रविवार, 1 मार्च 2020

केरल के 17 मछुआरे ईरान में फंसे

तिरुवनंतपुरम। ईरान से भेजे गए एक वीडियो से पता चलता है कि केरल के 17 मछुआरे ईरान में फंसे हैं। वे उन फंसे सौ लोगों में शामिल हैं, जो कोरोना वायरस की वजह से ईरान छोड़ने में असमर्थ हैं। 17 मछुआरे, विझिनजाम, पूवार व पॉजियूर गांव के रहने वाले हैं, जो राजधानी से कुछ दूरी पर स्थित है। राज्य के मत्स्य मंत्री जे.मर्कुट्टी ने मीडिया से इसकी पुष्टि की। राज्य मंत्री ने कहा, “ईरान में कोरोनो वायरस के कारण केरल के 17 मछुआरे कई अन्य भारतीय मछुआरे, वहां लगाए गए प्रतिबंधों के कारण बाहर निकलने में असमर्थ हैं। हमने ईरान में फंसे लोगों के यहां के परिवारों को उनका विवरण नोरका कार्यालय को सौंपने के लिए कहा है, जो उनके विवरण को भारतीय दूतावास को सौंपेगे। राज्य सरकार इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी।”
ईरान से आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि केरल के मछुआरे एक कमरे में है। चार महीने पहले भारतीय मछुआरे ईरान मछली पकड़ने के रोजगार के लिए पहुंचे थे। वीडियो में एक मछुआरा कह रहा है, “हमें अपने कमरे से भी बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।  हम अपने लोगों से संपर्क करने में असमर्थ हैं, जो मछली पकड़ने वाले अन्य गांवों में रहते हैं। हम अपने देश से सहायता प्राप्त करने का इंतजार कर रहे हैं।


दिल्लीः भाजपा ने हार का बदला लिया

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। एनसीपी मुखिया ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली जल रही है। केंद्र की बीजेपी सरकार दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी तो सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर समाज को बांट दिया और इसके चलते राजधानी हिंसा की आग में जल उठी। आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 लोग घायल हैं। हर गुजरते दिन के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ दिख रहा है। अस्पतालों में भर्ती बहुत से ऐसे लोग मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं। वहीं, नालों और जले हुए घरों-गाड़ियों से भी शव बरामद हो रहे हैं।


क्षेत्र से पलायन नहीं होने दिया जाएगा

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी ने बताया कि पुलिस लाइन की स्थापना का वह आज तक नहीं हो पाया था। आज मैं विशेष रूप से आया हूं कि पुलिस लाइन जनपद शामली में न होने के कारण और पुलिस के द्वारा सुरक्षा के अभियानों को आगे बढ़ाना चाहिए था। उसमें अवरोध आ रहा था। इसलिए आज 232 करोड रुपए की लागत से जनपद शामली की पुलिस लाइन के आवासीय निर्माण के शिलान्यास का कार्यक्रम करने के लिए आज मैं आपके बीच में विशेष रुप से आया हूं। क्योंकि जैसे ही यहां कार्य प्रारंभ होगा तो जो मैंने पहले भी कहा था कि हम लोगों का कैराना और कांधला से पलायन होता था। लेकिन अब पलायन नहीं होगा। क्योंकि कैराना और कांधला के बीच में हम लोग भी पीएससी के एक कैंप का गठन करने जा रहे हैं। जिससे हमेशा के लिए इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए और मजबूती प्रदान की जा सके। उसी मजबूती को और उसी वायदे को दोहराने के लिए आज मैं शामली के शामली के शिलान्यास कार्यक्रम में और अन्य अनेक परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित हुआ हूं। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास का लाभ पहुंच सके प्रदेश का कोई जनपद कोई क्षेत्र अपने आप को अपेक्षित महसूस ना कर सके और कहीं भी किसी भी व्यक्ति के अंदर ओ सुरक्षा का भाव पैदा ना हो सके इस दृष्टि से जब भी मुझे लखनऊ से छुट्टी मिलती है। मैं जनपदों के दौरे पर ही निकल पड़ता हूं और जनपदों के दौरे पर निकलते समय में इस बात का ध्यान रखता हूं के कोई जनपद मुझ से छूटने ना पाए चाहे वह सहारनपुर हो या शामली मुजफ्फरनगर हो चाहे कोई भी जनपद हो। श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बताया की पुलिस अधीक्षक  के पास स्वयं का मुख्यालय नहीं तो दूसरों की समस्या का समाधान कैसे करेंगे और अपने फोर्स के लिए उनकी सुरक्षा और उनकी और उनकी सेन की सुविधा व्यवस्था नहीं वह फोर्स कैसे आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान कर पाएगी और इसलिए हमारी सरकार ने तय किया के जितने भी जनपद ऐसे हैं जहां जिला मुख्यालय नए बने हैं जाकर वहां पर मुख्यालय के लिए पैसा उपलब्ध कराओ जहां पुलिस लाइन नहीं है वहां पर पुलिस लाइन के लिए पैसा उपलब्ध कराओ जहां पर पुलिस के जवानों के लिए आवासीय सुविधा नहीं बैरिक नहीं वहां पर इसका निर्माण के लिए क्षेत्र युक्त स्तर पर आगे बढ़ाते हुए सरकार ने कार्य किया उन्होंने बताया कि अब तक की  भर्ती की कार्यवाही में लाख 37 हजार पुलिस की भर्ती की प्रक्रिया को को पूरी पारदर्शि तरीके के साथ हम लोगों ने उत्तर प्रदेश के अंदर पूरा क्या है।उन्होंने बताया कि मेरे मुख्यमंत्री के पहले दिन से ही मेरी प्रक्रिया यह थी कि प्रदेश के नौजवानों को नौकरी मिलनी चाहिए उसके लिए कोई ने भेदभाव न जाति के नाम पर ने क्षेत्र के नाम पर ना भाषा के नाम पर ना किसी अन्य वाद के नाम पर कोई भेदभाव किसी के साथ नहीं होगा उत्तर प्रदेश में जो नौजवान हैं वह हमारा नौजवान है उसकी ऊर्जा का उपयोग करके हम उसको उत्तर प्रदेश में उसको सरकारी नौकरी भी देंगे।
 उन्होंने बताया कि नए भारत के साथ  नए उत्तर प्रदेश की निर्माण की प्रक्रिया मैं हम सब बढ़ चले हैं और उसी प्रक्रिया में आज मैं शामली जनपद में आप सब का आह्वान करने के लिए आपके बीच उपस्थित हुआ हूं उन्होंने बताया कि यहां पर भी बहुत कार्य हुआ है और हमारे मंत्री गण विधायक गण सांसद गण पदाधिकारी गण यह जितने भी पदाधिकारी है इस श्रेणी में मिलकर के इस कार्यक्रम में सहभागी बनते हैं तब योजना का आ पाती है।


बैडमिंटन के फाइनल में कर गये प्रवेश

अल्मोड़ा। चिराग सेन 27 फरवरी से 1 मार्च तक थायका (केन्या) में चल रही केन्या इंटरनेशनल बेडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गये हैं। जहां उन्होंने सेमीफाइनल में बेल्जियम के मैक्सिम मोरील को 21-15, 21-9 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया। उन्होंने मैक्सिम मोरील से विगत माह ईरान इंटरनेशनल बेडमिंटन टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हुई नजदिकी हार (21-16,18-21,21-23) का बदला भी ले लिया। इससे पहले क्वाटर फाइनल में उन्होंने कैग रिपब्लिक के एडम मेंडरिक को 21-7, 17-21, 21-12 से पराजित किया। फ़ाइनल में उनका मुकाबला नाइजीरिया के तथा इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अनूलुवायो जुवान ओपेमोरी से होगा। चिराग सेन की इस उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ उत्तराखंड के चीफ़ पैटर्न डीजीपी लॉ ऐंड आर्डर अशोक कुमार, अध्यक्ष डाक्टर अलकनंदा अशोक, सहित समस्त पदाधिकारी और बैडमिंटन परिवार अल्मोड़ा ने खुशी व्यक्त की है और फाइनल मैच में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। यह जानकारी सीएनई को उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने उपलब्ध कराई है।


कंटेंट मिलेंगे तो हॉलीवुड में काम करूंगी

मुंबई। दीपिका पादुकोण ने पहले हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज में काम किया है। हॉलीवुड में फिर से काम करने संबंधी सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, मैं किसी फिल्म का आकलन इस लिहाज से नहीं करती कि वह फिल्म इंडियन है या फिर इंटरनेशनल बल्कि मैं इसे महज अपनी कला प्रस्तुत करने के माध्यम के तौर पर देखती हूं। दीपिका ने कहा, यदि भारत के बाहर मुझे ऐसा करने का अवसर मिलता है तो ये मेरे लिए खुशी की बात होगी। यदि सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि अन्य देशों की फिल्मों में भी काम करने का मौका मुझे मिलेगा तो यह भी मेरे लिए काफी गर्व की बात होगी। मैंने जेंडर केज में काम इसलिए किया क्योंकि वो काफी प्रभावशाली किरदार था। सब कुछ फिल्म के कैरेक्टर और रोल पर निर्भर करता है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं हर समय हॉलीवुड फिल्मों में काम मांगती हूं। चाहे भारत हो या दुनिया का कोई भी कोना, मैं सिर्फ अच्छे कंटेंट की तलाश में रहती हूं।


यूपी में बढ़ रहा है स्वाइन फ्लू का कहर

मेरठ। कोरोना वायरस के डर के बाद अब उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू का डर और कहर बढ़ रहा है। राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है, जिनमें से छह अकेले मेरठ से हैं और जिले में पिछले 48 घंटों में प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के 17 जवान बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं।


मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राज कुमार ने कहा, “बुखार, सर्दी और इसी तरह के अन्य लक्षणों की शिकायत के साथ लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एलएलआरएमएमसी) में भर्ती छठी बटालियन के 27 पीएसी जवानों में से 17 की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए बटालियन में लगभग 370 जवानों को टैमीफ्लू की गोलियां दी गईं और संक्रमण के और प्रसार को रोकने के लिए कैंपस में बने रहने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिले में स्वाइन फ्लू के कुल मामलों की संख्या 71 हो गई है।” अधिकारी ने कहा, “हमने एलएलआरएमएमसी के आइसोलेशन वार्ड में 40 और बेड लगाए हैं। कुल संख्या 56 हो गई है।” जिला अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों को भी आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है। स्वाइन फ्लू के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर, डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बीमारी के प्रसार से बचने के लिए संक्रमित रोगी की देखभाल के लिए परिवार के केवल एक सदस्य को शामिल किया जाना चाहिए। लोगों को बार-बार हाथ धोने, रोगी के आसपास मास्क पहनकर रहने और रोगी के कमरे की सफाई का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।


काला झंडा दिखाने वालो को नही मिली बेल

प्रधानमंत्री को काला झण्डा दिखाने वाले पाँच सपाईयों को नहीं मिली बेल भेजे गए जेल


प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काला झण्डा दिखाने के आरोप में पकड़े गए पाँच सपाईयों सौरभ यादव रामा,मोहित यादव गाँधी,बब्लू रावत,अभिशेक यादव व अतुल सिंह को आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया समाजवादी पार्टी के महानगर मीढिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की शनिवार को तीन सपाईयों को प्रधानमंत्री को काला झण्डा दिखाने के आरोप में सभा स्थल से पकड़ा गया था तो वहीं देर रात अभिषेक यादव व अतुल सिंह को पुलिस के अधिकारीयों ने फोन कर चाय पीने को बुलाया और उनहे भी काला झण्डा दिखाने के आरोप में पाबन्द कर दिया।सपाईयों को छूड़ाने के लिए अधिवक्ता व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,अधिवक्ता रविन्द्र यादव रवि,अधिवक्ता रोहित यादव,दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी,पप्पू पासी सहित गिरफ्तार सपा कार्यकर्ताओं के परिवारीजन व बड़ी संख्या मे लोग कचैहरी मे डटे रहे।मजिस्ट्रेट ने पाँचों आरोपीयों की बेल नामंज़ूर करते हुए सभी को जेल भेज दिया।


बृजेश केसरवानी


50 वें दिन काले गुब्बारो से विरोध

सीएए एनआरसी और एनपीआर को लेकर मंसूर अली पार्क में धरने के 50 वें दिन काले ग़ुब्बारे उड़ा कर हुआ विरोध


प्रयागराज। सीएए, एनआरसी, एनआरपी के विरूद्ध रोशन बाग के मंसूर अली पार्क का संघर्ष उतार चढाव के बीच 50वे दिन में प्रवेश करने पर खुशी इजहार कर संघर्ष को सहयोग कर रही सभी प्रगतिशील ताकतो को सलाम करते हुए सभा की कार्यवाही आगे बढ़ाई। मुंबई हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश, नायक मूर्ति बी जी को से पाटिल  ने कहा सीएए, एनआरसी, एनपीआर के द्वारा केवल मुसलमानो पर हमला नहीं है। मुसलमान के साथ आदिवासियों, दलितो, ओबीसी भी निशाने पर है।
एन पी आर का यह पहला चरण है जो माता पिता के जन्म की तारीख व जन्म स्थान पूछेंगे और सभी  कमजोर लोगो को डाआउटफुल नागरिक घोषित  करेगे। 
नागरिकता साबित न होने वाले सभी लोग कम्पनियों सकें लिए सस्ते मजदूर बन जाएगे। यही आर एस एस का गेम प्लान है। भाजपा सरकार मनुस्मृति पर चलती है, सब कमजोरों का हक छीनी है, विदेशी कम्पनियों की सेवा करती है। आपने जो आदोलन उठाया है, बहुत अच्छा है, इसी से जीत मिलेगी। इसे और बढाओ। एडवोकेट मोहम्मद शोएब रिहाई मंच ने कहा दशकों से एक-दूसरे के साथ रहते आये लोग साम्प्रदायिक नफ़रत फैलाकर एक-दूसरे के दुश्मन बना दिये गये हैं। दंगों की आग में हज़ारों लोग अपने काम-धन्धों, रोज़ी-रोज़गार और घर-बार से हाथ धो बैठे हैं। जगह आम आबादी भय के साये असामाजिक, समाजविरोधी और साम्प्रदायिक कट्टरपन्थी तत्त्वों को खुलकर मार-काट करने का मौका मिल गया। देश में आज जनता की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने में सरकार नाकाम साबित हो रही है। अर्थव्यवस्था मन्दी का शिकार है। देश की जनता भयंकर बेरोज़गारी, महँगाई की मार झेल रही है। हिन्दू-मुसलमान के बीच तनाव भड़काकर साम्प्रदायिक तत्त्व असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं।
 सारा अहमद ने कहा आज देश भर में सी ए ए एन आर सी एन पी आर के विरूद्ध देशभर में उभरा है नेतृत्व के कतार में नौजवान आगे है,नए भारत का निर्माण नौजवान करेगा महिलाओं को साथ लेकर शहीदों के सपने को साकार करेगे । इस मौके पर रहाज,मो०हमजा,उमर खालिद, जीशान रहमानी ,सै०मो०अस्करी,इरशाद उल्ला,अफसर महमूद,इफ्तेखार अहमद मंदर,अब्दुल्ला तेहामी,अंशु मालवीय,अविनाश,गायत्री,मनीष सिंन्हा,शैलेश,रामचंद्र आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।


बृजेश केसरवानी


मोदी-अमित के पुतले दहन किये गये

रायपुर। प्रदेश में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के विरोध में रायपुर के बूढापारा धरना स्थल में एनएसयूआई ने विरोध जताया और नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला भी दहन किया।


इनका कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की छवि को खराब करने के लिए लगातार बेबुनियाद तरीकों से बिना कोई ठोस सबूत के पिछले 3 दिनों से हिटलर मोदी सरकार के आदेश पर आईटी के अफसरों द्वारा छापेमारी की जा रही है। राज्य सरकार को बिना जानकारी दिए परामिलिट्री फ़ोर्स प्रदेश में दहशत का मोहोल बनाया जा रहा है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश में आम जनता भूपेश बघेल के सरकार से बहुत ज्यादा खुश है। यही बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रास नहीं आ रही है। इसी को देखते हुए वे गलत तरीकों से आयकर के छापे प्रदेश में करवा रहे हैं और इसका हम पूरे तरीके से विरोध करते हैं।


25 मार्च से मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ

नई दिल्ली। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रविवार को कहा कि आगामी 25 मार्च यानि चैत्र नवरात्र के पहले दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नए स्थान पर अस्थायी मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे।  ट्रस्ट के महासचिव ने आज यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में आयोजित अयोध्या पर्व के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण आरंभ करने के पूर्व रामलला की प्रतिमा को अस्थायी रूप से एक सुरक्षित एवं दर्शनाभिलाषियों की सुविधा को ध्यान में रखकर एक वैकल्पिक मंदिर बना कर प्रतिष्ठित किया जाएगा। इस अस्थायी मंदिर के निर्माण एवं रामलला की प्रतिमा को स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन को 15 दिनों का वक्त दिया गया है। महासचिव ने कहा कि मौजूदा समय में रामलला के दर्शन 52 फुट की दूरी से एक या दो सेंकड के लिए लोग कर पाते हैं, लेकिन हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि यह दूरी घट कर 26 फुट रह जाए और लोग एक से दो मिनट तक दर्शन का लाभ ले सकें तथा लोग आरती में भी शामिल हो सकें। उन्होंने बताया कि शनिवार (29 फरवरी) को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता श्री नृपेंद्र मिश्र ने की। बैठक के बाद उन्होंने गर्भगृह एवं मंदिर परिसर का दौरा किया। उनके साथ भारत सरकार की कंपनी एनबीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सहम प्रबंध निदेशक अरूण कुमार मित्तल और निजी क्षेत्र की निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो के प्रमुख इंजीनियर दिवाकर त्रिपाठी भी मौजूद थे। बताया गया है कि लार्सन एंड टूब्रो ने श्रीराम मंदिर का निर्माण करने और इसके लिए कोई धन नहीं लेने की पेशकश की है। इस बारे में हालांकि कोई भी निर्णय न्यासी मंडल की बैठक में लिया जाएगा। विहिप के उपाध्यक्ष राय ने दोहराया कि चूंकि श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए 30 साल पहले ही शिलान्यास किया जा चुका है अब भूमिपूजन करके निर्माण आरंभ किया जाएगा। यह काम वृहद रूप से कैसे संपन्न होगा इसका खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण की तिथि एवं भूमिपूजन का मुहूर्त तकनीकी टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पाएगा। चंपत राय ने कहा कि भूमिपूजन के मौके पर या फिर रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना उनकी प्राथमिकता है। यहां रामनवमी के मौके पर प्रति वर्ष 15-20 लाख लोग आते हैं, वे भगवान के दर्शन और पूजन आसानी से कर सकें, यह ट्रस्ट का पहला दायित्व है। उन्होंने कहा कि चूंकि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना है जिसकी उम्र कम से कम 500 साल तक हो इसलिए मिट्टी की जांच होनी जरूरी है। जिसका काम तकनीकी टीम कर रही है। मंदिर कंक्रीट का नहीं बनेगा क्योंकि कंक्रीट की उम्र अधिकतम सौ साल मानी जाती है। जहां तक लोहे की बात है उसमें जंग लगने की संभावना अधिक होती है, लिहाजा मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन भी इसी पत्थर से निर्मित है। राम मंदिर के जमीन पूजन की घोषणा 25 मार्च के बाद
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख की घोषणा अब 25 मार्च के बाद नयी दिल्ली में होगी। रामजन्म भूमि परिसर का निरीक्षण करने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने शनिवार को पूरा दिन अयोध्या में गुजारा और इंजीनियरों के साथ बैठक की। ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि बैठकों में तय हुआ कि पहले इंजीनियरों की टीम तकनीकी परीक्षण करेगी। इसकी रिपोर्ट 25 मार्च तक मांगी गयी है।


गोपीनाथ मंदिर के दान पात्रों से चोरी

रूद्रपुर। मोहल्ला माॅडल कालोनी स्थित गोपी नाथ मंदिर में मध्य रात्रि अज्ञात चोर ने मुख्य द्वार का तालातोड़ मंदिर में रखे दो दानपात्रों से हजारों रूपये की नकदी चोरी कर ली। प्रातः मंदिर के पुजारी ने जब दानपात्र नदारद देखे तो शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर कई लोग आ पहुंचे।


मंदिर के हाल के पीछे बगीचे में दानपात्र खाली पड़े पाये गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सीसी टीवी की फुटेज खंगाली जिसमें दो चोर चटाई में सामान लपेटकर ले जाते दिखाई दिये। पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जान कारी के अनुसार माॅडल कालोनी स्थित गोपीनाथ मंदिर के पुजारी ओम जी शुक्ला आज प्रातः जब मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ थ और मंदिर के भीतर रखे दोनों दानपात्र भी नदारद थे। उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही तमाम मोहल्लेवासी भी मंदिर आ पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी भी आ गये। तलाशी लेने पर मंदिर के हाॅल के पीछे बागीचे में दानपात्र खाली पड़े पाये गये। पुजारी का कहना है कि दानपात्रों में करीब 25 से 30 हजार रूपये की नकदी माजूद थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें मध्य रात्रि करीब 2 बजे 2 चोर चटाई में सामान लपेट कर मंदिर से ले जाते दिखाई दिये। चोरों द्वारा मंदिर की लाईट भी काटी गयी थी वहीं सीसीटीवी कैमरा भी जाते -जाते तोड़ दिया गया था। जबकि घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी थी। पुजारी ओम जी का कहना है कि मंदिर में पूर्व में भी चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। मंदिर में पुनः हुई चोरी की घटना से मोहल्लेवासियों मंे भारी रोष व्याप्त है। इधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


राष्ट्रपति से मेडलिस्ट छात्रा लापता

बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह होना है। जिसको लेकर यूनिवर्सिटी का माहौल गरमाया हुआ है। कल शाम को पत्रकार वार्ता में दीक्षांत समारोह की अव्यवस्था के खिलाफ जहां छात्र परिषद ने हंगामा किया।


उसके बाद देर रात तक पुलिस प्रशासन के द्वारा बैठक रख के छात्र परिषद के नेताओं को समझाया गया एवं उनकी मांगे सुनने की बात कही गई। वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसके मुताबिक दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत होने वाली एक छात्रा तक लापता हो गई है। स्कल यूनिवर्सिटी की एक छात्रा जिसे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मैडल मिलना था। वह छात्रा रविवार को विवि में आयोजित दीक्षांत समारोह की रिहर्सल कर लौटते वक्त अचानक गायब हो गयी है। परिजनो ने अपहरण की आशंका जताई है और सिविल लाइन थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के मोबाइल का लास्ट लोकेशन व्यापार विहार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश कर रही है। बतादें की गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में 8 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन होना है।जिसमें शामिल होने के लिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को शहर आए हैं और सोमवार को गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे। इसी कड़ी में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय परिसर में पूरे कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया, जिसमें लॉ की भूतपूर्व छात्रा रामेश्वरी राव मराठा ने हिस्सा लिया था। रिहर्सल के बाद शाम 4 बजे तक रामेश्वरी ने घर लौटने की बात अपने परिजनों से कही थी लेकिन जब वह शाम 5:30 बजे तक घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने चिंतित होकर उसे दोबारा फोन लगाया, पर बात होने के पहले ही काल काट दिया गया। परिजनों ने आशंका जताई है, कि हो सकता है, किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा उस फोन को डिस्कनेक्ट किया हो और उसके साथ कोई अनहोनी हुई हो वही अपहरण की चिंता जताते हुए छात्रा के परिजनों ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है, और गुमशुदा छात्रा को जल्द से जल्द ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर छात्रा के भाई ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित तमाम आला अधिकारियों से अपनी बहन को जल्द से जल्द ढूंढ कर लाने की गुजारिश की है।बताया जा रहा है, कि लापता छात्रा ने अपने परिजनों से बात की, फिर अपनी एक सहेली से कहा, कि वह बहुत डिप्रेशन में है और अपने घर न जाकर कहीं और जाएगी। छात्रा का लास्ट लोकेशन व्यापार विहार में मिला है, पुलिस उसकी सहेली से पूछताछ कर उसकी तलाश कर रही है।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...