सोमवार, 15 जून 2020

दिल्लीः 3950 की मौत, 50978 संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के सर्वाधिक 11,502 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी अवधि में 325 और लोगों की मौत हो गई।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साेमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गयी। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 9520 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 1,53,106 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 1,69,798 है।


महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3390 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,958 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3950 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1632 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 50,978 हो गयी है।


राजनीति से हटकर, एकजुट हो कर लडें

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों से राजनीति से उपर उठकर तथा एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ने और राजधानी के लोगों के हित में काम करने की अपील की है। शाह ने आज यहां दिल्ली के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ बैठक में कहा , “ हम सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना है।


सभी दलों की एकजुटता से जनता में विश्वास बढ़ेगा और दिल्ली की स्थिति जल्द ही सामान्य होगी। मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूँ कि उनके कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली की जनता के लिए किये गए निर्णयों का नीचे तक कार्यान्वयन हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि सबको नए उपायों से दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाना है। गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि इस समय राजनीतिक द्वेष को भुलाकार सभी पार्टियां दिल्ली की जनता के हितों के लिए साथ मिलकर काम करें।


सभी दलों की एकजुटता से जनता में विश्वास बढे़गा और इस लड़ाई को अधिक बल भी मिलेगा तथा दिल्ली की स्थिति जल्द ही सामान्य होगी। गृह मंत्री ने कहा कि नए उपायों से दिल्ली में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाना है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा “एकजुट होकर हम कोरोना महामारी से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी।रविवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं और सभी राजनीतिक दलों को मिलकर निचले स्तर तक इन फैसलों को बेहतर तरीके से लागू करने में योगदान देना होगा। राजनीतिक दलों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली की जनता के लिए किये गए निर्णयों का नीचे तक कार्यान्वयन हो।


शेयर बाजार लाल निशान पर हुआ बंद

मुंबई। दिनभर की उथल-पुथल के बाद सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.63 फीसदी की गिरावट के साथ 552.09 अंक नीचे 33228.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.60 फीसदी गिरकर 159.20 अंक नीचे 9813.70 के स्तर पर बंद हुआ।  आज सुबह सेंसेक्स 220.92 अंक (0.65 फीसदी) नीचे 33669.97 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.63 फीसदी यानी 62.75 अंकों की गिरावट के साथ 9910.15 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 12.37 बजे सेंसेक्स 780.70 अंकों की गिरावट के बाद 33000.19 और निफ्टी 220.50 अंकों की गिरावट के बाद 9752.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
वहीं पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर की उथल-पुथल के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 242.52 अंक ऊपर 33780.89 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.72 फीसदी बढ़कर 70.90 अंक ऊपर 9972.90 के स्तर पर बंद हुआ था।


पुलिस ने इनामी, वंचित किया अरेस्ट

पिपरी पुलिस ने दबोचा 15000 का इनामिया

कौशाम्बी। लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ इमामिया बदमाश पिपरी पुलिस की निगाह से नहीं बच सका और और पिपरी पुलिस ने इनामियां बदमाश को गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी कर उसे जेल भेज दिया है। यह बदमाश गोवंश के धंधे में लिप्त बताया जाता है इस पर पूर्व से कई मुकदमे भी दर्ज हैं।

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जनपद के धूमनगंज थाना अंतर्गत छीता नगर उमरी गांव के रहने वाले अबरार पुत्र अफ्तार पर पूर्व से कई मुकदमे दर्ज है। वह बराबर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। उसके ऊपर लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट लिए पुलिस उसे ढूंढ रही है। लेकिन अबरार हमेशा पुलिस को चकमा देने में सफल होता रहा। जिस पर अबरार की गिरफ्तारी पर ₹15000 का ईनाम घोषित किया गया। इनामी बदमाश अबरार को थानाध्यक्ष पिपरी विनोद सिंह ने और उप निरीक्षकों ने भगवतपुर मोड़ से सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है।

बृजेन्द्र केशरवानी 

प्रभावित जिलों का होगा स्पेशल दौरा

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार अब वरिष्ठ नौकरशाहों और स्वास्थ्य अधिकारियों की उच्च स्तरीय टीमों को 11 जिलों में भेजेगी जिनमें कोरोना के मामले ज्यादा है। ये टीमें राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय करेंगी। यह फैसला राज्य में हॉटस्पॉट की बढ़ती संख्या के बीच आया है। रविवार तक की बात करें तो 58.37 लाख से अधिक लोगों की आबादी के साथ 9.85 लाख घरों को कवर करते हुए हॉटस्पॉट्स की कुल संख्या बढ़कर 2,265 हो गई थी।


वर्तमान में, गौतम बुद्ध नगर में सबसे अधिक समस्या है। यहां सबसे ज्यादा 498 सक्रिय मामले हैं, इसके बाद कानपुर में 288, गाजियाबाद में 272, लखनऊ में 198 और मेरठ में 170 हैं। आगरा में कुल मामलों की संख्या सबसे अधिक 1,038 है लेकिन उनमें से सिर्फ 125 ही सक्रिय मामले हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी के अनुसार, इन हॉटस्पॉट्स में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,929 थी। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टॉफ को कोरोना संक्रमित लोगों के अटेंडेंट्स के साथ संवाद स्थापित करने के लिए भी निर्देशित किया है। उन्होंने अधिकारियों से पैरामेडिकल स्टाफ की निगरानी करने और कोविड और गैर-कोविद अस्पतालों में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने पुलिस को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने और ‘अनलॉक 1’ के दौरान केंद्र के दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए सभी संभव कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं।


घर-घर जाकर संपर्क कर रही है भाजपा

प्रभात तिवारी


गाज़ियाबाद। भाजपा संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे परिवार जनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में राजनगर मण्डल, संजय नगर सेक्टर 23 स्थित बूथ संख्या 264 के प्रत्येक घरों पर जाकर परिवार से संपर्क किया गया l इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने लोगों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र की प्रतिलिपि व योगी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर दिया ।


उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां विश्व में भारत की शान बड़ी है वहीं हमने गरीबों के बैंक खाते खोल कर उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, प्रत्येक घरों में शौचालयों का निर्माण, सीधे किसान व गरीबो के बैंक खाते में पैसा पहुँचवाकर महत्वपूर्ण कार्य किया है।उन्होने इसके साथ साथ योगी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया। परिवार सम्पर्क अभियान में महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, अभियान के संयोजक सुशील गौतम,महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी ,वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र सारस्वत , मण्डल अध्यक्ष विनीत शर्मा ,पूर्व पार्षद मनवीर नागर , पप्पू नागर, धीरज शर्मा , ओम दत्त कौशिक , कौशल तेवतिया, अनुज राघव,नीरज त्यागी , बूथ अध्यक्ष अमित नागर सुमित नागर , अनिल अरोरा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


जायदाद के लिए हत्या का अंदेशा जताया

जमीन जायजाद के लिए क्रूर हत्या करने का अंदेशा जताया गया


रजनीकांत अवस्थी


महराजगंज/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे खैरहना गांव में 15 जून 2020 दिन सोमवार की भोर में एक वृद्ध की धारदार हथियार से गले पर वार कर नृशंस हत्या कर दी गई। ग्राम प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। हत्या के मामले में मृतक के भाई रामसमुझ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ घटना की तहरीर दे दी है। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है। आपको बता दें कि, कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे खैरहना गांव निवासी लक्ष्मण 65 पुत्र भगौती का शव गांव के खड़ंजा पर लहूलुहान हालत में मिला। मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था। घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने फॉरेंसिक टीम के साथ शव को कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों से घटना के बावत जानकारी ली।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं मृतक के भाई रामसमुझ ने पुलिस को घटना की अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है। समाचार लिखे जाने तक अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी व कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह के साथ मौके पर मौजूद रहकर घटना की तहकीकात कर रहे है। हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है।कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि, मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज  घटना की तहकीकात की जा रही है।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...