सोमवार, 13 जुलाई 2020

गोधन न्याय योजना को लेकर क्रियान्वयन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर क़ृषि मंत्री रविन्द्र चौबे , मुख्य सचिव आर पी मंडल, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी,नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी., मुख्यमंत्री के ग्रामीण विकास सलाहकार प्रदीप शर्मा, सहकारिता विभाग के सचिव आर प्रसन्ना और मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव सौम्या चौरसिया उपस्थित थी।             


बढ़ते संक्रमण पर 'गृहमंत्री' को घेरा

नई दल्ली। देश में कोरोना मामलों की संख्या नौ लाख के आंकड़े को छूने वाली है, ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को इस महामारी को संभालने के तरीकों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने ट्विटर पर एक ग्राफ साझा किया, जिसमें पूरी दुनिया में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी का आंकड़ा दिया हुआ है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि देश कोरोन के प्रतिदिन के आंकड़ों में काफी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने इस ग्राफ के साथ संलग्न अपने ट्वीट में कहा, “कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में?” राहुल ने यह बयान गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना को लेकर दिए बयान के एक दिन बाद दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश कोरोना वायरस से लड़ाई में अच्छी स्थिति में हैं।उल्लेखनीय है कि सोमवार को कोरोना के एक दिवसीय आंकड़ों में अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 24 घंटें में कोरोना के 28,701 मामले सामने आए और 500 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना के मामले 8,78,254 हो गए और कुल मौतों की संख्या 23,174 तक पहुंच गई है।             


राजू


मंदिर में शिव दर्शन करने को उमड़ी भीड़

रघु यादव मस्तूरी 


मल्हार। मल्हार के पातालेश्वर मंदिर में दुसरे सोमवार को शिव भक्तों की संख्या शिव दर्शन करने को बड़े ही उत्साह पूर्वक पहुंचे। यहां पर भगवान शंकर भू-गर्भ में विराजमान हैं और मनोरथपूर्ण करने वाले माने जाते हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां पर भव्य मेला भी लगता है। एतिहासिक स्थल के तौर पर मल्हार काफी प्रचलित है। मंदिर के प्रति लोगों की आस्था समय के साथ बढ़ती जा रही है। पातालेश्वर महादेव भू-गर्भ में विराजमान हैं और इस मंदिर में 108 कोण बने हुए है।पुरातत्व विभाग मंदिर का संरक्षण कर रहा है। पातालेश्वर महादेव को केदारेश्वर भी कहते हैं। काले चमकीले पत्थर की गौमुखी आकृति की शिवलिंग है। एसी मान्यता है कि भगवान शंकर की जलहरी में चढ़ाया जाने वाला जल पाताल लोक तक पहुंचता है। इसलिए इसे पातालेश्वर कहा गया है। मंदिर में गंगा, यमुना नदी की प्रतिमा के साथ ही शिव, पार्वती, गणेश, नंदी के बेजोड़ अंकन हैं। सोमराज ने कराया मंदिर का निर्माणः पातालेश्वर मंदिर का निर्माण कल्चुरी राजाओं ने कराया था। मंदिर का निर्माण दसवीं से 13वीं सदी के समय में हुआ था। सोमराज नामक ब्राह्मण ने मंदिर का निर्माण कराया था। एेसा मंदिर है, जिसमें 108 कोण बने हुए हैं। मंदिर भू तल में स्थित है। भगवान शिव की प्रतिमा भी गोमुखी है और भू-गर्भ में है। सालों से लग रहा शिवरात्रि मेलाः महाशिवरात्रि के अवसर पर पातालेश्वर मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन सालों से किया जा रहा है। यह मेला 15 दिनों का होता है। यहां पर प्रदेश के अलग-अलग जगहों से व्यापारी आते हैं। मनोरंजन के लिए टॉकीज, जादू, मौत का कुंआ, सर्कस भी यहां पर आते हैं। मंदिर तक पहुंचने का मार्गः शहर से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर तहसील मस्तूरी के अंतर्गत नगर पंचायत मल्हार में पातालेश्वर महादेव का एेतिहासिक मंदिर है। मंदिर तक सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है। सिटी बस या प्राइवेट वाहन से भी पहुंचा जा सकता है।           


लखनऊ में अरबों टिड्डियों का समूह पहुंचा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को अरबों की संख्या में टिड्डियों का समूह पहुंचा। ऐसे में काकोरी होते हुए पुराने लखनऊ के आस-पास इलाकों में किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ। वहीं दुबग्गा के आस-पास के इलाकों में भी लाखों की संख्या में टिड्डी दल दिखाई दिए।
बता दें कि किसान अपनी फसलों को टिड्डियों से बचाने या भगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। रविवार पुराने लखनऊ के इमामबाड़ा, खदरा, चौक, नक्कास में अरबों की  संख्या में टिड्डियां दिखाई दी। लोग टिड्डियों के दल को देख कर परेशान हो गए। वहीं किसानों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली। पुलिस ने बाइक में लगे हूटर बजाते हुए शहर में निकले और फायर ब्रिगेट की गाड़ियों से पानी की फुहार से टिड्डियों को भगाया लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया की ध्वनि यंत्र यानि पीआरवी 112 पुलिस बाइक, डीजे, पटाके के माध्यम से टिड्डियों को भगाने का काम किया जा रहा है जिससे टिड्डी दल रुके नहीं आगे निकलता जाएं।     


शाशंक तिवारी


'विधानसभा-कार्यलय' तक पहुंचा संक्रमण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में फैला कोरोना संक्रमण, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के कार्यालय तक पहुंचा कोरोना संक्रमण।


विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्यधिकारी पंकज मिश्रा कोरोना पॉजिटिव। विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्य अधिकारी पंकज मिश्रा को पीजीआई में कराया गया भर्ती।विधानसभा अध्यक्ष के निजी सहायक अजय प्रताप सिंह भी पॉजिटिव। विधानसभा अध्यक्ष के निजी सहायक को लोहिया संस्थान में कराया गया भर्ती। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की रिपोर्ट आई नेगेटिव। चिकित्सकों ने विधानसभा अध्यक्ष को कोरेंटिन होने के लिए कहा।     


शाशंक तिवारी       


लॉकडाउनः अतिावश्यक सेवा-बैंक खुलें















अंबिकापुर । कोविड संक्रमण के बढ़ते रुप और हर दिन उसके मरीज़ों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए समस्त व्यापारिक संगठन, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की संयुक्त माँग पर दो दिवसीय लॉकडॉउन को प्रशासन ने स्वीकार लिया है। यह लॉकडॉउन मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिन रहेगा। लेकिन यह कंपलीट लॉकडॉउन को आप बेबी वर्जन कह सकते हैं। वजह यह है कि सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान और गतिविधियाँ बंद रहेंगी जिनमें किराना और सब्ज़ी बाज़ार भी शामिल है, लेकिन बैंक पोस्टऑफिस समेत सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे।सभी अत्यावश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।





















कोरोना की मिली वैक्सीन, ट्रायल सफल

कोरोना वैक्‍सीन के सभी ट्रायल सफल


मास्को। विश्वविद्यालय का दावा है कि कोरोना वैक्‍सीन के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि यदि रूस का यह दावा सच साबित हुए तो यह दुनिया का पहला कोरोना वायरस वैक्‍सीन होगा। हालांकि, कोरोना वैक्सीन बनाने की राह में भारत ने एक कदम आगे बढ़ा लिया है और वैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल पूरा कर लिया है और जल्द ही मनुष्यों पर भी ट्रायल शुरू किया जाएगा। वहीं अमेरिका समेत दुनिया के तमाम विकसित राष्ट्र कोरोना पर वैक्‍सीन तैयार करने में जुटे हुए हैं। जल्‍द ही बाजार में होगी उपलब्‍ध
सेचनोव यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल पैरासिटोलॉजी, ट्रॉपिकल एंड वेक्टर-बॉर्न डिजीज के निदेशक अलेक्जेंडर लुकाशेव ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से वैक्सीन के सभी पहलुओं की जांच कर ली गई है। अब यह वैक्सीन कब तक लोगों तक पहुंचेगी, यह तो नहीं पता, लेकिन अलेक्जेंडर लुकाशेव ने कहा कि यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। वदिम तरासोव के मुताबिक, एक महामारी की स्थिति में सेचेनोव विश्वविद्यालय ने न केवल एक शैक्षणिक संस्थान के रूप में बल्कि एक वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान केंद्र के रूप में भी काम किया, जो ड्रग्स जैसे महत्वपूर्ण और जटिल उत्पादों का निर्माण करने में सक्षम है। हमने इस वैक्सीन के साथ काम किया, जो कि प्रीक्लिनिकल स्टडीज और प्रोटोकॉल डेवलपमेंट के साथ शुरू हुआ था और वर्तमान में क्लिनिकल परीक्षण चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों के पहले समूह को बुधवार को और दूसरे को 20 जुलाई को छुट्टी दे दी जाएगी। रूस में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 6615 मामले
दूसरी ओर, रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 6615 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस रिस्पांस सेंटर के मुताबिक नए मामले 83 क्षेत्रों से आए हैं और इनमें 1491 मरीजों को कोरोना के लक्षण नहीं है। इन मामलों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,27,162 हो गई है। दुनिया भर में कोरोना की महामारी से प्रभावित देशों की सूची में रूस चौथे स्थान पर हैं। यहां इस बीमारी से अब तक 11,188 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।                       


वायरस से बचने के लिए 'सावधान'

बिजिंग। चीन के वुहान से फैले जानलेवा वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। इंसान से इंसान से फैलने वाले इस वायरस से बचने के लिए सभी देश अपने स्तर प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल इससे बचने के लिए सभी लोग एहतियात बरत रहे हैं। साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रख रहे हैं। यूएस के बाद ब्राजील सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। यहां पर संक्रमितों की संख्या 18 लाख 39 हजार के पार पहुंच गई है वहीं मरनेवालों की संख्या 71 हजार 469 तक पहुंच गई है। तीसरे नंबर संक्रमित देश है। भारत के बाद रुस , पेरु, चिली, मेक्सिको, यूके और साउथ अफ्रीका सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।


अखिलेश पांडेय   


पुडुचेरी में संक्रमित संख्या-1418 हुई

पुडुचेरी। पुडुचेरी कोरोना वायरस की संख्या अबतक 1,418 पहुंच गई है। पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए आंकड़ो के मुताबिक, राज्य में कुल संक्रिय मामले 661 है वहीं मरनेवालों की संख्या 18 पहुंच गई है। जारी किए  इसके अलावा 739 मरीज ठीक हो गए हैं। केंद्र शासित प्रदेश में प्रत्येक दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना से परेशान है। देश की बात करें तो यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख 49 हजार के पार पहुंच गई है वहीं मरनेवालों की संख्या 22 हजार के पार पहुंच गई है। प्रत्येक दिन यह आंकड़ा बढ़ रहा है। देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है। इसके साथ ही देश में जिस गति से आंकड़े बढ़ रहे हैं उसकी तेजी से टेस्टिंग भी हो रही है। देश में 1 करोड़ 27 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट भी चुके हैं। दुनिया में भारत तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। वही अमेरिका पहला सबसे ज्यादा संक्रमित देश है।           


यमन में हमलें से 10 नागरिकों की मौत

साना। यमन में हवाई हमले में 10 नागरिकों की मौत हो गई है। हज्जाह प्रांत मे रविवार को एक घर पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में 10 नागरिकों की मौत हो गई है। एएनआइ न्यूज एजेंसी के हवाले से हाउती टेलीविजन ने यह रिपोर्ट दी। टेलिवजिन ने बताया कि वाशह जिले में एक घर के मलबे में से दो घायल लोगों को  निकाला गया है।  पांच साल से अधिक समय से यमन राष्ट्रपति अब्दराबुह मंसूर हादी और हाउती विद्रोहियों के नेतृत्व में सरकारी बलों के बीच एक सशस्त्र संघर्ष में उलझा हुआ है। सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के समर्थन के बावजूद सरकारी सेना उत्तर में हाउती नियंत्रित क्षेत्रों पर पर अधिकार नहीं कर पाई है।           


हमलें में ड्रोन-मिसाइलों का हुआ इस्तेमाल

रियाद। सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन को हवाई हमलों के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय आलोचना भी लगातार सामना करना पड़ रहा है, स्कूलों, अस्पतालों और शादी पार्टियों सहित गैर-सैन्य लक्ष्यों पर भी सऊदी की तरफ से हमले हो चुके हैं। सऊदी अरब पर हमला करने के लिए हाउथी ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करता रहा है। 


कोरोना काल में हुआ हमलाः बता दें कि कोरोना काल में यह हमला हुआ है। पहले ही पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। पूरी दुनिया में इस वायरस कि रोकथाम के लिए सभी देश अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। दुनिया में इस वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित है। इसके बाद इस वायरस से ब्राजील, भारत, रुस और सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। फिलहाल इस वायरस से निजात पाने के लिए प्रत्येक देश अपन स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। वहीं सभी देश इस वायरस से बचने लिए वैक्सीन बनाने में जुटे हैं वही रूस का दावा कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहला मानव ट्रायल कर लिया है।           


कोरोना वैक्‍सीन पर रूस ने मारी बाजी

कोरोना वैक्‍सीन पर रूस ने मारी बाजी, सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा सभी परीक्षण रहे सफल

मास्‍को। कोरोना वैक्‍सीन पर रूस ने बाजी मार ली है। रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का दावा है कि उसने कोरोना वायरस के लिए वैक्‍सीन तैयार कर लिया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि वैक्‍सीन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक संपन्‍न कर लिया गया है। अगर यह दावा सच निकला तो यह कोरोना वायरस की पहली वैक्‍सीन होगी। इसके साथ ही दुनिया को कोरोना वायरस की काट भी रूस ने खोज निकाला है। हालांकि, अमेरिका समेत दुनिया के तमाम विकसित मुल्‍क कोरोना पर वैक्‍सीन तैयार करने में जुटे हैं। कई तो ट्रायल के स्‍तर पर असफल भी हो चुके हैं, लेकिन रूस ने पहली वैक्‍सीन को सफल करार देकर बाजी मार ली है।18 जून को टीके का शुरू हुआ था ​​परीक्षणः इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तरासोव ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 18 जून को रूस के गेमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा निर्मित टीके के ​​परीक्षण शुरू किया था। तारासोव ने कहा कि सेचेनोव विश्वविद्यालय ने कोरोनोवायरस के खिलाफ दुनिया के पहले टीके के स्वयं सेवकों पर सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा कर लिया है।             


मोहम्मद अबदुल्ला


1 करोड़ 30लाख 35हजार 942संक्रमित

दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 30लाख 35हजार 942लोग संक्रमित हो चुके हैं। 75 लाख 82हजार 35लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 71हजार 571की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में रविवार को 5 हजार 83 मामले सामने आए। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यहां संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 50 हजार के पार हो गया है। अब तक 5 हजार 307 लोगों की जान गई है। खतरे को देखते हुए सरकार ने राजधानी बोगोटा की सीमा सील करने का फैसला किया गया है। बोगोटा से 49 हजार 644 मामले सामने आए हैं। इससे पहले सरकार ने 1 अगस्त से देश भर में लॉकडाउन बढ़ा दिया था।


फारुख खान   


ब्राजीलः मास्क न लगाने वालों पर एक्शन

मास्क  न लगाने वालों पर एक्शन


ब्रासीलिया। ब्राजील में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। पुलिस राजधानी रियो डे जेनेरियो में बीच पर बिना मास्क के नजर आने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। यहां पर 21 मई को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना जरूरी किया गया था। हालांकि, कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे थे। इसे देखते हुए सरकार अब इसका कड़ाई से पालन करा रही है। ब्राजील संक्रमण के मामले में दुनिया में दूसरे पायदान पर है। यहां के साओ पाउलो में सबसे ज्यादा 1, लाख 30 हजार संक्रमित मिले हैं और 11 हजार 415 मौतें हुई हैं।ब्राजील की राजधानी रियो डे जेनेरियो में रविवार को बीच पर पीपीई किट पहनकर गश्त करते सरकारी कर्मचारी। यहां मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।   


मनोज सिंह ठाकुर


39 सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिवः राष्ट्रपति

एंटानानैरिवो। मैडागास्कर में संक्रमण की वजह से दो सांसदों की मौत हो गई है और 14 सांसद संक्रमित मिले हैं। राष्ट्रपति एंड्री रैजोइलिना ने बताया कि इसके अलावा 25 दूसरे सांसदों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यहां की राजधानी एंटानानारिवो में दो महीने लॉकडाउन हटाया गया था। हालांकि, मामले बढ़ने के बाद 5 जुलाई को इसे दोबारा लॉकडाउन कर दिया गया है।दुनिया में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा मामले: डब्ल्यूएचओ


वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने रविवार को रिकॉर्ड 2 लाख 30 हजार 370 नए मामले दर्जकिए। सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, ब्राजील, भारत और साउथ अफ्रीका में सामने आए। इस दौरान 5000 से ज्यादा लोगों की जान भी गई। इससे पहले 10 जुलाई को रिकॉर्ड 2 लाख 28 हजार 102 मामले सामने आए थे।                 


कविता गर्ग


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जुलाई 14, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-336 (साल-01)
2. मंगलवार, जुलाई-14, 2020
3. शक-1943, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि- नवमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:27।


5. न्‍यूनतम तापमान 26+ डी.सै.,अधिकतम-38+ डी.सै.। बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275



  • (सर्वाधिकार सुरक्षित)                   


रविवार, 12 जुलाई 2020

घोड़ा अस्तबल से निकलें, तब जाएंगे

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार एक बार फिर से खतरे में है। इस बार अशोक गहलोत व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच आपसी मनमुटाव खुलकर सामने आ गया है। यही वजह है कि डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं।  डिप्टी सीएम सचिन पायलट पार्टी के आलाकमान से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं। अचानक सचिन पायलट का समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचने से यह साफ होता है कि अब अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीत सबकुछ ठीक नहीं है।


इन सबके बीच कांग्रेस पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा है कि मैं अपनी पार्टी को लेकर चिंतित हूं। यही नहीं सिब्बल ने कहा कि घोड़ा अस्तबल से निकल जाएगा हम तभी जागेंगे? कपिल सिब्बल ने एक तरह से कांग्रेस आलाकमान की चुप्पी पर सवाल खड़ा करते हुए अप्रत्यक्ष तरीके से उन्हें सावधान किया है। कपिल चाहते हैं कि सचिन ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया की तरह कोई फैसला ले इससे पहले कांग्रेस आलाकमान को इस मामले को सुलझाना चाहिए।
विधायकों और मंत्रियों से मिले गहलोत
सरकार को अस्थिर करने के लिए विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के आरोपों के बीच कई मंत्रियों व विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। सिविल लांइस स्थित मुख्यमंत्री निवास में गहलोत से मुलाकात करने वालों में सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग व श्रम मंत्री टीकाराम जूली शामिल हैं। इसके अलावा बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए कई विधायक व कांग्रेस का समर्थन कर रहे निर्दलीय विधायक भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे।                     


लॉकडाउनः 15 दिन खुलेंगे यूपी के बाजार

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-11 के साथ बैठक करके एक नए लॉकडाउन फॉर्मूले पर मुहर लगाई है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब प्रदेश में हफ्ते के पांच दिन ही कार्यालय और बाजार खुलेंगे। सोमवार से शुक्रवार तक ऑफिस और बाजार खोले जाएंगे, जबकि शनिवार और रविवार को सभी दफ्तर और बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे।


आपको बता दें कि योगी सरकार ने बीते शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया है। अब यह नियम आगे भी जारी रहेगा। वहीं, इस मिनी लॉक डाउन की अवधि के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।               


500 बार लिखे, 'मास्क लगाना' जरूरी है

 फ़िरोज़ाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद में बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर जाना होगा प्रशिक्षण केंद्र,  500 बार लिखना होगा 'मास्क लगाना जरूरी है' , प्रशासन की अनूठी पहल।
यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस व प्रशासन ने लोगों को कोरोना का हाल में नियमों को समझाने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है अब सड़कों पर जो भी शख्स बिना मास्क लगाए घूमते दिखता है । उसको पुलिस पकड़ कर एक इंटर कॉलेज में बने प्रशिक्षण केंद्र पर ले जाती है। जहां पर उसको कोरोनावायरस से होने वाले नुकसान और बीमारी के बारे में बताया जाता है। सजा के तौर पर एक सादा कागज दे दिया जाता है जिस पर 500 बार लिखना होता है कि मास्क पहनना जरूरी है। लगभग 3 घंटे की इस प्रक्रिया के बाद उन्हें मास्क पहनाकर उनके घर के लिए रवाना कर दिया जाता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों की भागीदारी जरूरी है इसीलिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि लोग सड़कों पर मास्क लगाकर निकले तथा 2 गज की दूरी का पालन करें । इस योजना के शुरुआत में जिला प्रशासन पुलिस के आला अधिकारी तथा नगर निगम के सभी अधिकारी मौजूद थे अब देखना यह है कि इस अनूठी पहल का आम जनता पर कितना असर आता है और बढ़ता हुआ कोरोना वायरस पर क्या रोक लग पाएगा।
दीपक कुमार, छात्र ने कहा कि उन्हें मास्क ना पहनने पर यह सेंटर पर लाया गया यह छोटा सा पनिशमेंट मिला है लेकिन यह हमें पता लग गया कि मास्क लगाना बहुत जरूरी है। अब हम हमेशा मास्क पहनेंगे और दूसरे लोगों से भी कहेंगे कि मांस जरूर पहनें इससे न सिर्फ हमारी सुरक्षा है वरना पूरे परिवार की भी सुरक्षा है।


 सचिंद्र पटेल एसएसपी फिरोजाबाद ने कहा कि यह एक सजा नहीं है यह प्रशिक्षण के तौर पर रखा जा रहा है। पिछले तीन महीनों से लगातार देखा जा रहा है कि लोग समझाने पर भी मांस का प्रयोग नहीं कर रहे हैं इसको लेकर आज यह योजना के तहत यहां पर लोगों को लाया जाता है और उनसे 500 बार लिखा जाता है तथा एक वीडियो फिल्म दिखाई जाती है जिसमें कोरोना से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाता है। इसका लोगों को फायदा मिले एसएसपी सचिंद्र पटेल ने लोगों को क्लास रूम में बैठाकर समझाते हुए, वीडियो दिखाते हुए, बिना मास्क लगाए लोग 500 बार लिखते हुए, बिना मास्क लगाए पकड़े गए लोगों की वाइट।


अमन गुप्ता की रिपोर्ट


डिप्टी सीएम के घर कोरोना की दस्तक

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर कोरोना ने अपना डेरा डाल दिया है,कोरोना ने सीएम की समधन,भतीजी,भतीजा,दामाद सहित 6 लोगो को अपनी चपेट में ले लिया है।


कौशांबी में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा परेशान है। प्रयागराज की लैब में 145 लोगों की जांच हुई, जिसमें 19 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। कोरोना संक्रमितों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की भतीजी व चायल विधायक संजय गुप्ता की भाभी भी शामिल हैं। रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों की टीम ने सभी को इलाज के लिए मंझनपुर पीएचसी के एल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया है। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है।


सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार को हुई सैंपलों की जांच में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की भतीजी व उनके पति, सास समेत कस्बे के छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं नगर पालिका परिषद भरवारी में तीन लोग संक्रमित हुए है। इसमें चायल विधायक संजय गुप्ता की भाभी, नौकर व एक पड़ोसी शामिल हैं। इसके अलावा दो मरीज मंझनपुर में मिले हैं। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।


टंशंंअब तक कुल 8200 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 179 लोग संक्रमित मिले हैं। शनिवार को छह लोग स्वस्थ हो गए है। जनपद के विभिन्न स्थानों से 285 लोगों का सैपल जांच के लिए भेजा जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव व कस्बों का भ्रमण कर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक कर रही है। डिप्टी सीएम के घर पहुची मेडिकल टीम।सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू में है डिप्टी सीएम का घर।सीएम के घर को सेनेटाइज करने की कवायद शुरु हो चुकी हैं।             


युवक की पिटाई, सीओ ने लिया संज्ञान

दवाई मांगने पर युवक की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में सीओ सिटी ने लिया संज्ञान, आरोपी गिरफ्तार
भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। जनपद में दवाई मांगने पर युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले युवक को शामली पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस न संज्ञान लिया। दरअसल आपको बता जनपद शामली के माजरा रोड पर एक युवक की मेडिकल स्टोर पर दवाई मांगने पर स्टोर संचालक ने युवक की डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें स्टोर संचालक युवक के ऊपर बीच सड़क पर डंडे बरसाता नजर आ रहा था। युवक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गया था। युवक पर पर्याप्त पैसे ना होने के कारण, मेडिकल संचालक ने युवक की बीच सड़क पर डंडों से पिटाई कर दी थी। जिसका संज्ञान लेते हुए सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने आदर्श मंडी पुलिस से मामले की जांच कराई. जिसमें मेडिकल संचालक आरोपी पाया गया. पुलिस में मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।            


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...