रविवार, 26 अप्रैल 2020

राजस्थान में मरीजों की संख्या- 2141

जयपुर/नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस थमनें का नाम नहीं ले रहा है। नोवेल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है। देश भर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 26 हजार के पार हो गई है। वही राजस्थान में भी कोरोना का कहर जारी है। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में घातक बीमारी के 58 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,141 हो गई है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में आज यानि रविवार सुबह नौ बजे तक कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं।


इनमें अजमेर में 11, हनुमानगढ़ और झालावाड़ में एक-एक, जोधपुर में 15, जयपुर में सात, कोटा में तीन और नागौर में 20 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2141 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 35 हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।


दिल्लीः हिंदूराव की नर्स कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कोरोना वारियर अब कोरोना से लड़ते-लड़ते उसकी चपेट में आने लगे हैं। हिंदूराव अस्पताल की नर्स के पॉजिटिव मिलते ही अस्पताल को बंद कर दिया गया है और सैनिटाइजिंग के बाद ही उसे शुरू किया जा सकेगा। दिल्ली में कुल 121 नए मामले मिले हैं जो चिंता का कारण है। यह बात जरूर है देश में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार अन्य देशों की तुलना में कम है लेकिन यह कहीं से भी संतोष का कारण नहीं हो सकती क्योंकि कोरोना के नए मरीज रोज मिलते ही जा रहे हैं। कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 25000 के पास पहुंच गया है।


भारतः मई में घुटने टेकेगा वायरस

नई दिल्ली। देश में कोरोना कई इलाकों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस बीच देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर सिंगापुर यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने दी है। सिंगापुर यूनिवर्सिटी ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस 20 मई तक खत्म हो सकता है। सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के रिसर्चरों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आंकड़े जुटाए हैं। इन आंकड़ों के विश्लेषण के बाद यूनिवर्सिटी ने भारत में कोरोना को लेकर यह दावा किया है। सिंगापुर यूनिवर्सिटी का कहना है कि भारत के साथ ही अलग-अलग देशों में भी कोरोना वायरस जल्द ही खत्म होने वाला है।


सिंगापुर यूनिवर्सिटी ने दुनिया के अलग-अलग देशों के संदिग्ध, संक्रमित और स्वस्थ होने वाले मरीजों के मॉडल का विश्लेषण करने के बाद यह भविष्यवाणी की है। इस जानलेवा वायरस ने अलग-अलग देशों में जब भी तेजी पकड़ी और जब भी इसकी रफ्तार धीमी रही। उन सभी तारीखों का अध्ययन किया और उसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ से दावा किया गया कि अगर 16 मई तक लॉकडाउन का पालन किया जाए तो कोरोना वायरस का नया केस नहीं आएगा। इसके साथ ही कोरोना वायरस पर भारत नियंत्रण पा लेगा। कोरोना के संकटकाल में भारत के लिए सिंगापुर यूनिवर्सिटी का बयान राहत देने वाली खबर है।


भारतीय डॉक्टरों का सॉफ्ट ट्रायल सफल

नई दिल्ली। पूरे देश में जब कोरोना की दवाई को लेकर रिसर्च चल रहा है, इसी बीच भारतीय डॉक्टरों ने कमाल कर दिया है। कोरोना के इलाज के लिए पीजीआई के डॉक्टरों को सफलता मिली है और उन्होंने कोरोना वायरस के वैक्सीन का सेफ्टी ट्रायल कर कोरोना मरीजों को स्वस्थ्य कर दिया है। डॉक्टरों की टीम ने कुष्ठ रोग के इलाज में दी जाने वाली दवा एमडब्ल्यू का ट्रायल किया। ये ट्रायल उन कोरोना पेशेंट पर किया गया। जिन्हें ट्रीटमेंट के दौरान ऑक्सीजन की जरूरत थी। डॉक्टरों के मुताबिक चारों पेशेंट्स को एमडब्ल्यू वैक्सीन की 0.3एमएल दवा का इंजेक्शन लगातर 3 दिनों तक दिया गया और पया कि पेंंशैट्स पर वैक्सीन का इस्तेमाल बिल्कुल सुरक्षित है।


डाक्टरों के मुताबिक इस दवा का इस्तेमाल पहले कुष्ठ, तपेदिक और निमोनिया ग्रस्त पेशैट्स पर भी किया गया था और उनमें भी दवा के इस्तेमाल को सुरक्षित पाया गया था। अब कोरोन के पेशंट्स पर भी दवा सुरक्षित पाई गई है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सावधानी बरतें, सतर्क रहें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 27, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-260 (साल-01)
2. रविवार, अप्रैल 27, 2020
3. शक-1943, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि- पंचमी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:00,सूर्यास्त 06:54।


5. न्‍यूनतम तापमान 21+ डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


शनिवार, 25 अप्रैल 2020

अमेरिका ने फिर बढ़ाया 'लॉक डाउन'

वाशिंगटन। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक दुनिया में इस महामारी से 1.90 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में करीब 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ये दुनिया भर में कोरोना से हुई मौतों का करीब 25% है। मलेशिया में प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासिन ने शुक्रवार लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ाने का ऐलान किया। यहां 18 मार्च से 28 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। अब इसे 12 मई तक कर दिया गया है।


न्यूयॉर्क में मौत का आंकड़ा 20 हजार के ऊपर पहुंच चुका है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 3176 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 31 हजार से ज्यादा संक्रमण के केस सामने आ चुके हैं. अमेरिका में अब तक 8.8 लाख लोग संक्रमित हैं... अमेरिका के बाद इटली मौत के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 25 हजार 549 लोगों की मौत हो चुकी। फ्रांस में संक्रमण और मौतों के आंकड़े बढ़े हैं। यहां अब तक 21856 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में संक्रमण के 1.38 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। अब तक 18 हजार 738 लोगों की मौत हो चुकी है। न में कोरोना से स्थिति अब काबू में है। यहां अब तक 82 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। दुनिया भर के लिए नासूर बन चुके इसी वायरस के कहर के चतले बेल्जियम में भी हाहाकार मचा है। यहां कोरोना से मृत्यु दर काफी अधिक है। अब तक 42,797 केस सामने आए है। जबकि 228 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में संक्रमण के मामले 11 हजार पर पहुंच गए हैं। चिंता की बात यह है कि इनमें से 79% मामले स्थानीय हैं. डीएचए ने कोरोना वायरस के विभिन्य मौसमों में प्रभाव को देखते हुए एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया गया है कि गर्मी और आद्रता भरे मौसम में कोरोना वायरस के फैलने की दर काफी कम है। आस्ट्रेलिया क्षेत्र में भी सरकारें बेहद सतर्क हैं और इसको किसी भी रूप में न फैलने देने के तमाम प्रयास कर रही हैं।


779 लोगों की मौत, 24906 संक्रमित

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। नोवेल कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है। देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,506 हो गई है, जिसमें 18,668 सक्रिय हैं, 5,063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 775 लोगों की मौत हो गई है।


छूट मिली है, लॉक डाउन नहीं खुला

लोक डाउन जैसा था वैसा ही रहेगा, अनावश्यक दुकानें नही खुलेगी 
बुलंदशहर। नगर सिकन्दराबाद में सभी प्रकार के सामानो की दुकानो को खोलने की न्यूज बीती रात केंद्र सरकार द्वारा प्रसारित की गयी थी। जिसको लेकर हमारे नगर सिकन्दराबाद  में  आमजनो के द्वारा सुनी जा रहा थी की सभी तरह के सामानो की दुकान सारे दिन खोली जायेगी। इसी मामले को लेकर हमारे जिले के संवाददाता ने नगर एस0डी0एम रविशंकर सिंह से वार्ता की तब नगर के मुखिया जी ने बताया कि हमारे पास शासन से कोई ऐसा आदेश नहीं आया है कि सभी प्रकार की दुकानो को खोला जाये। जैसा हे वैसा ही रहेगा कोई किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। ओर यू0पी के मुखिया जी ने भी फ़रमान जारी करके साफ कह दिया है कि लोक डाउन जैसा है वैसा ही रहेगा कोई भी बदलाव नहीं किया जायेगा।
इसलिए सभी नगर निवासीयो व दुकानदार भाई यो से अनुरोध है की गलत अफवाह ना फैलाये ओर लोक डाउन का पालन अग्रिम आदेश तक करते रहे। 
  ब्यूरो- पवन शर्मा 
 


कटौती नहीं मदद की जरूरतः पूर्व पीएम

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कटौती के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि मौजूदा दौर में कटौती की नहीं बल्कि लोगों की मदद करने की ज़रूरत है। डॉ. सिंह ने शनिवार को यहां जारी एक वीडियो सन्देश में कहा कि केंद्र को संकट के इस दौर में कर्मचारियों पर यह निर्णय थोपने की ज़रूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह फैसला गलत है और सरकार को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में कटौती नहीं करनी चाहिए थी। वीडियो में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी सरकार के इस फैसले की आलोचना की और कहा कि संकट के इस दौर में लोगों की मदद करने की बजाय उनके भत्तों में कटौती करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार के पास यदि पैसा नहीं था तो उसे कर्मचारियों की जेबों पर कैंची चलाने की बजाय बुलेट ट्रैन जैसी परियोजनाओं को रोकने तथा अपने खर्च में कटौती करने का निर्णय लेना चाहिए था।


16 लाख कर्मचारियों को दिया झटका

प्रशांत कुमार


लखनऊ। कोरोना वायरस महामारी और लगातार लॉकडाउन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने भी केंद्र की तरह अपने कर्मियों का जनवरी से प्रस्तावित महंगाई भत्ता व पेंशनरों का महंगाई राहत रोकने का एलान किया है।


इसके साथ ही सरकार ने छह तरह के भत्ते भी स्थगित कर दिए हैं। यूपी सरकार ने महंगाई भत्ते (डीए) पर भी रोक लगा दी है। अब कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए भी नहीं मिलेगा। एक जनवरी 2020 से जून 2021 तक डीए बंद रहेगा। इसके अलावा सचिवालय भत्ता, पुलिस भत्ता भी बंद कर दिया गया है। इससे यूपी में 16 लाख से ज्यादा कर्मचारी प्रभावित होंगे। वहीं 11.82 लाख पेंशनरों को झटका लगा है। आर्थिक तंगी का सामना कर रही सरकार को कर्मचारियों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत पर फैसला लेने से करीब 10 हजार करोड़ रुपये की बचत हो सकती है।


वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि संक्रमण रोकने के लिए हर जिले में फोकस टीम बनाइए। किसी भी सूरत में वायरस के संक्रमण का प्रसार नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि कोरोना योद्धाओं के लिए पीपीई किट्स N-95 मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करें।


सीआरपीएफ के 9 जवान संक्रमित

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर, सीआरपीएफ के 9 जवान पाए गए पॉजिटिव
नीरज जिंदल
नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है। हालांकि इसके बावजूद कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वैश्विक महामारी की चपेट में सुरक्षाकर्मी भी आ रहे हैं। अब दिल्ली में सीआरपीएफ के 9 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ये जवान सीआरपीएफ की 31 बटालियन के हैं। इनको पहले से ही क्वारनटीन कर दिया गया था दरअसल, इससे पहले सीआरपीएफ का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद इन सभी को क्वारनटीन किया गया था और फिर जांच कराई गई थी। अब जांच में ये लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये जवान नोएडा में तैनात थे, तभी कोरोना वायरस की चपेट में आए वहीं, पूरे हिंदुस्तान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है।
भारत में अब तक कोरोना वायरस के 23 हजार 450 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 723 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 4 हजार 813 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 27 लाख 45 हजार 670 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से एक लाख 92 हजार 125 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं।


काम पर लौटेंगे ब्रिटेन प्रधानमंत्री

काम पर लौटेंगे ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन


लंदन। वहीं कोरोना को मात देने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सोमवार से काम पर लौट सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा- मैंने उनसे कल बात की थी, वे खुश थे। वे कब काम पर लौटेंगे इसका निर्णय उन्हें और उनके डॉक्टरों को करना है। कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ने के बाद जॉनसन आइसोलेशन में चले गए थे। बाद में हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। कुछ दिनों पूर्व ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है।


इंडोनेशियाः बडे इलाके में सुनामी खतरा

इंडोनेशिया बोर्नियो द्वीप को अपनी नई राजधानी बनाने की योजना बना रहा है। यूके और इंडोनेशिया के शोधकर्ताओं ने इस इलाके में सुनामी का खतरा बताया है।


इंडोनेशिया की वर्तमान राजधानी जकार्ता है। एक करोड़ आबादी वाला यह शहर दुनिया में सबसे तेज डूबते शहरों में से एक है। बोर्नियो और सुलावेसी के द्वीपों के बीच मकासार जलसंधि में कई भूमिगत भूस्खलन हुए हैं जिससे भारी लहरें उठेंगी। जिससे सुनामी का खतरा बना हुआ है।


जकार्ता। इंडोनेशिया की वर्तमान राजधानी जकार्ता है। एक करोड़ आबादी वाला यह शहर दुनिया में सबसे तेज डूबते शहरों में से एक है। माना जा रहा है कि सालों बाद यह शहर डूब जाएगा। इसलिए इंडोनेशिया बोर्नियो द्वीप को अपनी नई राजधानी बनाने की योजना बना रहा है। इसकी घोषणा इंडोनेशिया के योजना मंत्री ने की है। लेकिन, अब यहां भी खतरा मंडरा रहा है। यूके और इंडोनेशिया के शोधकर्ताओं ने इस इलाके में सुनामी ( Tsunami Warning ) का खतरा बताया है। शोधकर्ताओं ने कहा, भले ही इंडोनेशिया सरकार बोर्नियो द्वीप को नई राजधानी के रूप में निर्माण करना चाहती हो, लेकिन बोर्नियो और सुलावेसी के द्वीपों के बीच मकासार जलसंधि में कई भूमिगत भूस्खलन हुए हैं जिससे भारी लहरें उठेंगी। जिससे सुनामी का खतरा बना हुआ है। एडिनबर्ग में हेरियट-वाट विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इस बात का दावा किया है।


सिंगापुरः12 हजार केस आए सामने

सिंगापुर: माइग्रेंट वर्कर्स ज्यादा पीड़ित


रकबा। सिंगापुर में संक्रमण के 12 हजार 75 मामले सामने आ चुके हैं। यहां सिंगापुर यहां देश सिंगापुर मलेशिया-इंडोनेशिया के बीच तट पर स्थित, राजधानी रकबा में शनिवार को 897 केस मिले हैं। इस हफ्ते में पहली बार संक्रमण का मामला 1000 से कम रहे हैं। देश में माइग्रेंट वर्कर्स सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां करीब 14 लाख के लगभग विदेशी गरीब काम करने वाले मजदूर रहते हैं। यहां ज्यादातर दक्षिण और दक्षिणपूर्व एशिया के मजदूर रहते हैं।


रूस में संक्रमण का हुआ विस्तार

रूस: 68,622 संक्रमित


मास्को। रूस में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68,622 हो गई है। इस बीमारी से अब तक 615 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस के मरमंस्क स्थित रिस्पॉन्स केंद्र के मुताबिक, 24 अप्रैल को मरमंस्क क्षेत्र में 193 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस क्षेत्र में कुल केस 856 है और चार लोगों की मौत हो गई है।


रूस मेंमॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी के मुख्य भवन के पास एक सड़क को डिसइन्फेक्ट कर्मचारी करते हैं।


इटलीः पहली बार संक्रमण में कमी

इटली: 5 हफ्ते में पहली बार संक्रमण में कमी


रोम। इटली में संक्रमण के मामलों में कमी आई है। बीबीसी के मुताबिक, यहां पांच हफ्ते में पहली बार एक दिन में सबसे कम मौतें हुई हैं। इटली के डॉक्टर संघ ने मान्यता रूप से कहा कि देश में अब तक 150 डॉक्टर्स की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामलों में 10% स्वास्थ्यकर्मी बहुत ज्यादा बीमार हैं। यहां इटली देश राजधानी रोम में अब तक करीब 36 हजार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1 लाख 93 हजार संक्रमित हैं।


पुलिस ने कई वाहनों को सीज किया

लॉक डाउन सफल बनाने के लिए पुलिस बल रहा सख्त
सीओ की मौजूदगी में कई वाहनों को पकड़ा गया


बेवजह घरों से निकले लोगों को लगाई गई फटकार


फतेहपुर। पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में भारी पुलिस बल चौराहे में मौजूद रहा लॉक डाउन को सफल बनाने के कई वाहनों को रोका गया पास या अन्य कागजात न दिखा पाने पर वाहनों को पकड़कर कोतवाली ले जाया गया बेवजह घरों से निकले लोगों को फटकार भी लगाई गई।


कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का जीवन सुरक्षित बनाए रखने के लिए लॉक डाउन की स्थिति चल रही है जिस को सफल बनाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह के नेतृत्व में ललौली चौराहे में भारी पुलिस बल लगा रहा दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन तक गाड़ियों की चेकिंग की गई बिना पास के या अन्य कागजात ना होने पर उन्हें पकड़कर कोतवाली ले जाया गया इसके चलते हड़कंप मचा रहा तमाम लोग घरों से बेवजह निकलकर सड़कों में घूमते नजर आए ऐसे लोगों के फटकार भी लगाई गई और घर जाने के निर्देश दिए गए इस संबंध में सीओ योगेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलता रहेगा जो लोग कानून का उल्लंघन करते नजर आएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।


8 जमाती और 2 ट्रांसलेटर गिरफ्तार

जकार्ता। इंडोनेशिया के 8 जमातियों और दो ट्रांसलेटरों को सरधना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्हें सर छोटूराम इंजीनियरंग कॉलेज में बनाई अस्थायी जेल में रखा गया है। उधर, मवाना पुलिस ने 10 विदेशी जमातियों व तीन ट्रांसलेटरों को 41-ए का नोटिस देकर जमानती उपलब्ध कराने को कहा है। यदि वे जमानती नहीं दे पाते हैं तो आज इन्हें भी जेल भेज दिया जाएगा।


21 मार्च को इंडोनेशिया के 9 जमाती और 2 ट्रांसलेटर निजामुद्दीन मरकज से सरधना के मोहल्ला आजादनगर स्थित मदीना मस्जिद में आए थे। 29 मार्च को पुलिस को इनके यहां आने का पता चला तो मस्जिद में ही सबको क्वारंटाइन कर दिया गया। सभी के कोरोना सैंपल लिए गए। जांच में दो जमाती पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद सभी को सुभारती अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में सभी के खिलाफ महामारी अधिनियम, धारा-144 के उल्लंघन और विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।


ब्राजील में 3,670 लोगों की मौत

ब्राजील: संक्रमितों की संख्या 52,995


ब्रासिलिया। ब्राजील में संक्रमितों के 3,503 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,995 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने यह जानकारी दी, कि एक दिन पहले ब्राजील में 3,735 नए केस मिले थे। यहां ब्राजील देश  राजधानी ब्रासिलिया में अब तक 3,670 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार ब्राजील में अब तक 27,600 से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं।


तुर्की में संक्रमण के नए केस 3122

तुर्की: 1 लाख 4 हजार 912 संक्रमित


अंकारा। तुर्की में संक्रमण के 3,122 नए केस मिले हैं। इसके साख ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख चार हजार 912 हो गई है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोजा ने शुक्रवार को बताया कि 24 घंटे में 109 मौतें होने के साथ ही कुल संख्या 2,600 हो गई है। यहां देश तुर्की राजधानी अंकारा में पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।


तुर्की के चनाकैले प्रांत के गवर्नर ओरहान तवली ने गैलीपोली अभियान की 105वीं वर्षगांठ के मौके पर तुर्की स्मारक पर माल्यार्पण करते हैं।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...