बुधवार, 8 जुलाई 2020

एम्स में मृत महिलाओं के शव बदले


कविता गर्ग


नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एम्स ट्रामा सेंटर में कोरोना संक्रमित 2 महिलाओं की मौत के बाद उनके डेड बॉडी को लापरवाही के चलते अलग- अलग परिवारों को दे दिया गया। एक महिला मुस्लिम समुदाय की थी और उसके शव को हिंदू समुदाय के परिजनों को दे दिया गया। वहीं, हिंदू परिवार ने मुस्लिम महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इतनी बड़ी लापरवाही की शिकायत मृतक महिला के परिवार की तरफ से दिल्ली पुलिस में की गई है। वहीं, एम्स प्रशासन इस गलती को मानते हुए अपने सिस्टम को सुधारने की बात कर रहा है।




जानकारी के मुताबिक, मृत मुस्लिम महिला का नाम अंजुमन है। वह महिला बरेली की रहने वाली थी। 4 जुलाई को अंजुमन को उसके परिजनों ने एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि अंजुमन कोरोना से संक्रमित है। इसके बाद इलाज के दौरान 6 जुलाई को रात 11:00 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की तरफ से परिजनों को इस बात की सूचना देर रात 2:00 दी गई। मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में मातम पसर गया।


कब्रिस्तान में शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे


परिवार दिल्ली के एक कब्रिस्तान में शव को दफनाने की तैयारी कर रहे थे। एम्स ट्रामा सेंटर से जब डेड बॉडी पहुंची और परिजनों ने जब चेहरा देखा तो उन्हें पता लगा कि शव को बदल कर दूसरी महिला की लाश दे दी गई है। परिजनों ने अब अस्पताल प्रशासन से इस बात की जानकारी दी है। अस्पताल प्रशासन द्वारा जांच में यह पता लगा कि मुस्लिम परिवार की अंजुमन के शव को किसी हिंदू परिवार को लापरवाही के तहत दे दिया गया है। खास बात यह है कि हिंदू परिवार उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था।


अंजुमन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है


मतका के भाई शरीफ खान का कहना है कि अंजुमन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 6 महीने पहले महिला के सोहर का भी इंतकाल हो गया है। तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। अस्पताल की इस लापरवाही के बाद इन मासूम बच्चों को अपनी अम्मी का आखरी वक्त पर चेहरा भी देखने को नसीब नहीं हुआ। इन मासूम के आंखों में जो गम के आंसू है इसके लिए सरासर एम्स प्रशासन जिम्मेदार है।


एम्स प्रशासन द्वारा पूरी लापरवाही का जिक्र है


इस बड़ी लापरवाही को लेकर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि जब इस बात को लेकर उन लोगों ने एम्स प्रशासन से बात करनी चाही तो वहां के सुरक्षा गार्ड और बाउंसर द्वारा उन्हें धमकाया गया। ऐसे में परेशान परिवार ने वहीं की पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी है, जिसमें एम्स प्रशासन द्वारा पूरी लापरवाही का जिक्र है। जब एम्स प्रशासन के लोगों से बात की गई तो उन्होंने इस पर सफाई देना शुरू कर दिया. और इसे महज एक सिस्टम की गलती मानकर इसे सुधारने की बात कही।



बिहार में ठनका गिरने से 20 की मौत

पटना। मंगलवार को आंधी-बारिश के दौरान ठनका गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कोशी और पूर्वी बिहार के कई जिलों के लोग भी शामिल हैं। 8 लोग झुलस भी गए। सहरसा और मध्यपाड़ा के दो-दो जबकि  भागलपुर, जमुई, मुंगेर और बांका के एक युवक की जान चली गई। बेगूसराय जिले में भी वज्रपात से मां-बेटी समेत 7 लोगों की मौत हो गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वज्रपात से 7 लोगों की हुई मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही सीएम ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। वज्रपात से बेगूसराय में तीन  तथा भागलपुर, मुंगेर, कैमूर और जमुई में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। सीएम ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।


वेंडरों को छोटा कर्ज देगा नगर-निगम

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत खोखा व्यवसायियों को बैंकों से मिलेगा लोन का मौका-महापौर

 वेडिंग जोन की योजना धरातल पर लाने के लिए निगम प्रशासन गंभीर-मेयर

ऋषिकेश-शहर के फुटकर व्यापारियों के लिए खुशखबरी! वेडिंग जोन के दायरे में आने वाले फुटकर व्यापारियों के लिए नगर निगम प्रशासन लोन की व्यवस्था भी करेगा। 

 

वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर फुटकर व्यापारियों की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है ।इस संदर्भ में विगत सप्ताह फुटकर व्यापारियों द्वारा महापौर अनिता ममगाई से गुहार लगाकर उन्हें अवगत कराया गया था कि कोरोना काल मैं व्यापार की बदतर होती स्थिति की वजह से वह वेडिंग जोन के लिए तय की गई राशि दे पाने मै फिलहाल समर्थ नहीं है जिसके लिए बैंक द्वारा लोन की व्यवस्था कराई जाए। 

जिसका संज्ञान लेते हुए महापौर द्वारा तुरंत निगम के कर अधिकारी को बैंक को पत्र प्रेषित कर इस संदर्भ में सरकार द्वारा दिए जाने वाले लोन की जानकारी जुटाकर तत्काल उन्हें जानकारी देने के निर्देश दिए गए।महापौर ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत  खोखा व्यापारियों के लिए लोन की व्यवस्था कराई जाएगी और इस लोन की इंटरेस्ट में सब्सिडी भी वेडिंग जोन के लिए लोन लेने वाले फुटकर व्यापारी को मिलेगी । उन्होंने बताया कि महानगरों की तर्ज पर योग नगरी ऋषिकेश मैं  रेहड़ी पटरी के जरिए अपना रोजगार चलाने वाले फुटकर व्यापारियों को सम्मान के साथ अपनी आजीविका चलाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कवायद पूर्ण कर ली है। 

वेडिंग जोन के माध्यम से फुटकर व्यापारियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा।यही नही खोखा व्यापारियों के लिए निगम प्रशासन लोन की व्यवस्था भी करेगा। महापौर ने बताया कि नगर निगम प्रशासन एक स्पष्ट विजन के साथ शहर में वेडिंग जोन का निर्माण कराने जा रहा है जिसके लिए 6 स्थानों का चयन पहले ही किया जा चुका है।  वेडिंग जोन के निर्माण के बाद जहां एक और शहर की खूबसूरती को चार चांद लगेंगे वहीं रेहड़ी पटरी के चलते सड़कों में आए दिन लगने वाले जाम से भी तीर्थ नगरी को मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीति और मुद्रा योजना के तहत खोखा व्यवसायियों के लिए लोन की व्यवस्था की जाएगी।

गांधी फाउंडेशन और ट्रस्ट की होगी जाचं

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। राजीव गांधी फाउंडेशन में फंडिंग को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है। गृह मंत्रालय की ओर से एक कमेटी बनाई गई है, जो कि इन फाउंडेशन की फंडिंग, इनके द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच करेगी। इस कमेटी की अगुवाई प्रवर्तन निदेशालय के स्पेशल डायरेक्टर करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से बुधवार को इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई। ट्वीट में कहा गया, ‘केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर-मंत्रालय कमेटी का गठन किया है, जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन, राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच करेगी।


इस जांच में PMLA एक्ट, इनकम टैक्स एक्ट, FCRA एक्ट के नियमों के उल्लंघन की जांच की जाएगी। कमेटी की अगुवाई ईडी के स्पेशल डायरेक्टर करेंगे। दरअसल, भारत और चीन के बीच जारी विवाद के बीच जब कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला शुरू किया गया तो भारतीय जनता पार्टी ने उल्टा कांग्रेस को घेर लिया। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से आरोप लगाया गया कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग मिलती थी। इसके अलावा देश के लिए जो प्रधानमंत्री राहत कोष बनाया गया था, उससे भी यूपीए सरकार ने पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया था। बीजेपी का आरोप था कि 2005-08 तक PMNRF की ओर से राजीव गांधी फाउंडेशन को ये राशि मिली थी।


हालांकि, जवाब में कांग्रेस ने इन सभी आरोपों को नकार दिया था और कहा था कि राजीव गांधी फाउंडेशन देश का फाउंडेशन है और इसका काम सेवा के लिए किया जाता है। कांग्रेस ने कहा था कि राजीव गांधी फाउंडेशन को साल 2005-06 में PMNRF से 20 लाख रुपये की मामूली धनराशि मिली थी, जिसका इस्तेमाल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में राहत कार्यों में खर्च किया गया था।


मजदूरों पर चढ़ा कंटेनर, 5 की मौत 3 गंभीर

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा में सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को बेकाबू कंटेनर ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे 5 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सिकंदरा गुरूद्वारे के निकट बाजार में रात करीब डेढ़ बजे यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क किनारे मजदूर गहरी नींद में थे कि इस बीच तेज रफ्तार कंटेनर की स्टीयरिंग फेल हो गई और चालक का नियंत्रण कंटेनर से छूट गया। बेकाबू कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ गया और साे रहे मजदूरों को रौंद दिया। उन्होने बताया कि इस हादसे में पांच श्रमिकों की मौत हो गई जबकि कम से कम तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। कंटेनर के चालक को हिरासत में ले लिया गया है।


फरीदाबाद में देखा गया विकास दुबे

कानपुर। कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों को कत्ल करने का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे को मंगलवार को दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक होटल में देखा गया। लेकिन जब पुलिस वहां छापा मारने पहुंची तो वह वहां से निकल चुका था। इसके बाद गुरुग्राम में भी हाइअलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि वह दिल्ली-एनसीआर में ही कहीं छिपा हुआ है। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने फरीदाबाद से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शख्स के नाम अंकुर और प्रभात हैं. ये दोनों विकास दुबे के साथी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से चार पिस्टल भी बरामद की है।


दिल्ली से खरीदे आधे दाम में बाइक्स


कविता गर्ग




नई दिल्ली। दिल्ली में सेकंड हैंड बाइक की मार्केट करोल बाग, सुभाष नगर, लाजपत नगर और गीता कॉलोनी में हैं। यहां आप सेकंड हैंड स्कूटी, सेकंड हैंड स्पोर्ट्स बाइक, सेकंड हैंड बुलेट, पल्सर, हार्ले डेविडसन समेत तमाम ब्रांड की बाइक खरीद सकते हैं। इस मार्केट में आपको 1 लाख रुपये की ऑरिजिनल कीमत वाली बाइक 30 हजार रुपये तक में मिल सकती है। वहीं बात करें मुंबई की तो वसई वेस्ट में आप सेकंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं। प्राइस की बात करें तो अगर बाइक 6 से 12 महीने पुरानी है तो आपको नई बाइक के प्राइस के मुकाबले 30 से 40 फीसदी कम पैसों में यहां बाइक मिल जाएगी। जैसे 2 महीने पुरानी पल्सर बाइक जिसका ऑरिजिनल प्राइस 1 लाख 55 हजार रुपये है वह आपको यहां 80 हजार से 1 लाख रुपये में मिल जाएगी।


दो साल पुरानी ड्यूक 390 सीसी अगर ऑरिजिनल कीमत 2.20 लाख रुपये है यह आपको 1 लाख के करीब मिल जाएगी यानी सीधे आधे दाम में। वहीं कम बजट की बाइक की बात करें तो यहां 15 हजार से शुरुआत हो जाती है। इनमें स्पलैंडर, प्लैटिना, डिस्कवर हर तरह की बाइक मौजूद हैं। साथ ही स्कूटी भी 15 हजार की रेंज से शुरू हो जाती हैं।


वैसे दिल्ली के बाइक बाजार में बाइक खरीदते समय कुछ बातों का खास खयाल रखें। जैसे वे बाइक बिल्कुल भी न खरीदें जो 4 साल से ज्यादा पुरानी हो या 30 हजार किमी से ज्यादा चली हो क्योंकि इस तरह की बाइक दोहरे दर्जे की होती हैं और माइलेज बेहद कम होता है। खरीदने के पहले टेस्ट राइड लेने के लिए जरूर कहिए। बाइक पसंद आने पर 2-3 मॉडल जरूर टेस्ट कर लें।



संविधान निर्माता के घर में तोड़फोड़

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली/मुंबई। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दादर स्थित घर- राजगृह में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है। अभी घर में बाबा साहेब के वंशज प्रकाश अंबेडकर और आनंदराज अंबेडकर रहते हैं. बदमाशों ने गार्डन और बरामदे में तोड़फोड़ की है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘मैंने पुलिस को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। प्रकाश अंबेडकर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रकाश ने कहा कि हमें अभी शांति व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है।


न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक प्रकाश अंबेडकर ने कहा, ‘ये सच है कि दो लोग राजगृह आए थे और उन्होंने अन्य सामान के साथ सीसीटीवी तोड़ने का भी प्रयास किया. पुलिस इस पर तुरंत संज्ञान लिया। सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वह जांच भी कर रहे हैं। उन्होंने अपना काम अच्छे से किया है। तबतक मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और कृप्या लोग राजगृह के निकट एकत्रित न हों।’ फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


1446 लापरवाह लोगों पर की कार्रवाई

रायपुर/बिलासपुर। बिना मास्क पहने बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने कड़ाई बरतनी शुरू कर दी है। पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर बिलासपुर में 20 से अधिक थानावार टीम बनाई गई। इन्हें बिना मास्क पहने बाहर निकल रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। पहले ही दिन मंगलवार को पुलिस ने 1446 ऐसे लोगों को पकड़ा जो इन दोनों नियमों का उल्लंघन करते हुए खुद के साथ साथ दूसरों की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ करते मिले। इनके खिलाफ चलानी कार्रवाई की गई। एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार लोगों को मास्क की उपयोगिता और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रही है। इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे। खुद की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे की सुरक्षा से खिलवाड़ भी कर रहे है और बिना मास्क पहने बाजार व सड़कों पर घूम रहे हैं।


जिसे गंभीरता से लेते हुए आईजी दीपांशु काबरा और एसपी प्रशांत अग्रवाल ने थानावार 20 से अधिक टीम बनाई है, जो चौक-चौराहों व बाजारों के आसपास उपस्थित रहकर बिना मास्क पहने निकल रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही और उन्हें समझाइश भी दे रही है। पुलिस की माने तो यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि इस दौरान बेलगहना में 44, तखतपुर में 23, चकरभाठा में 166, तारबाहर में 168, सरकण्डा में 186, सिटी कोतवाली में 250, तोरवा में 150, सकरी में 10, कोटा में 33, रतनपुर में 114, सीपत में 102, मस्तूरी में 55, बिल्हा में 11 हिर्री में 12, कोनी में 168, सिरगिट्टी में 130 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान काटा गया। इस कार्रवाई से शासन को 1 लाख 44 हजार से अधिक के राजस्व की प्राप्ति हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई तेज करेगी।


कोरोना 'फ्लोटिंग वायरस' बदलेगा नियम

जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आख़िरकार मंगलवार को यह स्वीकार किया कि कोरोना वायरस (covid-19) संक्रमण के ‘हवा से फैलने’ के सबूत हैं। इससे पहले वैज्ञानिकों के एक समूह ने डब्ल्यूएचओ (WHO) को खुली चिट्ठी लिखकर इससे अपने मौजूदा दिशानिर्देशों में सुधार करने की अपील की थी।


खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक डब्ल्यूएचओ (WHO) में कोविड-19 महामारी से जुड़ी टेक्निकल लीड डॉक्टर मारिया वा केरख़ोव ने एक न्यूज़ ब्रीफ़िंग में कहा, “हम हवा के ज़रिए कोरोना वायरस फैलने की आशंका पर बात कर रहे हैं।”इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की बेनेदेत्ता आल्लेग्रांजी ने कहा कि कोरोना वायरस (covid-19) के हवा के माध्यम से फैलने के सबूत तो मिल रहे हैं लेकिन अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा, “सार्वजनिक जगहों पर, ख़ासकर भीड़भाड़ वाली, कम हवा वाली और बंद जगहों पर हवा के ज़रिए वायरस फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि इन सबूतों को इकट्ठा करने और समझने की ज़रूरत है। हम ये काम जारी रखेंगे.” तो बहुत कुछ बदल जाएगा।


इससे पहले तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कहता रहा है कि सार्स-कोविड-2 (कोरोना) वायरस मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के नाक और मुँह से निकली सूक्ष्म बूंदों के माध्यम से फैलता है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ये भी कहता रहा है कि लोगों में कम से कम 3.3 फुट की दूरी होने से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम संभव है। लेकिन अब अगर हवा के ज़रिए वायरस फैलने की बात पूरी तरह साबित हो जाती है तो, 3.3 फ़ुट की दूरी और फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के नियमों में बदलाव करना होगा।


जारी हो सकते हैं नये दिशा-निर्देश 


जानकारी के मुताबिक वान केरख़ोव ने कहा कि आने वाले दिनों में डब्ल्यूएचओ (WHO) इस बारे में एक ब्रीफ़ जारी करेगा। उन्होंने कहा, “वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बड़े स्तर पर रोकथाम की ज़रूरत है। इसमें न सिर्फ़ फ़िजिकल डिस्टेंसिंग बल्कि मास्क के इस्तेमाल और अन्य नियम भी शामिल हैं।”


क्लीनिकल इंफ़ेक्शियस डिज़ीज़ जर्नल में सोमवार को प्रकाशित हुए एक खुले ख़त में, 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने इस बात के प्रमाण दिए थे कि ये ‘फ़्लोटिंग वायरस’ है जो हवा में ठहर सकता है और सांस लेने पर लोगों को संक्रमित कर सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को लिखे इस खुले खत में वैज्ञानिकों ने गुज़ारिश की थी क उसे कोरोना वायरस के इस पहलू पर दोबारा विचार करना चाहिए और नए दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए।


केरल के टॉप अधिकारियों का ट्रांसफर

तिरुवंतपुरम। केरल में गोल्ड स्मलिंग का कनेक्शन मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ने के आरोप के बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है।केरल के टॉप आईएएस अफसर का तबादला कर दिया गया है।मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शिवशंकर को हटा दिया गया है, उनके पास आईटी विभाग की भी जिम्मेदारी थी,फिलहाल,वो सचिव आईटी विभाग बने रहेंगे।
दरअसल,केरल में एक बड़े गोल्ड स्मलिंग केस का खुलासा हुआ है,इस केस के एक आरोपी के तार मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात टॉप आईएएस अफसर से जुड़ रहे थे,इसके बाद केरल सरकार ने कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शिवशंकर को हटाने का फैसला किया।


क्या है पूरा मामला-


तिरुवनंतपुर में स्थित यूएई के वाणिज्य दूतावास में 30 किलो सोना का पैकेट आया था,जिसे कस्टम विभाग ने सीज किया था।सोने का यह पैकेट यूएई से भेजा गया था।इस पैकेट से दूतावास ने अपना पल्ला झाड़ लिया था,इसके बाद सोने की तस्करी मामले में यूएई के वाणिज्य दूतावास के पूर्व पीआरओ सरित पीआर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को शक है कि सोने की तस्करी के इस मामले में यूएई वाणिज्य दूतावास की एक पूर्व कर्मचारी सपना भी शामिल हो सकती है. सपना ने पिछली बार यूएई से आए ऐसे ही पैकेट को अपना बताया था। वाणिज्य दूतावास के बाद सपना को आईटी विभाग में कांट्रैक्ट जॉब मिली थी।
सपना के पड़ोसियों का कहना है कि उसके फ्लैट पर आईटी सचिव शिवशंकर को कई बार आते-जाते देखा गया है। इसके बाद सोने की तस्करी के तार आईएएस अफसर शिवशंकर से जुड़ गए। शिवशंकर,केरल के टॉप आईएएस अफसरों में शुमार हैं और वह मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव थे,इस पूरे मामले के बाद शिवशंकर को हटा दिया गया है।


अटलांटा की मेयर मिली कोरोना पॉजिटिव


मनोज सिंह ठाकुर




अटलांटा। जॉर्जिया राज्य के अटलांटा शहर की मेयर कीशा लांस बॉटम्स ने सोमवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हैं लेकिन उन्हें सांस संबंधित किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है। अपने ट्विटर हैंडल के जरिए उन्होंने यह जानकारी साझा की। ट्वीट कर उन्होंने हैरानी जताई और लिखा, ‘ मैं संक्रमण को लेकर सतर्क थी और सारे एहतियात भी ले रही थी। उन्होंने बताया कि वायरस से संक्रमण का कोई लक्षण नहीं था केवल हल्का सिरदर्द और कफ जिसे वे मौसम के कारण एलर्जी समझ रहीं थी। उन्होंने कहा कि वो और उनका परिवार मास्क पहन रहे थे साथ ही शारीरिक दूरी व हाथों को धोने जैसे सभी नियमों का पालन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे घर पर ही आइसोलेट रहेंगी और अगले दो सप्ताह तक ऑफिस का काम घर से ही पूरा करेंगी।



हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...