शनिवार, 25 अप्रैल 2020

सेना से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर। पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, फिर भी आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं। शनिवार को जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि घाटी में लॉक डाउन में अब तक 21 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। शनिवार तड़के पुलवामा जिले के अवंतिपुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों और एक उसके सहयोगी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि कुछ आतंकवादी अब भी छिपे हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ सर्च अभियान अब भी जारी है और अब तक मारे गए आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि शुक्रवार को ही अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी कि साल 2020 में अब तक सुरक्षाबलों ने पचास आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं, इस घटना से पहले लॉक डाउन के दौरान अब तक 18 आतंकवादी घाटी से मारे जा चुके हैं।


नई गाइडलाइन के तहत मिली छूट

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने देश वासियों को सबसे बड़ी राहत दी है। करीब एक महीने से बंद चल रही कई दुकानों को आज से शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी गई है। देश में छूट के साथ कुछ दुकानें खोलने की छूट दी है। गैरी जरूरी सामनों की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। संस्थान में काम करने वाले लोगों को मास्क पहनना जरूरी होगा। 50 प्रतिशत स्टाफ़ की काम कर सकते हैं। बता दें कि गृह मंत्रालय ने शर्तों के साथ ये अनुमति दी है।


लॉकडाउन में शर्तों के साथ कर सकेंगे कारोबार


सरकार ने इकोनॉमी को पटरी लाने के लिए कई शर्तों के साथ दुकानों को खोलने की मंजूरी दी है। बीते 30 दिनों के लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने दुकानों को खोलने के बड़ी राहत दी है। हालांकि अभी लॉकडाउन 3 मई तक लागू रहेगा लेकिन गृह मंत्रालय ने दुकानों को खोलने को लेकर शुक्रवार को नई गाइडलाइंस जारी की है। गाइडलाइंस के अनुसार आवासीय कॉलोनियों के समीप की दुकानें हीं खुलेंगी। साथ ही ये दुकानें संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत होनी चाहिए। इसके अलावा इन दुकानों में केवल 50% कर्मचारी ही काम करेंगे और दुकानों  में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके साथ ही कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा कर्मचारियों को लॉकडाउन के दूसरे नियमों को मानना होगा।


गाइडलाइंस में कुछ रोक भी


हालांकि गृह मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइंस में कुछ रोक भी लगाई है। गृह मंत्रालय के गाइडलाइंस के मुताबिक शॉपिंग मॉल्‍स और शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स नहीं खुलेंगे। हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट नहीं दी गई है। इसके साथ ही नगरपालिका क्षेत्र में मार्केट परिसर में मौजूद दुकानें तीन मई तक नहीं खुलेंगी। इससे पहले गृह मंत्रालय ने किताब और पंखों के दुकानों को खोलने की मंजूरी दे दी थी। दरअसल 1 महीने से चल रहे लॉकडाउन की वजह से व्‍यापारियों को करोड़ों का नुकसान हो चुका है साथ ही रोजगार का संकट पैदा हुआ है। ऐसे में सरकार की और दी गई छूट कहीं ना कहीं इकोनॉमी को थोड़ी पटरी पर तो जरूर ही लाएगा।


प्रतिदिन होती है 100 लोगों की मौत

मानौस। ब्राजील का मानौस शहर वर्तमान समय में ‘वुहान’ बन चुका है। मानौस की आबादी करीब 24 लाख है। लेकिन ब्राजील के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज यहीं पर हैं। अभी तक यहां हर दिन 20 से 30 कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही थी, लेकिन अब यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है। हालात यह बन गए हैं कि मृतकों के शवों को दफनाने के लिए जगह तक नहीं बची। ऐसे में स्थानीय प्रशासन जेसीबी से सामूहिक कब्रें खुदवा रहा है, जहां शवों को एक साथ दफनाया जा रहा है।


अस्पताल से कब्रिस्तान ले जाने और अंतिम संस्कार करने वालों की कमी है। इसलिए ट्रैक्टर से शव पहुंचाए जा रहे हैं। कब्रिस्तान में कुछ कर्मी तैनात हैं, जो जेसीबी की मदद से शव दफनाते हैं। मौतों का आकंड़ा बढ़ने पर कर्मचारी भी शवों के पहुंचने का इंतजार करते दिखाई देते हैं।50 हजार संक्रमित, 3300 से ज्यादा लोगों की जानें गईं: मानौस के मेयर आर्थर वर्जिलियो नीटो ने कहा- देश में 50 हजार लोग संक्रमित हैं, जबकि 3300 की जान जा चुकी है।


परिजनों को शव देखने की मनाहीः स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ब्राजील में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग मानौस में ही हैं। हालात ये हैं कि मृतकों को दफनाने के लिए कर्मचारी तैनात किए गए हैं। परिजनों को शव देखने या उनके पास जाने की मनाही है।


मेयर आर्थर वर्जिलियो नीटो ने कहा- ‘कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अचानक बढ़ गया है। जगह कम है। इसलिए सामूहिक कब्रों में शव दफनाए जा रहे हैं। कब्रों की तस्वीर किसी हॉरर फिल्म सी दिखाई देने लगी है।


घर में मिले पांच शव, फैली सनसनी

2 बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष शामिल



एटा। पूरे देश में लागू लॉकडाउन के चलते हर कोई अपने घर में बंद है और सड़कों पर बहुत कम गतिविधियां देखी जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के एटा में लॉकडाउन के दौरान आज शनिवार को एक घर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शवमिले हैं। घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर में मिले पाँच लोगोंं के शवों में दो बच्चे और दो महिलाओं के शव शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 2 बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष का शव बंद मकान में मिला है।


सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़ कर शव निकाला है। वहीं फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या की आशंका की तरफ जांच की जा रही है। घटना थाना कोतवाली नगर के श्रंगार नगर कालोनी की है। जहां रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के घर में 2 मासूम बच्चों सहित 5 लोगों के शव घर में मिले है। एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मृतकों में 78 वर्षीय राजेश्वर प्रसाद पचौरी स्वास्थ्य विभाग से रिटायर्ड व उनकी पुत्र वधु 35 वर्षीय दिव्या पचौरी व मृतक दिव्या की बहन 24 वर्षीय बुलबुल व 10 वर्षीय आयुष बेटा व दूसरा बेटा 1 साल का है। पुलिस ने सभी पांच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।


लापरवाहीः फुटपाथ पर खड़े संक्रमित

फुटपाथ पर खड़े होकर अस्पताल में भर्ती होने का इंतज़ार कर रहे 69 कोरोना मरीज कैमरे में कैद- लापरवाही



लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों के साथ बड़ी लापरवाही का मामले सामने आया है. यह मामला यूपी के इटावा जिले का है। कोरोना संक्रमित 69 मरीजों को बृहस्पतिवार सुबह इटावा के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बाहर एक घंटे तक फुटफाथ पर इंतजार करना पड़ा। इन मरीजों को यहां भर्ती करने के लिए भेजा गया था। कहा जा रहा है कि मरीजों को भर्ती करने को लेकर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ में विवाद होना इसकी वजह रही।


कोरोना के इन मरीजों को आगरा (Agra) से सैफई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करने के लिए भेजा गया था। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बस के साथ एस्कॉर्ट टीम भेजी गई थी। इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें मरीजों को अस्पताल के गेट के बाहर बैठे हुए देखा गया. अस्पताल का गेट बंद था। एक अन्य वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इस वक्त दो पुलिसकर्मी मरीजों को उचित दूरी बनाए रखने के लिए निर्देश दे रहे हैं।


बनियान पहन कर कोर्ट पहुंचा वकील

नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन और कोरोना से बचाव के उपायों के तहत अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम होम से काम कर रहे हैं। ऐसे में देशभर की अदालतों में भी सुनकाई के समय को कम कर दिया गया है। आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही है। लेकिन ऐसी ही एक सुनवाई के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया जब, वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुनवाई के दौरान वकील जज के सामने खाली बनियान पहनकर सामने आ गया।


ये पूरा मामला राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच का है। यहां एक वकील यूनिफॉर्म की जगह बनियान पहनकर ही मामले की सुनवाई के लिए कैमरे के सामने बैठ गया। फिर क्या था, वकील को इस हालत में देख जज साहब को काफी गुस्सा आया और उन्होंने सुनवाई करने से ही मना कर दिया।सुनवाई कर रहे जज संजीव प्रकाश शर्मा ने अब इस मामले की सुनवाई 5 मई को करने का आदेश दिया है।


बाहर आना चाहता है 'रेपिस्ट बाबा'

चंडीगढ़/दिल्ली। अपनी काली करतूतों के लिए बदनाम बाबा और डेरा सच्चा सौदा के स्वयंभू प्रमुख गुरमीत राम रहीम का जेल की सलाखों से बाहर आने का सपना एक बार फिर से टूट गया है। बाबा फिर से जेल से बाहर आने की तिकड़म में सफल नहीं हुआ।
दरअसल, कोरोना संकट की आड़ लेकर राम रहीम जेल से बाहर आना चाहता था। उसने कोर्ट में कोरोना संकट और मां की बीमारी का हवाला देते हुए अपनी मां नसीब कौर से खुद को पैरोल देने के लिए आवेदन किया था, जिसमें कोरोना से खतरा और मां की बीमारी का हवाला देते हुए पैरोल देने की मांग की थी। सुनारिया जेल प्रशासन से होते हुए पैरोल की अर्जी सरकार तक पहुंची। सरकार ने शुक्रवार को जेल प्रशासन की ओर से आए राम रहीम की मां के आवेदन को खारिज कर दिया है।
हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आने के लिए लगातार तिकड़म करता रहा है। अब सरकार के फैसले से डेरा प्रमुख का सपना फिर टूट गया है, क्योंकि इससे पहले भी वह जेल से बाहर आने के लिए कई बार पैरोल की मांग कर चुका है। राम रहीम तीन सप्ताह की पैरोल चाहता था लेकिन सरकार ने इस बार भी उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।


किंग जोंग का स्वास्थ्य बना रहस्य

प्येंगयेंग। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर बना रहस्य कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका और साउथ कोरिया सहित दुनिया के कई देशों की मीडिया रिपोर्ट्स में किम जोंग के खराब स्वास्थ्य को लेकर कई तरह के दावे किए गए थे। इसी बीच चीन ने अपने डॉक्टरों की एक टीम उत्तर कोरिया भेजी है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीमार होने की खबरों के बीच चीन से डॉक्टरों की एक टीम कोरिया भेजी गई है। रॉयटर्स ने यह खबर अपने सूत्रों के हवाले से दी है।


रिपोर्ट में बताया गया कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल लायजन डिपार्टमेंट के एक सीनियर नेता के नेतृत्व में बीजिंग से उत्तर कोरिया के लिए यह टीम निकल चुकी है। हालांकि शासक के स्वास्थ्य के बारे में अंदर की खबर नहीं मिल पाई है। अब यह देखना होगा कि मेडिकल टीम के पहुंचने के बाद वहां से क्या पता चलता है। उधर चीन के विदेश मंत्रालय ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। समाचार एजेंसी के अनुरोध पर भी मंत्रालय की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। इससे पहले सियोल स्थित एक वेबसाइट के हवाले से यह बताया गया था कि किम जोंग उन की सेहत ठीक नहीं है, हालांकि तब भी उनकी सेहत के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई थी।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्डियोवस्क्यूर डिजीज के कारण किम जोंग का लंबे समय से इलाज चल रहा था। इसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसे लेकर हाल ही में साउथ कोरिया और अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स में दो तरह के दावे किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिकी खुफिया सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘किम जोंग या तो कोमा में हैं या फिर ब्रेन डेड हो गए हैं।’ वहीं साउथ कोरिया के खुफिया सूत्रों के हवाले से मीडिया ने लिखा, ‘किम जोंग की हार्ट सर्जरी चल रही थी। फिलहाल उनकी गंभीर हालत के बारे में किसी को जानकारी नहीं है।’दक्षिण कोरिया की प्रमुख वेबसाइट डेली एनके ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि किम जोंग उन को 12 अप्रैल को कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम प्रोसिजर दिया गया। न्यूज साइट के मुताबिक, किम को स्मोकिंग, मोटापे और ज्यादा काम करने की वजह से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर रखा गया था. अब ह्यांगसान काउंटी के एक विला में उनका इलाज किया जा रहा है। किम जोंग की खराब सेहत को लेकर फैली अफवाहों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मंगलवार को व्हाइट हाउस समाचार सम्मेलन में कहा कि मैं आशा करता हूं कि किम ठीक होंगे। ट्रंप ने कहा, ‘मेरा किम जोंग के साथ बहुत अच्छा संबंध रहा है और मैं उनको अच्छा करते देखना चाहूंगा। हम जरूर देखना चाहेंगे कि वह कैसे हैं। फिलहाल ऐसी रिपोर्ट के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।’


इससे पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन (ब्लू हाउस) ने रॉयटर्स के हवाले से बताया कि 36 साल के किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर उत्तर कोरिया से कोई असामान्य संकेत नहीं मिला है। ऐसे में किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगाना सही नहीं है। मालूम हो कि किम जोंग को आखिरी बार 12 अप्रैल को देखा गया था। इतना ही नहीं, 15 अप्रैल को वह अपने दादाजी और उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग के जन्मदिन पर हुए भव्य समारोह में भी नजर नहीं आए थे।


लॉक डाउन में धीरे-धीरे छूट मिलेगी

नई दिल्ली। कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो गया है। केंद्र सरकार धीरे-धीरे इसमें छूट दे रही है। इसी कड़ी में गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात एक आदेश जारी कर शनिवार से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रजिस्टर्ड दुकानों को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी। यह छूट सिर्फ उन्हीं दुकानों को मिलेगी, जो नगर निगमों और नगरपालिकाओं की सीमा में नहीं आती। शहरी क्षेत्र में शॉपिंग मॉल्स और कॉम्प्लेक्स अभी नहीं खुलेंगे। हालांकि, नगर निगमों और नगरपालिकाओं की सीमा में आने वाले रेजिडेन्शियल कॉम्प्लेक्स और आस-पड़ोस की सभी दुकानें खुलेंगी। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कुछ शर्तें भी जोड़ी हैं। इसके मुताबिक, सभी दुकानें संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत रजिस्‍टर्ड होनी चाहिए। इन दुकानों में अधिकतम 50 फीसदी स्‍टाफ को ही काम करने की छूट होगी।


 अब दूध, फल, राशन जैसे जरूरी सामान के अलावा गैर जरूरी सामान की दुकानें भी खुल सकेंगी। हालांकि, इसके लिए सरकार ने कुछ शर्तें रखीं हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा। किसी भी दुकान में 50 फीसदी से ज्यादा स्टाफ काम नहीं कर सकेगा। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। केंद्र शासित प्रदेश या राज्य के स्थापना अधिनियम के तहत इन दुकानों का पंजीकृत होनी जरूरी है। शहरी सीमा से बाहर ही मार्केट कॉम्प्लेक्स खुल सकेंगे। शहर के अन्दर बाजार में दुकानें और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाजत नहीं है। शहरी सीमा से मतलब नगर निगम या नगरपालिका के अधीन आने वाला क्षेत्र है। सिंगल दुकानें, आस-पड़ोस और रेजिडेन्शियल कॉम्प्लेक्स में मौजूद दुकानें भी खुल सकेंगी। नगर निगम और नगरपालिका की सीमा में आने वाली किसी कॉलोनी, रहवासी क्षेत्र के आस-पास स्थित दुकानों को खोलने की छूट होगी। हालांकि, नगरीय निकाय सीमा के दायरे में स्थित बाजार की दुकानें 3 मई तक बंद रहेंगी। ये सेवाएं जो जनता कर्फ्यू से लेकर 3 मई तक चालू रहेंगी कुछ सेवाएं जनता कर्फ्यू यानी 22 मार्च से लेकर लॉकडाउन के दूसरे चरण के खत्म होने तक चालू रहेंगी। इसमें बैंक, पेट्रोल पंप के अलावा और जरूरी सेवाएं शामिल हैं।


सर्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सावधानी बरतेंं, सतर्क रहें।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


अप्रैल 26, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-259 (साल-01)
2. रविवार, अप्रैल 26, 2020
3. शक-1943, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 06:00,सूर्यास्त 06:51।


5. न्‍यूनतम तापमान 20+ डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै., तेज हवाओं के साथ बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

'स्वामित्व योजना' का शुभारंभ किया

नई दिल्ली। आज राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश की ग्राम पंचायतों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में ग्राम पंचायतों ने अहम भूमिका निभाई है। जिसमें गरीबों और प्रवासी मजदूरों तक अनाज की आपूर्ति में अहम भूमिका रही है. आज इस मौके पर पीएम  मोदी एकीकृत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल भी लांच  किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना की भी शुरुआत की है। ग्राम पंचायतों से बातचीत की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने सभी लोगों को पंचायतीराज दिवस पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश भर के पंच और सरपंच आज सम्मानित हुए सरपंचों के बारे में जानकारी वेबसाइट लें। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की बीमारी ने बहुत कुछ बदल दिया है। पहले हम आमने-सामने रूबरू होते थे लेकिन आज लाखों पंचों और पंचायतों से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में पंचायतों की प्रासंगिकता बढ़ गई है. कोरोना ने नई-नई मुसीबतें पैदा की हैं। लेकिन इस महामारी ने हमें नई शिक्षा और संदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं सभी नागरिकों से कहना चाहता हूं कि कोरोना संकट ने सबसे बड़ा संदेश दिया है कि हमें अब आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। जिला, पंचायतों को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। इससे हमें बाहर की ओर नहीं देखना पड़ेगा।


पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना संकट ने सिखाया है, आत्मनिर्भर बनो, आत्मनिर्भर बनो, आत्मनिर्भर बनो’। पंचायतें मजबूत होंगी तो आखिरी शख्स तक मदद पहुंचेगी। पीएम मोदी ने कहा कि पंचायतों को मजबूत करने के लिए काफी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज डेढ़ लाख ब्राडबैंड कनेक्शन पहुंच गया है। आज जो वीडियो कांन्फ्रेंस हो रही है। इसमें इन सारी बातों को बड़ा योगदान है। मोबाइल की यूनिटें लगाई गई हैं उससे सस्ते स्मार्टफोन गांवों तक पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज दो बड़ी योजनाएं शुरू की गई हैं। ई ग्राम स्वराज्य पोर्टल और ऐप और स्वामित्व योजना.. इस पोर्टल से ग्राम पंचायतों का लेखाजोखा होगा….उन्होंने कहा कि इस पोर्टल और ऐप से पंचायत के विकास कार्यों का फंड की जानकारी रहेगी. इसमें विकास कामों की पूरी जानकारी गांवों को लोगों को पता होगी. इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी और काम तेजी से होगा….पीएम मोदी ने कहा कि ई ग्राम स्वराज्य से बड़ी शक्ति मिलने जा रही है।


इसे भी पढ़े   कोरोना वायरस के संक्रमण व उसके बचाव की तैयारियों की कलेक्टर ने दी जानकारी
पीएम मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना में ड्रोन के माध्यम से पूरे गांव की संपत्ति का लेखाजोखा दिया जाएगा और स्वामित्व का प्रमाणपत्र दिया जाएगा…इससे स्वामित्व को लेकर गांवों में जो झगड़े होते हैं वह खत्म हो जाएंगे और स्वामित्व होने से संपत्ति के आधार पर बैंक से लोन लिया जा सकेगा….पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश,  उत्तराखंड कर्नाटक सहित 6 राज्योंं में इसे शुरू किया जा रहा है…..इसके बाद इसमें सुधार करके पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा… पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में गांवों से जो जानकारी मिल रही है। वह बड़ी बात हुई है..,.आपने दम पर इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी दुनिया को बहुत सरल शब्दों में समझा दिया….’दो गज दूरी’ का…..प्रधानमंत्री मोदी ने इससे बाद पंचायतों के मेंबर से बातचीत शुरू की जिसमें जम्मू-कश्मीर के पंचायत मेंबर से शुरुआत हुई।


724 लोगों की मौत, 23,447 संक्रमित

अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय एवं कल्याण मंत्रालय के सचिव एवं संयुक्त सचिव के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया। लव अग्रवाल ने कहा- पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1684 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल पॉजिटिव मामले 23,447 हैं, कल से अब तक 491 लोग ठीक हो चुके हैं और देश में कुल 4748 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से 724 लोगों की मौत हो चुकी है।


पूर्व में गठित 6 अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीमों (IMCT) के अलावा, गृह मंत्रालय ने आज चार अतिरिक्त IMCTs का गठन किया, इनमें से प्रत्येक का नेतृत्व अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे। इन टीमों का गठन अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नै के लिए किया गया है। (पुण्य सलिला श्रीवास्तव, केंद्रीय गृह मंत्रालय)


बीते 28 दिनों में 15 जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है। अब तक देश में 80 ऐसे जिले हैं जिनमें बीते 14 दिनों में कोई नया केस सामने नहीं आया है। बीते 24 घंटे में 1684 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। कोरोना के मामले में हमारा रिकवरी रेट 20.57 प्रतिशत रहा।


आज हमारा डबलिंग टाइम 9 दिन तक पहुंच गया है, ये दिखाता है कि जो महामारी तेज गति से फैल रही थी उस पर हम किस हद तक अपने प्रयासों से रोक लगा पाए है। (डॉ.सुजीत सिंह, डायरेक्टर, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल)


गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत 6 इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीमों (IMCT) का गठन किया था,COVID19 की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 4और IMCT का गठन किया है जो अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई भेजी जा रहीं हैं। जो क्षेत्र कंटेंनमेंट या हॉट स्पॉट नहीं है वहां 20अप्रैल से कुछ गतिविधियों की अनुमति दी गई है।लेकिन गलत व्याख्या की वजह से आशंका थी कि फैक्ट्री में कोविड केस मिलने पर फैक्ट्री के CEOको सज़ा हो सकती है या फैक्ट्री 3महीने के लिए सील हो सकती है।


ई-कॉमर्स पोर्टल शुरू करने का निर्णय

नई दिल्ली। कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय ई. कॉमर्स पोर्टल जारी करने का फैसला किया है जिसमें महानगरों के अलावा द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों के खुदरा कारोबारियों एवं विनिमार्ताओं को भी जोडा जाएगा। वाणिज्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जनता को आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति करने की चुनौती से निपटने के लिए उद्योग और आंतरिक व्यापार की आपूर्ति श्रृंखला में काम करने वाली विभिन्न कंपनियों और स्टार्टअप के प्रयासों को समन्वित करते हुए एक राष्ट्रीय ई . कॉमर्स पोर्टल शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसमें स्थानीय किराना स्टोर आॅनलाइन आॅर्डर लेकर आवश्यक वस्तुयें ग्राहकों को घर बैठे ही उपलब्ध कराएँगे और देश की आपूर्ति श्रंखला को और मजबूत बनाएंगे। इसमें विनिमार्ता, वितरक, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और उपभोक्ताओं की विस्तृत श्रंखला शामिल होगी। वर्तमान संकट के समय विशेष रूप से द्वितीय और तृतीय श्रेणी के शहरों में आबादी अपनी दैनिक आपूर्ति के लिए इन किराना स्टोरों पर अत्यधिक निर्भर है। ये आपूर्ति के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इस स्थिति से उबरने के लिए राष्ट्रीय ई-कॉमर्स पोर्टल सहायक होगा। सूत्रों ने बताया कि स्टार्ट अप इंडिया ने अपने पोर्टल पर उपयुक्त प्रौद्योगिकी वाले स्टार्ट अप्स और इच्छुक उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।


जारीः शेयर बाजार में गिरावट दर्ज

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ है और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से आई बुरी खबर ने फाइनेंस सेक्टर पर बुरा असर डाला जिसके असर से बाजार लुढ़के. वहीं बैंक निफ्टी की गिरावट ने भी बाजार को नीचे खींचा।


कैसे बंद हुआ बाजारः सेंसेक्स और निफ्टी 1.65 फीसदी से ज्यादा बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 536 अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 31,327.22 पर बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 159.50 अंक यानी 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ 9154.40 पर जाकर बंद हुआ है।


फार्मा को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरे


आज फार्मा सेक्टर को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बंद हुआ है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 3.84 फीसदी टूटकर बंद हुआ और पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.70 फीसदी नीचे बंद हुआ है. निफ्टी प्राइवेट बैंक सेक्टर 3.42 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।


आज के कारोबार की बड़ी बातें


आज सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ।


निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है।


बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट पर कारोबार बंद हुआ है।


फार्मा और फर्टिलाइजर शेयरों की खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है।


एनबीएफसी और बैंकिंग शेयरों की बड़ी गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा है।


नेपाल को 23 टन दवाई की आपूर्ति

नई दिल्ली/ काठमांडू। भारत ने कोरोना महामारी के बीच नेपाल को 23 टन ज़रूरी दवाइयां भेजी हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस मदद के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा है।


जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-नेपाल के बीच ख़ास रिश्ता है और भारत कोविड-19 की लड़ाई में नेपाल के साथ खड़ा है। भारत ने जो दवाइयां भेजी उनमें 3.2 लाख पैरासिटामोल और 2.5 लाख हाइड्रोक्लोरोक्वीन की डोज शामिल है। कोरोना वायरस नेपाल में भी पहुंच चुका है। नेपाली स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार रात जारी आँकड़ों के मुताबिक़ नेपाल में 48 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। नेपाल के लिए राहत की बात ये है कि वहां अभी तक कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है और 10 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।


716 क्विंटल गेहूं 24 अप्रैल तक खरीदें

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर


716 क्विंटल 15 अप्रैल से 24 अप्रैल तक खरीदा गया


हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद के लिए आवश्यक साइबर कैफे को सरकार द्वारा खोलने के आदेश पारित करने के बाद हमारी टीम द्वारा खरीद को लेकर मौका मुआयना किया गया।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की गेहूं की फसल को 1925 रु प्रति कुंटल में खरीद के लिए जगह-जगह क्रय केंद्र खोले गए हैं परंतु इस दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के चलते देश व प्रदेश में लगे लॉक डाउन में साइबर कैफे बंद होने के चलते किसान अपने गेहूं की फसल को क्रय केंद्र तक लेकर नहीं जा रहे थे सरकार ने इसी परेशानी को ध्यान में रख किसानों के हित में लोग डाउन के दौरान साइबर कैफे को लोग डाउन से बाहर कर दिया जिसके बाद आज गेहूं क्रय केंद्रों पर कुछ गेहूं की आवक दिखाई पड़ी।
 जब मंडी परिसर में बने गेहूं क्रय केंद्र पर उपस्थित कर्मी से बात की तो उसने बताया कि साइबर कैफे बंद होने के चलते गेहूं क्रय केंद्रों तक बहुत कमी के साथ आ रहा था परंतु अब कुछ मात्रा बढ़ गई है आज एक किसान द्वारा उनके केंद्र पर 37 क्विंटल गेहूं तोला गया है और इस क्रय केंद्र पर 15 अप्रैल से शुरू होने के चलते 24 अप्रैल तक कुल 716 क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है और यह अब खरीद कैस खुलने के कारण अब बढ़ने लगी है।


नगर पालिका में रोज सफाई-छिड़काव

कोरोना वायरस से बचाव के लिए कराया गया सैनिटाइजेशन


नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन की जा रही सफाई और कराया जा रहा दवा का छिड़काव


फतेहपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का काम चालू है, नालियों और गलियों की सफाई की जाती है और दवा का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है। नगर के विभिन्न स्थानों पर इसी के चलते कर्मचारियों ने सैनिटाइज किया। शुक्रवार को भी नगर पालिका परिषद द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर के ललौली चौराहा ललौली रोड वार्ड नंबर 14 एवं वार्ड नंबर 17 में व्यापक रूप से दवा का छिड़काव करके सैनिटाइजेशन का काम किया गया रोड घर दुकान के बाहर सैनिटाइज किया गया इस संबंध में नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में ललौली चौराहा ललौली रोड में व्यापक रूप से सैनिटाइज किया गया घरों के बाहर दुकानों के बाहर तथा रोड में दवा का छिड़काव हुआ इसके पहले नगर के विभिन्न वार्ड और मार्गों में भी सैनिटाइजेशन का काम किया जा चुका है यह कार लगातार चलता रहेगा।


बांग्लादेशः 127 मौतें, संक्रमित 4,186

ढाका। बांग्लादेश में सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह पीपीई किट की कमी को बताया जा रहा है। अगर बांग्लादेश में जल्द ही सुरक्षा उपकरणों की सप्लाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। बांग्लादेश में अभी तक 4,186 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें से 127 लोगों की मौत हुई है।


बांग्लादेश डॉक्टर फेडरेशन (बीडीएफ) के मुताबिक 251 डॉक्टर गुरुवार तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनमें से 200 डॉक्टर राजधानी ढाका से ही हैं। डॉक्टरों के एक समूह ने इसकी वजह पीपीई किट की कमी को बताया है। बांग्लादेश के बीआरएसी विश्वविद्यालय के एक हालिया अध्ययन में पाया गया कि लगभग 25 प्रतिशत डॉक्टर और 60 प्रतिशत मेडिकल स्टाफ कोरोना से चल रही इस जंग में शामिल हैं, लेकिन उन्हें अभी तक पीपीई नहीं मिला है। वहीं जो पीपीई किट मिली भी है उसकी क्वालिटी बहुत ही खराब है। ऐसे में डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ पर हमेशा संक्रमण का खतरा बना रहता है। बीडीएफ ने चिंता जताते हुए कहा कि बांग्लादेश की स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से ही ज्यादा अच्छी नहीं हैं, ऐसे में अगर हम डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ को क्वारंटाइन कर देंगे तो मरीजों को इलाज कैसे होगा।


प्रशासन अलर्ट, यात्रीयो का आवागमन

अतुल त्यागी मेरठ मंडल प्रभारी


हापुड़। हापुड़ में लोक डाउन के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट जहां टू व्हीलर का आवागमन किसी ना किसी कार्य को लेकर होता रहता है। किसी को दवाई लेने जाना है। किसी को बैंक जाना है। ज्यादातर लोग इन दो बातों का ही पुलिस के आगे बखान करते हैं। इसको लेकर पुलिस ने ऐसे लोगों को हिदायत  दी के बहुत ही जरूरी कुछ आवश्यक काम है तो वह अपने घर से निकले अन्यथा अपने घर पर रहे और टू व्हीलर वाहन पर एक ही व्यक्ति बैठा होना चाहिए और जो लोग बेवजहा सड़कों पर दिखाई देते हैं। उन लोगों के चालान भी काटे गए।


लोक डाउनः सफाई कर्मचारीयो का सम्मान

अतुल त्यागी मेरठ मंडल प्रभारी, मुकेश सैनी जिला प्रभारी      


ग्राम सिंमरौली में सफाई कर्मचारी को किया गया सम्मानित 


हापुड़। जनपद हापुड़ के ग्राम सिंमरौली में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना  फाइटरो में आज सफाई कर्मचारी मुकेश कुमार  का ग्राम वासियों द्वारा माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने कहा कि यह सफाई कर्मचारी इस विषम परिस्थिति में अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं यह सच्चे सिपाही कोरोना से लड़ रहे हैं इन लोगों के कारण ही आज हमारा क्षेत्र साफ और स्वच्छ है इन लोगों का सम्मान कर कर हम सब को अत्यंत खुशी हुई इस अवसर पर संजय कुमार नकशे बाले,राकेश, नंदकिशोर,राम फल प्रजापति, चमन कली, सपना, प्रियंका, गीता, रतन कोर आदि उपस्थित रहे।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...