गुरुवार, 16 जुलाई 2020

परीक्षा परिणाम में एसआरबीएस का दबदबा

अनुपम राज


वाराणसी/चंदौली। चंदौली जनपद के ख्याति प्राप्त शिक्षण संसथान एसआरवीएस का सीबीएसई रिजल्ट में जलवा कायम रहा। कल दोपहर आए परिणामो में इस विद्यालय के कई छात्र छात्राओं ने अपनी सफलता का परचम लहरा कर जहा अपने माँ बाप का नाम रोशन किया वही अपनी शिक्षण संसथान को भी अग्रणी रखा।


कल आप परिणामो में सर्वाधिक एसआरवीएस शिक्षण संसथान के प्रवीण कुमार ने 95।2 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में अपना स्थान उच्च रखा। वही इसी शिक्षण संस्थान के अमित कुमार मौर्या ने 95 फीसद अंक लाकर खुद का नाम रोशन कर अपने माँ बाप और गुरुजनों को गौरान्वित अहसास करवाया। विद्यालय के अन्य सफल छात्रो जिनको जिले में स्थान मिला में नंदनी सिंह, सौम्य गुप्ता और तुषार जायसवाल है। वही इसी विद्यालय में निहारिका सिंह, अनामिका तिवारी, गरिमा सिंह, रिद्धि कुमारी, आराधना यादव, रोशन कुमार सिंह, अरिदम राय, प्रवेश केशरी, तृप्ति सिंह, गरिमा सिंह जैसे मेधावी छात्रो ने जिले में अपना स्थान सुरक्षित कर अपना नाम जहा रोशन किया वही अपने परिजनों तथा गुरुजनों का भी नाम रोशन किया।


इस सफलता के श्रेय की बात किया जाए तो सभी छात्र छात्राओं का लगभग एक जैसा ही जवाब था। उन्होंने कहा कि हमारे माता पिता के असीम स्नेह और आशीर्वाद के साथ हमारे गुरुजनों की मेहनत और उनके समर्पण को इस सफलता का श्रेय जाता है। इस सम्बन्ध में एक हिंदी अध्यापिका डॉ ममता सिंह ने हमसे बात करते हुवे कहा कि एक शिक्षक को इससे अधिक प्रसन्नता कहा मिल सकती है कि उसके छात्र-छात्राओं के द्वारा जिले में उच्च स्थान प्राप्त किया जाए।                   


बनारस में एक साथ 40 संक्रमित मिले

फुल मुहम्मद “लड्डू”/ मो0 सलीम


वाराणसी। सुबह-ए-बनारस और नियमो के तहत एक तरफ की खुलती दुकानों के बीच आज सुबह-ए-बनारस ने अपनी अलसाई आँखे खोली ही थी कि कोरोना ने भी शहर में अंगडाई ले डाली और एक एक साथ 40 नए संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कोरोना के खौफ ने शहर बनारस को अपने आगोश में ले लिया है।


इसके बाद भी सडको पर बेमतलब टहलने वालो की कमी भी नहीं है। बाज़ार थोड़ी ही सही खुली हुई है। सड़के भले तंग है मगर आप अपनी बाइक से बेमतलब निकल जाए। कोई काम हो न हो सिर्फ घूमना मकसद हो। चंद फुल लेने भी कम से कम तीन किलोमीटर दूर जाये। मगर इसके पहले आप एक बार गौरफरमाए कि हुजुर बनारस में कोरोना संक्रमण के मामलो ने एक हज़ार की तायदात पार कर दिया है।


बहरहाल, साहब जीवन आपका है। आपको सुरक्षित रखना है। हम अपनी खबर को पूरा कर दे रहे है कि यहाँ शहर बनारस जो अपनी मस्ती मौज में चलता रहता है, अब कोरोना के कहर से खौफज़दा हो रहा है। हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। आज जुमेरात को सुबह 11 बजे तक आई रिपोर्ट में 40 लोग पॉजिटिव पाए गए है। वाराणसी में इस खतरनाक बीमारी से अबतक कुल 30 लोगों की जान भी जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1019 हो गया है। जबकि 491 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 498 है।                


नाले का अवैध निर्माण करा रही नपाप

लोक निर्माण विभाग से बिना अनापत्ति प्रमाण - पत्र प्राप्त किए बिना ही नगर पालिका परिषद सरकारी धनराशि का दुरुपयोग कर नाले का करा रही अवैध निर्माण 
मोदी नगर। नगर पालिका परिषद द्वारा गाजियाबाद- मेरठ लोक निर्माण विभाग की भूमि पर विभाग से अनापत्ति प्रमाण - पत्र प्राप्त किए बिना ही मोदी नगर सिकेड़ा रोड से मोदी मन्दिर की नाला निर्माण कराया जा रहा है । जिसे नगर पालिका परिषद अपने दम पर अतिक्रमण व अवैध रूप से नाला निर्माण करवा रही है ? जो कि नियमानुसार नहीं है । 
नगर पालिका परिषद जब तक दूसरे विभाग की भूमि पर निर्माण नहीं करवा सकती है तब तक उस विभाग से अनापत्ति प्रमाण - पत्र प्राप्त न कर लें ।
कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लो लो0नि0वि0 गाजियाबाद के पत्र पंत्राक 586/ 29 एम दिनांक 31- 03-2015 को अधिशासी अभियन्ता अवधेश कुमार सिंह भदौरिया ने प्रभारी अधिकारी, तहसील दिवस, तहसील मोदी नगर को नगर पालिका परिषद मोदी नगर द्वारा निर्मित राज चौपला वाले पर नैशनल हाईवे एवं पी0 डब्ल्यू 0 डी द्वारा दोहरी नीति अपनाने से भविष्य में होने वाली परेशानी को देखते हुए पूर्व में दिये गये पत्र पर कार्रवाई न होने के संबंध में अवगत कराया गया था तथा एक प्रति लिपि नगर पालिका परिषद मोदी नगर को पत्र की प्रति सहित इस अनुरोध के साथ प्रेषित की थी जिसमें नाला निर्माण हेतु एक समान निति अपनाने के निर्देश दिये गये थे फिर भी नाला निर्माण में नगर पालिका परिषद दोहरी नीति अपना रही है ?<br>
हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि सड़क के मध्य रेखा से राष्ट्रीय राजमार्ग अथवा राज्य राज मार्ग में 75 फुट तथा मेजर डिस्टिक्ट रोड में 60 फुट छोड़ना आवश्यक है । जिसका पालन अवैध नाला निर्माण में नगर पालिका परिषद नहीं करवा रही है ।
ज्ञात रहे कि सड़क की भूमि पर अतिक्रमण एवं निर्माण उत्तर प्रदेश रोड कंट्रोल एक्ट 1964 के विरुद्ध है । जिसके विपरीत लोक निर्माण विभाग ने किसी भी अवैध कब्जा धारक को किसी भी प्रकार का प्रतिवेदन नहीं दिया है ।
संज्ञान के अनुसार प्रमुख अभियन्ता कार्यालय ने प्रमुख अभियन्ताओं को एक सर्कुलर जारी किया है । कि इस प्रकार के किसी भी अवैध निर्माण के लिए स्थानीय लोक निर्माण विभाग सीधे जिम्मेदार होगा । फिर भी अफसरों के उदासीनता के चलते सड़क की भूमि पर लगातार अवैध कब्जे अथवा अवैध निर्माण जारी हैं । 
जनहित में एवं शासन हित में उपरोक्त तथ्यों का संज्ञान लेते हुए वैधानिक कार्रवाई करनी चाहिए । क्योंकि नगर पालिका परिषद नाला निर्माण में सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है ।


मुजफ्फरनगर में नए 25 संक्रमित मिले

भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना का कहर जारी है। जनपद में आज कोरोना के 25 और नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। जनपद के कस्बा बुढाना पर कोरोना ने आज एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है, जहां से पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जनपद के कस्बा मोरना से भी आज 7 ओर कोरोना मरीज मिले हैं। शहर के मोहल्ला अग्रसेन विहार से भी एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया है। जनपद के लिए आज राहत की एक खबर यह भी है की जनपद में कोरोना के 34 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज दोपहर 493 कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 5 लोग जनपद के कस्बा बुढाना के निवासी है, जबकि एक कोरोना पॉजिटिव जनपद के कस्बा शाहपुर में पाया गया है। शहर के मोहल्ला अग्रसेन विहार पर भी कोरोना ने बड़ा हमला बोला है, जहां से आज चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा उत्तरी सिविल लाइन से एक, वहलना गांव से एक, रामलीला टिल्ला से एक, शहर के मोहल्ला रामपुरी से एक, ओम पैराडाइज से एक तथा मिमलाना रोड से भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा विकास भवन से भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद विकास भवन में कर्मचारियों के बीच हड़कंप की स्थिति है। देर शाम प्रशासन तक प्रशासन को कुल 564 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 8 ओर कोरोना मरीज मिलने के बाद जनपद में आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 हो गई। देर शाम कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से सात जनपद के कस्बा मोरना जबकि एक कस्बा चरथावल निवासी है। जनपद में आज कोरोना के 34 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढकर 151 हो गई।         


बस स्टॉप का ऑनलाइन भूमि पूजन

कोखराज (कौशांबी)। नगरपालिका परिषद भरवारी वार्ड-2 राजासुहेल देव नगर (परसरा चौरहा ) में जल्द ही रोडवेज बस स्टॉप का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। चायल विधायक संजय गुप्ता की पहल पर 5.81 करोड़ की लागत से स्वीकृत इस बसअड्डे का मुख्य मत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन 10:30 बजे भूमि पूजन/शिलान्यास किया।
चायल के भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता ने शासन स्तर पर पहल किया।  अगस्त 2019 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चायल क्षेत्र में रोडवेज बस स्टॉप की स्वीकृति  दी । रोडवेज बस स्टाप के भूमि पूजन सासद विनोद कुमार सोनकर और चायल विधायक सजय गुप्ता प्रयागराज कमीशनर व कौशाम्बी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने किया । चायल विधायक सजय गुप्ता ने बताया कि 581 लाख 33 हजार की लागत से बनने वाले बस स्टॉप के लिए भरवारी (परसरा) में 5710 वर्गमीटर भूमि मे भरवारी का रोडवेज बस स्टाप बनेगा ।       चायल एस डी एम ज्योति मौर्या .रोडवेज परिवहन के अधिकारीगण , थानाध्यक्ष कोखराज बलराम सिह जिले के अधिकारीगण भाजपा के कार्य कर्ता और भरवारी के सम्मानित लोग मौके पर रहे ।


संतलाल मौर्य


डीएम ने हरेला पर्व की दी शुभकामनाएं

रूद्रपुर। जिलाधिकारी डाo नीरज खैरवाल ने हरेला पर्व पर कैम्प कार्यालय में आम, लीची आदि का पौध लगाकर जनपद वासियो को बधाई दी। उन्होने जनपद वासियो से अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौध लगाने को कहा। उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा फलदार/छायादार पौध लगाये और हरेला पर्व पर हम जनपद को हरा भरा करने और उसे प्रदुषण मुक्त करने की मुहिम चलाये। उन्होने कहा कि प्रयास करना चाहिये कि पेड न काटा जाय।


उन्होने कहा कि जनपद में हरेला पर्व पर 1 लाख 50 हजार पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है। कहा कि जिन स्थानो पर पौध रोपण का कार्य किया गया है उन पौधो की देख रेख सम्बन्धित की होगी ताकि पौधो को जिवित रखा जा सके। कहा कि एक माह बाद सम्बन्धित पौधो की वस्तु स्थिति की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेगें।  मुख्यमंत्री द्वारा ई आॅफिस की एक मुहिम शुरू की गयी है जिसके अन्तर्गत हम अगले हरेला पर्व पर सभी विकास खण्ड स्तर के कार्यालयो को ई आॅफिस से जोड दिया जायेगा। उन्होने कहा कि  कलेक्ट्रेट  व विकास भवन को आगामी 31 दिसम्बर तक ई आॅफिस से जोड दिया जायेगा। ई आॅफिस कार्यप्रणाली लागू होने से जहां विभागीय कार्यप्रणाली में तेजी आयेगी एवं गुणात्मक सुधार होगा वही नागरिक सेवाओं को आॅनलाइन किये जाने से पारदर्शिता तथा जबाव देही में वृद्धि होगी। उन्होने कोविड 19 को देखते हुये सभी से मास्क व दो गज की दूरी अपनाते हुये अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की है। हरेला पर्व पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने अपने निवास पर कटहल का पौध रोपण कर सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि सभी को अपने घर पर या आस पास एक पौध अवश्य लगाना चाहिये जिससे हम पर्यावरण को संतुलित रख सकें। हरेला पर्व पर जनपद के सभी विकास खण्डो में भी पौध रोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी आदि उपस्थित थे।               


असम में बाढ से 36 लाख लोग प्रभावित

गुवाहटी। असम में पिछले कईं दिनों से रुक-रुक कर जारी भारी बारिश से राज्य में भीषण बाढ़ के हालात बन गए हैं। बाढ़ की चपेट में आने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से गुरुवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार शाम को बाढ़ से दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में बाढ़ की चपेट में आ कर मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गयी हैं।


विभाग के अनुसार बाढ़ से अब तक 36,42,546 लोग प्रभावित हुए है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर आश्रय प्रदान करने के लिए कई जिलों में 247 राहत शिविर बनाये गए हैं। राज्य के 26 जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है तथा 3,363 गांव और अन्य इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुयी हैं। राज्य में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी समेत आठ बड़ी नदियां पांच क्षेत्रों में और कोपीली नदी दो क्षेत्रों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।


राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के कर्मचारी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत बचाव के कार्यों में जुटे हुए हैं। कल शाम को 295 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पंहुचाया गया। राज्य में एनडीआरएफ की तैनाती आठ क्षेत्रों में की गयी है जबकि एसडीआरएफ को 40 हिस्सों में राहत बचाव के कार्यों में लगाया गया हैं।                 


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...