शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

'स्वामित्व योजना' का शुभारंभ किया

नई दिल्ली। आज राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश की ग्राम पंचायतों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में ग्राम पंचायतों ने अहम भूमिका निभाई है। जिसमें गरीबों और प्रवासी मजदूरों तक अनाज की आपूर्ति में अहम भूमिका रही है. आज इस मौके पर पीएम  मोदी एकीकृत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल भी लांच  किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना की भी शुरुआत की है। ग्राम पंचायतों से बातचीत की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने सभी लोगों को पंचायतीराज दिवस पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश भर के पंच और सरपंच आज सम्मानित हुए सरपंचों के बारे में जानकारी वेबसाइट लें। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की बीमारी ने बहुत कुछ बदल दिया है। पहले हम आमने-सामने रूबरू होते थे लेकिन आज लाखों पंचों और पंचायतों से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में पंचायतों की प्रासंगिकता बढ़ गई है. कोरोना ने नई-नई मुसीबतें पैदा की हैं। लेकिन इस महामारी ने हमें नई शिक्षा और संदेश दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं सभी नागरिकों से कहना चाहता हूं कि कोरोना संकट ने सबसे बड़ा संदेश दिया है कि हमें अब आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। जिला, पंचायतों को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। इससे हमें बाहर की ओर नहीं देखना पड़ेगा।


पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना संकट ने सिखाया है, आत्मनिर्भर बनो, आत्मनिर्भर बनो, आत्मनिर्भर बनो’। पंचायतें मजबूत होंगी तो आखिरी शख्स तक मदद पहुंचेगी। पीएम मोदी ने कहा कि पंचायतों को मजबूत करने के लिए काफी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज डेढ़ लाख ब्राडबैंड कनेक्शन पहुंच गया है। आज जो वीडियो कांन्फ्रेंस हो रही है। इसमें इन सारी बातों को बड़ा योगदान है। मोबाइल की यूनिटें लगाई गई हैं उससे सस्ते स्मार्टफोन गांवों तक पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज दो बड़ी योजनाएं शुरू की गई हैं। ई ग्राम स्वराज्य पोर्टल और ऐप और स्वामित्व योजना.. इस पोर्टल से ग्राम पंचायतों का लेखाजोखा होगा….उन्होंने कहा कि इस पोर्टल और ऐप से पंचायत के विकास कार्यों का फंड की जानकारी रहेगी. इसमें विकास कामों की पूरी जानकारी गांवों को लोगों को पता होगी. इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी और काम तेजी से होगा….पीएम मोदी ने कहा कि ई ग्राम स्वराज्य से बड़ी शक्ति मिलने जा रही है।


इसे भी पढ़े   कोरोना वायरस के संक्रमण व उसके बचाव की तैयारियों की कलेक्टर ने दी जानकारी
पीएम मोदी ने कहा कि स्वामित्व योजना में ड्रोन के माध्यम से पूरे गांव की संपत्ति का लेखाजोखा दिया जाएगा और स्वामित्व का प्रमाणपत्र दिया जाएगा…इससे स्वामित्व को लेकर गांवों में जो झगड़े होते हैं वह खत्म हो जाएंगे और स्वामित्व होने से संपत्ति के आधार पर बैंक से लोन लिया जा सकेगा….पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश,  उत्तराखंड कर्नाटक सहित 6 राज्योंं में इसे शुरू किया जा रहा है…..इसके बाद इसमें सुधार करके पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा… पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में गांवों से जो जानकारी मिल रही है। वह बड़ी बात हुई है..,.आपने दम पर इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी दुनिया को बहुत सरल शब्दों में समझा दिया….’दो गज दूरी’ का…..प्रधानमंत्री मोदी ने इससे बाद पंचायतों के मेंबर से बातचीत शुरू की जिसमें जम्मू-कश्मीर के पंचायत मेंबर से शुरुआत हुई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...