सोमवार, 6 जुलाई 2020

भाजपा ने पाला सफेद हाथीः भूपेश

शेखर शर्मा


रायपुर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही निगम-मंडल में अध्यक्षों व संसदीय सचिवों की नियुक्ति हो सकती है। इधर नियुक्ति को लेकर बीजेपी अभी से ही हमलावर हो गयी है। खासकर संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर….बीजेपी का आरोप है कि उनके शासनकाल में कांग्रेस संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर कोर्ट तक पहुंच गयी थी, तो फिर वो अपने शासनकाल में संसदीय सचिवों की नियुक्ति कैसे कर सकती है। भाजपा ने तो संसदीय सचिवों की नियुक्ति को सफेद हाथी तक करार दिया है।


इधर बीजेपी के हमलावर रूख पर कांग्रेस की तरफ से खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोर्चा संभाला है। उन्होंने बीजेपी के आरोपों पर वार करते हुए सवाल पूछा है कि …अगर संसदीय सचिव सफेद हाथी है तो फिर भाजपा ने अपने शासनकाल में उसे क्यों पाला था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक कार्यक्रम के सिलसिले में बिलासपुर पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में मरवाही चुनाव में जीत की हुंकार भरते हुए कहा कि यहां कांग्रेस का प्रत्याशी ही इस दफा जीतेगा।                   


उत्तराखंड में 325 कोविड केयर सेंटर

कोरोना सैंपल टेस्टिंग में किया पहले की तुलना में काफी सुधार। 325 कोविड केयर सेंटर भी स्थापित


पंकज कपूर


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि, कोविड-19 को लेकर सर्विलांस, कान्टेक्ट ट्रेसिंग, सैम्पल टेस्टिंग, क्लिनिकल मैनेजमेंट और जन जागरूकता, इन पांच बातों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कोविंड-19 से लङाई के लिये हर प्रकार की तैयारी की गई है। स्थिति काफी कुछ नियंत्रण में होने पर भी हम पूरी तरह सतर्क हैं। राज्य में कोविड के दृष्टिगत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को काफी मजबूत किया गया है। टेस्टिंग लैब, आईसीयू, वेंटिलेटर, पीपीई किट, एन 95 मास्क, आक्सीजन सपोर्ट की पर्याप्त व्यवस्था मौजूद है। नियमित सर्विलांस सुनिश्चित किया जा रहा है। घर-घर जाकर कोरोना जैसे संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है। इसमें आशा और आंगनबाङी कार्यकत्रियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। लगभग सभी जिलों में सर्विलांस का एक राउंड पूरा किया जा चुका है। कई जिलों में दूसरा तो कुछ में तीसरा राउंड चल रहा है।


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि, सेम्पल टेस्टिंग में पहले की तुलना में काफी सुधार किया गया है। कोरोना संक्रमण के शुरूआत में राज्य में एक भी टेस्टिंग लेब नहीं थी जबकि अब उत्तराखंड में 5 सरकारी और 2 प्राईवेट लेब में कोविड-19 संक्रमण के सैम्पल की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त एनसीडीसी दिल्ली व पीजीआई चंडीगढ़ में भी सेम्पल टेस्टिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। सेम्पल टेस्टिंग की सुविधा जिला स्तर पर कराने के लिए सभी जिलों को ट्रूनेट मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं। प्रदेश के चिकित्सालयों में फ्लू क्लिनिक के माध्यम से आ रहे समस्त श्वास व इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों वाले मरीजों का कोविड-19 संक्रमण जांच के लिए सेम्पल लिए जा रहे हैं।


सेम्पल टेस्टिंग की संख्या बढाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। प्रति मिलियन जनसंख्या पर 6408 सेम्पल लिए जा रहे हैं। जल्द ही इसे देश के औसत के बराबर कर लिया जाएगा। देहरादून व नैनीताल दो जिलों में प्रति मिलियन सेम्पल राष्ट्रीय औसत से अधिक हैं। देहरादून जिले का औसत तो राष्ट्रीय औसत से दोगुना है। अन्य जिलों को भी सेम्पल टेस्टिंग बढाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए जरूरी संसाधन बढाए जा रहे हैं। प्रदेश में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में हर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। वर्तमान में राज्य में 325 कोविड केयर सेंटर स्थापित हैं। इनमें कुल बेड क्षमता 22,890 है। जिनमें से 289 बेड उपयोगरत हैं। जबकि 22,601 बेड रिक्त हैं। इस प्रकार कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त संख्या में बेड की उपलब्धता है।


राज्य में कोविड फेसिलिटी में आक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 15 मई को 673 थी जो कि अब बढ़कर 1126 हो गई है। कोविड फेसिलिटी में आईसीयू बेड की संख्या 15 मई को 216 से बढाकर 247 और वेंटिलेटर की संख्या 116 से बढाकर 159 कर दी गई है। कोविड केयर सेंटर में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एक तरफ सैम्पल टेस्टिंग में लगातार वृद्धि हो रही है वहीं रिकवरी रेट और डबलिंग रेट भी राष्ट्रीय औसत से कहीं बेहतर है और इनमें लगातार सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, जिस तरह से राज्य में सतर्कता बरती जा रही, उम्मीद है कि हम जल्द ही हालात पर नियंत्रण पा लेंगे। सभी जिलों में अधिकारी और कर्मचारी अपनी पूरी सजगता के साथ मिशनरी मोड में काम कर रहे हैं। उच्च स्तर से भी लगातार मानिटरिंग की जा रही है। जहां कमियां पाई जाती हैं उन्हें तत्काल दूर किया जाता है। इन लगभग चार माह में प्राप्त अनुभव से प्रशासनिक क्षमता में वृद्धि हुई है।           


दिल्ली पुलिस ने नामी बदमाश किया अरेस्ट

मुकेश राणा


नई दिल्ली। उत्तरी-बाहरी जिले के नरेला NIA थाना सीटी विनोद को एक गुप्त सूचना मिली कि सनी नाम का एक बदमाश बरवाला रोड से अपने दोस्तों से मिलने आएगा। उस सूचना पर बरवाला रोड पर एसआई राजेश, पीएसआई धरम सिंह, सीटी विनोद और सीटी सत्यवीर सहित इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, एसएचओ / एनआईए ने श्री नीरव पटेल, एसीपी / नरेला की निगरानी में जाल बिछाया।


रात में लगभग 12:50 बजे सनी अपनी बाइक पर आया और टीम ने उसे रोक लिया। लेकिन वह रुका नहीं और भागने की कोशिश करने लगा। सीटी सत्यवीर ने उसे पकड़ने की कोशिश की, फिर भी उसने चकत्ते में मोटरसाइकिल चलाकर भागने की कोशिश की। सीटी विनोद ने तुरंत बैरिकेड को बाइक की ओर बढ़ाया और सनी अपना संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। भागने के क्रम में, उन्होंने एसआई राजेश पर गोली चलाई, जिसे गोली लगने से बमुश्किल बचाया गया।


सनी ने फिर से CT सत्यवीर पर गोली चलाई लेकिन गोली लगने से वह चूक गया। खुद को बचाने के लिए, सीटी विनोद ने आरोपी सनी के पैरों पर निशाना लगाकर फायर किया, जब वह भागने की कोशिश कर रहा था और उसके निचले अंग में चोट लग गई थी। सनी नीचे गिर गया और उसने पुलिस टीम पर फायर करने के लिए अपनी बंदूक को फिर से लोड करने की कोशिश की। इस बीच पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से वह खत्म हो गया। उन्हें एमवी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उसके बैक पैक की जांच करने पर एक देसी पिस्टल और 5 जिंदा राउंड बरामद हुए। उपचार के दौरान अस्पताल में आगे 7.62 मिमी के दो जीवित कारतूस भी बरामद किए गए और खुद डॉक्टर द्वारा सौंप दिए गए।


इसलिए उसके कब्जे से एक अत्याधुनिक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक देश ने 5 जिंदा राउंड, दो खाली कारतूस और एक बाइक के साथ पिस्तौल बनाई, जिसे भीम सिंह की हत्या के मामले में इस्तेमाल किया गया था। पूछताछ के दौरान उनसे हथियार और गोला-बारूद के बारे में पूछा गया। उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया कि वह दो और व्यक्तियों की हत्या करना चाहते थे। लक्ष्य में से एक कुतुब गढ़ का निवासी था जिसने मई में अपने चचेरे भाई को कुछ तुच्छ मुद्दे पर पीटा था।


दूसरा निशाना अपने ही गाँव मुबारक पुर का निवासी था जिसने जुए में उससे झगड़ा किया था। उसने अपने सह आरोपी मनीष के साथ एक सौदा किया था कि वह भीम सिंह की हत्या में उसकी मदद करेगा लेकिन बदले में मनीष को उपरोक्त दो की हत्या में उसकी मदद करनी होगी। चूंकि मनीष को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है इसलिए वह हत्या करने के लिए दूसरे साथी की तलाश कर रहा था।           


अलगाववादी 40 वेबसाइट की प्रतिबंधित

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस से जुड़ी 40 वेबसाइट पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये सभी वेबसाइटें अलगाववादी गतिविधियों का समर्थन करने के एवज में प्रतिबंधित की गई है। रविवार को इसकी जानकारी गृह मंत्रालय द्वारा दी गई। सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) अमेरिका स्थित एक खालिस्तान समर्थक समूह है। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘गैर कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) एक गैरकानूनी संगठन है। उसने अपने उद्देश्य के लिए समर्थकों के पंजीकरण करने के वास्ते एक अभियान शुरू किया था। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 के सेक्शन 69 ए के तहत एसएफजे की 40 वेबसाइट पर रोक लगाने के आदेश जारी किये।’ आपको बता दें इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) भारत में साइबर स्पेस की निगरानी करने वाली नोडल एजेंसी है।           






 





रेलवे नया टाइम टेबल बनाने में जुटा

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अब नए सिरे से ट्रेनों की टाइम टेबल बनाने में जुटा है। क़रोना संकट खत्म होने के बाद रेलवे नई टाइमिंग जारी करेगा।






 





जानकारी के मुताबिक रेलवे अब सभी ट्रेनों के लिए नया टाइमटेबल बना रहा है। इसके तहत कई मेल और एक्सप्रेस समेत कुछ और ट्रेनों के स्टापेज की संख्या कम की जाएगी। इस बारे में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस योजना को लागू करने में देरी हो गई लेकिन इसे जल्द अमल में लाया जाएगा। सूत्रों की मानें तो कुछ मामलों में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किसी स्टेशन पर ठहराव इस आधार पर सुनिश्चित किया जाएगा कि संबंधित स्टेशनों कितने यात्री ट्रेन में उतरने वाले या सवार होने वाले हैं। रेल अधिकारियों ने बताया कि राजनीतिक वजहों से कई ट्रेनों के स्टापेज बनाए गए थे। जिनको अब कैंसिल करने का प्लान रेलवे बना रहा है। इसके लिए नई टाइम टेबल बनाने का काम चल रहा है। रेलवे ट्रेनों का कम ठहराव करेगा ताकि उनको सही समय से चलाया जा सके और सही समय पर ट्रेनें गंतव्य तक पहुंच सकें। बहुत जल्द रेलवे इस टाइमिंग को जारी करेगा।            


रेपिस्ट निकला संक्रमित, थाना किया सील

शैलेद्र पाठक


बिलासपुर। कर्नाटक से पकड़ कर लाए गए दुष्कर्म के आरोपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। यहां तक सिविल लाइन थाना को सील कर तारबाहर थाने से कामकाज निपटाया जा रहा है। वहीं कोरोना संक्रमित आरोपी को जेल भेज दिए जाने की वजह से रिपोर्ट आने के बाद अब जेल महकमा उठाए जाने वाले कदम को लेकर पशोपेश में है।






 





जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना में दर्ज दुष्कर्म के मामले में आरोपी को पुलिस कर्नाटक के मैसूर शहर से पकड़कर लाई। लाने के बाद कराए गए जांच में आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसकी वजह से सिविल लाइन थाने के तमाम कर्मचारियों का अब कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है, वहीं थाने को सील कर अब तारबाहर थाने से कामकाज निपटाया जा रहा है। इस मामले में बिलासपुर एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसको तत्काल कोविड हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर थाने को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है। थाना प्रभारी सहित सभी स्टाफ का सेम्पल लिया जा रहा है। सभी को होम क्वारेंटाइन किया गया है।


जेल महकमे की बढ़ी परेशानी


इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि आरोपी को लाने के बाद जेल भेज दिया गया था, जहां न जाने कितने लोग आरोपी की वजह से कोरोना संक्रमित हुए होंगे। बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से बिलासपुर केंद्रीय जेल में पहले ही मुलाकातों को बंद कर दिया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमित आरोपी के जेल में दाखिल होने से बचाव की यह तरकीब भी फेल हो चुकी है, ऐसे में जेल प्रशासन आगे क्या कदम उठाता है, इस पर लोगों की निगाहें हैं।


निर्मला सीतारमण को कहा काली नागिन

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। सियासत में उल्टे सीधे बयान हलचल पैदा करते रहते हैं। ऐसे ही एक तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने विवादित टिप्पणी कर बवाल खड़ा कर दिया। सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में अमर्यादित टिप्पणी कर कहाकि जिस तरह से लोग काली नागिन के डसने से मर जाते हैं, उसी तरह लोग सीतारमण की वजह से मर रहे हैं। इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विरोध जताया और कहा कि यह टिप्पणी महिला विरोधी और अमर्यादित है।  पार्टी इसके लिए सांसद से माफी मांगने की मांग पर अड़ी हुई है।


दरअसल, देशभर में तेल की बढ़ती कीमतों और रेलवे के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ राज्य के बांकुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कल्याण बनर्जी ने सीतारमण के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहाकि, जिस तरह एक जहरीले सांप ‘काली नागिन’ के काटने से इंसान मर जाता है, उसी तरह निर्मला सीतारमण की वजह से देश के लोग एक के बाद एक मर रहे हैं क्योंकि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। उनके इस बयान के बाद बवाल मचा हुआ है।     


शिवालयों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। सावन के पहले सोमवार के अवसर पर सभी शिव मंदिरों में भी भक्त सुबह-सुबह भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। शिवालयों के बाहर भगवान के शिव के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन कोरोना के चलते माहौल वैसा नहीं है, जैसा आज के दिन मंदिरों के बाहर पूर्व वर्ष तक दिखा करता था। फिर भी सावन में भगवान शिव को मनाने के लिए उनके भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं।


देश के शिव मंदिरों में सावन के पहले दिन विधिवत पूजा-अर्चना की गई। सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। भगवान शिव का श्रृंगार किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। सुबह से ही श्रद्धालु भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध लाइन में लगे रहे। सभु मंदिरों में प्रबंधन की ओर से खास इंतजाम भी किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाई है, ताकि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन न हो। मंदिर में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालु भगवान शिव की उपासना के लिए इकट्ठा हुए। मंदिर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं का टेम्प्रेचर चेक किया गया। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा गया।


वायरसः तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित केस के मामले में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। रूस को पीछे छोड़ भारत कोरोना संक्रमितों की संख्या में तीसरे पायदान पर आ गया. हालांकि अब भी अमेरिका और ब्राजील इस मामले में भारत से आगे हैं। पाकिस्तान 12वें पायदान पर है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में इस समय 687,760 कोरोना मरीज हैं जबकि रूस में अब तक 681,251 संक्रमित केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 13 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। इस दौरान कुल 13,856 मामले दर्ज किए गए।


जबकि रूस में अभी 681,251 केस हैं जिसमें पिछले 24 घंटे में 6,736 मामले सामने आए। तीसरे स्थान पर पहुंचे भारत से आगे अब सिर्प अमेरिका और ब्राजील रह गए हैं। हालांकि इन दोनों देशों में कोरोना संक्रमण के केस भारत में कुल संक्रमण केस की तुलना में दोगुना से कहीं ज्यादा है। कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा त्रस्त देश अमेरिका है जहां पर अब तक 29 लाख से ज्यादा यानी 2,953,014 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 17,244 नए केस सामने आए। अमेरिका में अब तक 132,382 लोगों की मौत हो चुकी है।


अमेरिका के बाद ब्राजील का नंबर है और वहां 1,578,376 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जबकि इनमें से 64,365 लोगों की मौत हो चुकी है। तीसरे पायदान पर पहुंचे भारत में कुल 687,760 केस दर्ज हो चुके हैं जिसमें 19,568 लोगों की जान जा चुकी है। रूस में अभी 681,251 कोरोना केस हैं जिसमें 10,161 लोगों की मौत हो चुकी है। एक समय यूरोप में जमकर तबाही मचाने वाली यह महामारी अब वहां कम कहर बरपा रही है। यूरोप से रूस में सबसे ज्यादा महामारी फैली हुई है। रूस के बाद स्पेन (छठे), इंग्लैंड (आठवें) और इटली (10वें) शीर्ष 10 देशों में शामिल हैं।


एसएससी की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट

नितिन सिन्हा


नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की प्रारंभिक परीक्षा टियर-1 का रिजल्ट बुधवार को घोषित हो गया। परीक्षा में देशभर से शामिल हुए 9 लाख 78 हजार 103 परीक्षार्थियों में से 1 लाख 53 हजार 621 पास हुए हैं। यही छात्र अगले चरण की परीक्षा यानी टियर-टू के लिए लिए सफल हुए हैं।


एसएससी सीजीएल 2019 टियर 1 परीक्षा ( SSC CGL 2019 Tier 1 examination ) 3 मार्च 2020 से 9 मार्च 2020 के बीच हुई थी। जो कैंडीडेट्स सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2019 में सफल हुए हैं, वो एसएससी सीजीएल टियर- 2 में शामिल होने के पात्र हैं। एसएससी CGL टियर- II परीक्षा को 14 से 17 अक्टूबर 2020 के बीच होने की संभावना है।


एसएससी सीजीएल ने पास हुए छात्रों की तीन लिस्ट जारी की है। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर और असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के लिए 8,951 छात्र पास हुए हैं। सांख्यिकी अधिकारी और सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड-टू के लिए 19,391 छात्र सफल हुए। तीसरी लिस्ट में शामिल 1,25,279 छात्र टियर-टू में पहले और दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा देंगे।


SSC CGL 2019 Tier I Result: ऐसे कर सकेंगे चेक
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2019 की घोषणा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर की गयी है। परीक्षा में शामिल छात्रों को मिले नंबर के साथ अंसर शीट 7 जुलाई को इस वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।



  • कैंडीडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल साईट ssc.nic.in को लॉग इन करें।

  • Result सेक्शन पर जाकर CGL टैब पर क्लिक करें।

  • “Combined Graduate Level Examination Tier-1 Result 2019” के लिंक पर क्लिक करें।

  • क्लिक करते ही SSC CGL Tier-I Result (PDF File) आपके सामने ओपन हो जाएगी।


हवा से फैल रहा है कोरोना संक्रमण

नई दिल्ली। साइंटिस्ट्स का कहना है कि कोरोनावायरस एयरबोर्न है, जो कि एक कमरे में छोटे कणों के जरिए लोगों के सांस लेने पर उन्हें संक्रमित कर सकता है। सैकड़ों साइंटिस्ट्स कहते हैं कि इस बात के प्रमाण हैं कि हवा में छोटे कणों के जरिए कोरोनावायरस लोगों को संक्रमित कर सकता है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अब साइंटिस्ट्स द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन को कोरोनावायरस नियमों को संशोधित करने के लिए कहा जा रहा है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कहा था कि कोरोनोवायरस डिजीज मुख्य रूप से व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नाक या मुंह से निकलने वाली छोटी बूंदों के जरिए फैलता है।


रिपोर्ट के अनुसार, WHO को लिख गए एक ओपन लेटर में, जिसे रिसर्चर्स ने अगले सप्ताह एक साइंटिफिक जरनल में पब्लिश करने की योजना बनाई है, उसमें 32 देशों के 239 साइंटिस्ट्स ने छोटे कणों को दिखाते हुए सबूतों को रेखांकित किया है। उनका कहना है कि ये छोटे कण लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि अभी WHO ने अभी इस मामले पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं की है। साइंटिस्ट्स का कहना है कि चाहे बड़े ड्रॉप्लेट्स हों जो छींकने के बाद हवा के जरिए जूम होते हैं, या बहुत छोटी एक्सहेल्ड ड्रॉप्लेट्स हों जो एक कमरे में घूम सकते हैं वो लोगों को संक्रमित कर सकते हैं। कोरोनोवायरस हवा के माध्यम से पैदा होता है और लोगों द्वारा सांस लेने पर उन्हें संक्रमित कर सकता है। हालांकि, स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि वायरस के एयरबोर्न होने के प्रमाण पुख्ता नहीं हैं।


रिपोर्ट के अनुसार, WHO के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के तकनीकी लीडर डॉ. बेनेडेट्टा अलेनग्रांजी ने कहा कि विशेष रूप से पिछले कुछ महीनों में, हम कई बार यह कहते रहे हैं कि हम एयरबोर्न ट्रांसमिशन को संभव मानते हैं लेकिन इसके कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


 जुलाई 07, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-329 (साल-01)
2. मंगलवार, जुलाई-07, 2020
3. शक-1943, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:31,सूर्यास्त 07:27।


5. न्‍यूनतम तापमान 26+ डी.सै.,अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                


रविवार, 5 जुलाई 2020

2036 तक पुतिन राष्ट्रपति बने रहेंगे

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन वर्ष 2036 तक राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे। उन्हें एक्सटेंशन दिए जाने से जुड़े संवैधानिक संशोधन पर रूस की जनता ने अपनी मुहर लगा दी है। व्लादिमिर पुतिन को वर्ष 2024 में अपना पद छोड़ना था लेकिन अब वो 2036 तक अपने पद पर बने रहेंगे। उन्हें  12 वर्षों का एक्सटेंशन मिला है। और इसी के साथ वो रूस में सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले सर्वोच्च नेता बन जाएंगे। इससे पहले 29 वर्षों तक सत्ता में रहे थे। पुतिन की छवि एक राष्ट्रवादी नेता की है। पुतिन रूस को एक बार फिर से महाशक्ति बनाना चाहते हैं और रूस की 78 प्रतिशत जनता ने उनके पक्ष में मतदान करके एक बार फिर उन पर विश्वास जताया है। व्लादिमीर पुतिन का रूस की सत्ता के शिखर पर पहुंचने का सफर काफी दिलचस्प रहा है। साल 1952 में सेंट पीट्सबर्ग में पैदा हुए पुतिन ने अपने करियर की शुरुआत केजीबी (KGB) से की केजीबी सोवियत युग की सिक्योरिटी पुलिस हुआ करती थी। साल 1990 से 1996 तक मॉस्को आने से पहले वह सेंट पीट्सबर्ग एडमिनिस्ट्रेशन में काम करते रहे। अगस्त 1999 में रूस के प्रधानमंत्री बने।


भूमाफिया 'चीन' की नहीं मिट रही भूख

बीजिंग। 'भूमाफिया चीन' की भूख नहीं मिट रही है। पूरी दुनिया को कोरोना बांटने के बाद चीन कई देशों के साथ तनावपूर्ण रिश्तों को बढ़ावा देने में लगा हुआ है। भारत, म्यांमार, जापान के बाद अब चीन ने रूस से दुश्मनी मोल ली है। वो रूस, जो चीन के साथ ऐसे समय साथ रहा, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के लिए उसकी आलोचना कर रही है।


रूस इस समय कोरोना से कहर झेल रहा है लेकिन उसने चीन पर आरोप नहीं लगाए। रूस ने हांगकांग के मुद्दे पर भी चुप्पी साध रखी है। एक भी शब्द चीन के खिलाफ नहीं बोला। लेकिन चीन ने रूस को बदले में क्या दिया? चीन ने रूस के एक शहर पर अपना दावा ठोक दिया है। आप सही पढ़ रहे हैं। चीन ने रूस के शहर व्लादिवोस्तोक पर दावा ठोका है। यह शहर कभी किंग राजवंश से संबंधित था। रूस ने द्वितीय अफीम युद्ध में चीन को हराने के बाद इस क्षेत्र पर नियंत्रण स्थापित कर लिया। चीन को यह क्षेत्र रूस को देना पड़ा। इसके लिए दोनों देशों के बीच 1860 में एक संधि भी हुई थी। तब से यह शहर रूस के आधिपत्य में है लेकिन चीन ने इस संधि को मानने से इनकार कर दिया है।


2 घंटे 43 मिनट तक रहेगा चंद्र ग्रहण

श्रीराम उपाध्याय


नई दिल्ली। चंद्र ग्रहण ज्योतिष और खगोल शास्त्र दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है। बीते दिनों में 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा था और अब 5 जुलाई को साल का तीसरा चंद्र ग्रहण लगा। जो कि एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण था। लेकिन भारत के लोग इस ग्रहण को नहीं देख पाए।


ग्रहण का समय और सूतक काल: ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई दिया जिस वजह से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं था। धार्मिक मान्यताओं अनुसार सूतक काल ग्रहण लगने से पहले की वो अवधि होती है जिसमें किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किये जाते। ग्रहण की शुरुआत 5 जुलाई की सुबह 08:38 AM से हुई। इसका परमग्रास 09:59 AM पर और इसकी समाप्ति 11:21 AM पर। ग्रहण की कुल अवधि 02 घण्टे 43 मिनट की रही। अगला चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को लगेगा।


चंद्र ग्रहण और उपच्छाया चंद्र ग्रहण में अंतर: चन्द्रग्रहण उस घटना को कहते हैं जब चन्द्रमा और सूर्य के बीच में धरती आ जाती है जिससे चंद्रमा आंशिक या पूर्ण रूप से ढक जाता है। इससे चांद बिंब काला पड़ जाता है। आपको बता दें कि ग्रहण लगने से पहले चंद्रमा पृथ्वी की उपच्छाया में प्रवेश करता है जिसे चंद्र मालिन्य कहते हैं और अंग्रेजी में इसको कहते हैं। इसके बाद चांद पृथ्वी की वास्तविक छाया भूभा में प्रवेश करता है। जब ऐसा होता है तब ही वास्तविक ग्रहण होता है। लेकिन कई बार चंद्रमा पृथ्वी की उपच्छाया में प्रवेश करके बिना भूभा में प्रवेश किए बिना ही बाहर निकल जाता है। इस स्थिति में चंद्रमा का बिंब केवल धुंधला पड़ता है, काला नहीं । इस धुंधलापन को सामान्य रूप से देखा भी नहीं जा सकता है। इसलिए चंद्र मालिन्य मात्र होने की वजह से ही इसे उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहते हैं ना कि चंद्र ग्रहण।               


माता-पिता, गुरु के सम्मान का तरीका

भानु प्रताप उपाध्याय


अपने माता पिता का सम्मान करने के 35 तरीके


शामली। उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो। 2. वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो। 3. उनकी राय स्वीकारें। 4. उनकी बातचीत में सम्मिलित हों। 5. उन्हें सम्मान के साथ देखें। 6. हमेशा उनकी प्रशंसा करें। 7. उनको अच्छा समाचार जरूर बताएँ। 8. उनके साथ बुरा समाचार साझा करने से बचें। 9. उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें। 10. उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें। 11. वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें जैसे पहली बार सुन रहे हो। 12. अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें। 13. उनकी उपस्थिति में कानाफ़ूसी न करें। 14. उनके साथ तमीज़ से बैठें। 15. उनके विचारों को न तो घटिया बताये न ही उनकी आलोचना करें। 16. उनकी बात काटने से बचें। 17. उनकी उम्र का सम्मान करें। 18. उनके आसपास उनके पोते/पोतियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें। 19. उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें। 20. उनका नेतृत्व स्वीकार करें। 21. उनके साथ ऊँची आवाज़ में बात न करे। 22. उनके आगे अथवा सामने से न चलें। 23. उनसे पहले खाने से बचें। 24. उन्हें घूरें नहीं। 25. उन्हें तब भी गौरवान्वित प्रतीत करायें जब कि वे अपने को इसके लायक न समझें। 26. उनके सामने अपने पैर करके या उनकी ओर अपनी पीठ कर के बैठने से बचें। 27. न तो उनकी बुराई करें और न ही किसी अन्य द्वारा की गई उनकी बुराई का वर्णन करें। 28. उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें। 29. उनकी उपस्थिति में ऊबने या अपनी थकान का प्रदर्शन न करें। 30. उनकी गलतियों अथवा अनभिज्ञता पर हँसने से बचें। 31. कहने से पहले उनके काम करें। 32. नियमित रूप से उनके पास जायें। 33. उनके साथ वार्तालाप में अपने शब्दों को ध्यान से चुनें।34. उन्हें उसी सम्बोधन से सम्मानित करें जो वे पसन्द करते हैं। 35. अपने किसी भी विषय की अपेक्षा उन्हें प्राथमिकता दें।माता-पिता इस दुनिया में सबसे बड़ा खज़ाना हैं। यह मेसेज हर घर तक पहुंचने मे मदद करे तो बड़ी कृपा होगी मानव जाति का उद्धार संभव हैं, यदि ऊपर लिखी बातों को जीवन में उतार लिया तो। सबसे पहले भगवान, गुरु माता पिता हैं, हर धर्म में इस बात का उल्लेख है।


कानपुर घटना के बाद एनकाउंटर का दौर

कानपुर की घटना के बाद शामली में एनकाउंटर का दौर शुरू


बदलता शासन


भानु प्रताप उपाध्याय 


शामली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई बड़ी घटना के बात अब पुलिस भी सतर्क हो गई है। जिसके चलते पुलिस अपराधियों का काल बनती जा रही है। शामली में बीती रात दो अलग-अलग थानों की पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई, जिसमे मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट की 5 बाइक, 4 मोबाइल व 4 अवैध तमंचों के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं सभी घायलो को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहाँ पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है। मामला सदर कोतवाली और कैराना कोतवाली क्षेत्र का है। कैराना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कैराना क्षेत्र के गांव पांवटीकला के खण्डरों में कुछ बदमाश छिपे हुए है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के बाद मौके पर पहुँची कैराना पुलिस ने जब वहाँ मौजूद बदमाशो को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें आत्मरक्षा में पुलिस ने बदमाशों पर फायर किया। मुठभेड़ में 2 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है। जबकि 2 बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।


फरार बदमाशो की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानों में फ़्लैश की गई। जिसके बाद सदर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड पर पशुपैठ के पास फरार दोनो बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है साथ ही इस घटना में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुल 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के चोर ओर लुटेरे हैं। जिसका मुख्य सरगना शिवम नाम का बदमाश है, जो हाल ही में जेल से छूट कर आया था। उसने जेल से आने के बाद अपना एक अलग से गैंग तैयार किया था, जो लूट और चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। इस गैंग ने 2 दिन पूर्व कैराना क्षेत्र में एक होमगार्ड के साथ मारपीट कर उसे घायल करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस ने कैराना कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात में मामला भी दर्ज किया था। पुलिस ने आज उस घटना का भी खुलासा कर दिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट की 5 मोटरसाइकिल 4 मोबाइल व 4 अवैध तमंचे और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस व खोखे बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मुठभेड की सूचना पाकर शामली एसपी ने अस्पताल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली व घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल जाना।             



लिफ्ट देकर लूटने वाले दो गिरफ्तार किए

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)
हापुड़ मे लोगों को लिफ्ट देकर लूटने वाले दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे।


हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब लोगों को लिफ्ट देकर लूट करने वाले दो शातिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए पुलिस ने लूट की योजना बनाते समय दोनों को किया गिरफ्तार ।जिनके कब्जे से पुलिस ने लूट की घटना में लूटे गए 11 मोबाइल तथा अवैध असला तथा लूट में प्रयोग की गई स्विफ्ट डिजायर कार व डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की उप निरीक्षक राकेश कुमार चौकी प्रभारी कुचेसर चोपला में पुलिस बल के साथ चैटिंग कर रहे थे। तभी पुलिस व पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो अपराधी को बनखंडा नहर के पास ऐसे समय लगभग रात 11:45 पर लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने दोनों को मौका ए वारदात से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 11 मोबाइल फोन तथा अन्य सामान प्राप्त हुआ गिरफ्तार अभियुक्त मोनू त्यागी पुत्र सुरेंद्र त्यागी ग्राम बीरपुर थाना हापुड़ जनपद हापुड़ तथा हरेंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चिचोली थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया गया है इन्हीं का एक साथी कमल पुत्र डालचंद निवासी पटना मुरादपुर थाना हापुड़ देहात फरार होने में कामयाब रहा गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राकेश कुमार थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ आरक्षित हरेंद्र सिंह आरक्षित करणवीर सिंह आरक्षी ब्रह्म सिंह थाना बाबूगढ़ रहे गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।


फैक्ट्री में धमाका, 8 की मौत, 20 घायल

अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, आठ की मौत और 20 से अधिक घायल एसएसपी डीएम मौके पर पहुंचे लिया जायजा


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाजियाबाद मोदीनगर तहसील के पास स्थित बरखवां गांव में अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार की दोपहर एक के बाद एक कई धमाके हुए। इस घटना में अभी तक आठ लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। जबकि दर्जन भर से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। मामले की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के अलावा अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से शवों को निकालने के साथ ही आग बुझाने की कवायद तेज कर दी है।" alt="" aria-hidden="true" /> 


पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री में रविवार को भी बम बनाने का काम चल रहा था। आशंका है कि उस वक्त फैक्ट्री के अंदर करीब 30 लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक धमाका हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए और पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। अंदर काम कर रहे मजदूरों ने भागने का प्रयास तो किया, लेकिन आग की लपटों में बुरी तरह से घिर जाने की वजह से कुछ ही लोग बाहर निकल पाए। इधर, धमाके की सूचना से बरखवां ही नहीं, आसपास के गांव यहां तक कि गाजियाबाद तक दहशत की स्थिति बन गई। आनन फानन में जिला मुख्यालय से राहत टीमों को रवाना करने के बाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। उधर, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीरज कुमार जादौन भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू करा दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से आवासीय क्षेत्र में करीब पांच साल से संचालित हो रही थी। इसकी पूरी सूचना पुलिस और प्रशासन को थी, बावजूद इसके इसे बंद कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। इसी फैक्ट्री में पूर्व में काम करने वाले किसी व्यक्ति ने पुलिस में लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद सीओ मोदीनगर और थाना प्रभारी ने फैक्ट्री आकर मुआयना किया था। यहां तक कि फैक्ट्री संचालक को हिरासत में भी लिया गया था। लेकिन देर रात उसे छोड़ दिया गया।                



गाजियाबाद डीएम ने किया पौधारोपण

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। शासन की मंशा के अनुरूप आज पूरे जनपद मे 7 लाख पौधों का हुआ पौधारोपण, शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 5 जुलाई को 25 करोड़ एक ही दिन में पौधारोपण करने का कार्यक्रम संपन्न कराना सुनिश्चित किया गया था। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा महा पौधारोपण अभियान का शुभारंभ एनडीआरएफ ग्राउंड गाजियाबाद से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पौधा रोपण करते हुए हरित आवरण में वृद्धि की गई। " alt="" aria-hidden="true" /> कार्यक्रम के तहत आज जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में 7 लाख पौधारोपण का कार्य वन विभाग एवं अन्य विभागों के समावेश से किया जाएगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने सरकार के इस महा पौधारोपण कार्यक्रम को जनपद में पूर्ण रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों एवं आमजन से आह्वान किया है कि वह पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के उद्देश्य अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि हम सब एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में रह सकें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धरती की सुंदरता वृक्षों से ही है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण की दृष्टि से जनपद गाजियाबाद अत्यंत संवेदनशील जनपद है और यहां पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में पौधारोपण कार्यक्रम की अपनी अहम भूमिका है। अतः सभी हम सब मिलकर सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को बहुत ही दृढ़ता के साथ संपन्न कराएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता व नागरिकों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सचेत रहना होगा। हमें अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना होगा जिससे ना केवल हमारा जनपद बल्कि आसपास का वातावरण भी प्रदूषण से मुक्त होगा, जिससे वातावरण अनुकूल होगा और हम सबके स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर माननीय सांसद जनरल वीके सिंह, माननीय मंत्री अतुल गर्ग, जनपद के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला वन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगणों के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।               


थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर

थाना प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर


विजय भाटी


गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में थाना प्रभारी ट्रॉनिका सिटी रमेश चंद्र राणा को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है जबकि 1 साल से अधिक से मुरादनगर पर तैनात थाना प्रभारी मुरादनगर ओपी सिंह को थाना प्रभारी ट्रॉनिका सिटी तथा जनपद में गैर जनपद से नव नियुक्ति पर आए निरीक्षक अमित कुमार को थाना प्रभारी मुरादनगर नियुक्त किया गया है ।" alt="" aria-hidden="true" /> 


निरीक्षक रमेश चंद राणा के प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रोनिका सिटी नियुक्ति के दौरान एक अभियुक्त जिसका आपराधिक इतिहास था को नशीले पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने के उपरांत भी बिना कोई विधिक कार्यवाही अमल में लाए हुए अपनी स्वेच्छा से थाने से छोड़ दिए जाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से विस्तृत विभागीय जांच करवाई गई आरोप इत्यादि में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा की गई विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपी इसे गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करते हुए विधिक कार्रवाई आगे बढ़ाई गई।



25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...