शनिवार, 25 जुलाई 2020

एसएचओ सहित 3 वाहनों को टक्कर मारी

अतुल त्यागी


एसएचओ की गाड़ी समेत तीन वाहनों को ट्रक ने मारी टक्कर


हापुड़। शनिवार को जनपद में एक अनियंत्रित ट्रक ने हापुड़ कोतवाली की गाड़ी समेत तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हालांकि इस दौरान कोई जानहानी नहीं हुई लेकिन दो लोग ज़ख्मी हो गए। मामला सुबह लगभग 10 बजे मेरठ रोड बस अड्डे के बाहर का है, जहां मेरठ रोड तिराहे से मेरठ की ओर जा रहे ट्रक ने पहले एक मयूरी को टक्कर मारी। उसके बाद हापुड़ कोतवाली की गाड़ी में साइड मारते हुए सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में टक्कर मार दी। बेकाबू ट्रक को काबू में करने के लिए वहां मौजूद महिपाल अपनी जान की बाजी लगाकर चलते ट्रक में चढ़ गया और उसके ब्रेक लगा दिए। हादसा इतना खतरनाक था कि मयूरी के दो हिस्से हो गए। एक टुकड़ा तो मौके पर ही रह गया जबकि दूसरा ट्रक के साथ कुछ मीटर की दूरी तक घिसटता चला गया। इस हादसे में मयूरी चालक और उसके रिश्तेदार को चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है। अगर महिपाल अपनी जान की बाजी न लगाता तो ये हादसा और भी बड़ा और बेहद खतरनाक हो सकता था।             


तेजी से बढ़ रहे हैं 'कंटेनमेंट जोन'

अतुल त्यागी


अतरपुरा में कोरोना मरीज मिलने के बाद ये इलाके हुए बफरज़ोन घोषित


हापुड़। एक जून को गोल मार्किट में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद आसपास के गली-मौहल्लों में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं। सोमवार को जिला प्रशासन को मौहल्ला अतरपुरा से एक तीस वर्षीय व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद इन इलाकों को पुन: नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन घोषित किया गया है। ये मौहल्ले हैं: गोल मार्किट, माता मौहल्ला, साधना मार्किट, कृष्णा गली, गांधी गंज, पाटिया मंडी, सत्तीवाड़ा, अतरपुरा, प्रेमपुरा, खुर्जा पेच, पक्का बाग मंडी, भगवती गंज, जवाहर गंज, भोला गंज, गंज मौहल्ला, सर्राफा बाजार, खाई, बूरा गली, पुराना बाजार, चाहे कमाल, बराही मौहल्ला, नगर पालिका, कबाड़ी बाज़ार, कसेरठ बाज़ार, बुर्ज मौहल्ला, सब्जी मंडी, ब्रह्मनान, शिवपुरी, कासिमपुरा, नवज्योति कॉलोनी, शिवचरणपुरा, घनश्यामपुरा, कोठीगेट, महेशपुरी, पीरवाउद्दीन, पुरानी चुंगी, शास्त्री नगर, मुजफ्फरपुरा को नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन घोषित किया गया है।           


यूपी में युवक का सिर कुचल कर हत्या की

जौनपुर। जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में शुक्रवार की रात बरात में गए युवक का सिर कूचकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को हत्या का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए जौनपुर एसपी सिटी  संजय कुमार ने बताया कि बोलेरो में मिले शव की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि मृतक अशोक कुमार (40) की पत्नी का अवैध संबंध एक युवक से हो गया था। जिसकी जानकारी मृतक अशोक को थी। दोनों के बीच अक्सर विवाद भी होता था। इसी कारण पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवा दी। बता दें कि मृतक अशोक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। इसी मकान में पत्नी रिशु ब्यूटी पार्लर चलाती है। पति बोलेरो संचालक था। जो खुद अपना वाहन चलाया करता था अवैध संबंधों की शक में युवक की हत्या कर शव उसी के वाहन मे फेंका गया है। मृतक की पत्नी रीशू देवी ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे अशोक घर से जफराबाद एक बरात में शामिल होने की बात कहकर अपनी बोलेरो खुद चलाते हुए निकले थे।


इसके बाद वह नहीं लौटे। आज सुबह बगल के गांव महमदपुर में इमामपुर मार्ग पर खेत में खड़ी बोलेरो में अशोक का शव पाया गया। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त के बाद सूचना पुलिस और परिजनों को दी। शव की स्थिति देख सिर पर किसी वजनी वस्तु से प्रहार कर हत्या की बात स्पष्ट हो रही है।फिलहाल पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ में जुटी है।


विद्यार्थियों के लिए 'दीक्षा आरंभ' कार्यक्रम

नई दिल्ली। कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन सहायता मुहैया कराई जाएगी। दाखिला लेने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, छात्रों और शिक्षण संस्थानों के बीच ऑनलाइन सामंजस्य स्थापित करेगा।दरअसल, सीबीएसई समेत विभिन्न बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित कर चुके हैं। इसके उपरांत अब लाखों छात्र विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों की दाखिला प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं। वहीं पीएचडी, एमबीए, इंजीनियरिंग और मेडिकल संकाय से संबंधित उच्च शिक्षण संस्थानों में भी प्रवेश परीक्षाएं आरंभ होने वाली है।


स्कूल की पढ़ाई पूरी करके कॉलेज में दाखिले की तैयारी कर रहे इन लाखों छात्रों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक विशेष कार्यक्रम ‘दीक्षा आरंभ’ तैयार किया है। ‘दीक्षा आरंभ’ नामक इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को देश के विभिन्न कॉलेजों में दाखिले की प्रकिया से लेकर अन्य सभी समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराया जाएगा। कॉलेजों में दाखिले के लिए छात्रों हेतु आरंभ किए गए इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा , “स्कूल लाइफ से निकलकर कॉलेज के माहौल में प्रवेश करना छात्रों के लिए कठिन होता है। इसलिए ‘दीक्षा आरंभ’ लॉन्च किया गया है। इसमें ऐसे प्रोग्राम शामिल किए गए हैं, जो कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्रों के लिए मददगार साबित होंगे।” उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए आने वाले छात्र किसी प्रकार की दुविधा, असमंजस अथवा कठिनाई में उलझ कर न रह जाए, इसके लिए उन्हें अध्यापक के रूप में एक गाइड मुहैया कराया जाएगा। इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए देश भर के 32 अलग-अलग विश्वविद्यालयों के अध्यापकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।


उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के दौरान छात्रों की मदद के लिए 32 विश्वविद्यालयों के 1650 अध्यापकों को ‘दीक्षा आरंभ’ कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष ट्रेनिंग दी गई है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा के 40 विभिन्न संस्थानों ने छात्रों की दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय भी ले लिया है।विश्वविद्यालयों के अकादमिक कैलेंडर को तैयार करने वाली यूजीसी की कमेटी ने अपनी सिफारिश में कहा, “देशभर के सभी कॉलेजों में सप्ताह में 6 दिन पढ़ाई होनी चाहिए। परिस्थिति को देखते हुए देश में उच्च शिक्षा के लिए नया सत्र जुलाई के बदले सितंबर से होना चाहिए। यह कमेटी शनिवार को भी कॉलेज चालू रखने की पक्षधर है।”           


खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, 3 की मौत

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में शुक्रवार देर रात अंत्येष्टि में शामिल होकर वापस घर लौट रहे लोगों का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई मेंं गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें बागेश्वर के तीन लोगों की मौत हो गयी है। खैरना पुलिस चौकी की प्रभारी आशा बिष्ट ने बताया कि दुर्घटना रात को लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई है। मृतक बागेश्वर जनपद के थरप गांव के निवासी था।


बताया जाता है कि सभी हल्द्वानी के चित्रशिला घाट से उसकी अंत्येष्टि में शामिल होकर वापस बागेश्वर लौट रहे थे। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालबाड़ी के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 150 से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में तीन लोग धीरेन्द्र नगरकोटि, मोहन सिंह और हीरा प्रकाश नगरकोटि सवार थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रबंधन बल एवं क्वारब चौकी की पुलिस की ओर से राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। इसी दौरान मृतकों के परिचित अन्य लोग भी मौके पर जुट गये। वे भी अन्य वाहनों से इनके साथ बागेश्वर लौट रहे थे। रात के अंधेरे में बारिश के बीच ही सभी ने मिलकर राहत एवं बचाव अभियान चलाया। आखिरकार दो लोगों के शव रात को ढूंढ लिये गये थे जबकि हीरा प्रकाश नगरकोटि लापता थे। आज सुबह परिजनों की ओर से मौके पर पुनः ढूंढखोज की गयी। उन्हें लापता हीरा प्रकाश का शव कोसी नदी के किनारे पड़ा दिखायी दिया। एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया और तीसरे शव को भी नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस पंचनामा भरने के साथ ही अन्य कार्यवाही में जुट गयी थी।                 

मर्यादा पुरुषोत्तम के भाइयों को आसन

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रीरामजन्मभूमि में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के भाइयों को नये आसन पर विराजमान कराया। पांच अगस्त को होने वाले भव्य राम मंदिर के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री आज दोपहर अयोध्या पहुंचे और अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया। इस मौके पर उन्होने लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की प्रतिमाओं को नये आसान पर विराजमान कराया।


एक दिवसीय संक्षिप्त दौरे के दौरान सीएम योगी पांच अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे और आमंत्रित मेहमानों की सूची को अंतिम रूप देंगे। मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी भी जायेंगे और बाद में संतों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि पांच अगस्त को दोपहर 1215 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। भूमि पूजन काशी, प्रयागराज और अयोध्या के आचार्य वैदिक मंत्रो द्वारा करेंगे।               

श्रीराम 'निर्भयपुत्र'

गरीब के आशियाने पर दबंगों की नजर

गरीब को जमीन बनाने से दबंगों ने खदेड़ा


कौशाम्बी। सैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिराथू तहसील के गरई गांव में गरीब की पुस्तैनी भूमि पर गाँव के दबंगों ने तांडव कर गरीब को जमीन बनाने से खदेड़ दिया। गरीब धर्मपाल पुत्र स्वर्गीय बृजपाल निवासी छुटकी गरई ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कर दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है! 
धर्मपाल न्याय के लिए अधिकारियों की चौखट पर दौड़ लगा रहा है! लेकिन अभी तक गरीब को न्याय नहीं मिला है। सूचना के अनुसार घटनास्थल पर तहसील दार हल्का लेखपाल मैं फोर्स सहित मौके पर पहुँचे है और प्रकरण की जांच कर  निर्देशित किया है!जिस पर गरीब अपनी भूमि पर मकान निर्माण करवा रहा था गांव के अराजक तत्व महेंद्र कुमार पुत्र सुखराम ,धर्मेंद्र कुमार पुत्र  सुखराम ,राजेंद्र कुमार पुत्र सुखराम, रामनरेश पुत्र देशराज , देश राज पुत्र जगदीश, नितिन पुत्र धीरेंद्र आदि लोग जमीन पर पहुंचकर गरीब को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर खदेड़ दिया! धर्मपाल स्थानीय पुलिस में शिकायत दिया लेकिन पुलिस ने भूमि का मामला होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं किया जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर धर्मपाल ने जांच कर दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया है।


धर्मेंद्र सोनकर


यमुना में नहाने गए 2 बच्चे डूबे

सुनील पुरी


फतेहपुर। यमुना नदी में नहाने गए दो बच्चे नदी में डूबे।*
नाग पंचमी पर गुड़िया कूटने के बाद दोस्तो के साथ यमुना में नहाने गए थे बच्चे। 11 वर्षीय सीता और 14 साल का पवन नहाते समय यमुना में डूबे।


स्थानीय गोताखोरों के साथ पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी।अभीतक नही लग पाया नदी में डूबे बच्चों का पता।
चांदपुर थाना क्षेत्र के दपसौरा गांव की घटना। 


4 करोड़ फिरौती मांगी, 7 अरेस्ट किए

गोंडा। गोंडा जिले से अपहृत हुए बच्चे की सशकुशल बरामदगी करने वाली पुलिस और एसटीएफ टीम को एडीजी ने एक-एक लाख के इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि ऑडियो भेजकर चार करोड़ की फिरौती मांगने वाली महिला समेत छह लोगों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है। 
सीओ के मुताबिक शुक्रवार से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। शनिवार को अपहरणकर्ताओं की भौरीगंज रोड पर सर्विलांस से लोकेशन मिली थी। इसके बाद एसटीएफ और पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो कार एक खंभे से जा टकराई। कार टकराने के बाद भागने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी, दो बदमाश बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने बच्चे को सशकुल बरामद कर लिया। मुठभेड़ के बाद लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंनें बच्चे की सकुशल बरामदगी पर पुलिस और एसटीएफ की टीम को एक-एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। 
जांच कराकर अन्य दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मुठभेड़ मामले में जो भी व्यक्ति संलिप्त है उसके खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। साथ उन्होंने मीडिया को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान एक पुरुष और एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। 
महिला बोली-चार करोड़ भेजो नहीं तो बच्चे की उम्मीद छोड़ो
गोंडा जिले के करनैलगंज से कारोबारी के पोते की किडनैपिंग के बाद कारोबारी के पास एक ऑडियो आया। जिसमें किडनैपिंग में शामिल महिला कारोबारी को धमकी दे रही है। महिला बोली-बच्चे की सलामती के लिए चार करोड़ की व्यवस्था करो। नहीं तो बच्चे की उम्मीद छोड़ दो। 
एक महिला समेत छह लोग मुठभेड़ में गिरफ्तार 
मुठभेड़ का खुलासा करते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि शनिवार को हुई पुलिस और एसटीएफ की मुठभेड़ में एक महिला समेत छह लेागों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सूरज पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर, हाल मुकाम सकरोरा थाना करनैलगंज, छवि पांडे पत्नी सूरज पांडे, राज पांडेय, उमेश यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज, दीपू कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। सभी लोग गोंडा जिले के रहने वाले हैं। उनके पास से अपहरण में प्रयोग की गई एक कार, एक 32 बोर की पिस्टल, दो अदद कारतूस, 315 बोर का तंमचा भी बरामद किया गया है।             


अंतरिक्ष में दिखाई देगा अद्भुत नजारा

नई दिल्ली। आसमान में प्रकृति की आतिशबाजी देखना एक जबरदस्त और अद्भुत अनुभव होता है। यह अद्भुत नजारा 28-29 जुलाई की रात को आसमान में देखा जा सकता है। जब प्रति घंटे 15-20 उल्का पिंड और कुल मिलाकर 50 या उससे अधिक उल्का पिंडों की बारिश होगी। रात 12 से 1 बजे के बीच इस अनोखी खगोलीय घटना का लुत्फ नंगी आंखों से उठाया जा सकेगा।
वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के खगोलविद् अमर पाल सिंह ने बताया कि पृथ्वी अपने अक्ष  पर घूमते हुए सूर्य का चक्कर लगाने के दौरान सोलर सिस्टम में मौजूद छोटे खगोल पिंडों के मलबे पृथ्वी के वायुमंडल में घुसने की कोशिश करते हैं। धरती के वायुमंडल में प्रवेश के दौरान ये घर्षण की वजह से जलने लगते हैं। जिस वजह से ये नजारा देखने लायक होता है।उन्होंने बताया कि उस दिन चांद का आकार 66 फीसद होने कारण उल्का वृष्टि के नजारे को चंद्रमा के अस्त होने के बाद ही बखूबी देखा जा सकेगा। कोरोना महामारी के चलते प्रदूषण का स्तर भी घटा है, जिसके बाद आकाश में होने वाली ये खगोलीय घटनाएं और साफ नजर आने लगीं हैं।              


दिल्ली-यूपी में बारिश की भारी संभावना

राजधानी दिल्ली में गर्मी से राहत, मौसम सुहावना


बिहार-असम में बाढ़ से मचा हाहाकार, लोग बेहाल


नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बाढ़ का सिलसिला जारी है, तो पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद भूस्खलन से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर शाम हुई बारिश के बाद से मौसम सुवाहना है। वहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी बारिश से मौसम का मिजाज बदला है।


मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 25 जुलाई को भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।मौसम अभी पूरी तरह शुष्क नहीं होगा। भारतीय मौसम विभाग विभाग (IMD) ने 25-26 जुलाई को बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में भी झमाझम बारिश हो सकती है।       


महाप्रबंधक के आवेदन आमंत्रित किए

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने सबा करीम के क्रिकेट संचालन के प्रभारी के रूप में इस्तीफे के बाद महाप्रबंधक (जीएम)- खेल विकास के पद के के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस आवेदन की अंतिम तिथि सात अगस्त हैं। बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी का त्यागपत्र स्वीकार करने के बाद करीम को इस महीने के शुरू में इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। खेल विकास प्रमुख पद पर पिछली बार रत्नाकर शेट्टी थे।शेट्टी मार्च 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे। भारत के पूर्व खिलाड़ी करीम को दिसंबर 2017 में महाप्रबंधक क्रिकेट संचालन के रूप में नियुक्त किया गया था।


आवास योजना में 1,57,815 बनेंगे मकान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में एक लाख 57 हजार 815 मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के संचालक एस. प्रकाश ने सभी जिला पंचायतों के मुय कार्यपालन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर इसके लिए प्राथमिकता निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


उन्होंने सभी जिलों को इस वर्ष योजना के तहत बनने वाले मकानों की जानकारी भी भेजी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इस वर्ष प्रदेश में बनने वाले कुल एक लाख 57 हजार 815 मकानों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के 74 हजार 696, अनुसूचित जाति वर्ग के 20 हजार 042, अल्पसंयक वर्ग के 850 और अन्य वर्गों के हितग्राहियों के 62 हजार 227 मकान शामिल हैं।             


अयोध्या पहुंच कर योगी ने की समीक्षा

हरिओम उपाध्याय


आयोध्या/ लखनऊ। मुख्य मंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ आज (शनिवार) दोपहर लगभग 2 बजे अयोध्या पहुँच कर वहाँ चल रही भूमि पूजन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुँच कर सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन करेंगे। 


5 अगस्त को होगा भव्य शिलान्यास


भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में आगामी 5 अगस्त को शिलान्यास का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के विभिन्न भागों से आए प्रमुख संत और धर्मगुरु भाग लेंगे।               


बदमाशों से पहले पुलिस को सुधारें

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर दिखाए हैं। मुख्यमंत्री की यह नाराजगी कानपुर के बिकरू कांड के बाद लैब टेक्नीशियन के अपहरण व हत्या तथा गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या को लेकर है। कानपुर में युवक संजीत की अपहरण के बाद हत्या के मामले में नाराजगी प्रदर्शित करते हुए मुख्यमंत्री ने वहां के एएसपी व सीओ सहित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। कानपुर में हुई यह कार्रवाई पुलिस कार्रवाई में लापरवाही, अपराधियों के बच निकलने, बदमाशों द्वारा फिरौती वसूलने को लेकर है। लेकिन सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री की नाराजगी से पुलिस अधिकारियों में कोई खौफ पैदा होगा या फिर यह बस एक घटना बनकर रह जाएगी। क्योंकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारे पुलिस सिस्टम में भ्रष्टाचार और अवैध उगाही का ऐसा दीमक घुस गया है जो अब अपने और पराये का भेद करना भी भूल गया है। उसी का परिणाम है कि एक पुलिस इंस्पेक्टर बदमाशों की मुखबिरी कर आठ पुलिस वालों को मरवा देता है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी को गली के गुंडों के हाथों मरने के लिए छोड़ दिया जाता है।


आम जनता में सरकार की इच्छा शक्ति एवं मुख्यमंत्री योगी की मंशा को लेकर कोई संदेह नहीं है। लेकिन उसी जनता को यूपी पुलिस पर रत्ती भर भरोसा नहीं है। बात चाहे कानपुर की हो या गाजियाबाद की या फिर राजधानी लखनऊ की। हर जगह पुलिस ने एक मोटी खाल ओढ़ रखी है, जिसके भीतर से वह बदमाशों की पैरोकारी से लेकर उसे संरक्षण तक देती है। लेकिन मासूम और मजलूम जनता की आवाज और दुख-दर्द उनकी खाल को नहीं भेद पाते। इस मोटी खाल को भेदने के लिए योगी सरकार को जोरदार हंटर चलाना पड़ेगा। यह हंटर सिपाही, दरोगा पर नहीं बल्कि एसपी, एसएसपी एवं उनके ऊपर के अधिकारियों पर चलाने की जरूरत है। यदि जिले का कप्तान मजबूत इच्छाशक्ति वाला हो तो भले ही अपराध पर पूरी तरह अंकुश ना लगे लेकिन अपराधों का ग्राफ काफी हद तक नीचे चला आता है। ऐसे उदाहरण हमने कई दफा देखा है।           


दूध-दही चंदन से पूजा कर मनी 'पंचमी'

दूध दही चंदन से पूजा कर मनाई नाग पंचमी...


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद।  हनुमान मंगलमय परिवार के संस्थापक व विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान  ने सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी के रूप में मनाया गया इस दिन नाग देवता की पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस दिन  पूजा करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं। इसलिए यह खास तिथि पर सरपो को दूध पिलाने की भी परंपरा है। नाग पंचमी के दिन वासुकी नाग शेषनाग की पूजा की जाती है। इस दिन लोग अपने घरों के द्वार पर नागों की आकृति भी बनाकर पूजा करते हैं। इस बार नाग पंचमी का त्योहार 25 जुलाई शनिवार के दिन मनाया जा रहा है क्योंकि शनिवार के दिन नाग पंचमी की पूजा करने का विशेष योग है। नाग पंचमी की पूजा करते समय नाग के लिए विशेष रूप से जल पुष्प चंदन दूध दही घी शहद चीनी का पंचामृत लड्डू और मालपुए आदि नाग को अर्पण करा कर पूजा अर्चना की गई है। इसके बाद प्रसाद स्वरूप सेवई और चावल बना कर लकड़ी के पटरी पर साफ लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाए कर उस पर नाग देवता की प्रतिमा स्थापित करके मान्यता है कि ऐसा करने से आपके घर की बुरी शक्तियों से रक्षा होती है। आज सपेरे  से नाग को खरीद कर उन्हें मुक्त भी कराया गया जीवित सर्प को दूध पिला कर भी नाग देवता को प्रसन्न किया जाता है। आज के दिन नाग नागिन की पूजा से भगवान महादेव और पार्वती का पूजन भी किया गया इसके समस्त बाधाओं से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई मान्यता है हिंदू पुराणों के अनुसार ब्रह्मा जी के पुत्र ऋषि कश्यप की 4 पत्नियां थी मान्यता यह है कि उनकी पहली पत्नी से देवता दूसरी पत्नी से गरुड़ और चौथी पत्नी से देतय लेकिन उनकी जो तीसरी पत्नी कुद्रो थी जिनका ताल्लुक नाग वंश से था उन्होंने नागों को उत्पन्न किया नागदेव गुप्त धन की रक्षा करते हैं। इस कारण से यह माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से जीवन में धन समृद्धि का भी आगमन होता है। इस दिन व्रती को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष होता है तो उसे इस दोष से बचने के लिए नाग पंचमी का व्रत करना चाहिए इस अवसर पर परिवार व मोहल्ले वालों ने मिलकर के नाग पंचमी का पूजन किया मुख्य रूप से रीता शर्मा ,बबीता शर्मा, शैलजा शर्मा ,नव्या शर्मा, मिष्टी शर्मा, अयान, वियान  शर्मा आदि मौजूद थे।          


चेन लूट के मामले में नहीं हो रहा मुकदमा

साहिबाबाद में मुकदमा दर्ज कराने के लिए भाजपा नेताओं की मदद लेनी पड़ रही हैं।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद के चौकी शालीमार गार्डन क्षेत्र में हो रही चेन लूट के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज नही कर रही हैं।
विक्रम एन्क्लेव निवासी महेश चौहान की बाइक सवार दो बदमशोने सुबह घर के बाहर से दो टोले की चेन लूट लिया था मगर आज तक साहिबाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता हैं मगर उसके बाद भी मुकदमा दर्ज नही हो रहा हैं अब एक भाजपा पार्षद को लेकर थाने गया हैं पीड़ित देखना हैं कि क्या मुकदमा दर्ज हो पाता हैं की नही क्या पुलिस इसी तरह अपराध का आंकड़ा कम करेगी जब मुकदमा दर्ज नही तो क्षेत्र में अपराध नही मगर मुकदमा दर्ज ना होने से अपराध बढ़ता हैं अपराधियो को बढ़ावा मिलता हैं।               


सभी श्रद्धालु चारधाम के कर सकेंगे दर्शन

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने बाबा केदारनाथ, बाबा बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री चारों धाम के दर्शनों पर लगा प्रतिबन्ध अब समाप्त कर दिया गया है और देश के सभी श्रद्धालुओं के लिए भी सशर्त चारधाम यात्रा खोल दी गई है। इससे पहले अभी तक केवल राज्य के श्रद्धालुओं को ही यात्रा की अनुमति थी।


सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर अन्य सामान्य आदेश भी लागू रहेंगे। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने आज यह घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अब राज्य में बाहरी श्रद्धालुओं को भी चारधाम यात्रा पर आने की अनुमति होगी, लेकिन उनके पास उत्तराखंड आने के 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। इसके साथ ही वे श्रद्धालु भी यात्रा कर सकते हैं, जो उत्तराखंड पहुंचकर निर्धारित क्वारंटीन अवधि को पूरा कर चुके होंगे। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण करेंगे। उन्हें पंजीकरण के साथ अपना पहचान पत्र (आईडी), कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट भी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इसके अलावा वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की मूल प्रति अपने पास रखना भी अनिवार्य होगा। क्वारंटीन अवधि पूरी करने वाले श्रद्धालु वेबसाइट पर फोटो आईडी अपलोड कर अपना पास प्राप्त करेंगे और मंदिरों में जा सकेंगे। सरकार ने यह कदम तीर्थांटन एवं पर्यटन कारोबार को मजबूती देने के उद्देश्य से उठाया है।               

दिक्कतें कम करने के लिए लिया फैसला

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों को आ रही मुश्किलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने लोगों की दिक्कत को देखते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि रविवार को आवाजाही पर रोक नहीं होगीँँ। पर बिना वजह घर से न निकला जाए जिसको जरूरी काम हो वो ही घर से निकले । वही कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिशा निर्देशों के बाद जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि जरूरत की  दुकाने खोली जाएंगी। वहीं रविवार को धारा 144 लागू रहेगी बाजार व अन्य दुकानें बंद रहेंगी। वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट आम दिनों की तरह चलती रहेगी।             


स्वतंत्रता दिवस को लेकर एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कोरोना काल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजेशन के इस्तेमाल को भी सुनिश्चित किया जाये।
एडवाइजरी के मुताबिक, लाल किले पर सुरक्षा में तैनात पुलिस PPE किट पहनकर रहेगी। मेहमानों के बीच बैठने की दूरी भी बढ़ा दी जाएगी। हर साल लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस पर जश्न के दौरान 1000 के करीब विशेष अतिथि बुलाए जाते हैं, लेकिन इस बार इस संख्या को 250 के करीब तक सीमित रखा जाएगा। वेब कास्ट के जरिए कार्यक्रम के प्रसारण की सलाह।
मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि कार्यक्रम के दौरान तकनीक का बेहतर इस्तेमाल किया जाए। तकनीक के इस्तेमाल से ज़्यादा लोगों तक कार्यक्रम को पहुंचाया जा सकता है। मसलन, वेब कास्ट के जरिए कार्यक्रम के प्रसारण से लोगों की भीड़ भी कम होगी और कार्यक्रम की पहुंच भी ज़्यादा होगी।





सरकार की कोशिश कोरोना वरियर्स को प्रोत्साहित करने की रही है। गृह मंत्रालय ने सबसे महत्वपूर्ण सलाह राज्यों को देते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर कोरोना वारियर्स, डॉक्टर, हेल्थ वर्कर को विशेष तौर पर बुलाने को कहा है। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान कोरोना को हराकर वापस लौटने वालों को भी बुलाने की सलाह दी गई है। गृह मंत्रालय ने सलाह दी है कि मिलिट्री बैंड के रिकॉर्ड किए गए वीडियो को 15 अगस्त के दिन बड़े स्क्रीन पर दिखाया जाये। कोशिश हो कि डिजिटल तरीके से कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर हर साल हर राज्य के राजभवन में एट होम कार्यक्रम की परंपरा रही है। इस कार्यक्रम में राजभवन में राज्य के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मंत्रियों समेत कई गणमान्य लोग भाग लेते हैं, लेकिन इस साल कोरोना के चलते एट होम कार्यक्रम कराने या नहीं कराने का फ़ैसला राज्यपालों पर छोड़ दिया गया है। सलाह दी गई है कि अगर एट होम कार्यक्रम होता है तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ -साथ मास्क भी सुनिश्चित किया जाये।             


नीति के तहत मीडिया संस्थानों पर संकट

मीडिया जगत के लिए एक के बाद एक बुरी खबरें आती जा रही हैं, 
नई मीडिया पॉलिसी से छोटे समाचार पत्रों पर एक बड़ा संकट।
नई दिल्ली। एक तरफ जीएसटी के चलते अनेक पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की नौकरियां जाती रही वहीं दूसरी तरफ वर्ष 2020 में कोरोना के चलते कई मीडिया संस्थान बंद हो गए और जो बच गए उन मीडिया संस्थानों ने मीडिया कर्मियों को मिलने वाले वेतन में भारी कटौती कर दी।


इन सब विपदाओं के बावजूद मीडिया संस्थान किसी न किसी तरीके से अपने अस्तित्व को बचाए रखकर समाज के लिए एक चौथे स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे थे परंतु भारत सरकार द्वारा 1 अगस्त 2020 से संशोधित प्रिंट मीडिया पॉलिसी 2020 लागू की जा रही है, इस पालिसी में किये गए संशोधन को देखने के उपरांत ये स्पष्ट है कि जो समाचार पत्र जीएसटी के बावजूद अपना वजूद बचा कर रख पाए थे अब उन संस्थानों पर भी ताला लग जाएगा, भारतीय समाचार पत्र और खासतौर से छोटे समाचार पत्र जो समाज का आईना होते हैं, जो गांव, चौपाल, गली, मोहल्ले की खबरों को लिखते हैं, उनकी पीड़ा को, उनके दर्द को अपने अखबार के माध्यम से सरकार की नुमाइंदगी कर रहे अधिकारियों के सम्मुख प्रस्तुत करते हैं अब ऐसे समाचार पत्र का अस्तित्व ही मिट जाएगा।


डॉ मोहम्मद कामरान       


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...