शनिवार, 25 अप्रैल 2020

कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक

कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया कोरोना से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना वायरस कोविड-19 की वजह से लागू किए लॉक डाउन के सफल क्रियान्वयन व कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने  हेतु आज कलैक्ट्रेट सभागार में श्री सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव (वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश शासन) की अध्यक्षता में  श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीन कुमार ,  जिलाधिकारी श्री अजय शंकर पांडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । 


इस दौरान कोरोना संक्रमण के प्रसार व उससे बचाव से संबंधित विभिन्न पहलूओं पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में जनपद के अन्य उच्चाधिकारीगण भी मौजूद रहे।इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को लाॅकडाउन का पूर्णतया सख्ती से अनुपालन कराने, आवश्यक सतर्कता व सजगता बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही कोरोना से जंग में लगे हुए सभी कर्मचारियों  (कोरोना वारियर्स) को खासतौर से एहतियात बरतने, संक्रमण से खुद के बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स आदि का उपयोग करते हुए लगातार साबुन से हाथ धोने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अपने आसपास अन्य लोगों को भी उक्त के बारे में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।


दरोगा की रिवाल्वर से दरोगा की मौत

बुलंदशहर। जनपद के बीवी नगर थाने में दरोगा ने दरोगा को गोली मारकर हत्या कर दी है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है हत्या के बाद हत्या आरोपी दरोगा नरेंद्र सिंह भागने की फिराक में था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। हत्यारोपी दरोगा नरेंद्र की सर्विस रिवाल्वर से चली गोली और उप निरीक्षक विजेंद्र पाल के पेट में लग गई। जिसके लगने के कुछ ही समय बाद उप निरीक्षक की मौत हो गई हत्यारोपी मृतक उप निरीक्षक विजेंद्र पाल गाजियाबाद जनपद के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि शौच जाने के दौरान दरोगा नरेंद्र की सर्विस रिवाल्वर से गोली चली। मृतक नरेंद्र के कमरे में बने शौचालय में शौच करने गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।


सामूहिक नवाज रोकी, पुलिस पर हमला

बहराइच। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मस्जिद में नमाज पढ़ने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान नमाजियों ने सिपाही पर हमला बोल दिया। पुलिस ने इस मामले में 31 नमाजियों पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ बौंडी ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें थाना क्षेत्र के दिहवाकला स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने की सूचना मिली। जब टीम मौके पर पहुंची तो नमाजियों ने सिपाहियों पर हमला बोल दिया। किसी तरह पुलिस ने घटना पर काबू पाया व नमाज पढ़ रहे 23 लोगों को हिरासत में लिया।एसओ ने बताया कि मौलाना सईद, गुल्लऊ, इरफान, सद्दाम, अनवर अली, मो. अतीक, मो. सईद, जाकिर, ताज मोहम्मद, हजरद्दीन, ताहिर, ननकऊ, लुकमान, नफीस, इसारत, जाकिर, बदलू, अलीयार, सद्दीक, सूफियान, लल्लन, जाबिर अली, अली मोहम्मद के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन व जानलेवा हमले समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।


खैरीघाट थाना क्षेत्र के तेलियानपुरवा में मौलवी रमजान अली पुत्र अलीजान के नेतृत्व में मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज अदा करने पर मस्जिद के मौलवी रमजान अली समेत आठ लोगों पर हत्या के प्रयास, बल्वा, महामारी अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। शहर के गुलामअलीपुरा में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले बैंक व पेट्रोलपंप को शुक्रवार को लॉक कर दिया गया। प्रतिबंधित क्षेत्र में आवागमन रोकने के लिए बैरिकेङ्क्षडग के साथ पुलिस मुस्तैद कर दी गई है। सुरक्षा चक्र तोडऩे पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गुलामअलीपुरा की रहने वाली महिला में गुरुवार को कोरोना की पुष्टि हुई थी। आनन-फानन में मुहल्ले को जाने वाले रास्तों पर पुलिस तैनात कर दी गई। बावजूद इसके, आवागमन के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्र में बैंक खुले होने से ग्राहकों की मौजूदगी को देखते हुए सुबह इन्हें बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया। डीएम के आदेश के बाद पुलिस ने डिगिहा स्थित पेट्रोल पंप, एक्सिस बैंक, इको बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक व आर्यावर्त बैंक को बंद करा दिया गया है। एलडीएम बलराम साहू ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। अग्रिम आदेशों तक बैंक पूर्णतया बंद रहेंगे। इन क्षेत्रों को जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। पास वाले ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है।


असहाय लोगों को खाद सामग्री वितरित

वृद्ध असहाय लोगों को जिला पंचायत सदस्य ने वितरण किए खाद्य सामग्री


म्योहर कौशाम्बी। जिला पंचायत कौशाम्बी के सदस्य और भाजपा नेता साजन मौर्य ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के निजामपुर हड़िया भददुरपुर देवरा आदि गांव में वृद्ध असहाय जनो मजदूरो जरूरतमंद लोगों एवं विधवा महिलाओं को शनिवार को खाद्य सामग्री का वितरण  किया।


राशन सामग्री बितरण करते हुए उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए उचित दूरी बनाकर लोग रहे और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात उन्होंने लोगों से कही। जिला पंचायत सदस्य साजन मौर्या ने कहा कि बाहर से आने आने वाले लोगों से उचित दूरी बनाये रक्खे और मास्क पहनकर ही बाहर के लोगो से बात करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव में सावधानी ही सुरक्षा है घर में रहें स्वस्थ रहें।
सुशील दिवाकर


युवक पर गिरा पेड़, मौके पर मौत

पेड़ काट रहे युवक के ऊपर गिरा पेड़ युवक की मौके पर मौत


पश्चिम शरीरा क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हादसे में युवक की मौत


पश्चिम शरीरा कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में हरा पेड़ काटते वक्त पेड़ काट रहे युवक पर ही पेड़ गिर गया है। जिससे युवक पेड़ में दब गया और मौके पर युवक की मौत हो गयी।


जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के नागरेहा कला गांव का युवक डिप्टी सिंह पुत्र भगवान सिंह लिपटिस का हरा पेड़ काटने गांव के बाहर गया था। युवक पेड़ काट रहा था जिस पेड़ को युवक काट रहा था। वह पेड़ काटते वक्त युवक पर ही गिर गया युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन भाग नही सका। अचानक पेड़ गिर गया और उसके नीचे युवक दब गया चोट अधिक लग जाने से मौके पर ही युवक की मौत हो गयी घटना 24 अप्रैल की शाम की है। घटना की जानकारी 25 अप्रैल को सुबह पुलिस को मिलने पर मौके पर पश्चिम शरीरा थाना पुलिस पहुँची और युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


गब्बर सिंह पत्रकार


खाता धारको को मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक कार्ड

नई दिल्ली। कई बार ऐसी जरूरत आ जाती है, जिसे पूरी करने के लिए हमारे पास पर्याप्त पैसा नहीं होता। हमारे सामने सीमित विकल्प होते हैं। दोस्त-रिश्तेदार से उधार ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन ले सकते हैं। पर्सनल लोन में ब्याज की दर काफी ज्यादा होती है। कई लोग संकोची स्वभाव के होते हैं, जिससे उनके लिए दोस्त या रिश्तेदार से मदद मांगना मुश्किल होता है। हम आपको इस स्थिति में मदद पाने के लिए बैंक की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के बारे में बता रहे हैं, जो ऐसी जरूरतें पूरी करने की सुविधा देता है। आपको बता दें कि आरबीआई (RBI) ने ऐलान करते हुए कहा है कि आने वाले समय में बैंकों की ओर से खाताधारकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड (Electronic card) जारी किए जाएंगे। आरबीआई ने नियमों में ढील देते हुए बैंकों में ओवरड्राफ्ट अकाउंट (Overdraft account) रखने वाले ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक कार्ड जारी करने की अनुमति दी है। यह सुविधा उन ओवरड्राफ्ट खातों के लिए है जो पर्सनल लोन की तरह हैं। सरकारी और निजी बैंक ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी देते हैं। ज्यादातर बैंक करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर यह सुविधा देते हैं। कुछ बैंक शेयर, बॉन्ड और बीमा पॉलिसी जैसे एसेट के एवज में भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा देते हैं। इस फैसिलिटी के तहत बैंक से आप अपनी जरूरत का पैसा ले सकते हैं और बाद में यह पैसा चुका सकते हैं इन लोगों को मिलेगा लाभ- RBI ने बताया कि जुलाई 2015 के दिशानिर्देश के अनुसार बैंकों को बचत बैंक और चालू खाते वाले ग्राहकों को डेबिट कार्ड जारी करने की अनुमति दी गई है। बता दें इस सुविधा का लाभ क्रेडिट और लोन अकाउंटहोल्डर्स को नहीं मिलेगा। इसका लाभ सिर्फ बैंक ओवरड्राफ्ट खाते रखने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा। आरबीआई ने ये भी स्पष्ट किया है कि इलेक्ट्रॉनिक कार्ड ग्राहक को दी गई ओवरड्राफ्ट सुविधा की वैधता से अधिक की अवधि के लिए नहीं जारी किया जाएगा। इसके अलावा ये इलेक्ट्रॉनिक कार्ड सिर्फ देश में लेनदेन के लिए होगा आरबीआई ने इस सुविधा को शुरू करने से पहले निदेशक मंडल को एक प्लान योजना बनाने का काम दिया है। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि बैंक जल्द से जल्द अपने खाताधारकों को ये खास सुविधा प्रदान करेंगे। RBI की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नकद लेनदेन पर यह प्रतिबंध प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के साथ प्रदान की गई ओवरड्राफ्ट सुविधा पर लागू नहीं होगा।


पारदर्शिता बरतें यूपी सरकारः प्रियंका

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना टेस्टिंग के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार को पारदर्शिता बरतने का सुझाव दिया है। प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया “ उत्तर प्रदेश में टेस्टिंग को लेकर काफी लोग चिंतायें व्यक्त कर रहे हैं। कोरोना से लड़ाई में पारदर्शिता बड़े काम की चीज है। सर्व समाज और सरकार मिलकर ही इस महामारी को शिकस्त दे सकते हैं।”


सुझाव के तौर पर ट्वीट में चार पोस्टर अटैच करते हुये उन्होने लिखा “ पूरी दुनिया इस बात को मान चुकी है कि ढंग से और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग ही कोरोना की रोकथाम की कुंजी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिनों से जांचो की संख्या बताना बंद कर दिया है। ” उन्होंने कहा “ टेस्टिंग को लेकर पूरी तरह से पारदर्शिता होनी चाहिये ताकि जनता को जानकारी मिले और इस महामारी के खिलाफ समाज और प्रशासन एकजुट होकर लड़ पाए। आंकड़ों और सच्चाई को छिपाने से समस्या घातक हो जाएगी। यूपी सरकार को यह जल्द से जल्द समझना होगा। ”


उत्तर प्रदेश की प्रभारी ने कहा कि प्रदेश के किस लैब में रोज कितने टेस्ट हो रहे हैं। केजीएमयू समेत प्रदेश के अन्य टेस्टिंग लैब की प्रतिदिन क्षमता क्या है। यह आंकड़ा जनता के समक्ष रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है। ट्वीट में संलग्न में लिखा है कि उत्तर प्रदेश में पूल टेस्टिंग के नाम से कई दर्जन लोगों के स्वाब इकठ्ठे एक ही किट द्वारा हो रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्टस ने इस प्रक्रिया के लिए सख्त नियम तय किये हैं जिनका सही पालन न होने से नुकसान हो सकता है। सरकार को पूल टेस्टिंग के इस्तेमाल में पूरे सावधानी लेनी चाहिए और इस बारे में जनता को जानकारी देनी चाहिए।


कांग्रेस महासचिव ने सुझाव दिया है कि क्वारंटाइन केंद्रों में डब्लूएचओ की गाइड लाइन फॉलो करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इन केंद्रो पर भोजन और नाश्ता की उपलब्धता, स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा प्रतिदिन जांच और केन्द्र की साफ-सफाई की रिपोर्ट जारी होनी चाहिए। क्वारंटाइन केंद्रों की अवधि पूरी होने पर संदिग्ध को घर भेज के बाद भी दुबारा जांच करने की योजना जनता को स्पष्ट की जाए।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...