शनिवार, 25 अप्रैल 2020

कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक

कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया कोरोना से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। कोरोना वायरस कोविड-19 की वजह से लागू किए लॉक डाउन के सफल क्रियान्वयन व कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने  हेतु आज कलैक्ट्रेट सभागार में श्री सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव (वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश शासन) की अध्यक्षता में  श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीन कुमार ,  जिलाधिकारी श्री अजय शंकर पांडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । 


इस दौरान कोरोना संक्रमण के प्रसार व उससे बचाव से संबंधित विभिन्न पहलूओं पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में जनपद के अन्य उच्चाधिकारीगण भी मौजूद रहे।इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को लाॅकडाउन का पूर्णतया सख्ती से अनुपालन कराने, आवश्यक सतर्कता व सजगता बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही कोरोना से जंग में लगे हुए सभी कर्मचारियों  (कोरोना वारियर्स) को खासतौर से एहतियात बरतने, संक्रमण से खुद के बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स आदि का उपयोग करते हुए लगातार साबुन से हाथ धोने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा अपने आसपास अन्य लोगों को भी उक्त के बारे में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...