मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

अमित शाह होम नहीं 'हेट मिनिस्टर'

कोरबा। माकपा पोलित ब्यूरो मेंबर वृन्दा करात ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशान साधा। तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आई वृंदा करात मंगलवार को कोरबा पहुंचीं। यहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा की। प्रेस वार्ता में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि अमित शाह होम मिनिस्टर नहीं हेट मिनिस्टर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि देश को केंद्र सरकार से सबसे बड़ा खतरा है। आज हमारे देश के चरित्र को बचाने का संघर्ष चल रहा । केंद्रीय मंत्री कानून के साथ नहीं बल्कि उद्योगपतियों के साथ खड़े हैं।


उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग को भी निजीकारण की दलदल में धकेला जा रहा। जीएसटी की मार व्यापारी झेल रहे हैं। वृन्दा करात ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बैलेट पेपर से गोली मारने वाले को करारा जवाब दिया है। प्रॉफिट वाले उद्योगों को भी बेचा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 2 फीसदी क्रय शक्ति में गिरावट कम हुई है, इसके कारण रोजगार लोगों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को दरकिनार करना यानी किसानों को गर्त में ढकेलना है।


किसान विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन

दिल्ली विकास प्राधिकरण D.D.A. पीड़ित यमुना खादर के किसानों के साथ की पंचायत 


पंचायत मे किसानों से किया आने वाली 20 फरवरी को दिल्ली जंतर मंतर चलने का आह्वान, पंचायत को संबोधित करते हुए। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आगामी 20 फरवरी को दिल्ली जंतर किसानों की मांगों को लेकर किया जाएगा विशाल धरना प्रदर्शन होगा।


सचिन शर्मा ने कहा कि अंग्रेजों के समय से इस जगह पर खेती की जा रही है अगर डीडीए इस स्थान पर पर्यावरण सरक्षण के लिए पौधे लगाना चाहता है तो उसके लिए किसानों से जमीन लेने की जरूरत नहीं है इसके लिए वह किसानों को पौधे दे किसान खुद पौधारोपण कर उसका ख्याल रखेंगे इससे लाखों किसानों का परिवार  चलता है
 पूरे देश का किसान कर्ज मुक्त हो।
 स्वामीनाथन रिपोर्ट को पूरे देश में    सी टू के आधार पर लागू किया जाए।
 किसान आयोग का गठन जल्द से जल्द किया जाए
 वृद्धावस्था पेंशन पूरे देश में ₹5000 की जाए
 गन्ना किसानों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए
किसानों मांग पूरी नहीं की गई तो पूरे भारत में किसानों को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा
इस अवसर पर के जिला अध्यक्ष अमित कसाना ने कहा गाजियाबाद से हजारों किसान 20 फरवरी को जंतर मंतर पर जाएंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू जिला अध्यक्ष अमित कसाना  प्रदेश सचिव जितेंद्र कसाना उर्फ जीते विजयपाल कसाना  नवीन कसाना प्रवीण शर्मा मास्टर बलजीत सिंह पीतम सिंह बलवीर सिंह पंडित शोभाराम महावीर राजपाल किशोरी भूप सिंह चौधरी अनूप सिंह मथुरा प्रसाद आदि किसान उपस्थित रहे।


जनपद में डीएम ने लागू की धारा 144

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लागू


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। अपर जिला मजिस्टेट, नगर श्री अशोक कुमार कनौजिया ने बताया है कि आगामी दिनों में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टमीडिएट बोर्ड परीक्षा/ सी0बी0एस0ई0/आई0सी0एस0सी0 बोर्ड परीक्षाओं, उ0प्र0 लोक सेवा आयोग/कर्मचारी चयन आयोग/उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग आदि की प्रतियोगी परीक्षाएं तथा महाशिव रात्रि एवं होली का त्योहार सम्पन्न होगा। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विधि एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद प्रयागराज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धारा 144 निषेधाज्ञा जारी की गयी है। यह निषेधाज्ञा दिनांक 17 फरवरी, 2020 से दिनांक 12 अप्रैल, 2020 तक प्रभावी रहेगा। आदेश के किसी भी उपखण्ड का उल्लघंन भा0द0वि0 की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।


मादक पदार्थों के विरुद्ध कसा शिकंजा

प्रयागराज पुलिस के हाथ पहुंचने लगे मध्य प्रदेश के गांजा तस्करों के पास
एमपी से आकर यूपी में नहीं कर पाएंगे काला कारोबार प्रयागराज पुलिस भेजेगी सलाखों के पीछे


मध्य प्रदेश रीवा से आकर उत्तर प्रदेश प्रयागराज 20 शातिर अपराधी करता था अवैध गांजा का काला कारोबार बारा पुलिस ने 1 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार


SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के आदेश का दिखा असर बारा थाना प्रभारी ने गांजा तस्कर को भेजा जेल
रीवा जिले के गांजा तस्कर को प्रयागराज बारा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल



प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के मार्गदर्शन में अवैध शराब गांजा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बारा थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही को मिली बड़ी कामयाबी। 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ रीवा जिला कचूर थाना चौराहा के रहने वाले अपराधी सतीश सिंह को किया गया। गिरफ्तार थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही द्वारा बारा थाना क्षेत्र में लगातार रात को पेट्रोलिंग करके सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली जा रही है। साथ ही अवैध गांजा शराब अवैध खनन तस्करों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। जिससे अवैध खनन गांजा शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई जमुनापार गांजा तस्करों की कमर पूरी तरह टूट गई तो मध्य प्रदेश से गाजा तस्कर आकर बारा थाना क्षेत्र में काला कारोबार करना चाहते थे। मुखबिर के द्वारा सूचना मिली ग्राम लोहगरा शिव मंदिर के पास 1 अभियुक्त हाथ में बैग लिए संदिग्ध दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही फौरन बारा थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही उपनिरीक्षक अजीत सिंह कांस्टेबल विपिन बिहारी कांस्टेबल सुमित कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही अपराधी को धर दबोचा। अपराधी सतीश सिंह के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद करके जेल भेज दिया गया। बारा थाना क्षेत्रवासी पूर्ण तरह थाना प्रभारी जयप्रकाश शाही अपनी ईमानदार निष्पक्ष कार्यप्रणाली से सुर्खियों में हैं। यमुनापार  का पहला बारा थाना ऐसा है जो लगातार एक महीने में ताबड़तोड़ गांजा तस्करों खिलाफ कार्रवाई की गई। भारी मात्रा में पकड़े गए अवैध गांजा।
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


अधेड़ विधवा से किया सामूहिक दुष्कर्म

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी थाना की पुलिस ने गैंगरेप के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक विधवा के साथ गैंग रेप किया है। इतना ही नहीं आरोप है कि बचाने गए पीड़िता के परिवार वालों के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।


बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 फरवरी को एक 45 वर्षीय विधवा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, रात करीब 8 से 10 बजे के दौरान गांव के ही विजय नगेशिया, माघु नगेशिया और छेबला पहुंचे और घर का दरवाजा खोलकर भीतर आ गए। फिर जान से मारने की धमकी देकर महिला को जबरन घर से बाहर निकाल कर कुछ दूर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं, घर में मौजूद पीड़िता के परिवार के लोग जब पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर भगा दिया।


पुलिस में दर्ज शिकायत के मुता​बिक, आरोपियों ने घटना के संबंध में किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी। इससे डरी सहमी महिला को कुछ समझ नहीं आ रहा था, तब वो सोमवार 10 फरवरी को गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसे थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी गई। इसके बाद 11 फरवरी को महिला ने सामरी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट पर सामरी पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई। पुलिस ने दो आरोपी विजय नगेशिया माधु नगेशिया को अम्बिकापुर से गिरफ्तार।


यमन में हवाई हमला, 32 के छितडे उड़े

साना। सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना द्वारा किये गये हवाई हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं। यमन के विद्रोही समूह द्वारा संचालित एक न्यूज चैनल ने यह जानकारी दी। यमन के उत्तरी प्रांत अल-जावफ में आज सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने हवाई हमला किया, जिसमें अब तक 32 लोग मारे गए। मारे गए लोग दुर्घनाग्रस्त लड़ाकू विमान टोनार्डो को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। वहीं कई एक्सपेर्ट मानते हैं कि ये हमले भी अमेरिका के इशारे पर किए गए हैं। जिनमे जानें मानें राजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार योगेश त्रिपाठी कहते हैं, इसके पीछे का मुख्य कारण सऊदी अरब पर बढ़ता हुआ दबाव ही है, ये सब अमेरिकी तेल कंपनी पर हमले के बाद शुरू हुआ था। 


इसी दौरान सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने हवाई हमला किया, जिसके कारण ये लोग मारे गये। चैनल ने बताया कि टोनार्डो सऊदी की गठबंधन वाली सेना का लड़ाकू विमान था, जिसे हौती विद्रोहियों ने मिसाइल से शुक्रवार को मार गिराया था। वहीं अमेरिका की मिली मौन सहमति के बाद से इज़राइल ने सीरिया पर 3मिसाइल गिराई जिसके बाद से वहाँ अफरातफरी का माहौल है, इस हमले मे कई सैनिको की मौत हो गई है, जबकि अब तक इसकी ज़िम्मेदारी इज़राइल ने भी नहीं ली है।


न्यूजीलैंड-भारत में टेस्ट सीरीज का ऐलान

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है। न्यूजीलैंड के सिलेक्टर्स ने सोमवार को 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की। बोल्ट को पिछले साल दिसंबर में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हाथ में चोट लग गई थी। चोट के कारण ही बोल्ट भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। बोल्ट अब हाथ की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल की भी 13 सदस्यीय टीम में वापसी हुई वहीं, चोटिल लोकी फर्ग्यूसन की जगह काइल जैमीसन टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है। जैमीसन को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 21 फरवरी से वेलिंग्टन में होगा वहीं, दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से क्राईस्टचर्च में खेला जाएगा।


न्यूजीलैंड टेस्ट टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डैरिल मिचेल, हैनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग।


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...