शनिवार, 25 अप्रैल 2020

अमेरिकाः 24 घंटों में 3,176 की मौत

ब्रासीलिया/ वाशिंगटन। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो कोरोना वायरस को हल्की सर्दी-खांसी बोलकर उसके खतरे को कम कर आंक रहे थे और अब हालत यह है कि यहां मनौस के एक अस्पताल के रेफ्रिजरेटर ट्रक में शवों के ऊपर शव रखे हैं और बुलडोजरों को सामूहिक कब्र बनाने में लगा दिया गया है। यहां दैनिक मौतों का आंकड़ा 20 से बढ़कर 100 हो गया है। देश में 2,900 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 45,000 की संख्या को पार कर चुका है। उधर, लॉकडाउन हटाने को लेकर देश में जारी प्रदर्शनों को राष्ट्रपति भी समर्थन दे रहे हैं।


सबसे ताकतवर देश पर दोहरी मार...बेरोजगार हो सकते हैं 4 करोड़। अमेरिका में 24 घंटों में 3,176 लोगों की मौत के साथ कुल मृतक आंकड़ा पिछले 10 दिन के अंदर दोगुना होकर 50 हजार के पार पहुंच गया है। देश में रोजाना 2000 लोगों की औसतन मौत हो रही है। दुनिया में कोरोना से जान गंवा चुके 1.95+ लाख से अधिक लोगों में यह सर्वाधिक संख्या है। अमेरिका में मौत का असली आंकड़ा माना जा रहा है कि 50 हजार से भी कहीं ज्यादा है, क्योंकि ज्यादातर राज्य केवल अस्पतालों में मरने वाली संख्या को ही रिपोर्ट कर रहे हैं और घरों में मरने वालों का आंकड़ा इसमें नहीं जोड़ा जा रहा है।सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक, देश में हर साल फैलने वाले सीजनल फ्लू से पिछले 9 सीजन में से 7 को मिलाकर भी कोरोना वायरस के बराबर मौत नहीं हुई हैं। फ्लू से 2011-12 में सबसे कम 12 हजार और 2017-18 में सबसे ज्यादा 61 हजार मौत दर्ज की गई थी। हालांकि कोरोना वायरस का आंकड़ा साल 1918 में फैले स्पेनिश फ्लू के कहर से बहुत पीछे है, जिसने 6.75 लाख अमेरिकी नागरिकों की जान ली थी। कोरोना वायरस के आंकड़े ने 1950-53 के बीच हुए कोरियाई युद्ध में मारे गए 36,516 अमेरिकियों की संख्या को भी बहुत ज्यादा पीछे छोड़ दिया है।  इस बीच, जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में शुक्रवार सुबह तक 8,67,459 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 50,243 लोग जान गंवा चुके हैं।


उत्तर-कोरिया की मदद के लिए 'चीन'

प्योंगयांग। तानाशाह किम जोंग के स्वास्थ को लेकर सलाह के लिए चीन ने मेडिकल एक्सपर्ट की एक टीम उत्तर कोरिया भेजी है। उत्तर कोरियाई नेता के स्वास्थ्य के बारे में पर खबरों के बीच चीनी डॉक्टर और अधिकारी वहां पहुंच रहे हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय संपर्क विभाग के एक वरिष्ठ सदस्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उत्तर कोरिया के लिए निकला। विभाग पड़ोसी उत्तर कोरिया के साथ काम करने वाला मुख्य चीनी निकाय है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्रोतों ने पहचान करने से इनकार कर दिया गया।


नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन गंभीर रूप से बीमार हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। दक्षिण कोरिया के लोकल मीडिया की खबर के अनुसार किम का इलाज उस अस्पताल में हो रहा है जो खास उनके परिवार के लिए बनाया गया है। डेली एनके के अनुसार हयांग सैन अस्पताल को लंबे समय से हृदय संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए विशेष सुविधा के रूप में रखा गया है।


फ्रांसः मृतक-38, संक्रमण-22,245

पेरिस। फ्रांस में कोरोनोवायरस के कारण और 389 मौतें दर्ज की गई हैं। इन आंकड़ों के साथ देश में इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 22,245 हो गई है, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद दुनिया का चौथा सर्वाधिक आंकड़ा है। यह जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ जेरोम सालोमोन ने महामारी को लेकर होने वाले प्रतिदिन के कांफ्रेंस में दी।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के बढ़ते मामलों में दैनिक आधार पर 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो गुरुवार के 2.4 प्रतिशत के मुकाबले और बुधवार को 2.6 प्रतिशत के मुकाबले कम है। अस्पताल में भर्ती होने के आंकड़ों ने धीमी और स्थिर गिरावट की सूचना दी है, जिससे देखभाल करने वालों को राहत मिली है। आईसीयू में मरीजों की संख्या 4870 से गिर अब 183 रह गई है, जो कि देश के मूल 5000 बेड की क्षमता के हिसाब से काफी कम है। उत्साहजनक संकेतों के बावजूद सालोमोन ने चेतावनी देते हुए कहा, वायरस का संक्रमण अभी उच्च स्तर पर बना हुआ है। उन्होंने कहा, हमें 11 मई तक वायरस के प्रसार को न्यूनतम स्तर तक पहुंचाने के लिए अपने सामूहिक प्रयासों को जारी रखना है। डी-कनफिनमेंट को सफल करने के लिए हमें प्रतिबंधों और सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करते हुए एक साथ सफल होना होगा। फ्रेंच स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (ईएचईएसपी) द्वारा गुरुवार को प्रकाशित एक शोध में कहा गया है कि लॉकडाउन के एहतियात से फ्रांस में 60,000 लोगों की मौतों को रोका जा सकता है


शनि की चाल बदलने से पड़ेगा 'प्रभाव'

नई दिल्ली। सोमवार 11 मई, 2020 को शनि मार्गी से वक्री होने जा रहे हैं। शनि 142 दिनों यानी 29 सितंबर तक वक्री रहेंगे। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शनि के मार्गी से वक्री हो जाने से सभी राशियों पर इसका शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा। आइए, आज जानते हैं शनि की चाल बदलने से सभी राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।
 
मेष राशिः शनि के वक्री होने से मेष राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके कार्यों में रुकावटें आने की संभावना है। आय से अधिक धन खर्च भी हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की आवश्यकता है। त्वचा से संबंधित रोग आपको परेशान कर सकते हैं। वृष राशिः वृष राशि के जातकों को इस समय किसी तरह का नुकसान भी हो सकता है। पारिवारिक कलेश हो सकते हैं। कार्यस्थल पर मेहनत करने के बाद भी लाभ कम ही मिलेगा। यह समय संयम रख आगे बढ़ने का है, इस समय में किसी भी वाद-विवाद में न उलझें।


हरियणाः 468084 परिवारों का सर्वेक्षण

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस के चलते प्रदेश के 46 लाख 8 हजार 84 परिवारों का सर्वे करवाया है। इन घरों में स्वास्थ्यकर्मियों और आशा वर्कर ने जाकर स्क्रीनिंग की है। इन परिवारों में से 9 हजार 977 लोगों में सांस और निमोनिया के लक्षण मिले हैं। इन लोगों का अब कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। इसकी पुष्टि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने की है। वहीं हरियाणा में लगातार ठीक हो रहे मरीजों की रिकवरी रेट पर केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार की सराहना की है।


स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग को साथ ही यह भी हिदायत दी है कि यदि स्क्रीनिंग करने वाली टीम के सदस्यों में किसी तरह के लक्षण सामने आते हैं तो उनका भी कोरोना टेस्ट किए जाए। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे सभी लोगों के टेस्ट करने के फरमान पहले ही जारी किए जा चुके हैं लेकिन मंत्री ने बताया कि टीम के जो सदस्य घर-घर जाकर लोगों से बात कर रहे है, उनमें ज्यादा खतरे की आशंका रहती है। वहीं केंद्र सरकार ने हरियाणा में कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे प्रयासों को सराहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बैठक की है। बैठक में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए। इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर सभी राज्यों की ओर से अपने-अपने यहां पर कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया।


बस्ती को सील करने की खबर झूठी

आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छत्तरपुर कोरोना प्रकरण में बस्ती को सील करने की ख़बर निकली झूठी। विगत 22 अप्रैल को पता चला की विवाहित जोड़े राजस्थान के हनुमान गढ़ी में कोरोना पाज़िटिव पाए गए है। जानकारी के अनुसार दुल्हन के माता और भाई बहन को जाँच के लिए मेडिकल टीम के द्वारा मिनी PGI भेज दिया गया, छत्तरपुर बस्ती को साफ़ सफ़ाई और सेनिटाइज किया जा रहा है। इधर पत्रकरो के द्वारा यह बताया गया की छत्तरपुर गाँव को सील कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जब की हमारे संवाददाता उप जिलाधिकारी लालगंज कार्यालय पहुँचे,उपजिलाधिकारी द्वारा कोई पुष्टी नहीं की गई। क्षेत्र अधिकारी लालगंज ने कहा यह सब अफ़वाह है ऐसी कोई बात नहीं है। पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ के जनसंपर्क अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। बरदह थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छत्तरपुर बस्ती को सील नहीं किया गया है। इधर गोड़हरा बाज़ार में ग्रामीणों को दुकानदार समान देने को तैयार नहीं, इस तरह से ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।


कोई भूखा रहे यह स्वीकार नहींः विधायक

परिवार का कोई भी सदस्य भूखा रहे यह स्वीकार नहीं है-बिधायक


देवदूत बनकर उभरे विधायक चायल संजय गुप्ता


कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता चायल वासियों के लिए देवदूत बनकर उभर आए हैं। इस जनपद में सेवा का कार्य भोजन द्वारा राशन किट उनकी टीम द्वारा सर्वप्रथम शुरुआत किया गया। सबसे अनूठी पहल उन्होंने शुरू किया कि जो चायल के निवासी देश के विभिन्न प्रांतों में लॉक डाउन के कारण फंसे हुए हैं। जहां पर श्रमिकों को भोजन की समस्या हो रही है मुंबई में बड़ी संख्या में चायल के श्रमिकों का दर्द उभर कर आया जहां पर भोजन के नाम पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा सिर्फ एक टाइम का बहुत कम मात्रा में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे वह बेचारी भूखे ही रह जाते थे।


जिन कारखाना में वह सब श्रमिक काम करते थे उनके मालिकानो ने भी श्रमिको को सहायता देना बंद करते हुए अपना मोबाइल बंद कर लिया। जब चायल के श्रमिकों ने अपनी पीड़ा विधायक चायल संजय गुप्ता को बताई तो वह सुनकर द्रवित हो गए और उन्होंने यह संकल्प लिया कि चायल के श्रमिकों को देश के किसी भी कोने में भूखा नहीं रहने देंगे तत्काल उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए श्रमिकों का छोटी छोटी संख्या में ग्रुप गठित कराया। एक ग्रुप में 10 से 30 लोगों की संख्या निर्धारित की गई। प्रत्येक ग्रुप से एक ग्रुप लीडर बना कर उसके खाते में 500 रुपया प्रति व्यक्ति के हिसाब से धनराशि भेजकर उनके माध्यम से सभी को राशन उपलब्ध करवाया अभी तक 70 से भी ज्यादा ग्रुपो में धनराशि बिधायक द्वारा ट्रांसफर कर दी गई है। बाकी आगे भी ग्रुप तैयार करके धनराशि भेजी जाएगी।


विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने हमारे संवाददाता से वार्ता किया तो उन्होंने बताया मेरी विधानसभा मेरा परिवार है परिवार का कोई भी सदस्य भूखा रहे यह स्वीकार नहीं है। संकट की इस घड़ी में ईश्वर मेरी चाहे जितनी भी परीक्षा ले जहां तक मेरा सामर्थ होगी मैं पीछे नहीं हटुगां। हमारे संवाददाता ने जब कुछ ग्रुप लीडरों से वार्ता किया तब उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि कहा विधायक द्वारा हमारे खाते में धनराशि भेजी गई है। उसी धनराशि से हम लोग भोजन करते भी हैं और दूसरों को भी करा रहे हैं। हमारे चायल विधायक  किसी भी भगवान से कम नहीं है।


 ज़ैगम अब्बास


पाक़ रमजान, जरूरी एहतियात बरतें

प्रेम शंकर


मेरठ। रमज़ान का पावन महिना शुरू हो गया है और आज यानी शनिवार को पहला रोज़ा है। रोज़ा रखने के दौरान सभी मुस्लिम भाईयों से सामाजिक कार्यकर्ता नफीस खान ने की अपील। उन्होंने कहा है कि वह किस तरह से रोज़े रखने के दौरान घरों में रहते हुए सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करें, नमाज अदा करने के दौरान किन बातों का ध्यान रखें और मुसीबत की इस घड़ी में देश की जनता को कोरोना संकट से दूर रखने के लिए परवरदिगार से दुआ करें। कहते हैं रमज़ान के इस पाक महीने में ऊपर वाले से मांगी गई हर दुआ कबूल होती है।


गांव-गांव जाकर सर्वे-स्क्रीनिंग की गई

रतसर (बलिया)। कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वा० केन्द्र रतसर के चिकित्सकों की टीम द्वारा गांव-गांव जाकर सर्वे व स्क्रीनिंग का कार्य चरम पर है। प्रभारी चिकित्सक डा.रकीब अख्तर के निर्देशन में टीम शुक्रवार को क्षेत्र के जनऊपुर, चाफी आदि गांवों में जाकर लोंगो की स्क्रीनिंग की। प्रत्येक घरों का सर्वे कर जनपद के बाहर से आए लोगों के संदर्भ में जानकारी ली और क्वारंटीन में रहन सहन के साथ इस बीमारी के प्रति जानकारी देते हुए लोंगों को जागरूक किया। 


स्वास्थ्य केन्द्र के नोडल टीम के प्रभारी डा० आर के सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से चयनित गांवों की स्क्रीनिंग एवं सर्वे के लिए सूची प्राप्त होते ही यहां पर तैनात मेडिकल टीम अपने मेडिकल किट के साथ तैयार हो कर सर्वे एवं स्क्रीनिंग के लिए क्षेत्र में निकल जाती है। गांव में जाकर लोगों को स्वास्थ्य संबन्धी जानकारी देने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,  मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने, साफ-सफाई का पूरा खयाल रखने,  गुनगुने पानी का सेवन करने और बासी भोजन से परहेज करने के साथ ही उन फलों का सेवन करने की सलाह दी जाती है  जिसमें विटामिन सी मौजूद हो।


साथ ही बाहर से आये व्यक्ति की  सूचना कन्ट्रोल रूम को तत्काल देने की अपील की जाती है। जिससे उस व्यक्ति का स्क्रीनिंग कर क्वारंटीन कराया जा सके। इस अवसर पर इस कार्य में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने एक स्वर में कहा कि आज इस कार्य को संपादित करते हुए हमें गर्व की अनुभूति होती है कि हम सभी देश बचाने की मुहिम का एक हिस्सा है। टीम में डा० देवेन्द्र यादव, डा० फूलेन्द्र नाथ सिंह, फार्मासिस्ट सुमित सिन्हा, अमित कुमार सिंह, बीसीपीएम अनिल कुमार, शिवजी यादव के अलावा सम्बन्धित गांव की एएनएम, आशा संगिनी तथा आशा कार्यकर्त्री भी मौजूद रही।


रिपोर्ट- संवाददाता डॉ एके पाण्डेय


डीएम ने बैठक में की कार्य समीक्षा

संवाददाता राजेश कुमार


महराजगंज। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कोरोना से बचाव संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई , जिसमें पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारी आदि ने भाग लिया l
 बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लागू किए गए लाभ लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए l  छूट के अलावा अनाधिकृत लोग यदि घर से बाहर सड़कों पर घूमते पाए जाएं तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए l सभी उपजिला अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि रमजान के पवित्र महीने में लोग इकट्ठा न हो पाए l उन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर टू डोर कराई जाए l इसके अतिरिक्त सब्जी मंडी आदि में भी सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए l उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी गेहूं का वाजिब दाम मिले l उन्हें किसी प्रकार से परेशान न किया जाए l बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा l वाहनों की चेकिंग गंभीरतापूर्वक करने को कहा l दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते मिले तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए l उन्होंने सामुदायिक रसोई में कार्यरत लोगों एवं सफाई  कर्मियों को  प्रोत्साहित कर उनका उत्साहवर्धन करने को कहा l


जम्मू-कश्मीर में संक्रमितो की संख्या-468


कोरोना से जम्मू में बुजुर्ग की मौत, अब तक 6 लोगों की जा चुकी है जान


श्रीनगर। कोरोना वायरस से जम्मू-कश्मीर में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की शनिवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई। यह इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से होने वाली छठी मौत है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले के तंगमर्ग इलाके के रहने वाले इस व्यक्ति की शनिवार सुबह यहां बेमिना के एसकेआईएमएस अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज को 13 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण यह छठी मौत है। बता दें कि जम्मू में एक और कश्मीर में 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार देर रात के जम्मू कश्मीर में 14 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्र​मित मरीजों की संख्या 468 हो गई है। इन मरीजों में से 411 संक्रमित मरीज कश्मीर से हैं जबकि 57 संक्रमित जम्मू से हैं।जम्मू कश्मीर से एक अच्छी खबर ये है कि यहां पर मरीजों की ठीक होने का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 109 मरीजों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है। इसमें कश्मीर संभाग से 92 जबकि जम्मू से 17 मरीज हैं। शुक्रवार को भी 17 कोरोना मरीजों को ठीक कर घर भेजा गया था।


पंजाब में 11 नए मामले, 298 संक्रमित

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। कोरोना वायरस के पंजाब में 11 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 298 हो गयी। जानकारी के अनुसार नए मामलों में छह पटियाला से हैं जबकि मनसा में दो और जालंधर, लुधियाना तथा अमृतसर से एक-एक मामला सामने आया है। राज्य में अब भी 211 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसमें कहा गया है कि चार मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। इन मरीजों में दो जालंधर से और एक-एक मरीज संगरूर तथा होशियारपुर से हैं।


बुलेटिन के अनुसार राज्य के कुल कोरोना वायरस मामलों में से करीब 69 प्रतिशत मोहाली, जालंधर, पटियाला और पठानकोट में है. मोहाली और जालंधर जिलों में 63-63 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा, पटियाला में 55, पठानकोट में 24, एसबीएस नगर में 19, लुधियाना में 17, अमृतसर में 14, मनसा में 13, होशियारपुर में सात, मोगा में चार मामले सामने आए हैं। शेष मामले रूपनगर, संगरूर, कपूरथला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब और बरनाला आदि जिलों से हैं, बुलेटिन में कहा गया कि एक मरीज गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर है।


पंजाब में अब तक इस बीमारी के कारण 17 लोगों की मौत हुई हैं और 70 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। अब तक कुल 10,611 नमूने जांच के लिए गए हैं, जिनमें से 2,003 की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। इस बीच, चंडीगढ़ में कोई नया मामला सामने नहीं आया और एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...