शनिवार, 4 अप्रैल 2020

डीएम-एसएसपी की संभ्रांत लोगों से बैठक

डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया धर्मगुरुओं तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक बैठक का आयोजन


अकाशुं उपाध्याय


गाजियाबाद। कोविड-19 (कोरोना वायरस) लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन व कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने , जनपद में सौहार्द व सामन्जस्य/समन्वय  बनाए रखने हेतु आज कलैक्ट्रेट सभागार में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा धर्मगुरुओं तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान एडीएम सिटी व एसपी सिटी भी मौजूद रहे।           इस दौरान आवश्यक सतर्कता व सजगता बरतने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, किसी देश/राज्य या अन्य बाहरी आयोजन से क्षेत्र में आए हुए व्यक्तियों की पहचान व निगरानी कर तुरन्त पुलिस प्रशासन को सूचित करने के संबंध में अपील की गई तथा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही कहा कि यदि पुलिस / प्रशासन / CMO/ साफ सफाई की टीम किसी को आइसोलेशन/क्वारंटाइन करने के लिए किसी भी प्रकार की सहायता माँगती है तो प्रत्येक दशा में मदद करना सुनिश्चित करें / टीम को Cooperate करें। क्वॉरेंटाइन या आइसोलेट किए गए व्यक्तियों के परिजनों को द्वारा दूरभाष या अन्य किसी तरीके से प्रशासन/ पुलिस/चिकित्सकों को सहयोग करने हेतु  ब्रीफ कर दें।


        इस दौरान संक्रमण से खुद के बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स आदि का उपयोग करते हुए लगातार साबुन से हाथ धोयें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अपने आसपास अन्य लोगों को भी उक्त के बारे में जागरूक करें। यह भी बताया गया कि आपसी सौहार्द/समन्वय बनाए रखें, किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं तथा अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित कर कोरोना को समाप्त करने में सहयोगी बनें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...