शुक्रवार, 6 मार्च 2020

नेपाल बॉर्डर पर कार्यकर्ता सम्मान

संवाददाता मोहम्मद सिराज                                



कार्यकर्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


निघासन खीरी। नेपाल वार्डर पर बसी थारू ग्राम पंचायत बेलापरसुआ जिसमे एकल अभियान ने आज सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया एकल अभियान के राष्ट्रीय महा मंत्री माननीय माधवेन्द्र सिंह जी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीर सम्राट महाराणा प्रताप की सेना के सैनिक जिन्होंने अपने राष्ट्र की रक्षा  के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया मगर हिन्दू धर्म नही छोड़ा कार्यक्रम मे थारू बहनों ने अपना प्रमापरिक न्रत्य प्रस्तुत किया सभी बहनों को लखनऊ से आये प्रोफेसर मुनेंद्र सिंह मीनाक्षी सिंह ने बैग ओर अंग बस्त्र दे कर सम्मानित किया कार्यक्रम मे सी ओ पीलिया श्री राकेश नायक जी ,चंदनचौकी कोतबाल श्री सिया राम जी ,रेंजर वन विभाग श्री राकेश जी, ssb कमांडेड ,राजेश जी प्रधानाचार्य सिसु मंदिर ,डॉ0 संतराम जी , भारत नेपालसमन्वय ओमप्रकाश ने कहा कि  आज भारत माँ के वीर सपूत प्राकृतिक माँ के दुलारे संसाधनों के अभाव मैं अपना जीवन जी रहे है जहाँ न स्वास्थ्य की उत्तम ब्यबस्था है ना यातायात की ब्यबस्था न ही जीवन को व्यवस्थित जीने के लिय रोजगार फिर भी जीवन को खुसी खुसी जी रहे है 
इस अवसर पर राम सागर ,अमर सिंह, पंकज कुमार प्रमिला राना ,सरबन,नरेश ,परियोजना अधिकारी श्री उत्तम सिंह जी ,सरदार बलजीत सिंह जी, के साथ ग्राम पंचायतों के लोग हुए शामिल।


ठेकेदार एसोसिएशन के नए कर्मचारी

दिगापंडी ब्लॉक ठेकेदार एसोसिएशन के नए कर्मचारी चुने गए 
 दिगापंडी। स्थानीय गुप्तेश्वर शिव पीठ में दिगापंडी ब्लॉक कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन की एक आपात बैठक आयोजित की गई है।  वरिष्ठ सदस्य सुभाष चंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघ के एक नए अधिकारी का चुनाव हुआ।  रंजन कुमार पाणिग्रही, सुबाष चंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार पांडा, संपादक कैलाश साहू, बुलू साहू, कोषाध्यक्ष बुलू साहू, सलाहकार मनोज पाणिग्रही को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।  दस सदस्यीय कोर कमेटी बनाई गई।  युवा समाजसेवी संजय कुमार पाणिग्रही को सर्वसम्मति से कोर कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।  मुख्य समितियों में अशोक कुमार स्वयंवर, राधाकृष्ण महानकुड, नीलमधव गौड़, ब्रज स्वयंवर, चित्रसेना गौड, सीमांचल स्वयंवर, संजय साहू, अशोक साहू, शिवशंकर पाधी, गोपालकृष्ण साहू और प्रभाकर रेड्डी शामिल हैं।  इस अवसर पर संतोष जेना, रघुनाथ सामंतराय, मनोज पटनायक, दिबराज सेठी और अलाय सेठी सहित अन्य उपस्थित थे।  इस संदर्भ में, ठेकेदारों का सामना करने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।  विभिन्न सुधार कार्यों के दौरान माल के कराधान, राजस्व विभाग की दोयम दर्जे की नीति में कटौती, रॉयल्टी को दोगुना करना, तय कीमतों पर निर्धारित कीमतों का टेंडर न होना आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।  ब्लॉक के विभिन्न हिस्सों के ठेकेदारों ने हिस्सा लिया।  यूनियन ने कहा है कि वह आने वाले दिनों में इस मुद्दे को राज्य सरकार के समक्ष उठाएगी।


 रविकुमारशर्मा (दिगापंडी) की रिपोर्ट


गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए कई ऐप

नई दिल्ली। एंड्रॉयड यूजर्स कोरोना वायरस के बारे में अधिक जानने के लिए कुछ फेक Apps का उपयोग कर रहे थे, जिन्हें डिवैल्पर्स द्वारा बड़ी ही चालाकी से प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया गया था। गूगल ने एक्शन लेते हुए कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी दिखाने वाली फेक एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है।


प्ले स्टोर पर अगर आप अब coronavirus सर्च करेंगे तो आपको ‘no results found’ मेसेज लिखा नजर आएगा। दरअसल गूगल ने अपने प्लैटफॉर्म के जरिए अफवाहें व फेक जानकारी फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है। कोरोना वायरस से जुड़ी जरूरी जानकारी लेने के लिए आप गूगल सर्च पर सेफ्टी टिप्स, नए अपडेट्स और SOS अलर्ट कार्ड जैसी डीटेल्स देख सकते हैं।


दिल्ली-चुनावः पार्टियां चली 'आप' की चाल

प्रदेश संयोजक ने गदरपुर, रुद्रपुर और किच्छा का किया दौरा


कई लोगों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता


रुद्रपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक एसएस कलेर और डीएस कोटलिया ने उधम सिंह नगर का दौरा कर उधम सिंह नगर की तीन विधानसभाओं में गदरपुर में नेतानगर, रुद्रपुर में ट्रांजिट कैम्प और किच्छा में लोगों से जन संपर्क किया और सैकड़ों लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


 एसएस कलेर ने बताया कि आम आदमी पार्टी को अभी हाल में ही सम्पन्न हुए दिल्ली विधान सभा के चुनाव में दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने के बाद पूरे देश में एक अलग तरह की राजनीति की शुरुआत दिखाई दे रही है। भारत के इतिहास में आम आदमी पार्टी ने ये कर के दिखाया है कि ईमानदारी से जनता से जुड़े मुद्दे पर काम करके भी चुनाव जीता जा सकता है। यही वो कारण है कि अन्य राज्यों में भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक एवं बिजली, पानी, महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर गम्भीरता दिख रही है और सरकारें अब इसे अपने राज्यों में लागू करना चाहती है। प्रदेश संयोजक ने बताया कि अधिक से अधिक लोग पार्टी से जुड़े और पार्टी की विचार धारा को मजबूत करें। प्रदेश से भाजपा और कांग्रेस को बाहर करके प्रदेश में आम जनता की पार्टी बनाए। सह मीडिया प्रभारी दीपक पाण्डेय ने बताया कि पूरे देश के लिए एक फोन नम्बर 9871010101 जारी किया गया है, जिस पर मिस्ड कॉल करके पार्टी की सदस्यता ली जा सकती है। इस दौरान कई लोग पार्टी से जुड़े। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी रवि कुमार, हेमंत डालाकोटी, नवीन, एसएस राठौर, ,सुमित पांडेय, आकाश, ज्ञानी, हरीश पांडेय, विपिन, जनार्धन सिंह, दिनेश यादव, रोहितास गंगवार, ममता, कमला, पिंकी, निशु सक्सेना, अवतार सिंह खालसा, मोहमद नासिर, कुंवर वर्धन, आनंद मशी, कपिल सिंह, हेम पांडेय, सोनपाल, राधे, विक्रम, रंजीत, अनिल, सुनील आदि शामिल थे।


जयराम ने तीसरा बजट पेश किया

शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर रहे हैं। सीएम ने 11 बजे अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। तेरहवीं विधानसभा के इस बजट सत्र में बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कई नई योजनाएं शुरू करने की घोषणाएं कर रहे हैं। बजट में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के बाद करीब एक लाख करोड़ रुपये के निवेश एमओयू को भी धरातल पर उतारने की घोषणाएं शामिल होंगी।


घोषणाएंः 20 करोड़ रुपये का कृषि कोष बनाने का प्रस्ताव।
IHBT ने हींग की नई प्रजाति की पहचान की है। इसकी खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। केसर उत्पादन पर भी फोकस किया जाएगा।
कृषि संपन्नता योजना की घोषणा।
2020-21 में एक लाख किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा। 20 हेक्टेयर क्षेत्र पर प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य।


इसके लिए 25 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित। 
पशु चिकित्सा सहायकों के 120 पद भरे जाएंगे। दो रुपये दुग्ध मूल्य बढ़ाने की घोषणा। 
100 नई ट्राउट इकाइयों का निर्माण किया जाएगा।
पर्वत धारा योजना की घोषणा। इससे भू-जल स्त्रातों का संरक्षण होगा।
ऐसी पंचायत जो तंबाकू सेवन मुक्त हो जाएगी, उसे पांच लाख अनुदान दिया जाएगा।
500 रुपये चौकीदारों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा।
नौ महाविद्यालयों को उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाने की घोषणा। नौ करोड़ रुपये का प्रावधान।
गणित के लिए 50 स्कूलों में प्रयोगशालाएं बनाने का लक्ष्य।
आईटी शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा।
जलवाहक छह साल की बजाय अब पांच साल में नियमित होंगे।
मिडडे मील वर्करों का मानदेय 300 रुपए बढ़ाने की घोषणा।
दसवीं के 100 टॉपर्स को आगे की पढ़ाई के लिए एक एक लाख रुपये देने की घोषणा।
क्लस्टर विवि मंडी में आसपास के कॉलेजों को शामिल किया जाएगा।
आशा वर्कर का मानदेय 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा।
60 से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त आयुर्वेदिक दवाइयां दी जाएंगी।
शिमला में गंज बाजार अनाज मंडी को टूटीकंडी में स्थापित किया जाएगा।
भूमिहीन और आवास रहित परिवारों की आय सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किए जाने की घोषणा।
राजस्व विभाग के अंशकालिक कर्मचारियों का मानदेय 300 रुपये मासिक और नंबरदारों का मासिक मानदेय 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा।
युवाओं को रोजगार देने के लिए 2020-21 में नौ राजेगार मेले लगाए जाएंगे और 120 कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
प्रदेश में 2020-21 के लिए सड़क निर्माण और रखरखाव के लिए 3986 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।
उपमंडल स्तर के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए एक-एक लैपटॉप देने की घोषणा।
आशा वर्कर, मिडडे मील वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को बीमा योजना में लाया जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 500 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 300 रुपये बढ़ाने की घोषणा।
बद्दी में विजिलेंस थाने का प्रस्ताव। वर्ष 2020-21 में पुलिस कांस्टेबल के 1000 पद भरे जाएंगे। पुलिस, अग्निशमन विभाग के लिए वर्ष 2020-21 में 1729 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान। 2020-21 में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 20 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।


आईपीएल के 2020 संस्करण का आयोजन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर भारत भी पहुंच चुका है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 संस्करण का आयोजन होगा। बीसीसीआई ने इसे लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि आईपीएल 2020 जारी रहेगा और कोरोना वायरस को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि आईपीएल ‘ऑन’ है और बोर्ड 29 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।


यह पूछे जाने पर कि बोर्ड किस तरह कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार है और क्या आईपीएल का आयोजन होगा? बोर्ड अध्यक्ष ने कहा, “आईपीएल ऑन है।” स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिले आधिकारिक आंकडों के मुताबिक अब तक भारत में कोरोना वायरस के 30 कन्फर्म्ड मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से ईएसपीएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोनावायरस के सम्बंध में हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।


इस सम्बंध में सभी स्टेकहोल्डर्स, खिलाड़ियों, फ्रेंजाइजी, एअरलाइंस, टीम होटल्स, ब्राडकास्टिंग क्रू और इस लीग से जुड़े सभी पक्षों को जरूरी सावधानी और ऐहतियात बरतने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाएगा। बोर्ड ने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों से कहा जाएगा कि वे फैन्स से हाथ न मिलाएं और ऐसे किसी डिवाइस से पिक्चर क्लिक न करें, जो उनका न हो। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में अब तक लगभग 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।


इसके बढ़ते खतरे के कारण कई खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं। इसे लेकर ओलंपिक के आयोजन पर भी सवालिया निशन लग गए हैं, जिसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में जापान की राजधानी टोक्यो में होना है।


'जश्न-ए-अदब' का नौवां संस्करण

नई दिल्ली। कविता उत्सव ‘जश्न-ए-अदब’ अपने नौवें संस्करण के साथ राजधानी में अपनी वापसी के लिए तैयार है। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने वाले इस समारोह का आयोजन 20 से 22 मार्च (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) तक लोधी मार्ग में स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में होगा।


कविता, संगीत, नृत्य, नाटक और साहित्य के क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित भारतीय कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों से इस महोत्सव में भारत की महान सांस्कृतिक विरासत के जश्न का मनाया जाएगा। सम्मेलन में मुशायरा, कवि सम्मेलन, दास्तानगोई, कव्वाली, गजल, शास्त्रीय नृत्य, सूफी गायकी, कला और किताबों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।


समारोह में पद्मभूषण शारदा सिन्हा (लोकगीत गायिका), पद्मश्री प्राध्यापक अशोक चक्रधर (कवि), राहत इंदौरी (शायर और गीतकार), सौरभ शुक्ला (बॉलीवुड अभिनेता), कैसर खालिद आईपीएस (महाराष्ट्र के पुलिस महानिरीक्षक), अभिज्ञान प्रकाश (पत्रकार), कुमुद मिश्रा (बॉलीवुड अभिनेता), यशपाल शर्मा (बॉलीवुड अभिनेता और थिएटर कलाकार), राजपाल यादव (बॉलीवुड अभिनेता), सूफी ब्रदर्स-हमसार हयात निजामी और अथर हयात निजामी, विधा लाल (कथक नर्तक), आरजे रौनक, आरजे नावेद, इरशाद कामिल (कवि और गीतकार) और रंजीत चौहान (जश्न-ए-अदब के संस्थापक और मशहूर शायर) शामिल होंगे।


यह आयोजन 20 से 22 मार्च तक इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुबह दस बजे से रात के दस बजे तक होगा।


छत गिरने से एक ही परिवार के 4 की मौत

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार सुबह बारिश के चलते छत गिरने से छह महीने के जुड़वां बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। मुल चक इलाके में बबलू सिंह कॉलोनी में हुए इस हादसे में एक बच्चा बच गया है।


दुर्घटना के वक्त परिवार के लोग अपने कच्चे घर के भूतल पर सोए हुए थे। सूचना पाकर आस-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। बाद में दमकल और पुलिसकर्मियों ने पीड़ितों को मलबे से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल लेकर गए। यहां सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने परिवार के लोगों को मृत घोषित कर दिया।


टूर्नामेंट के बीच में कोच बने कप्तान

पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सीजन में पेशावार जालमी (Peshawar Zalmi) की ओर से खेल रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी डैरेन सैमी (Darren Sammy) टूर्नामेंट के बीच में ही टीम के कोच बन गए हैं। कैरेबियाई ऑलराउंडर ने कप्तानी छोड़ने के साथ ही तत्काल प्रभाव से कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल ली है। वह अगले दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे। सैमी पाकिस्तान सुपर लीग के पहले सीजन से ही इसका हिस्सा है। उन्होंने 39 मैचों में टीम की कमान संभाली है। 36 साल के डैरेन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिए तत्काल प्रभाव से कप्तानी छोड़ रहे हैं। उनके कप्तानी छोड़ने के साथ ही वहाब रियाज को टीम की कमान मिल गई है। डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने कहा कि बतौर खिलाड़ी यह काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा इस सीजन के लिए उनकी तैयारी और उनकी फॉर्म बिल्कुल सही नहीं थी, जो वह चाहते थे।


वेस्टइंडीज (West Indies) को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले सैमी ने पाकिस्तान की नागरिकता के लिए भी आवेदन किया है। डैरेन सैमी सेंट लूसिया आईलैंड से क्रिकेटर बनने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं। हालांकि अब वह पाकिस्तान की नागरिकता चाहते हैं। पा‌किस्तान में क्रिकेट की वापसी में सैमी का भी अहम योगदान है। जब लीग के दूसरे सीजन में जब कोई भी खिलाड़ी फाइनल मुकाबले के लिए पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं था तब सैमी न सिर्फ वहां गए बल्कि अपनी टीम पेशावर जालमी (Peshawar Zalmi) को जीत भी दिलाई थी। उनके इस कदम से पाकिस्तान के लोगों में उनकी दीवानगी बढ़ गई।


वेस्टइंडीज को दिलाए है दो वर्ल्ड कप


डैरेन सैमी (Darren Sammy) ने वेस्टइंडीज को दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलवाया है। उन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से 38 टेस्ट, 126 वनडे और 68 वनडे मैच खेले हैं। 38 टेस्ट में उनके नाम 1323 रन और 84 विकेट है। जबकि वनडे में 1871 रन और 81 विकेट है, जबकि टी20 में 587 रन और 44 विकेट हैं। पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में उन्होंने अभी तक कुल चार मैच खेले गए ‌थे। मगर चारों ही मैच में वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। टूर्नामेंट के पहले मैच में तो उन्होंने 30 रन की पारी खेली थी, मगर इसके बाद न तो उनका बल्ला चल पाया और न ही गेंद से कमाल दिखा पाए। बाकी के तीन मैचों में उन्होंने 14 रन बनाए और एक सफलता हासिल की।


आयुर्वेद में उचित सुनिश्चित उपचार

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच उससे बचाव के तरीकों पर चर्चा शुरू हो गई है। इसी क्रम में आयुर्वेद के डॉक्टरों का दावा है कि इस बीमारी से बचाव और इलाज के लिए आयुर्वेद में विकल्प मौजूद है।


कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले आसानी से आ सकते हैं चपेट में


प्रशांत विहार स्थित आयुर्वेदिक पंचकर्मा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी पाराशर ने कहा कि बच्चे, बुजुर्ग व ऐसे व्यक्ति जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो, वे आसानी से इस बीमारी के गिरफ्त में आ सकते हैं।


प्रतिरोधक झमता बढ़ाना जरूरी


इससे बचाव के लिए लोग तुलसी, अदरक, लॉंग, काली मिर्च, सौंठ, गिलोय व छोटी पिप्पली को दूध, चाय या पानी में उबालकर दिन में दो-तीन बार ले सकते हैं। इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलती है।



तुलसी, अदरक, लॉंग, काली मिर्च, गिलोय सौंठ, पिप्पली को उबालकर पीने से लाभ


उन्होंने कहा कि दूध में हल्दी, मुनक्का व खजूर उबालकर लेने से भी प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है। बच्चों व बुजुर्गों के लिए इनका प्रयोग विशेष रूप से प्रभावी है। गिलोय, संतरा, मौसमी, अंगूर व आंवले का प्रयोग इन दिनों नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। इन दिनों ठंडी तासीर वाले भोजन का परहेज करें। गरम सूप, चाय, दूध या पानी का सेवन लगातार करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक दवाओं में तालीशादिचूर्ण, सितोपलादि चूर्ण, लक्ष्मी विलास रस, चंद्र अमृत रस, टंकण भस्म, वासावलेह, अगस्त्य हरीतकी आदि दवाओं का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। वहीं एलोपैथ के डॉक्टर कहते हैं कि विटामिन सी लेने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।


एक एड शूट करने के 35 करोड़ मिले

मुंबई। सलमान खान की पॉप्युलैरिटी ही है, जिससे हर ब्रैंड्स जुडऩे की ख्वाहिश रखता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान अब एक स्मार्टफोन ब्रैंड का चेहरा बनने वाले हैं और कहा जा रहा है कि उन्होंने इसे हाल ही में साइन किया है। बताया जा रहा है कि इस ऐड के लिए उन्हें करीब 7 करोड़ रुपये हर दिन के मिले हैं। 
रिपोर्ट्स की मानें तो इस ऐड की शूटिंग बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में होगी। कहा जा रहा है कि सलमान को इस ऐड शूट के लिए और ब्रैंड की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी के लिए चार से पांच दिन लग गए और हर दिन के लिए उन्हें यही रकम दी गई है। यानी इस शूटिंग के लिए सलमान ने करीब 28-35 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।


फिल्मों की बात करें तो सलमान फिलहाल अपनी ईद रिलीज़ फिल्म राधे: द मोस्ट वॉन्टेड की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक बार फिर वह पुलिस वाले रोल में दिखेंगे और वह अपनी भारत को-स्टार दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते दिखेंगे। सलमान ने अपने फैन्स से राधे में शानदार ऐक्शन डोज़ और ड्रामा का वादा किया है, जिसका निर्देशन कर रहे हैं प्रभुदेवा। आपको बता दें कि सलमान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम से क्लैश होगी।


इसके अलावा सलमान खान की अगली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर भी काफी चर्चा है, जिसमें उनके बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आनेवाले हैं। हालांकि, इस फिल्म में आयुष को मौजूदगी फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही और लोगों ने इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया है।


चोकर कब और कैसे पहनने ?

उसके चेहरे की चमक के सामने सब सादा लगे, आसमान पे चांद पूरा था मगर आधा लगे। फैशन के इस दौर में महिलाएं अपने आप को सबसे हटकर दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करती। महंगी-महंगी ड्रेस से लेकर हेवी ज्वैलरी तक वो सब ट्राई कर लेती हैं जिसका आज के समय में बोलबाला है। पिछले कुछ समय से महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए बाजारों में भारी-भरकम ज्वैलरी को परे करते हुए उसकी जगह एक स्टाइलिश चोकर ने ले ली है। जो सिनेमाई जगत की सुंदरियों से लेकर आम लड़की तक के फैशन सेंस में स्टाइल की मिठास घोल रहा है। लेकिन इतने सब के बाद भी हम चोकर पहनते वक्त कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो बहुत हद तक हमारे लुक को खराब करने के लिए काफी है। 
क्या आप इस तरह तो नहीं पहन रहीं चोकर नेकलेस
वैसे तो वेडिंग सीजन आते ही अचानक से लुक्स और फैशन की चिंता हर महिला को होने लगती हैं। ऐसे में उनके जहन में एक ही सवाल आता है कि वो खुद को कैसे स्टाइलिश बनाएं। लेकिन हमारा यकीन मानिए अगर आप भी इस वेडिंग सीजन कुछ हटकर दिखना चाहती हैं तो ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ चोकर पहनना न भूलें। थोड़ा ठहरिए, चोकर एक तरह जहां आपको स्टाइलिश लुक देगा वहीं अगर आपने इसे कवर ब्लाउज के साथ पहन लिया तो ये आपके लुक को बिगाडऩे में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन ब्लाउज के प्रकार जिनके साथ चोकर मैच करके आप इस वेडिंग सीजन में पूरी महफि़ल अपने नाम कर सकती हैं। 
वी नेकलाइन
आजकल ब्लाउज में वी नेकलाइन स्टाइल चरम पर है। शादियों के इस सीजन में आप भारी-भरकम लहंगे के साथ वी नेकलाइन ब्लाउस को बनवाना मत भूलें। अगर ऐसा आप करती हैं तो इससे आपके दो फायदे हो जाएंगे पहला तो ये कि ये आपके हेवी दुपट्टे के साथ ये कमाल का लगेगा और दूसरा इससे आपको काफी स्टलिश लुक भी मिलेगा। इसी कड़ी में वी नेकलाइन के साथ आप नेक को राउंड करते हुए चोकर भी पहनिए ये आपके ओवरऑल लुक में फैशन का तड़का लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। अगर आप भी अपने लुक को अभी तक इमेजिन नहीं कर पा रहीं तो डिज़ाइनर सब्यसांची के इंस्टाग्राम को एक बार जरूर खंगाल लें।
स्वीटहार्ट नेकलाइन
पुराने समय पर एक नजर डालेंगी तो स्वीटहार्ट नेकलाइन का फैशन आपको आराम से देखने को मिल जाएगा। ब्लाउज में ये फैशन रानी-महारानी के समय से चला आ रहा है। इस तरह की ब्लाउज को ट्रेडिशनल लहंगे और साड़ी के साथ पहना जाता है। अगर आप भी अपनी शादी या उसके बाद के किसी फंक्शन में कुछ ऐसा पहनने का मन बन रही हैं तो इस पर साड़ी के कॉन्ट्रास्ट का चोकर पहनना न भूलें। लेकिन इस बात का अच्छे से ध्यान रखें कि ये आपके गले को पूरी तरह से कवर करता हो। 
फुल कवर्ड ब्लाउस
कई दुल्हनें अपने लहंगे के ब्लाउज को एक व्यापक डिज़ाइन के साथ बनवाना पसंद करती हैं। जहां कुछ स्वीटहार्ट और वी नेकलाइन को पहनना पसंद करती हैं तो कुछ तो फुल कवर्ड ब्लाउस के साथ अपने आउटफिट को पूरा करती हैं। अगर आपका लहंगा भी इससे मिलता-जुलता है तो आपके इसके साथ ओवरसाइज़्ड चोकर को पहन सकती हैं। इससे आपको एक साथ दो फायदे हो जाएंगे एक तो आपकी ब्लाउस का डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव हो जाएगा वहीं नेक को कवर करता हुआ ये चोकर कुछ हटकर दिखाई देगा। 
बोट नेकलाइन
बोट नेकलाइन का फैशन इनदिनों जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है। बोट नेकलाइन वाली ब्लाउज पर आप लेयर्ड ज्वैलरी के साथ चोकर को मैच करें। इससे आपकी गर्दन की अतिरिक्त जगह छिप जाएगी और आपको एक क्लासी लुक मिलेगा। अगर अभी भी आप अपने लुक को डिसाइड नहीं कर पा रही हैं तो प्रियंका चोपड़ा के इस गाउन से मिलता-जुलता कुछ जरूर ट्राई करें और उस पर चोकर को कैरी करना न भूलें।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...