गुरुवार, 5 मार्च 2020

तूफानः तेज हवाओं ने विमान किया क्रैश

‎वाशिंगटन। अमेरिका में आए भीषण तूफान ने वहां भारी तबाही मचाई है। इस बवंडर ने वहां 25 लोगों की जान ले ली है। अमेरिका के टेनेसी राज्य को तूफान ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। बड़ी मात्रा में लोग इस तूफान से घायल भी हुए हैं। तूफान के दौरान हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुकानें टूट गईं और हवा में उड़ रहा विमान भी क्रैश होकर धरती पर आ गिरा। तूफान की वजह से कई कार हवा में उड़ गईं और एक विमान भी क्रैश हो गया। विमान के धरती पर गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। राज्य प्रशासन के अनुसार, हाल के वर्षों में यह टेनेसी में आई आपदाओं में सबसे बड़ी आपदा है। टेनेसी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (टेमा) से मिली जानकारी के अनुसार, इस आपदा से नैशविले शहर में काफी नुकसान हुआ है। टेनेसी में अब आपातकाल घोषित कर दिया गया है। पुतनाम काउंटी के शेरिफ के ऑफिस ने कहा कि मूल रूप से तूफान ने कुकविले और बैक्सटर शहरों के बीच दस्तक दी, जहां कई घर नष्ट हो गए। टेमा ने कहा कि तूफान के कारण डेविडसन, विल्सन, पुतनाम और जैक्सन काउंटीज के 73,000 से ज्यादा घरों और इमारतों में बिजली आपूर्ति ठप है। इसके अलावा यहां की रोडवेज, पुलों और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा है।


सरेंडर से पहले अरेस्ट किया ताहिर

नई दिल्ली। एक बेहद ही नाटकीय घटनाक्रम के बाद आम आदमी पार्टी से सस्पेंडेड पार्षद ताहिर हुसैन के दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।


दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट नें सरेंडर अर्जी लगाई थी। जिसपर सुनवाई करने से कोर्ट ने इनकार कर दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में अर्जी लगाने से पहले ताहिर हुसैन मीडिया के सामने आए थे। एक प्राइवेट न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान ताहिर ने खुद को बेकसूर बताया था। ताहिर ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि वह नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हैं। गौरतलब है कि दिल्ली दंगों में नाम आने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) से निलंबित पार्षद ताहिर ने कहा कि उनके वकील ने उन्हें कोर्ट में सरेंडर की सलाह दी है। इसके बाद ही उन्होंने यह फैसला किया है। इसके बाद ताहिर ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट नें सरेंडर अर्जी लगाई, लेकिन अर्जी पर सुनवाई के दौरान ताहिर हुसैन के वकील ने कहा कि कोर्ट या तो कोई आर्डर कर दे या फिर किसी दूसरी कोर्ट में अर्जी को ट्रांसफर कर दे। जज ने कहा कि यह हमारे जुरीडिक्शन में नहीं आता है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने ताहिर को कोर्ट की पार्किंग से ही गिरफ्तार कर लिया। अब ताहिर को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच ऑफिस ले जाया जा रहा है। बता दें कि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा के दौरान ताहिर के घर का एक विडियो सामने आया था। इसमें उनकी छत से पेट्रोल बम फेंके जा रहे, पत्थरबाजी हो रही थी। बाद में पुलिस को उनके घर से भारी मात्रा में पत्थर, पेट्रोल बम और गुलेल बरामद की गई थीं। ताहिर के उपर दर्ज तीन केस में से एक केस इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) कर्मचारी अंकित शर्मा का भी है। आरोप है कि ताहिर हुसैन के मकान में अंकित शर्मा की हत्या की गई है। उस पर चाकुओं से अनगिनत वार किए गए थे। हालांकि, साफ नहीं है कि उस समय ताहिर मौके पर था या नहीं।


सीएए ने 'मूल भावना' को ही बदला

शिमला। इंडियन डेमोक्रेटिक वूमन्स एसोसिएशन की अध्यक्ष और माकपा नेता सुभाषिनी अली ने गुरुवार को को शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि संसद में सीएए को पास हुए 70 से 72 दिन हो चुके हैं।


इस दौरान जितने दिन हुए उससे ज्यादा लोग कहीं न कहीं इसी संशोधन के मामले में अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में इस मामले में विचार करने की जरूरत है कि ऐसा क्या है कि लोग इतने आक्रोशित हो रहे हैं। ये जितनी भी मौते हुई हैं वह उन्हीं राज्यों में हुई हैं जहां बीजेपी की सरकार है या बीजेपी के हाथ में पुलिस का नियंत्रण है। उन्होंने कहा कि हम इसका विरोध क्यों कर रहे हैं। हमारा विरोध दो बातों को लेकर है। पहला यह है कि इस सीएए ने हमारे संविधान की मूल भावना को ही बदल दिया है। हमारा संविधान कहता है कि हम भारत के लोगों ने अपने आपको यह संविधान दिया है। कोई हमसे यह छीन नहीं सकता है और उसमें स्पष्ट तौर पर लिखा है कि नागरिकता का धर्म से कोई संबंध नहीं है। सुभाषिनी अली ने कहा कि अगर जनता का एक बड़ा हिस्सा कुछ और सोच रहा है तो कम से कम आप यह समझने की कोशिश कीजिए कि आखिर वह ऐसा क्यों सोच रहा है। साथ ही उससे कुछ सीखने की कोशिश कीजिए। हमारे हिसाब से यही प्रजातंत्र है, लेकिन जो बीजेपी की सरकारें हैं, जो केंद्र की सरकार है वह इस लोकतांत्रिक विचार से अपने आपको बिलकुल अलग रखती है। उनको इस बात को कहने में गर्व है कि हम तो कुछ सुनेंगे नहीं और न ही पीछे नहीं हटेंगे। यह प्रजातंत्र में अच्छी बात नहीं है।


नया डेथ वारंट जारी, 20 को होगी फांसी

नई दिल्ली। निर्भया के गुनहगारों को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वॉरंट जारी किया है। दोषियों के पास सारे कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं।


नया डेथ वॉरंट जारी होने पर निर्भया के परिजनों ने खुशी जाहिर की। वहीं, निर्भया के गुनहगारों के वकील एपी सिंह नाखुश दिखे।गुनहगारों के वकील एपी सिंह ने कहा कि आज चौथा डेथ वॉरंट जारी हुआ है। 2013 में चारों दोषियों को फांसी दी गई. फिर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने फांसी दी. इसके बाद पुनर्विचार याचिका में चारों गुनहगारों को फांसी दी गई। फिर क्यूरेटिव पिटिशन जब खारिज हुई तब फांसी दी गई। दया याचिका खारिज हुई तब फांसी दी गई। तीन बार और फांसी दे चुके हैं। मैं जानना चाहता हूं कि आप कितनी बार फांसी दोगे।


गुनहगारों के वकील ने निकाली भड़ास


मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए गुनहगारों के वकील एपी सिंह ने कहा कि ये पढ़े-लिखे हैं, जेल में सुधर रहे हैं। जेल में संभल रहे हैं। अपना परिवर्तन कर रहे हैं। आपकी आवाजें और चीखें बता रही हैं कि कितना प्रेशर है। यह चौथा डेथ वॉरंट है, जो 20 तारीख के लिए जारी किया गया है। अक्षय के पास कानूनी विकल्प बचा है। वह बिल्कुल चुप हैं। कोर्ट हमसे कहती है कि आप आग से खेल रहे हैं, आपके लिए परिणाम गलत होंगे. इसका मतलब मुझे डराया जा रहा है।


निर्भया की मां बोलीं- इसी दिन दी जाए फांसी


चौथा डेथ वॉरंट जारी होने पर निर्भया की मां ने कहा कि आज फिर नया डेथ वॉरंट जारी किया गया, क्योंकि उनके सारे कानून विकल्प खत्म हो गए हैं। चौथा बार डेथ वॉरंट जारी किया गया है। मुझे उम्मीद है कि यह डेथ वॉरंट फाइनल हो. इसी दिन इन गुनहगारों को फांसी दी जाए. निर्भया को इंसाफ मिले। हर चीज का एक अंत होता है। उनके कानूनी विकल्प का अंत हो गया है। जब तक उनकी फांसी नहीं होती है, हम हर पल लड़ाई के लिए तैयार हैं।


यूपी में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम


लखनऊ। पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा डायल 112 में महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम। डायल 112 के अभिव्यक्ति ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।"स्वाभिमान" महिला सुरक्षा कानूनी एवं सामाजिक पहलू कार्यक्रम। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एडीजी पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड यूपी रेणुका मिश्रा हैं मौजूद। कार्यक्रम में एडीजी 112 असीम अरुण,लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय,ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के साथ स्कूली छात्राएं भी हैं उपस्थित। कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर पुलिस के आलाधिकारी रखेंगे अपनी बात।


वोटर कार्ड पर लगाया कुत्ते का फोटो

नई दिल्ली। वैसे तो वोटर कार्ड पर जानवरों और हीरो हीरोईन की फोटो छपना आम बात हो गई है लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों की लापरवाही पर एक मतदाता भड़क गया है।


पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सुनील करमाकर को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उन्होंने अपने वोटर आईडी कार्ड में खुद की फोटो की जगह कुत्ते की फोटो छपी देखी। इस फोटो के बाद लोगों ने उनका काफी मजाक उड़ाया। अब निर्वाचन आयोग की इस हरकत से आहत सुनील ने उस पर मुकदमा करने का फैसला लिया है। सुनील ने कहा कि वे उन्होंने भारतीय निर्वाचन आयोग के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। वे अपनी जगह कुत्ते की फोटो वाला आईडी कार्ड मिलने से बेहद आहत हैं। मुर्शिदाबाद के रामनगर गांव के रहने वाले 64 साल के सुनील ने बताया कि, मेरे वोटर आईडी कार्ड में कुछ गलतियां थीं इसलिए मैंने उसे ठीक कराने के लिए आवेदन किया था। जब संशोधित कार्ड आया तो सूचना सही हो चुकी थी लेकिन मेरी फोटो बदल दी गई।






 





सहायता योजना के पात्रता में संशोधन

रायपुर । राज्य शासन द्वारा श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना‘ के लिए हितग्राहियों की पात्रता में संशोधन की गई है। इस आशय की अधिसूचना मण्डल द्वारा जारी कर दिया गया है। योजना में संशोधित पात्रता के अनुसार मण्डल में पंजीकृत निर्माण महिला श्रमिक जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तक हो और श्रमिक की पंजीयन की अवधि 90 दिन पूर्ण हो चुकी हो।इसी प्रकार मण्डल की ‘मुख्यमंत्री कौशल विकास एवं परिवार सशक्तिकरण योजना के तहत टेलरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो अथवा राज्य शासन की किसी विभाग, उपक्रम, मण्डल, निगम अथवा राज्य शासन से मान्यता प्राप्त संस्थान से टेलरिंग ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। राज्य शासन द्वारा संचालित किसी समानांतर योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन अथवा सिलाई मशीन के मूल्य के बराबर राशि प्राप्त न किया हो। इसके अलावा मण्डल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के अंतर्गत सायकल या उसके मूल्य के बराबर राशि प्राप्त करने वाली पंजीकृत निर्माण श्रमिक इस योजना के लिए अपात्र होंगी।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...