शनिवार, 4 अप्रैल 2020

छत्तीसगढ़ में 2 माह का राशन निशुल्क

सक्ती। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये जारी लॉकडाउन के बीच गरीब परिवारों को छत्तीसगढ़ शासन की दो माह का मुफ्त राशन प्रदान करने की योजना ने लोगों को बड़ी राहत पहुंचाई है। उचित मूल्य दुकानों में राशन प्राप्त करने के लिए पहुंचे हितग्राहियों का कहना है कि उनकी रोजी-मजदूरी और व्यवसाय इस समय बंद है पर उनको भोजन की कोई समस्या आने वाले दो माह तक नहीं होने वाली है। नगर के समस्त उचित मूल्य दुकान में दो माह का चावल निःशुल्क लेने के बाद लोगों के चेहरे में संतोष का भाव दिखाई दे रहा है। आबिदा ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए वह काम पर नहीं जा रही है व घर पर ही रहती है। इस समय उसे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा  था लेकिन सरकार द्वारा  उन्हें निःशुल्क चावल मिल रहा है, जिससे उसके दो वक्त के भोजन की समस्या दूर हो गई है। नाई का काम करने वाले बाहर से आए हुए कई लोगों के द्वारा राशन दुकान से मुफ्त राशन प्राप्त किया। लॉक डाउन के कारण  उनका व्यवसाय  नहीं चल रहा है। लॉकडाउन में  उनकी मूलभूत आवश्यकता परिवार के चार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करनी है। शासन द्वारा निःशुल्क चावल वितरण से गरीब परिवारों को  इससे काफी मदद मिली है। इसी तरह उचित मूल्य दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है क्योंकि हर व्यक्ति चाह रहे हैं मुझे पहले मिले इसी में सब एक साथ भीड़ लगाकर झुंड में खड़े हो रहे हैं जिससे शासन प्रशासन के द्वारा दूरी बनाने की बात कही जा रही है वह पूरी नहीं हो पा रही है राशन पाने वाले हितग्राहियों को अनेकों बार दुकानदार द्वारा समझाया जाता है कि आप लोग दूरी बनाकर रखें परंतु भीड़ मानने को तैयार नहीं है और एक साथ झुंड में दुकान के सामने दुकानदार के सामने खड़े हो जाते हैं जिससे वितरण करने वाले को परेशानी हो रही है साथ ही बीमारी बढ़ने का भी डर बना हुआ है  शासकीय उचित मूल्य दुकान से निशुल्क चावल मिलने पर हितग्राहियों ने  कहा कि सरकार के  निर्णय से उन्हें इस विषम परिस्थिति में काफी मदद मिला है और उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को साधुवाद धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी हम गरीबों का ध्यान रखते हुए हमें निशुल्क चावल दे रहे हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...