शनिवार, 21 मार्च 2020

वीडियो कांफ्रेंस से सभी सीएम को निर्देश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों और इंतजामों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में शामिल हुए।


इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, भारत सरकार में संयुक्त सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम. नागरकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


बॉलीवुड सिंगर के खिलाफ एफआईआर

लखनऊ। सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की खबर जब से सामने आई है, तबसे देश भर में कोरोना को लेकर खौफ और तेजी से बढ़ गया है। कनिका 15 मार्च को लंदन से वापस आई थीं। मगर एयरपोर्ट पर उन्होंने अपना चेकअप नहीं कराया। ऐसे में यूपी सरकार ने उनपर सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। उनपर कानूनी कार्रवाई कर दी गई है।


कनिका पर संवेदनशील मुद्दे पर जानकारी छिपाने के आरोप में कार्रवाई की गई है। कुछ समय पहले ही आला अधिकारियों इसपर मीटिंग की थी। सिंगर पर आईपीसी धारा 188,269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि लंदन से वापस आने के बाद उन्होंने अपना चेकअप नहीं कराया और वे लखनऊ में कई लोगों से मिलीं। वापस आने के बाद कनिका ने रविवार को गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी। पार्टी में वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।


पिता के बयान को कनिका ने नकारा, बोलीं 400 नहीं 10 लोगों से मिलीं


कनिका ने दी सफाई


बता दें कि कनिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कनिका ने अपनी ओर से सफाई दी। उन्होंने लिखा- ''पिछले चार दिनों से मुझे फ्लू है। मैंने अपना टेस्ट करवाया और कोरोना पॉजिटिव निकला. इस समय में क्वारनटीन में हूं। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक मेरा उपचार चल रहा है। जिन लोगों के मैं संपक में आई हूं, उनको भी देखा जा रहा है।''


कनिका कपूर को अस्पताल में कैसे रखा गया है? सिंगर ने बताया


''मुझे 10 दिन पहले एयरपोर्ट पर भी स्कैन किया गया था। लेकिन पिछले 4 दिनों से मुझमें कोरोना के लक्षण आए हैं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वो भी इस समय ज्यादा से ज्यादा अकेले रहें और अगर कोरोना जैसे लक्षण लगे तो तुंरत अपना टेस्ट करवाएं। हम इस परिस्तथिति से निकल सकते हैं अगर सभी साथ मिलकर सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करें।''


3 दिन से नये संक्रमण की पुष्टि नहीं

बीजिंग। चीन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोई नया स्थानीय मामला सामने नहीं आया, लेकिन इस घातक विषाणु के संक्रमण के कारण सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3255 हो गई ।


चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शनिवार को बताया कि चीनी मुख्यभूमि पर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 का कोई स्थानीय मामला सामने नहीं आया। उसने बताया कि शुक्रवार को सात लोगों की मौत हुई और 36 नए संदिग्ध मामले दर्ज किए गए। सभी सातों लोगों की मौत वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान (Wuhan) में हुई। एनएचसी ने बताया कि चीनी मुख्यभूमि में शुक्रवार तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 81,008 हो गई। इनमें से 3,255 लोगों की मौत हो गई है, 6,013 मरीजों का उपचार चल रहा है और 71,740 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


आयोग ने बताया कि 106 लोगों के अब भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। उसने बताया कि विदेश से चीन आ रहे लोगों में कोविड-19 संक्रमण के 41 नए मामले शुक्रवार को सामने आए। इसके साथ ही चीन में विदेश से आए लोगों में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 269 हो गए है। हालांकि एनएचसी ने यह नहीं बताया कि विदेशों से आए ये संक्रमित लोग विदेशी हैं या चीनी।


संकटः निजी लैब में जांच के 5 हजार

रवि चौहान


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के लगातार बढते मामलो के चलते एक चिंता की बात यह है कि अब इनकी जांच प्राइवेट लैब की जायेगी। जिसकी लोगो भारी कीमत चुकानी पडेगी। जिससे बचने के लिए लोग इस बिमारी को और ज्यादा छिपाने की कोशिश करेंगे।  सूत्रो के जानकारी मिली है कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के मामले बढ़ने पर मान्यता प्राप्त निजी प्रयोगशालाओं (लैब) को मंजूरी दिए जाने की तैयारी है. इसके साथ ही इन लैब्स को प्रत्येक कोविड-19 (COVID-19) जांच की कीमत 4,500 रुपये से 5,000 रुपये के बीच रखने का निर्देश दिये जाने की संभावना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कोविड-19 जांच शुरू करने का इरादा रखने वाली निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाओं के लिए मंगलवार को दिशानिर्देश जारी किए थे, जबकि ICMR ने उनसे यह जांच मुफ्त रखने की अपील की थी।


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर- ICMR) के एक अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि कोई भी इसे मुफ्त में नहीं करना चाहता और यही कारण है कि निजी लैब को कोविड-19 के लिये हर जांच की कीमत 4,500 से 5,000 रुपये के बीच रखने को कहा जाएगा.’ आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक करीब 51 निजी प्रयोगशालाओं ने सरकार से संपर्क कर उन्हें इस श्वसन रोग के लिये जांच की इजाजत देने का अनुरोध किया है।


इस महामारी से देश में अब तक 236 लोग संक्रमित हैं। गौरतलब है कि फिलहाल ICMR ने इस वायरस की जांच केलिए अपनी 72 प्रयोगशालाओं को उपकरणों से लैस किया है। इसके अलावा सीएसआईआर  (CSIR)और डीआरडीओ (DRDO) जैसे संगठनों की 49 प्रयोगशालाएं भी इस हफ्ते के अंत तक जांच के लिये सुसज्जित की जाएंगी। ICMR एनसीआर और भुवनेश्वर में भी दो जांच केंद्र स्थापित कर रही है। ये केंद्र रोजाना 1400 नमूनों की जांच कर सकते हैं।


फ्रांस से लौट जोखिम में डाले जीवन

हैदराबाद। कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर अब भी कई लोग लापरवाह हैं और वो दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तेलंगाना (Telangana) से सामने आया है। कुछ दिन पहले एक शख्स फ्रांस (France) से लौटा था। लिहाजा प्रशासन ने उन्हें दो हफ्ते के लिए घर में रहने के लिए कहा था। लेकिन उसने इस होम क्वारंटाइन की परवाह किए बगैर शादी कर ली. इस शादी में एक हज़ार से ज्यादा मेहमान पहुंचे थे। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।


दूल्हे के रिश्तेदार एक बड़े मंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शादी गुरुवार को हुई। ये शख्स शादी के लिए हैदराबाद से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर हनामकोंडा पहुंचा था। राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव ने लोगों से अपील की है कि वो शादी में सिर्फ 200 मेहमानों को बुलाएं। लेकिन इसके बावजूद इस शादी में एक हज़ार से ज्यादा लोग पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि दूल्हे के रिश्तेदार एक बड़े मंत्री हैं।


रिसेप्शन को किया गया रद्द
शादी के बाद एक बड़े रिसेप्शन का भी प्लान था, लेकिन सीएम ऑफिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली रिसेप्शन को तुरंत रद्द करने के लिए कहा गया। प्रशासन अब ये पता करने की कोशिश में है कि इस शादी में कौन-कौन लोग पहुंचे थे। सारे मेहमानों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस के मुताबिक ये शख्स 12 मार्च को फ्रांस से लौटा था।


शनिवार में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है। वहीं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर द्वारा लापरवाही किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 50 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार शाम को कुल मामलों की संख्या 250 पहुंच गई है। शनिवार सुबह तक यह संख्या बढ़कर 285 हो गई है। जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है। इनमें अबतक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है।


हादसे में इंजीनियर सहित 3 की मौत

चमोली। उत्तराखंड में शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बदरीनाथ हाईवे पर मार्ग चौड़ीकरण के दौरान पहाड़ी से बोल्‍डर गिरने से एक इंजीनियर समेत तीन लोगों की दबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को मलबे से निकाल लिया है।


जानकारी के अनुसार घटना सुबह तड़के करीब 4 बजे की बताई जा रही है। रोड पर जमा मलबे की सफाई की जा रही थी कि, अचानक चट्टान से पत्थर आ गया।जिसकी चपेट में पोकलैंड मशीन के आ गई। इसमें तीन लोगों की मौके पर ही दबने से मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव का कार्य प्रारंभ किया। अन्य मशीनों के जरिये यहां पर से मलबा और बोल्डर हटाए गए। तब तक तीनों लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों की शिनाख्त राकेश (ऑपरेटर), हिमांशु (जेई) और पंकज शामिल है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-211, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. रविवार, मई 19, 2024 3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी,...