गुरुवार, 14 मई 2020

एनसीईआरटी ने पढ़ाई के विकल्प खोजें

लखनऊ। लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इस स्थिति में बच्चों को पढ़ाई से जोड़ने और उनकी समस्या को सॉल्व करने के लिए एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) ने पहल की है। इसमें (कक्षा छठी से आठवीं) के सभी पाठ्यक्रमों के लिए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर भी जारी किया है। यह जानकारी मंगलवार को एनसीईआरटी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी। एनसीईआरटी ने किशोर मंच के जरिए कैलेंडर शिक्षा को अधिक दिलचस्प बनाने के लिए विभिन्न तकनीक और सोशल मीडिया से जोड़ा है। इसके अलावा ऑनलाइन इंट्रैक्शन के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार एक्सपर्ट क्लास की व्यवस्था की गई है, जिनका उपयोग करके बच्चे घर पर अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।एनसीईआरटी ने ऑनलाइन लाइव इंट्रैक्शन सेशन के लिए सभी पाठ्यक्रमों की क्लास निर्धारित शेड्यूल पर जारी की है। ताकि बच्चों को बेहतर तरीके से ऑनलाइन शिक्षा मिल सके। इसमें डेट, टाइम और क्लास के साथ पाठ्यक्रम को पढ़ाने वाले टीचर के बारे में भी जानकारी दी गई है। खासतौर पर महत्वपूर्ण विषयों के एनसीईआरटी एक्सपर्ट, राज्य स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा बोर्ड्स, केन्द्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति समेत तमाम संस्थाओं के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डीटीएच चैनल पर निर्धारित समय से बच्चों के साथ रूबरू होंगे।


नपा अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग

समाजवादी पार्टी ने की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा को बर्खास्त करने की मांग।


लोनी नगर पालिका बनी भ्रष्टाचार का अड्डा-दिनेश गुर्जर


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। बृहस्पतिवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिनेश नागर ने आज उप जिलाधिकारी लोनी को ज्ञापन देकर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा को बर्खास्त करने की मांग की। बृहस्पतिवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिनेश गुर्जर उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम के कार्यालय में पहूंचे  और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उन्होंने लोनी नगर पालिका की भाजपा चैयरमैन रंजीता धामा की बर्खास्तगी की मांग की। 
लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोनी नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है लोनी नगर पालिका भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा भी लगातार लोनी नगर पालिका के भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में हैं उनके ऊपर 300 करोड रुपए के घोटाले का आरोप खुद उनके सांसद द्वारा लगाया गया है उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में भाजपा की अध्यक्ष अपने पति के रास्ते पर चलते हुए भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहती हैं।दिनेश गुर्जर ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने भाजपा चैयरमैन को बर्खास्त नही किया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मजबूरन धरने पर बैठने को विवश होंगे उन्होंने कहा कि लोनी नगर पालिका उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका है और दिल्ली से जुड़ी हुई नगर पालिका है लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में लोनी नगर पालिका ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जो ईमानदार अधिकारी यहां पर काम करना चाहते हैं उनको पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन काम नहीं करने देते हैं एक समुदाय विशेष का होने के नाते भाजपा चैयरमैन और उनके पति उन पर गलत कार्य करने का अनैतिक दबाव  बनाते हैं।


कर्तव्य परायणता 'विश्लेषण'

कोरोना एक महामारी है,विश्वव्याप्त महामारी ,इसमें कोई शक  नहीं ,यह एक जानलेवा बीमारी है ,लाइलाज भी I इसकी दवा बनाना डॉक्टर्स एवं इससे जुड़े अनुसंधानकर्ताओंके लिए चुनौती है। परन्तु हम-आप ,साधारण जन अपने धैर्य ,संयम और जीने के तौर तरीके के द्वारा इस कोरोना रूपी यमराज को परास्त कर सकते हैं ,इसे अपने तक पहुचने से रोक सकते हैं I आराम से ,परन्तु सावधानीपूर्वक,संयम के द्वारा ,समाजिक दूरी बनाकर, यही एक  उपाय है क्योंकि इसके आगे सरकार क्या ? चिकित्सक भी बेवस है I इस परिस्थिति में आपका अपना वर्तमान और भविष्य भी आपके ही हाथ है I 
 कोरोना के डर से अगर हम यह सोच लें कि हमें घर से नहीं  निकलना है ,और जान बचाने के लिये घर में सो कर समय व्यतित करना है तो यह हमारी मूर्खता है ,खाली बैठे रहना भी एक प्रकार का कर्म ही जिसका परिणाम हमें आर्थिक हानि एवं समय की हानि के रूप में मिलता है I ये कोई नई चीज नहीं है इससे पहले भी इस तरह की महामारियों का सामना हमारे पूर्वजों ने कई वार किये हैं तब तो उनके पास कोई संसाधन भी नहीं था ,यहाँ तक कि साधरण बुखार,सर्दी –खांसी में ही दम तोड़ देते थे और कई गंभीर असाध्य बीमारी में  भी पेड़-पौधों के पत्तियों, उनके जड़ें आदि खा कर ही स्वश्थ्य होते थे परन्तु अपना कर्म करने से कभी नहीं चूकतेI  
इसलिए कर्म के प्रति कभी भी उदासीन नहीं होना चाहिये ,कर्म करते रहना चाहिए ,रास्ते बदल सकते हैं पर मंजिल कभी नहीं भूलना चाहिए I  कोरोना वायरस के संकर्मण से बच  कर ( सामाजिक दूरी बना कर, साफ सफाई के नियमों का पालन कर ,संयम और धर्य से, जीवन जीने के तौर तरीके अपना कर ,आदि ) अपनी क्षमता, बुद्धि और ,विवेक के आधार पर परिस्थिति के अनुसार हमें निरंतर कर्म करते रहना होगा I जो व्यक्ति जिस काम में हों, विद्ध्यार्थियों के लिए पढाई  का काम, शिक्षकों का पढ़ने और पढ़ाने का काम ,व्यापारियों  के लिए व्यापर का काम , किसानों के लिए खेती का काम ,मजदूरों के लिए मजदूरी का काम, सैनिकों के लिए देश की शुरक्षा का काम ,अथवा समाज सेवा से जुड़े हुए लोगों के लिए सामाजिक काम हो ,अपना काम करना ही होगा I विना कर्म किए हम अपने शारीर का पालन पोषण कर ही नही सकते I
सामाजिक दूरी बना कर रखें, स्वस्थ्य और शुरक्षित रहने के नियमों का पालन करें , ,वैकल्पिक रास्ते अपनायें, काम करने के तरीके बेशक बदल दें, परन्तु आप अपना काम करना नहीं छोड़ें I यही एक साध्य है जिसके माध्यम से हम कोविड ‘19’ को पराजित कर सकते हैं I 
डा.कृष्णा मोहन ईश्वर 
प्राचार्य-सीआरसी पब्लिक स्कूल 


कामगार-श्रमिक हमारी ताकत व पूंजी

एमएसएमई सेक्टर के 57,000 उद्यमियों को 2000 करोड़ से अधिक का लोन


• केंद्र से राहत पैकेज की घोषणा के 24 घंटे भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शानदार पहल


• मुख्यमंत्री की इस पहल से एमएसएमई सेक्टर में श्रृजित होंगे 2 लाख रोजगार के अतिरिक्त अवसर


• ओडीओपी से जुड़ी इकाईयों के लिए बूस्टर साबित होगी यह पहल


• पारदर्शिता के लिए ऑन लाइन की गयी पूरी पक्रिया


लखनऊ। केंद्र से आर्थिक पैकेज की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोन मेले के जरिए एमएसएमई सेक्टर को वह बूस्टर डोज दे दी जिसकी उसे प्रतीक्षा थी। दरअसल एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के जरिए इसकी तैयारियां तो पहले से थीं। कोरोना के नाते इसमें कुछ गतिरोध आया था। कोरोना से इसकी बेहतरी का अवसर भी मिला। अवसर मिलते ही मुख्यमंत्री ने इस सेक्टर को राहत देने में तनिक भी देर नहीं की। इस क्रम में बुधवार को अपने आवास पर आयोजित ऑनलाइन लोन मेले में उन्होंने करीब 56 हजार 754 उद्यमियों को दो हजार करोड़ रुपये से अधिक के लोन बांटे गये। इससे दो लाख से अधिक लोगों को अतिरिक्त रोजगार मिलेगा। लॉकडाउन अवधि में इतने कम समय में इतने उद्यमियों को इतनी बड़ी धनराशि का लोन पूरी पारदर्शिता के साथ देने वाला उप्र पहला राज्य बन गया।


एमएसएमई का साथी पोर्टल भी लांच
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एमएसएमई का साथी पोर्टल भी लांच किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे कामगार और श्रमिक हमारी ताकत और पूंजी हैं। हम इनके श्रम और हुनर का हर संभव उपयोग कर उप्र को देश और दुनिया का मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाएंगे। उप्र के माथे पर पलायन को जो कलंक है उसे हरदम के लिए मिटाने को हमारे लिए यह बेहतरीन मौका है। दूसरे प्रदेश से आने वाले श्रमिकों का प्रदेश के नवनिर्माण में संभव उपयोग हो इसके लिए हर श्रमिक की दक्षता का रिकार्ड भी तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे दीपावली का पर्व है। इस दौरान पूरे देश में चीन से आने वाली गौरी-गणेश की मूर्तियां बड़े पैमाने पर बिकती हैं। हमारी कोशिश रहे कि इस बार स्थानीय इकाईयां उसका विकल्प दें। टेराकोटा के सामान बनाने वाले गोरखपुर के उद्यमियों में यह हुनर है। वह चीन से भी बेहतर गुणवत्ता की मूर्तियां बना सकते हैं। इसके लिए उनकी हर संभव मदद की जाए। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि उप्र का एमएसएमई सेक्टर भारत में सबसे बड़ा है। इस सेक्टर में कई ऐसी इकाईयां ने जिनके उत्पाद की पूरे देश और दुनिया में धूम है। जरूरत इनको अवसर मिलने की है। कोरोना महामारी के दौरान ही यूपी में पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट) की 26 नई इकाईयां लग गयीं। ऐसे और भी उदाहरण हैं। 


ओडीओपी ‘पर विशेष फोकस
सर्वाधिक संभावना एक जिला एक उत्पाद के क्षेत्र में है। इस आर्थिक पैकेज का लाभ सभी जिलों की ऐसी इकाईयों को मिलेगा। उन जिलों के उत्पादों की देश दुनिया में पहचान और मजबूत होगी जिनके उत्पाद पहले से ही ब्रांड के रूप में स्थापित हैं। इससे स्थानीय स्तर पर न्यूनतम पूंजी में अधिकतम रोजगार मिलेगा। साथ ही प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी।


24 घंटे में 3722 मामले,134 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना तेजी में फैलता जा रहा है। हर रोज मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। अब भारत में कोरोना मरीजों (Corona patients) का आंकड़ा 78 हजार को पार कर गया है। गुरुवार को जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 78 हजार 3 है। इसमें से 26 हजार 235 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2549 लोग जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 3722 नए मामले सामने आए और 134 मौतें हुई हैं। साथ ही 1894 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। अभी देश में 49 हजार 219 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना का कोहराम सबसे ज्यादा है। यहां मरीजों की संख्या 26 हजार के करीब पहुंच गई है। मरने वालों की तादाद भी 975 तक जा पहुंची है। वहीं, गुजरात में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 9 हजार 267 तक जा पहुंचा है, जबकि मरने वाले मरीजों की तादाद 566 है। 


दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 7,998
तमिलनाडु में भी तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। अब तक यहां 9 हजार 227 केस की पुष्टि हुई है, जिसमें 64 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8 हजार के करीब पहुंच गया है। मंत्रालय के अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 998 है, जिसमें 106 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली के गाजीपुर फल और सब्जी बाजार के अध्यक्ष एसपी गुप्ता ने बताया कि गाजीपुर फल और सब्जी मंडी को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मंडी के सचिव और उप सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


राजस्थान में 66 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4394 हुई
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 66 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4394 और मृतकों की संख्या 122 हो गई है। वहीं, 2575 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 1697 सक्रिय मामले हैं।


ओडिशा में 73 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 611 हुई
सूचना और जनसंपर्क विभाग, ओडिशा के मुताबिक राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 73 नए मामले सामने आए हैं। इनमें खोरधा में तीन, गंजाम में 43, भद्रक में नौ, जाजपुर में 17, सुंदरगढ़ में दो मामले शामिल हैं। इनमें से 71 अन्य राज्यों से लौटे हैं और दो मामले नियंत्रण क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) में पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 611 हो गई है।


यूपी में 28 नए कोरोना पॉजिटिव, मध्य प्रदेश के इंदौर में 131 नए संक्रमित
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGM), लखनऊ के मुताबिक, बुधवार को परीक्षण किए गए 982 नमूनों में से 28 के नतीजे पॉजिटिव आए हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में 13 मई को 131 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही यहां कुल मामले बढ़कर 2238 हो गए हैं। वहीं एक और मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है।


पशु कटान में वांछित तीन अभियुक्त रेस्ट

फाईज़ अली सैफी
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मुरादनगर पुलिस के उपनिरीक्षक शीशपाल सिंह और उनकी टीम के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, वरिष्ठ सिपाही सुग्रीव शर्मा, सिपाही अनुज और सिपाही नीरज को उस समय सफलता हाथ लगी, जब उन्होंने चेकिंग के दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह मोहल्ला व्यापारियान से अवैध पशु कटान में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि पुलिस को पकड़े गए वांछित अभियुक्तों ने अपना नाम सद्दाम पुत्र वकील, राशिद पुत्र रशीद और तीसरे ने सगीर पुत्र बाबू निवासी थाना मुरादनगर गाजियाबाद बताया है। वहीं, थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त अवैध पशु कटान के अभियोग में वांछित चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने अपनी सक्रियता के चलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके विरुद्ध अग्रिम कानूनी-कार्रवाई कर इन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।


3 माह से गोकशी के अभियोग में फरार चल रहा जिला बदर बदमाश गिरफ्तार, चाकू बरामद
गाज़ियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन के आदेश अनुसार तथा क्षेत्राधिकारी सदर गाज़ियाबाद प्रभात कुमार के निर्देशन में थाना मुरादनगर पुलिस के उपनिरीक्षक गुड वीर सिंह व उनकी टीम के वरिष्ठ सिपाही प्रमोद कुमार और दीपक कुमार ने मंगलवार देर रात्रि 3 माह से फरार चल रहे एक जिला बदर बदमाश को बंबा रोड के जीएमएस अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसके पास से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है।


वहीं, पुलिस को पकड़े गए जिला बदर अभियुक्त ने अपना नाम साजिद पुत्र असलम निवासी थाना मुरादनगर गाजियाबाद बताया है। दरअसल, थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त जिला बदर बदमाश है, जिसके विरुद्ध गोकशी से संबंधित एक दर्जन के करीब मुकदमें थाना मुरादनगर में ही दर्ज है। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर और गुंडा नियंत्रण अधिनियम की भी कार्यवाही हो चुकी है। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी-कार्रवाई करके इसको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।


यूपी में मृतक- 87, संक्रमित-3,758

लखनऊ। चंदौली में बुधवार देर रात पहले कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में अब कोरोना संक्रमित हैं। राज्य में बुधवार रात तक 3,758 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। जिनमें से नौ जिलों आगरा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, नोएडा, सहारनपुर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद और मुरादाबाद से 2,514 मामले सामने आए हैं। यहां घातक वायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या 87 है।


 स्वास्थ्य के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि मरीजों की रिकवरी दर बढ़ रही थी जो एक अच्छा संकेत था। उन्होंने कहा कि ‘आरोग्य ऐप’ का तेजी से उपयोग किया जा रहा है और नए रोगियों का पता लगाने के लिए अलर्ट का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में, विशेष रूप से अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के परीक्षण में भी वृद्धि हुई है। 


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...