मंगलवार को नौ लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए।           


गूगल में लेटेस्ट किफायती फोन लांच किया

कविता गर्ग


नई दिल्ली। गूगल का लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन Google Pixel 4a लॉन्च हो गया है। हालांकि इस शानदार फोन के लीक्स पहले ही लोगों के सामने आ गए थे। पहले इस फोन को मई में लॉन्च किया जाना था मगर कोरोना के चलते इसकी लॉन्चिंग टल गई थी।


इस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब इस फोन को अब लॉन्च किया गया है। भारत में ये फोन अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक Google Pixel 4a एंड्राइड 10 पर ऑपरेट होगा। इसके साथ लेटेस्ट सिक्योरिटी पिच, होल-पंच डिज़ाइन के साथ 5.8 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर, एड्रेनो 618 जीपीयू दिया है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 इंटरनल स्पेस के दो वेरियंट दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में 12.2 मेगापिक्सल का सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 3,080 एमएएच बैटरी दी गई है जोकि 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के 64 जीबी वेरियंट की कीमत लगभग 22,400 रुपये (299 डॉलर) और 128 जीबी वेरियंट की कीमत $349(लगभग 26,100 रुपये) बताई गई है।            


बीएसएनएल ने सस्ता प्लान किया लॉन्च

कविता गर्ग


नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया गया है। BSNL का नया 147 रुपये वाला प्लान अनलिमिटिड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल के साथ आता है। इसमें हर दिन FUP लिमिटड 250 मिनट है। कंपनी MTNL नेटवर्क पर भी फ्री कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इस प्लान में 10GB डाटा के अलावा यूजर्स को इसमें फ्री BSNL ट्यून्स की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है।


इसके अलावा BSNL ने अपने 247 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया है। इसके तहत इस प्लान को 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच रिचार्ज करवाने पर यूजर्स को 74 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। बता दें कि 1,999 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसमें 3GB डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। ग्राहकों को लुभाने के लिए इस चुनिंदा प्लान के साथ Eros Now सब्सक्रिप्शन को जोड़ा गया है। वहीं BSNL ने 551, 447, 249 और 78 रुपए के प्रीपेड रीचार्ज प्लान को बंद कर दिया है।


गौरतलब है कि BSNL ने हाल ही में 600 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव करते हुए इसकी वैधता को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले इस प्लान को 27 जुलाई तक के लिए पेश किया गया था, लेकिन अब इसका फायदा ग्राहक 27 अक्टूबर तक उठा सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 300 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा। इस बदलाव की जानकारी BSNL Bharat Fiber की वेबसाइट से मिली है। ध्यान रहे कि इस प्लान के तहत यूज़र्स को 40Mbps की स्पीड में डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस लोकल और एसटीडी कॉल सपोर्ट मिलेगा, लेकिन 300 जीबी डेटा खत्म होने के बाद इसकी स्पीड घटकर 40Mbps से 2Mbps की हो जाएगी।               


 


दशरथ समाधि पर युवक की डूबने से मौत

बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की हुई मौत।


अयोध्या। जिले के थाना महाराजगंज क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी पूरा बाजार के राजा दशरथ समाधि स्थल पूरा बाजार के पास सरजू नदी में आई बाढ़ के पानी में युवक डूबने से हुई मौत। मंगलवार सुबह लगभग 11:30 बजे अवनीश पुत्र ओंकार उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी भटासा थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद का सरजू में आई बाढ़ के पानी में स्नान करते समय राजा दशरथ समाधि स्थल के पास गहरे पानी में डूब गया उसके साथियों ने बताया कि हम लोग पूरा बाजार में मनीष बेकरी पर काम करते हैं, सुबह लगभग 10:11 के बीच दशरथ समाधि स्थल देखने आए तो अवनश नदी के पानी में स्नान करने की जिद करने लगा हम लोगो के मना करने के बाद भी वह पानी में कूद गया और डूबने लगा जब हम लोगों ने चीख-पुकार की तो स्थानीय लोगों के पहुंचने से पहले ही वह पानी में डूब चुका था युवक।


चौकी प्रभारी पूराबाजार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि युवक की तलाश स्थानीय गोताखोरों द्वारा किया जा रहा है पानी का बहाव तेज होने के कारण सफलता नहीं मिल पा रही है  काफी खोजने के बाद शाम लगभग 4:30 बजे लाभ मिला इसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।                 


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...