शनिवार, 4 अप्रैल 2020

यूपी परिवहन निगम का बड़ा निर्णय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तरप्रदेश परिवहन निगम का बड़ा निर्णय


लखनऊ। उत्तर-प्रदेश परिवहन निगम के 38000 संविदा कर्मियों को मिलेगा पूर्ण भुगतान। यूपी परिवहन निगम अपने आंतरिक संसाधनों से करेगा संविदा कर्मियों का भुगतान। मार्च महीने का कर्मियों का कुल भुगतान 52 करोड़ कर रहा यूपी परिवहन। लॉक डाउन की अवधि का 17 करोड़ का भुगतान भी किया जा रहा। लॉक डाउन के दौरान वाहन बंद होने के चलते परिवहन निगम की आय भी बंद है।


होमगार्ड के दो कक्षो में चले लाठी-डंडे

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


फसल में पानी लगाने को लेकर होमगार्ड के दो कक्षो में खुलकर चले लाठी-डंडे दोनों पक्षों के 8 लोग गंभीर रूप से घायल


हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव माधापुर में फसल में पानी लगाने को लेकर यूपी पुलिस के 2 होमगार्डों के परिवार में खुलकर चले लाठी-डंडे दोनों होमगार्ड कक्ष के होमगार्ड मुकेश दीपांशु, हिमांशु नितिन एवं होमगार्ड सोमदत्त महेश, सुनील बबलू सहित दोनों पक्ष के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों पक्षों के द्वारा थाने में दी गई तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों को डॉक्टरी मुआयना कराते हुए पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


छत्तीसगढ़ में 2 माह का राशन निशुल्क

सक्ती। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये जारी लॉकडाउन के बीच गरीब परिवारों को छत्तीसगढ़ शासन की दो माह का मुफ्त राशन प्रदान करने की योजना ने लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है। उचित मूल्य दुकानों में राशन प्राप्त करने के लिए पहुंचे हितग्राहियों का कहना है कि उनकी रोजी-मजदूरी और व्यवसाय इस समय बंद है पर उनको भोजन की कोई समस्या आने वाले दो माह तक नहीं होने वाली है। नगर के समस्त उचित मूल्य दुकान में दो माह का चावल निःशुल्क लेने के बाद लोगों के चेहरे में संतोष का भाव दिखाई दे रहा है। आबिदा ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए वह काम पर नहीं जा रही है व घर पर ही रहती है। इस समय उसे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा  था लेकिन सरकार द्वारा  उन्हें निःशुल्क चावल मिल रहा है, जिससे उसके दो वक्त के भोजन की समस्या दूर हो गई है। नाई का काम करने वाले बाहर से आए हुए कई लोगों के द्वारा राशन दुकान से मुफ्त राशन प्राप्त किया। लॉक डाउन के कारण  उनका व्यवसाय  नहीं चल रहा है। लॉकडाउन में  उनकी मूलभूत आवश्यकता परिवार के चार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करनी है। शासन द्वारा निःशुल्क चावल वितरण से गरीब परिवारों को  इससे काफी मदद मिली है। इसी तरह उचित मूल्य दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है क्योंकि हर व्यक्ति चाह रहे हैं मुझे पहले मिले इसी में सब एक साथ भीड़ लगाकर झुंड में खड़े हो रहे हैं जिससे शासन प्रशासन के द्वारा दूरी बनाने की बात कही जा रही है वह पूरी नहीं हो पा रही है राशन पाने वाले हितग्राहियों को अनेकों बार दुकानदार द्वारा समझाया जाता है कि आप लोग दूरी बनाकर रखें परंतु भीड़ मानने को तैयार नहीं है और एक साथ झुंड में दुकान के सामने दुकानदार के सामने खड़े हो जाते हैं जिससे वितरण करने वाले को परेशानी हो रही है साथ ही बीमारी बढ़ने का भी डर बना हुआ है  शासकीय उचित मूल्य दुकान से निशुल्क चावल मिलने पर हितग्राहियों ने  कहा कि सरकार के  निर्णय से उन्हें इस विषम परिस्थिति में काफी मदद मिला है और उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को साधुवाद धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी हम गरीबों का ध्यान रखते हुए हमें निशुल्क चावल दे रहे हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।


डीएम-एसएसपी की संभ्रांत लोगों से बैठक

डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया धर्मगुरुओं तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक बैठक का आयोजन


अकाशुं उपाध्याय


गाजियाबाद। कोविड-19 (कोरोना वायरस) लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन व कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने , जनपद में सौहार्द व सामन्जस्य/समन्वय  बनाए रखने हेतु आज कलैक्ट्रेट सभागार में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा धर्मगुरुओं तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान एडीएम सिटी व एसपी सिटी भी मौजूद रहे।           इस दौरान आवश्यक सतर्कता व सजगता बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, किसी देश/राज्य या अन्य बाहरी आयोजन से क्षेत्र में आए हुए व्यक्तियों की पहचान व निगरानी कर तुरन्त पुलिस प्रशासन को सूचित करने के संबंध में अपील की गई तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही कहा कि यदि पुलिस / प्रशासन / CMO/ साफ सफाई की टीम किसी को आइसोलेशन/क्वारंटाइन करने के लिए किसी भी प्रकार की सहायता माँगती है तो प्रत्येक दशा में मदद करना सुनिश्चित करें / टीम को Cooperate करें। क्वॉरेंटाइन या आइसोलेट किए गए व्यक्तियों के परिजनों को द्वारा दूरभाष या अन्य किसी तरीके से प्रशासन/ पुलिस/चिकित्सकों को सहयोग करने हेतु  ब्रीफ कर दें।


        इस दौरान संक्रमण से खुद के बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स आदि का उपयोग करते हुए लगातार साबुन से हाथ धोयें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अपने आसपास अन्य लोगों को भी उक्त के बारे में जागरूक करें। यह भी बताया गया कि आपसी सौहार्द/समन्वय बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं तथा अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित कर कोरोना को समाप्त करने में सहयोगी बनें।


सेक्स वर्करों के सामने रोटी की समस्या

महाराष्ट्र। कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है, लेकिन अचाकन लॉक डाउन किए जाने से कई लोगों के सामने जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है। ऐसा ही मामला नागपूर से सामने आया है, जहां सेक्स वर्कर्स के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है। हलांकि केंद्र और राज्य की सरकार ने राहत के तौर पर गरीबों और राशनकार्ड धारियों को मुफ्त में राशन और अन्य सामाग्री देने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन किए जाने के बाद से नागपुर में सेक्स वर्कर्स के बीच अपनी और अपने परिवार की दिन-प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वे अब दाने-दाने को मेहताज हैं। मामले को लेकर एक सेक्स व​र्कर ने कहा है कि हमारे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है। हम उन लोगों पर निर्भर हैं जो हमारे जैसे जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन प्रदान कर रहे हैं। लेकिन वे भी कभी आते हैं कभी नहीं आते। ऐसे हालात में हमारे सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।


ठंडे पड़े चूल्हो में उड़ेल दिया पानी

 उन्नाव। लॉक डाउन के चलते किसानों के घरों में ठंढे पड़े चूल्हों में कोटेदार ने उड़ेला पानी जनपद उन्नाव के विकास खण्ड हिलौली के ग्राम पंचायत संदाना के ग्राम बैसन खेड़ा में कोटेदार रणधीर सिंह ने राशन वितरण को लेकर किया भ्रष्टता की हद पार। छह यूनिट पर सिर्फ दस किलो चावल  ही दिया वही ग्रामीडो से बात करने पर आंसू निकल पड़े बताया कि यहां तो अंगूठा लगवाने के बाद पूरे महीने का राशन जप्त कर जाते हैं प्रधानमंत्री के आदेशों को भी किया दर किनार वही सूचना पाने पर उपजिलाधिकारी पुरवा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और हल्का इंचार्ज दरोगा, सीताराराम मिश्र को मौके पर भेजा जहा मौके पर पहुचते ही कोटेदार ने कोटा बंद कर हुआ। फरार वही सेक्टर मजिस्ट्रेट से बात करने पर उन्होंने बताया कि अगर धृष्टता पाई जाती है तो इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ग्रामीणों के द्वारा दर्द बताने पर भ्रष्टाचार पाने की तो कोई बात ही नहीं बनती है जबकि कल पुरवा उप जिलाधिकारी ने दो कोटेदारों के ऊपर मुकदमा भी पंजीकृत कराया वही पत्रकारों द्वारा सूचना देने पर यहां की शुद्ध क्यों नहीं ले रहा प्रशासन। विस्तृत खबर जल्द पेश की जाएगी।


संवाददाता-राजेश यादव


भूखे पेट को चाहिए बस 'निवाला'

मदद के लिए उठे हजारों हाथ
रजनीकान्त अवस्थी
रायबरेली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तमाम स्वयंसेवी संस्थाएं गरीबों, असहायों बेघरों की मदद के लिए आगे बढ़ चढ़कर आ रही हैं।  उसी सिलसिले में स्थानीय निवासी रितेश मिश्रा उर्फ सोनू और उनके साथी जर्रार हुसैन प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश और उनके  मित्र गण गरीबों और बेघरों को भोजन और पानी की व्यवस्था में 27 मार्च से लगातार अनवरत सच्ची सेवा भाव से मदद कर रहे हैं।
     आपको बता दें कि, गांव-गांव और पूरे जनपद में जा जाकर जरूरतमंदों को खाने का पैकेट पानी और अन्न की व्यवस्था हृदय से कर रहे हैं। रितेश मिश्रा के अनुसार वे और उनकी टीम तब तक यह कार्य करती रहेगी, जब तक लॉक डाउन रहेगा। रितेश मिश्रा का एक ही उद्देश्य है। गरीबों और जरूरतमंदों को रोटी पहुंचाई जाए। इस कार्य को करने में उनका लगभग 30,000 रुपये प्रतिदिन लगता है। जब संवाददाता ने उनसे पूछा कि, इसकी प्रेरणा आपको कहां से मिलती है, तो उन्होंने बताया कि, वह ना मस्जिद जानता है न शिवाला जानता है ,भूखा पेट केवल निवाला जानता है।


'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया

'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया  पंकज कपूर  देहरादून। रविवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज परिसर देहराखास में राज्य के...