शनिवार, 25 अप्रैल 2020

ब्राजील में 3,670 लोगों की मौत

ब्राजील: संक्रमितों की संख्या 52,995


ब्रासिलिया। ब्राजील में संक्रमितों के 3,503 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,995 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने यह जानकारी दी, कि एक दिन पहले ब्राजील में 3,735 नए केस मिले थे। यहां ब्राजील देश  राजधानी ब्रासिलिया में अब तक 3,670 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार ब्राजील में अब तक 27,600 से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं।


तुर्की में संक्रमण के नए केस 3122

तुर्की: 1 लाख 4 हजार 912 संक्रमित


अंकारा। तुर्की में संक्रमण के 3,122 नए केस मिले हैं। इसके साख ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख चार हजार 912 हो गई है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोजा ने शुक्रवार को बताया कि 24 घंटे में 109 मौतें होने के साथ ही कुल संख्या 2,600 हो गई है। यहां देश तुर्की राजधानी अंकारा में पहला मामला 11 मार्च को सामने आया था।


तुर्की के चनाकैले प्रांत के गवर्नर ओरहान तवली ने गैलीपोली अभियान की 105वीं वर्षगांठ के मौके पर तुर्की स्मारक पर माल्यार्पण करते हैं।


ईरान में मृतको की संख्या-5574

ईरान में 93 और मौत


तेहरान। ईरान में पिछले 24 घंटों में 93 और लोगों की मौत हो गई। इस तरह वहां मरने वालों की संख्या 5574 हो गई है। देश में 88 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश का कोई भी प्रांत अब रेड जोन में नहीं है, लेकिन चेतावनी का स्तर यथावत है।


दुनिया में मृतकों की संख्या एक लाख 90 हजार से ज्यादा


पूरी दुनिया में कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या एक लाख 90 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 27 लाख 50 हजार से ऊपर पहुंच गया है। अकेले दो-तिहाई मौतें यूरोप में हुई हैं। अमेरिका में 50 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। ब्रिटेन में शुक्रवार को 684 लोगों की मौत के साथ ही वहां मरने वालों की कुल संख्या 19506 हो गई है।


स्पेनः 24 घंटे में 367 लोगों की मौत

मेड्रिड। कोरोना वायरस महामारी का सबसे ज्यादा असर यूरोपीय देशों में देखा जा रहा है। इनमें से भी स्पेन काफी प्रभावित है। स्पेन में पिछले 24 घंटे में 367 लोगों की मौत हुई। 21 मार्च के बाद यह पहला मौका है जब मृतकों की संख्या इतनी कम रही। एक दिन पहले 440 लोगों की मौत हुई थी। इसी के साथ देश में अब कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या करीब 22 हजार 500 हो गई है। अमेरिका और इटली के बाद स्पेन में ही कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। संक्रमण के 6700 नए मामले सामने आने के बाद देश में करीब 2 लाख 20 हजार लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं।


देश में मृतकों की संख्या कुछ कम होने के साथ सरकार ने प्रतिबंधों से छूट देने की गाइडलाइन तैयार करनी शुरू कर दी है। लॉकडाउन से सबसे पहले उन इलाकों को छूट दी जाएगी जहां एक लाख लोगों में रोजाना दो से ज्यादा लोग संक्रमित नहीं हुए। इसी के साथ सरकार ने सर्जिकल मास्क और सेनेटाइजर की कीमतों को नियंत्रित करना शुरू कर दिया है। इधर पाकिस्तान ने संक्रमितों की संख्या 11155 पर पहुंचने के बाद लॉकडाउन को 9 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।


आपदा से ग्रस्त फसल बीमा-योजना

नई दिल्ली। वर्ष 2019-20 के खरीफ फसल प्राकृतिक कारणों से नुकसान होने के कारण किसानों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति से किसानो को बचाने के लिए ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई थी। कोरोना वायरस लॉक डाउन के चलते देश में सभी को काफी नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सर्कार किसानों को इस नुकसानी से बचाने के लिए किसानों को जल्द ही फसल बीमा योजना की सहयता दे रही है। इस फसल क्षतिपूर्ति की भरपाई के तहत फसल बीमा कंपनियां किसानों को बीमा राशि दे रही है।


कुछ राज्यों में राज्य सरकार के तरफ से राज्यांश प्रीमियम नहीं देने के कारण किसानों को फसल बीमा राशि अभी तक नहीं दी गई थी। राजस्थान सरकार ने वर्ष 2019 के खरीफ फसल की राज्यांश प्रीमियम राशी पिछले माह जमा कर दी थी, जिसके बाद राजस्थान राज्य के 9 जिलों के किसानों को 1240 करोड़ रूपये की बीमा राशी दे दी गई है। शेष किसानों को 1044करोड़ रूपये की बीमा राशी दिया जा रहा है। किसान समाधान फसल बीमा राशी की पूरी जानकारी लेकर आया है।


बाहर का खाना, सेहत खराब

हमारी सेहत ही नहीं बल्कि हमारी सोच, नजरिया और निर्णय लेने की क्षमता कैसी होगी यह सब भी हमारी डायट पर निर्भर करता है। क्योंकि हमारा खाना हमारे ब्रेन की हेल्थ पर सीधा असर डालता है। यहां जानें कि किस तरह की चीजें खाना हमारे दिमाग की सेहत को खराब कर सकता है....
हानिकारक हैं।


जिन ड्रिंक्स को हम एनर्जी ड्रिंक्स और स्पॉर्ट्स ड्रिंक के नाम पर दिन में कई बार लेते हैं वे हमें कितनी एनर्जी देती हैं, इस बारे में तो ठीक-ठीक कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन यह बात जरूर साफ है कि ये ड्रिंक्स हमारे ब्रेन की सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं। सोडा, फ्रूट्स ड्रिंक आदि में शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है। इससे ना केवल वेट बढ़ने के चांस होते हैं बल्कि डायबिटीज टाइप-2 होने का खतरा भी बढ़ जाता है। टाइप-2 डायबिटीज के रोगियों में या जिन लोगों के ब्लड में शुगर की मात्रा बहुत अधिक होती है, उनमें डिमेंशिया यानी याददाश्त कम होना और अल्जाइमर होने के चांस बढ़ जाते हैं।


मलेशिया में स्टार्ट, कार्गो का परिचालन

नई दिल्ली/ कुआलालंपुर। विमानन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों को केंद्र की ओर से यात्री सेवाओं की शुरुआत करने की घोषणा का इंतजार है। इस बीच इंडिगो ने अपने अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू कार्गो परिचालन का विस्तार करने की योजना बनाई है। इंडिगो की योजना निकट भविष्य में चीन, सिंगापुर और मलेशिया में कार्गो परिचालन शुरू करने की है।


एयरलाइन का बड़े पैमाने पर घरेलू नेटवर्क और भारत में सबसे बड़े विमान बेड़े के रूप में अब कार्गो क्षेत्र में और अधिक विस्तार करने का कदम महत्व रखता है। हालांकि इनमें से अधिकांश उड़ानें चिकित्सा उपकरणों और अन्य आवश्यक सामानों के लिए मुफ्त (फ्री-ऑफ-कॉस्ट) आधार पर संचालित की गई हैं। एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) विलियम बौल्टर ने आईएएनएस को बताया, कार्गो हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, क्योंकि यात्री सेवाएं सक्रिय नहीं हैं। हम इस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, हमने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह की कार्गो सेवाओं का संचालन किया है, जो चिकित्सा संबंधी आवश्यक वस्तुओं और अन्य दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं का परिवहन करती हैं। अबू धाबी और मस्कट के लिए हमारी उड़ानों ने भारत की ताजा सब्जियों को वहां के एक प्रमुख खाद्य भंडार के लिए उपलब्ध कराया है। हम इसी तरह के अवसरों की तलाश कर रहे हैं। एयरलाइन ने पिछले सप्ताह दक्षिण भारत के कोच्चि से मस्कट और अबू धाबी के लिए पहली कार्गो उड़ान सेवा संचालित की थी। इंडिगो ने 18 अप्रैल को पहली बार कोच्चि और अबू धाबी के बीच उड़ान पर कार्गो लदान के लिए विमान के केबिन स्थान का उपयोग किया। खाड़ी देशों के अलावा एयरलाइन की निकट भविष्य में चीन, सिंगापुर और मलेशिया में भी माल ढुलाई की योजना है।बौल्टर ने कहा, अब कार्गो सेवा शुरू करने के लिए मलेशिया, सिंगापुर और चीन हमारी निगाह में हैं। उन्होंने कहा, घरेलू क्षेत्र में भी कार्गो सेगमेंट में हमारी उपस्थिति बढ़ेगी। केंद्र की लाइफलाइन उडान स्कीम के तहत इंडिगो ने अब तक तीन से 22 अप्रैल के बीच 84 टन माल लेकर 35 कार्गो उड़ानें संचालित की हैं। इससे इतर बौल्टर ने कहा कि एयरलाइन केंद्र के साथ लगातार संपर्क में है और यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए सरकार द्वारा सुझाए गए किसी भी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी उपायों को लागू करने के लिए तैयार है। वर्तमान में इंडिगो से लेकर पूरा विमानन क्षेत्र ही राष्ट्रव्यापी बंद के बाद बुरे दौर से गुजर रहा है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने सभी तरह की यात्री सेवाओं को निलंबित किया हुआ है। इंडिगो ने कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को छोड़कर अप्रैल के महीने के लिए किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं काटने का फैसला लिया है।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...