शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

स्मृति ने किया 20 परियोजनाओं का लोकार्पण

चंदन दुबे की रिपोर्ट


अमेठी। केंद्रीय मंत्री/सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 574.34 लाख की लागत की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।जिसमें 2 किसान कल्याण केंद्र भेटुआ व गौरीगंज का लोकार्पण तथा अन्य 18 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।


केंद्रीय मंत्री/सांसद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अमेठी वासियों के विकास के लिए कटिबद्ध है।उन्होंने कहा कि किसान कल्याण केंद्र खुलने से अमेठी के किसान भाइयों को खाद,बीज,दवाइयों के लिए अब किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, इसके खुल जाने से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनपद अमेठी में भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की अटल ज्योति योजना के अंतर्गत 1000 सोलर लाइट व सांसद निधि से 117 हैंडपंप लगवाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में दीदी आपके द्वार नामक कार्यक्रम के तहत गरीब परिवारों के घर पर जाकर उनसे मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हमारी अमेठी हमारी जिम्मेदारी के संकल्प के साथ जिले के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगी।इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी एवं निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


केंद्रीय मंत्री ने दिनांक 20 जनवरी 2020 को सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए है 06 लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक परिवारों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत ₹30000 की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। इसके साथ ही मृतक परिवारों को मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अंतर्गत पांच ₹500000 दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।इस दौरान उन्होंने जनपद वासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


इस दौरान विधायक अमेठी गरिमा सिंह,जिलाधिकारी अरुण कुमार,मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज,जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी दुर्गेश त्रिपाठी,सहित भाजपा कार्यकर्ता और भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।


15 मिनट में बेजोस ने कमाए 92851 करोड़

नई दिल्ली। अमेज़न (Amazon) के शेयरों में गुरुवार को आई 12% तेज़ी के कारण सिर्फ 15 मिनट में इसके फाउंडर व सीईओ जेफ बेज़ोस (Jeff bezos) की संपत्ति 92,851 करोड़ रुपए बढ़ गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, अब 52 वर्षीय बेज़ोस की नेटवर्थ बढ़कर 9249.41 अरब रुपए हो गई है। दरअसल, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अमेज़न ने रिकॉर्ड बिक्री की और कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा था।


वहीं दूसरी तरफ फेसबुक (Facebook) के शेयरों में गुरुवार को आई करीब 6% की गिरावट के कारण इसके को-फाउंडर व सीईओ मार्क ज़करबर्ग (Mark zuckerberg) की संपत्ति 28,535 करोड़ रुपए घट गई। इस गिरावट के बाद ज़करबर्ग की नेटवर्थ घटकर $81 अरब रह गई है। गौरतलब है कि दिसंबर तिमाही में फेसबुक का राजस्व 25% बढ़ा जो अब तक किसी तिमाही में उसकी सबसे धीमी वृद्धि है।


यूपी-दिल्ली सहित पंजाब में भी बुलेट ट्रेन

दिल्ली-वाराणसी समेत पंजाब के इन शहरों में भी दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, जानें
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के यादव ने दी जानकारी


 चंडीगढ़। टेक्नोलॉजी (Technology) जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे कई इलाकों में ट्रांसपोर्ट का विस्तार हो रहा है। आम बजट 2020 के पेश होने के पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के यादव ने जानकारी दी है कि रेलवे (Railway) ने हाई स्पीड और सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोरों के लिए छह सेक्शन मार्क किए हैं। जिसके लिए एक साल में परियोजना तैयार कर ली जाएगी। दिल्ली-वाराणसी के अलावा जिन रुट्स पर बुलेट ट्रेन्स (Bullet Trains) दौड़ेंगी उनमें दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर का नाम भी शामिल है।


बता दें, मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर का काम पहले से ही चल रहा है। हाई स्पीड और सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोरों के लिए जिन छह कॉरिडोरों को मार्क किया गया है उनमें दिल्ली-नोएडा-आगरा-लखनऊ-वाराणसी (865 किलोमीटर) और दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-अहमदाबाद (886 किलोमीटर) सेक्शन शामिल हैं। इसके अलावा मुंबई-नासिक-नागपुर (753 किलोमीटर), मुंबई-पुणे-हैदराबाद (711 किलोमीटर), चेन्नई-बेंगलोर-मैसूर (435 किलोमीटर) और दिल्ली-चंडीगढ़-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर (459 किलोमीटर) शामिल हैं।


पाक मंत्री की मोदी को हराने की अपील

इस्लामाबाद। आर्थिक तंगहाली और भीषण मंहगाई से जूझ रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान को अपने यहां की इतनी फ्रिक नहीं है जितनी वह भारत में होने वाले चुनाव अथवा अन्य गतिविधियों पर नजर रखता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई बार विवादित बयान दे चुके पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने अब दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने की मांग की है। चौधरी फवाद ने  ट्वीट कर कहा कि भारत में नरेंद्र मोदी को हारना चाहिए।


उन्होंने लिखा,“भारत के लोगों को मोदी को हराना चाहिए। मोदी इस समय अन्य राज्यों के चुनाव (दिल्ली) हारने के दबाव में उल्टे-सीधे दावे कर रहे हैं और लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और अर्थव्यवस्था में छायी सुस्ती पर देश और विदेश में प्रतिक्रया के बाद मोदी ने मानसिक संतुलन खो दिया है।” पाकिस्तान के मंत्री ने यह ट्वीट मोदी के गणतंत्र दिवस के सम्मेलन में हिस्सा लेने आए नेशनल कैडेट कोर(एनसीसी) के छात्रों को संबोधन में पाकिस्तान के साथ पिछले तीन युद्धों में भारतीय सेना की सात से 10 दिन में जीत के जिक्र को लेकर किया। मोदी को लेकर चौधरी फवाद पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं।


विपक्ष से अपील सार्थक चर्चा-बहस करें

नई दिल्ली। बजट सत्र की शुक्रवार से शुरुआत हो गई है। बजट सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सत्र में अधिकतम आर्थिक विषयों पर चर्चा होगी। पीएम ने कहा कि वैश्विक-आर्थिक स्थितियों में भारत कैसे फायदा उठा सकता है इस पर बहस की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर कहा कि 2020 का यह पहला सत्र है, लिहाजा इस दशक का भी यह पहला सत्र है। हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए कि इस सत्र में दशक के उज्‍जवल भविष्य की नींव रखी जाए। विपक्ष से अपील करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी विषयों पर सार्थक चर्चा करें। वैश्विक परिवेश का अधिकतम लाभ भारत को मिले। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार दलित, पीड़ित, वंचित, शोषित, महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश की में है।


उन्होंने आगे कहा कि इस दशक में हमारा इन पर ही बल रहेगा। दोनों सदन में आर्थिक विषयों पर, लोगों को सशक्त करने पर बहुत व्यापक चर्चा हो और अधिक अच्छी चर्चा हो, हम यही चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें आशा है कि इस सत्र में अर्थव्यवस्था पर अच्छी बहस देखने को मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि संसद का बजट सत्र इस दशक के उज्‍जवल भविष्य के लिए एक आधार स्थापित करने की कोशिश करेगा और अर्थव्यवस्था चर्चा का केंद्र होगी।


राष्ट्रपति कोविंद के 11 बजे हुए संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यह बात कही। नए सत्र की शुरुआत से पहले हमेशा की तरह संसद के संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्वारा संबोधित किया जाता है। 17वीं लोकसभा का तीसरा और 2020 का पहला बजट सत्र दो चरणों में -31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दो मार्च से तीन अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “चूंकि यह 2020 के पहले सत्र के साथ ही दशक का पहला सत्र भी है, इसलिए इस दशक के लिए एक मजबूत नींव रखने का प्रयास होना चाहिए।”


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को चाहिए कि वह वैश्विक स्थिति का फायदा उठाए। उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह सत्र मुख्य रूप से आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित हो। दोनों सदनों में आर्थिक मुद्दों पर अच्छी बहस हो। भारत को वैश्विक आर्थिक स्थिति का लाभ उठाना चाहिए।”उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार महिलाओं, दलितों और हाशिए के लोगों को सशक्त बनाने के लिए जानी जाती है और हम इसी दिशा में कार्य करना जारी रखेंगे।” प्रधानमंत्री जब मीडिया से बात कर रहे थे, तब कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों ने संसद परिसर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने काली पट्टियां बांध रखी थी और नारे लगा रहे थे।


बाइक बचाने में यात्री बस खाई में कूदी

प्रयागराज/मेजा l थाना क्षेत्र के मेजा कोरांव मार्ग के सिरखिड़ी गांव के समीप कोरांव से प्रयागराज जा रही सवारियों से भरी बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी। बस में सवार लगभग दो दर्जन से ज्यादा सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गयी । मामले की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मेजा सहीराम आर्य व डायल 112 ने घायलों को आनन-फानन में मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायलों में रेखा पत्नी अमर बहादुर 40 वर्ष, अन्नू पत्नी संतोष 30 वर्ष, संतोष पुत्र खिलाड़ी 35 वर्ष निवासीगण बेलवनिया कोरांव, हरी लाल पुत्र राम नाथ 45 वर्ष, रमादेई पत्नी संपति उम्र 40 वर्ष निवासीगण गांधी नगर हनुमाना, प्रेमा पत्नी अनन्त लाल 50 वर्ष, रणजीत पुत्र राम अनन्त उम्र 50 वर्ष, सरोजा पत्नी हरिमेष उम्र 30 वर्ष निवासीगण गौहानी कोरांव l सभी घायलों का इलाज चल रहा है ।


बृजेश केसरवानी


मुठभेड़ में तीन पाक आतंकी ढेर

जम्मू। जम्मू में शुक्रवार को जारी मुठभेड़ में दो और आंतकवादी मारे गए है, इसके साथ ही मारे गए कुल आतंकवादियों की संख्या तीन हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। यह घटना सुबह लगभग 5.45 बजे हुई, जब पुलिस की एक टीम जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर नगरोटा टोल पोस्ट के पास वाहनों की जांच कर रही थी और उसने एक श्रीनगर जाने वाले एक ट्रक को रोक दिया।


जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि मॉड्यूल एक ताजा घुसपैठ से है जो कल रात जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से हुआ हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यह चार पाकिस्तानी आतंकवादियों का एक समूह था जो कश्मीर जा रहे थे। ट्रक को नगरोटा में नियमित जांच के हिस्से के रूप में रोका गया था।


इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया जबकि अन्य तीन आतंकवादी जंगल में भाग गए। सिंह ने कहा कि तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया और दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी। भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।


सूत्रों ने कहा कि यह जैश-ए-मोहम्मद का मॉड्यूल मालूम पड़ता है, जिसने जम्मू में हीरानगर-कठुआ अंतर्राष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की थी। सूत्रों ने यह भी कहा कि एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ लिया है, जो आतंकी संगठन का ओवरग्राउंड वर्कर है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि कुछ स्थानीय लोग आतंकवादियों को जम्मू से श्रीनगर जाने में मदद करने की कोशिश कर रहे थे।


बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल

नई दिल्ली। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर देशभर में बैंक कर्मचारियों ने शुक्रवार से हड़ताल शुरू कर दी है। रायगढ़ में भी हड़ताल के समर्थन में सभी बैंक कर्मी बैंकों के सामने व बाइक रैली निकालकर विभिन्न चौक-चौराहों में प्रदर्शन कर रहे हैं। रायगढ़ के सभी बैंकों में ताले लटके हुए हैं सभी बैंक कर्मचारी 2 दिन तक बैंकों में काम करने नहीं जाएंगे इस तरह से बैंक में होने वाले सारे कार्य प्रभावित होंगे साथ ही साथ एटीएम ड्राई होने की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ेगा। इस बार हड़ताल का समय काफी अहम है, क्योंकि 31 जनवरी को आर्थिक सर्वे रिपोर्ट और 1 फरवरी को बजट पेश किया जाना है। इस हड़ताल के बाद एकबार फिर से बातचीत की कोशिश की जाएगी। अगर बातचीत नहीं बन पाती है तो मार्च में 11,12 और 13 को 3 दिन की हड़ताल की चेतावनी दी गई है।


सरकार के साथ बातचीत विफल रहने के बाद तमाम बैंक यूनियनों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया। सार्वजनिक क्षेत्र के देश के ज्यादातर बैंक 31 जनवरी और एक फरवरी को बंद रहेंगे। दो फरवरी को भी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि उस दिन रविवार है। बैंक हड़ताल से ठीक पहले मुख्य श्रम आयुक्त (CLC) ने इंडियन बैंक्स असोसिएशन (IBA) को बैंक यूनियंस के साथ वेतन समझौते के लिए मीटिंग बुलाने के लिए निर्देश दिए थे। उसी के तहत आज IBA ने बैंक यूनियंस के संगठन (FBU) को मुम्बई में बैठक के लिए बुलाया था। बैठक में IBA द्वारा कोई बढ़ोतरी का नया प्रस्ताव न देने के कारण बैंक यूनियंस ने 31 जनवरी और 1 फरवरी 2020 की प्रस्तावित आल इंडिया बैंक हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया है।


देश को कमजोर करती है विरोध रूपी हिंसा

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश को कमजोर करने का प्रयास कहा। बजट सत्र के शुभारंभ के मौके पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार का स्पष्ट मत है कि पारस्परिक चर्चा-परिचर्चा तथा वाद-विवाद लोकतंत्र को और सशक्त बनाते हैं, वहीं विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा, समाज और देश को कमजोर करती है।


राष्ट्रपति कोविंद: मेरी सरकार के विशेष अनुरोध पर, सऊदी अरब ने हज कोटा में अभूतपूर्व वृद्धि की, जिसके कारण एक रिकॉर्ड 2 लाख भारतीय मुसलमानों ने इस बार हज किया। भारत पहला देश है जहाँ हज की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ऑनलाइन की गई थी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के कदम को ऐतिहासिक करार दिया है. बजट सत्र के शुभारंभ के दौरान दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि संसद के दोनों सदनों द्वारा दो तिहाई बहुमत से संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाया जाना, न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि इससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का विकास होगा। मोदी सरकार के भविष्य प्लान को बताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तेज विकास, वहां की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन और लोकतंत्र का सशक्तीकरण, मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद: मेरी सरकार ने रिकॉर्ड समय में करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण किया, इसे गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राष्ट्र को समर्पित किया।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 01, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-175 (साल-01)
2. शनिवार, फरवरी 01, 2020
3. शक-1941, माघ - शुक्ल पक्ष, तिथि- सप्तमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:10,सूर्यास्त 05:52
5. न्‍यूनतम तापमान 8+ डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


गुरुवार, 30 जनवरी 2020

यूपी में 12 बच्चों के अपहरण का मामला

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में गुरुवार को हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कथरिया निवासी सुभाष बाथम की बेटी गौरी (5) का आज जन्म दिन है। सुभाष ने मोहल्ले के करीब 12 बच्चों को अपने घर बुलाया था। जन्मदिन मनाने के बाद उसने बच्चों को घर के भूमिगत कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद शराब के नशे में छत पर चढ़कर चीखने लगा कि अब उसे पुलिस पकड़ने आई तो नतीजा भुगतोगे। इससे मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।


सूचना पर कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सुुभाष को बाहर निकलने के लिए कहा तो वह तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया और पुलिस को ललकारते हुए फायरिंग करने लगा। उसने चार-पांच फायर करने के बाद एक हथगोला फेंक दिया। इससे वहां दहशत फैल गई। हथगोले से निकली गिट्टी कोतवाल राकेश कुमार के हाथ में लगी। इससे वह चुटहिल हो गए। पुलिस मकान की छत पर पहुंच गई है। सुभाष को निकालने का प्रयास कर रही है। सुभाष पर गांव के मेघनाथ की 2001 में हत्या करने का आरोप है। इस मामले में वह जमानत पर चल रहा है। करीब चार माह पूर्व स्वाट टीम उसे चोरी के मामले में पकड़कर ले गई थी। तभी से वह मोहल्ले के लोगों से रंजिश मानता है। उसका कहना है कि मोहल्ले के लोगों ने ही उसे पकड़वाया था। मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई है।


 


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...